AAJ KA RASHIFAL 15 May 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
15 मई गुरुवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज पुरे दिन तृतीया तिथि रहेगी। आज दोपहर 02ः08 तक ज्येष्ठा नक्षत्र फिर मूला नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शिव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 02ः08 के बाद धनु राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 08ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से शुभ कार्यो में रुकावट आ सकती है।
आपकी लीडरशिप क्वालिटी के चलते बिजनेस में अच्छा खासा मुनाफा होगा, आप बिजनेस की अन्य ब्रांच ओपन करने की प्लानिंग भी बना सकते है।
बिजनेसमैन पर कस्टमर्स की डिमांड को कम्पलिट करने का प्रेसर बढ़ सकता है।
लव एंड मैरिड पार्टनर के साथ कहीं बाहर डिनर की प्लानिंग बन सकती है जिससे आपकी बॉन्डिंग मजबूत होगी।
पर्सनल एंड प्रोफेशनल ट्रेवलिंग आपके इनकम सोर्स में इजाफा कर सकती है।
आपको जिन बातों की वजह से प्रेरणा मिलती रहती है, उन पर ज्यादा ध्यान दें और फिजूल की बातों को इग्नोर करें।
र्स्पोट्स पर्सन को मेंटली एंड फिलिकल फिट रहना होगा तब ही वह अपने करियर में आगे बढ़ पाएंगे।
सेहत के मामले में आप पहले से बेहतर फिल करेंगे।
ऑफिस में आप अपने कलिग व ऑफिस के इन्वायरमेंट को पॉजिटिव रखने में सफल होंगे।
अनएम्प्लॉइड पर्सन के जॉब प्रपोजल हाथ लग सकते है।
फैमिली में आ रही प्रॉब्लम को आप आसानी से फेस कर उसका सॉल्यूशन निकाल लेंगे।
स्टूडेंट्स का टाइम डिपली स्टडी में में बीतेगा जिसका उन्हें भविष्य में लाभ मिलेगा।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से खुद के वाहन से यात्रा करते समय सावधानी बरते।
र्स्पोट्स पर्सन का खूब प्रैक्टिस करने के बाद भी टीम में सलेक्शन न होने से वे डिप्रेशन में रहेंगे, उन्हें आशा नहीं खोनी चाहिए वे अपनी प्रैक्टिस पर फोकस करें।
वर्कस्पेस पर बढ़े हुए वर्क लॉड का असर आपकी सेहत पर दिखेगा।
एम्प्लॉइड पर्सन काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन बॉस की ओर से छुट्टी को मंजूरी मिलने में आशंका है।
ऑफिशियली ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है, लेकिन आप किसी कारण से ट्रेवल नहीं कर पाएंगे।
फैमिली में किसी सेहत को लेकर की गई लापरवाही भारी पड़ सकती है।
पार्टनरशिप बिजनेस में किसी रिलेटिव से आपको धोखा मिल सकता है।
बिजनेसमैन अपना भला करने के चक्कर में किसी के साथ अहित करने से बचें, किसी के साथ गलत करके अपना भला कभी नहीं किया जा सकता है।
क्रोधी स्वभाव प्रेम संबंध में दूरी ला सकता है, इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण करें।
आपको अपने दैनिक कामों को करने के लिए ज्याद मेहनत करनी पड़ेगी।
स्टूडेंट्स मोटिवेशनल बुक्स एंड कम्यूनिकेशन स्किल पर ज्यादा ध्यान दें।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ वातार्लाप करते समय अपने शब्दों पर कंट्रोल रखें।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में नए प्रोडक्ट से होगा लाभ।
शिव योग के बनने से स्टूडेंट्स अपनी कम्यूनिकेशन स्किल से सभी का दिल जीतने में सफल होंगे।
बिजनेसमैन को बिजनेस में कुछ चेंज करना होगा जो उनके लिए फायदेमंद साबित होगा।
बिजनेस में नई उपलब्धियां आपका इंतजार कर रही हैं, इसलिए पूरी तरह अपने कार्यों पर फोकस रखें।
फैमिली में आपके रिलेशन सभी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।
पॉलिटिशियन पार्टी के कार्यां के चलते फैमिली के साथ समय कम बिता पाएंगे।
सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।
लवर एंड फ्रेंड्स के साथ शॉर्ट ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन को कोच के द्वारा बताए गए मूव उन्हें जीत की दहलीज पर ले जाएंगे।
न्यू जेनरेशन सोसायटी में कॉन्टेक्ट बनाये रखने के लिए सभी का हाल चाल लेते रहे साथ ही मुसीबत के समय सहयोग भी करें।
पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखें, यही वह लोग है जो वक्त बेवक्त आपके साथ खड़े होंगे।
वर्कप्लेस पर आप अपने आलस्य का त्याग कर अपने कार्यों को टाइमली करेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को चुनौतियों का डटकर सामना करना होगा क्योंकि कुछ स्थितियां ऐसी बनेगी जिससे भाग्य अवरोधक की स्थिति बन सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन के स्थिति चाहे जैसी भी हो, अपने बनाए गए सिद्धांतों का हमेशा पालन करें।
कर्क राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ अपनी फिलिंग शेयर करेंगे जिससे आप स्वयं को हल्का महसूस करेंगे।
बिजनेसमैन को चाहिए कि वह क्लाइंट के टच में रहे साथ ही समय निकाल कर कभी-कभी उनसे मिलने भी जाएं।
बिजनेस में कोई भी डिसिजन लेने से पहले उसके बारे में रिसर्च करने के बाद ही आगे बढ़ें।
फैमिली में कुछ नई प्लानिंग पर सभी की सहमति होने के बाद ही करेंगे।
जो स्टूडेंट्स स्टडी के साथ जॉब भी करते है, उनके लिए सुबह का समय आनन फानन वाला रहेगा, लेकिन दोपहर के बाद से राहत मिलेगी।
सेहत के मामले में ब्लड प्रेशर, टेंशन से आप परेशान रहेंगे।
सोशियल लेवल पर सौहार्दपूर्ण संबंध होने से आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन अपनी फिजिकल पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर ध्यान दें जिससे वो अपना बेहतर दे पाएं।
एम्प्लॉइड पर्सन को कॉन्टैक्ट एंड रिलेशन को स्ट्रांग करें क्योंकि बहुत जल्द ही नेटवर्किंग के माध्यम से अच्छा लाभ कमा सकेंगे।
कार्यस्थल पर किसी प्रोजेक्ट को पूर्ण करने के लिए टीम का सहयोग पूर्ण रहेगा।
वुमन को घर के काम के साथ कुछ रेस्पॉन्सिबिलिटी की बागडोर संभालने को मिल सकती है।
आपको जिद्दी मिजाज में संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी है, आपका यह रवैया कई अपनों को नाराज कर सकता है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ हो सकता है।
ऑफिस में आ रही किसी प्रॉब्लम का दि एंड होने से आपकी टेंशन में कमी आएगी। और आपका कार्य में मन लगेगा।
एम्प्लॉइड पर्सन ने अगर जॉब के लिए कहीं दूसरी जगह अप्लाई किया था उन्हें एक साथ दो जगह से अपॉइंटमेंट लेटर आ सकता है।
फैमिली में बड़े होने के नाते आप पर कुछ नई रेस्पॉन्सिबिलिटी डाली जा सकती है।
फिटनेस का मूल मंत्र मेडिटेशन और योग है इसलिए दिन का कुछ समय मेडिटेशन को अवश्य दें।
किसी ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर ट्रैवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
स्टडी के साथ जॉब की तलाश कर रहे स्टूडेंट्स को बड़ी मुश्किल से कोई पार्ट टाइम जॉब मिल सकती है।
शिव योग के बनने से बिजनेस में कॉन्फिडेंस की वजह से आप बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा करेगा।
बिजनेसमैन जिम्मेदारियों के संबंध में ध्यान केंद्रित रखें, फोकस रहने पर बेहतरीन प्रदर्शन आएंगे।
लव एंड मैरिड लाइफ में काफी दिनों के बाद लंबी बातचीत हो सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन को सीनियर्स का सपोर्ट मिलेगा जिससे वो अपने फील्ड में अपना बेस्ट देने में सफल होंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर में किसी महिला की सेहत खराब हो सकती है।
आप उन फ्रेंड्स से खास तौर पर सजग रहें जो पीठ पीछे उनकी जड़ खोदने का कार्य करते हैं।
वर्कस्पेस पर आपकी गपशप आपको कार्यों सें दूर ले जाएगी और आप समय पर अपने कार्य कंप्लीट नहीं कर पाएंगे।
एम्प्लॉइड पर्सन अगर सीनियर्स है तो उन्हें स्वयं को तानाशाही व्यवहार करने देने से रोकना होगा।
फैमिली में किसी मेंबर की बात आपको बुरी लग सकती है। पर आपको उसे माफ कर देना होगा।
सोशियल लेवल पर आपके कार्यां में कुछ अड़चने आ सकती है।
बिजनेस में डॉक्यूमेंट और आपकी भरी गई रेट में डिफरेंस होने से कॉन्ट्रैक्ट आपके हाथ से निकल सकता है।
