AAJ KA RASHIFAL 18 May 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
18 मई रविवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज सुबह 05ः58 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी। आज शाम 06ः53 तक उत्तराषाढ़ा नक्षत्र फिर श्रवण नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शुभ योग, शुक्ल योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा 17 मई की रात, 18 मई की सुबह 12ः04 के बाद मकर राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 10ः15 से 12ः15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02ः00 से 03ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 04ः30 से 06ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से घर के बड़े-बुझुर्गो के आदर्शो पर चले।
पुराने कर्ज को लेकर बिजनेसमैन को एक्टिव होकर इसे चुकाने की तैयारी र्स्टाट कर देनी चाहिए।
बिजनेस में बिजनेसमैन का कॉन्फिडेंस उन्हें नए प्रोजेक्ट हाथ में दिलावाएगा।
करियर में नौकरी से जुड़ी परेशानियां चल रही है, उसमें कुछ स्थितियां संभलती हुई नजर आ रही है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताएंगे।
सेहत के मामले में समय आपके अनुकूल रहेगा।
सोशियल लेवल पर आपको कुछ कार्यों में बड़े बिजनसमैन का आपको सर्पोट मिलेगा।
जो लोग लाँग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है, वह पार्टनर से मिलने की प्लानिंग बना सकते हैं।
एम्प्लॉइड पर्सन को बॉस की बातों को प्रायोरिटी देनी चाहिए, उनकी बातों को नजर अंदाज करना आपको महंगा पड़ सकता है।
वर्कप्लेस पर इम्पोटेंट वर्क को करने के बाद आप अपने अन्य कार्यों को रिलैक्स होकर वर्क करेंगे। स्टूडेंट्स अपने फील्ड में हार्ड वर्क उम्मीद से बेहतर करेंगे।
फैमिली के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बन सकती है, संडे पर।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी।
समय आपके पक्ष में होने से लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ सुकून भरे पल बिताएंगे।
कार्यस्थल पर आपकी प्रमोशन की खबर गांव में आग की तरह फैल जाएगी।
एम्प्लॉइड पर्सन को जुनियर के कार्यों की जांच पड़ताल का कार्य सौंपा जा सकता है, जिसे आप बखूबी निभाते हुए नजर आएंगे।
अगर आप अपनी समस्यां फैमिली के साथ शेयर करेंगे तो उसका सोल्यूशन इस संडे होगा।
सोशियल लेवल पर आपका सपोर्ट सिस्टम बेहतर बेहतर रहेगा जिससे आपके कार्य टाइमली होंगे।
ऑनलाइन बिजनेस में कुछ नया परिवर्तन करने का मानस बन सकता है जिसमें आपको सफलता भी मिलेगी।
बिजनेसमैन के लाभ की पूरी संभावनाएं बन रही है जिसे वो अपने बिजनेस में ही लगाने की कोशिश करेंगे।
संतान के साथ कुछ समय बिताएं, यदि वह बड़ी हैं तो उनसे महत्वपूर्ण विषयों पर बात करें।
र्स्पोट्स पर्सन अपने कोच के साथ किसी बड़े टूरनामेंट में हिस्सा ले सकते है।
सेहत को लेकर किसी प्रकार की यात्रा हो सकती है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ददियाल में किसी से कहासुनी हो सकती है।
पॉलिटिशियन किसी बात को लेकर अन्य रास्ता अपना सकते है जो उनके लिए भविष्य में कई प्रकार की परेशानिया खड़ी कर सकता है।
एम्प्लॉइड पर्सन को ऑफिशियली वर्क को लेकर अलर्ट रहना होगा क्योंकि जॉब को लेकर नेगेटिव रिपोर्ट मिलने की आशंका बनी हुई है।
वर्कप्लेस पर वर्कलॉड ज्यादा होने से आपकी तबियत गड़बड़ा सकती है।
फैमिली में किसी गलती को लेकर बड़े बुजुर्गों से डांट सुननी पड़ सकती है।
लव एंड मैरिड लाइफ में आपकी बाँडिंग गड़़बड़ा सकती है।
संडे पर सेहत को लेकर सतर्क रहें ध्यान व योग क्रियाओं के लिए समय निकालें।
स्टूडेंट्स अपने असाइनमेंट को टाइमली सबमिट नहीं कर पाएंगे तो उनके लिए संडे का समय है।
घर में यदि संतान छोटी है या कोई बच्चा है, तो उसका ध्यान रखें, उसकी ओवर एक्टिव नेस उसको चोट पहुंचा सकती है।
पार्टनरशिप बिजनेस में आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। संभलकर रहें किसी भी प्रकार के पेपर पर बिना पढ़े हस्ताक्षर नहीं करें।
बिजनेसमैन के काम कुछ मंद गति से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ट्रेवलिंग के दौरान सेहत संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़़ सकता है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में बोड़िग अच्छी रहेगी।
शुभ, शुक्ल, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से संडे पर पेरेंट्स के साथ हो रहे वैचारिक मतभेदों का द एंड होगा।
स्टूडेंट्स अपनी कम्युनिकेशन स्किल से सभी को स्वयं की और अट्रेकट करने में सफल होंगे।