बिजनेसमैन को एडवाइस दी जाती है कि इन्वेस्टमेंट करने से पहले बजट का प्रारूप तैयार कर लें, उसके बाद ही इन्वेस्टमेंट करें।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के एग्जाम नियर होने से वह अपने सिलेबस को जल्द से जल्द कंप्लीट करने में जुट जाएंगे।
लव एंड मैरिड लाइफ में आ रही प्रॉब्लम को सॉल्व करने में बिजी रहेंगे।
जॉइंट पेन से आप परेशान रहेंगे।
तुला राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटे भाई कम्पनी पर नजर रखें।
पुराने कॉन्टेक्ट्स की वजह से आपको बिजनेस में न्यू आइडिया और न्यू प्रोजेक्ट्स आपके हाथ लगेंगे जिससे धन की आवक होगी।
बिजनेसमैन के लिए व्यापारिक सौदे लाभदायक साबित होंगे जो उनकी मार्केट में पेठ जामाएंग।
काफी दिनों के बाद फैमिली में सभी की कंपनी का आनंद लेंगे।
पॉलिटिशियन के कार्य ही उनकी पहचान को बनाएंगे।
हाजिर जवाबी और हंसी मजाक के जरिए लोगों को अपनी और आकर्षित करने में सफल रहेंगे।
वर्कप्लेस पर टीम भावना को बनाएं रखते हुए आप आगे बढ़ेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन नए अवसर को खोजने के लिए अपने दिमाग को सक्रिय रखें, अवसर का लाभ उठाने से ही आप करियर में ग्रोथ कर सकेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन का दिन मोज-मस्ती में निकलेगा।
लव एंड मैरिड लाइफ में रिलेशनशिप और ज्यादा गहरी होगी।
ट्रेवल्स के दौरान आपके हाथ कुछ नए ऑर्डर लग सकते है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाइनेंस से होगा लाभ।
वर्कस्पेस पर हार्ड वर्क और अधिक प्रयास करने का समय सही है आप अभी से लग जाए यह आपके भविष्य के लिए बेहतर रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन सामान्य है, कॉवकर्स के साथ सामंजस्य बनाकर चलने की सलाह दी जाती है।
लव एंड मैरिड लाइफ में आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है।
शिव योग के बनने से बिजनेस में आपके हाथ कोई बड़ा ऑडर लग सकता है।
समय की सिचुएशन को देखते हुए बिजनेसमैन को मन मुताबिक मुनाफा होने की प्रबल संभावना है।
बच्चों को पिकनिक पर ले जाने का प्लान करें, यदि पिकनिक संभव न हो तो घर पर रहकर ही कुछ एक्टिविटी करें जिससे बच्चों का मनोरंजन हो सके।
सेहत को लेकर आप योग-प्राणायाम पर ध्यान दें।
स्टूडेंट्स ऑनलाइन गेमिंग में बिजी रह कर अपने समय को बर्बाद न करें।
सडनली बिजनेस रिलेटेड ट्रेवलिंग करनी पड़ सकती है जिससे आपको अप्रत्याशिल धन लाभ हो सकता है।
घर के बड़ों की राय को हल्के में न लें, उनकी राय में तजुर्बा और आपकी भलाई छिपी है, इसलिए उनकी कही हुई बातों का अनुसरण करें, फैमिली में आपकी पॉजिटिव थिकिंग आपको सबके दिल में रखेंगा।
धनु राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन विचलित व अशांत रहेगा।
बिजनेसमैन को कई प्रोडक्ट् के लिए कोई बड़ा ऑडर मिल सकता है, जिसमें अच्छा कमीशन बनेगा।
पार्टनरशिप बिजनेस में पस्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में होने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
न्यू रिलेशन को लेकर आप जल्दबाजी करने से बचें, रिलेशन को टाइम देना जरूरी है।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को एग्जाम में सफलता मिलती नजर आ रही है, इसलिए एग्जाम की तैयारी करें और उनमें भाग लें।
सोशल एंड पॉलिटिकल लेवल पर किसी कार्य को लेकर ट्रैवलिंग हो सकती है।
सेहत के मामले में सितारे आपके पक्ष में रहेंगे।
फैमिली में सभी के साथ डिनर पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन के लिए दिन पॉजिटिव रहेगा, उसे भुनाने में आप सफल भी होंगे।
ऑफिस में आपके कार्य को देखते हुए आपको कुछ न्यू रेस्पॉन्सिबिलिटी दी जा सकती हैं।
एम्पलॉइड पर्सन अपॉजिट जेंडर का सम्मान करें, यदि उन्हें किसी मदद की जरूरत है तो आगे बढ़कर उनकी मदद करें।
लव एंड मैरिड लाइफ में कुछ स्ट्रेस, टेशन और डिप्रेशन का सामना करना पड़ेगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से नए संपर्क से हानि होगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर की किसी बात को लेकर आप चिंतित रहेंगे।
कार्यस्थल पर किसी कार्य को करने के लिए न चाहते हुए भी आपको अन्य का सहारा लेना पड़ सकता है।
एम्पलॉइड पर्सन को काम करते समय कई प्रोबलम का सामना करना पड़ सकता है, कार्यों में देरी के कारण बॉस की भोहे तन सकती है।
अनजाने में हुई गलतियां भी आपको शर्मिंदा कर सकती हैं इसलिए बिना सोचे समझे कोई काम न करें ताकि गलतियों की संभावना ही न रहे।
चेस्ट पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
डे स्टार्टिंग से ही बिजनेसमैन के पैसे की तंगी बनी रहेगी इसलिए धैर्य रखें, काम चलने के बाद तो आमदनी होगी ही।
बिजनेस में एडमिनिस्ट्रेटिव सही नही होने से आपको घाटे का सामना करना पड़ेगा। परिवार से जुड़े निर्णय लेते समय सेल्फिस होने से बचे, घर के अन्य लोगों की इच्छा का मान रखें, फैमिली में किसी की कंपनी की कमी महसूस होगी।
स्टूडेंट्स को उनका आलस्य ले डुबेगा।
आप किसी की बातों में न आकर अपने लक्ष्य पर केंद्रित करें, अपनी सफलता के जरिए लोगों का मुंह बंद का प्रयास करें।
ट्रैवलिंग के दौरान अपने सामान और सेहत का ध्यान रखें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 11जी हाउस में होने से बड़ी बहन से शुभ समाचार मिलेगा।
बिजनेस में आप नई कम्पनी लेने की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 7.00 से 8.00 और शाम 5.00 से 6.00 के मध्य करना आपके लिए उचित रहेगा।
जिन लोगों का बिजनेस पार्टनरशिप में चलता है, उन्हें बिजनेस रिलेटेड डिसीजन लेने से पहले एक बार सबके साथ मीटिंग जरूर कर लेनी चाहिए।
र्स्पोट्स पर्सन के फैमिली प्रॉब्लम दूर होने से वो अपनी प्रेक्ट्सि पर फोकस कर पाएंगे।
सोशियल लेवल पर पॉलिटिकल पोस्ट से दूरियां बनाए रखने में ही आपकी भलाई है, अन्यथा सभी आपके कार्यों से दूरी बनाए रख सकते है।
लव एंड मैरिड लाइफ में आपकी मीठी वाणी कड़वाहट को दूर करेंगी।
वर्कप्लेस पर आप अपने असाइनमेंट टाइमली कम्प्लिट कर लेंगे।
एम्प्लॉइड पर्सन को वर्तमान समय में बॉस की गुड बुक लिस्ट में जगह बना कर रखनी होगी, इसके लिए यदि आपको समय ज्यादा देना पड़े तो पीछे न हटे।
किसी खास के साथ ट्रैवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए सेहत के मामले में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट के लिए दिन नॉरमल रहेगा।
फैमिली से आपको फाइनेंशियल हेल्प मिल सकती है, जो आपकी कंडीशन में कुछ सुधार लाएगी।
मीन राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से जॉब में बदलाव हो सकता है।
शिव योग के बनने से पार्टनरशिप बिजनेस में आपको अच्छा-खासा फायदा होगा।
बिजनेसमैन को आकाउंट के मामले में ट्रांसपिरेंशी रखनी चाहिए, इसके लिए सभी लेनदेन लिखा पढ़ी के साथ करें।
र्स्पोट्स पर्सन को सभी की उम्मीदों पर खरे उतरने का पूर्ण प्रयास करना चाहिए, तभी आप सबके चहेते बन सकेंगे।
पॉलिटिकल लेवर पर आपके कार्यों से प्रसन्न होकर कुछ लोग आपके साथ जुड़ सकते है।
आपको अपने स्वभाव में लचीलापन लाना होगा, हर बात पर जिद करना अच्छी बात नहीं है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ आपकी बॉन्डिंग शानदार रहेगी।
ऑफिशियली ट्रैवलिंग फाइनेंशियल पॉइंट ऑफ व्यू से दिन आपके लिए बेहतर रहेगा।
हेल्थ को लेकर आप अर्लट रहें, अन्यथा भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
एम्प्लॉइड पर्सन धैर्य और सकारात्मक दृष्टिकोण के जरिए परिस्थितियों को अपने अनुसार चेंज करने में सफल रहेंगे।
कार्यस्थल पर आपकी प्रर्फोमेंस को देखते हुए बॉस आपके कार्य की सराहना करेंगे। ऑफिस और वर्क से कुछ समय आपको अपनी फैमिली के लिए निकालना आपकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
पुराने रिश्तेदारों और मित्रों से भेंट होगी जिनसे मिलकर मन प्रसन्न रहेगा, उन्हें भी आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगेगा।
जर्नलिज़्म के लिए समय उपयुक्त है, उनके आर्टिकल किसी बड़े मेगजीन एंड न्यूज पेपर में प्रिंट हो सकते हैं।

Comments
Post a Comment