बिजनेसमैन के लिए दिन लाभकारी हो सकता है, अच्छा मुनाफा कमाएंगे।
बिजनेस के एडवर्टाइजमेंट के लिए समय उत्तम है, माउथ पब्लिसिटी का सहारा लेना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
आपका र्स्माट वर्क आपको किसी बड़ी कम्पनी में जॉब दिलवा सकता है।
एम्प्लॉइड पर्सन की बाहर घूमने की प्लानिंग है, वह अपना काम एडवांस में पूरा करके रखें तभी आपको बॉस की ओर से छुट्टी की मंजूरी मिल सकेगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ दिन रोमांस और रोमांच में बितेगा।
वर्क आउट के लिए समय निकालना आपकी हेल्थ के लिए बेहतर रहेगा।
ऑफिशियली ट्रेवलिंग की प्लानिंग अचानक बन सकती है।
आपके मन में कुछ अनुचित विचारों का आगमन होगा, जिनको महत्व देने से आपको हर हाल में बचना होगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा।
रिसर्च एंड डेवलपमेंट फील्ड रिलेटेड एम्प्लॉइड पर्सन के लिए दिन शुभ है, कुछ ऐसे प्रोजेक्ट हाथ लगेंगे जो आपके करियर को टॉप पर ले जाएंगे।
स्टॉफ की कमी होने से आप पर वर्कलॉड बढ़ेगा, इसके बाद भी आप अपने काम के साथ अन्य लोगों के कार्य को करते हुए नजर आएंगे।
फैमिली में आ रही परेशानियों को आप फैमिली से शेयर कर इजीली सॉल्व कर लेंगे।
डिजिटल मार्केटिंग होने से आपकी डिजाइनिंग काफी पसंद की जाएगी जिससे आपके बिजनेस को नई पहचान मिलेगी।
बिजनेसमैन के लिए दिन सामान्य रहेगा, समय पर काम समाप्त करके घर पहुंच सकेंगे।
ऑफिस में आप पॉजिटिव फिल करते हुए अपने कार्य को कंप्लीट करेंगे।
पॉलिटिशियन अर्लट हो जाएं विपक्षी आपके किसी पुराने कार्य या भाषण को लेकर आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकते है, लेकिन आप अपनी सुझबूझ से उसे हल करने में सफल होंगे।
सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा, लेकिन फिर भी आप बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखें।
स्टूडेंट्स को स्टडी में कुछ डिर्स्टबेंस का सामना करना पड़ेगा। पर आप अपनी एकाग्रता से उसे दूर करने में सफल होंगे।
संडे पर पर्सनल ट्रैवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ होते-होते रुक जाएगा।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स के हाथ सफलता लग सकती है। जिसके लिए उन्हें एकाग्रता के साथ अपने पूर्ण प्रयास करने होंगे।
फैमिली में आप अपनी वाणी के जादू में सभी को मोहित करने में सफल होंगे।
वर्कस्पेस पर न्यू प्रोजेक्ट में आपका नाम भी हो सकता है, जो आपके लिए किसी खुशी से कम नहीं होगा।
एम्प्लॉइड पर्सन वर्कप्लेस पर सहयोग की भावना बढ़ाएं, साथ ही जुनियर के साथ अच्छा बर्ताव कर उन्हें खुश रखें।
लव एंड मैरिड लाइफ में रिश्ते बेहतर बनेंगे।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके ही कार्य विरोधियों के मुंह को बंद करेंगे।
कान दर्द से परेशान रहेंगे।
शुभ, शुक्ल, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से बिजनेस में कस्टमर डिमांड के अनुसार स्टॉक होने के कारण ग्रोथ में भारी उछाल आएगा।
बिजनेस में नए और अनुभवी लोगों की आवश्यकता महसूस हो सकती है, इस विचार पर तेजी से काम करना होगा अन्यथा आगे के काम प्रभावित हो सकते हैं।
तुला राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर के रिनोवेशन में समस्या आएगी।
होलसेल बिजनेसमैन को रिटेल बिजनेसमैन को अपने टच में रखना होगा, वह आपके बिजनेस के लिए इम्पोटेंस रखते है।
बिजनेस में पर्टिकुलर किसी प्रोडक्ट की प्राइज डाउन होने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी।
लव एंड मैरिड लाइफ में आप किसी गलतफहमी का शिकार हो सकते है।
सोशियल लेवल पर आपकी किसी पोस्ट का मजाक उड़ाया जा सकता है। और उस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा डिसलाइक किया जाएगा।
कार्यस्थल पर सैलेरी मे कटोती आग में घी काम करेगी। आपकी टेंशन को और बढ़ाएंगी।
एम्प्लॉइड पर्सन के हाथ में ऑफिस का अकाउंट डिपार्टमेंट को संभालने की रिस्पॉन्सिबिलिटी है, उनसे कोई बड़ी चूक हो सकती है।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के लिए कॉन्फिडेंस तो सही लेकिन वो ओवर कॉन्फिडेंस से बचें अन्यथा यह आपकी लुटिया डुबो सकता है।
आपने अभी तक जो भी बचत करके रखी हुई थी, वह सब किसी यात्रा पर खर्च कर सकते हैं।
संडे होने के बाद भी किसी खास के साथ शॉर्ट ट्रिप की प्लानिंग नहीं बना पाएंगे लेकिन किसी कारणवश जा नहीं पाएंगे।
शारीरिक कमजोरी जैसी समस्याएं होने की आशंका है, दिनचर्या मेंं बदलते मौसम के अनुसार थोड़ा परिवर्तित करना होगा।
फैमिली में आपको अपने शब्दों पर कन्ट्रोल रखना होगा अन्यथा बात का बतंगड़़ बनने में समय नहीं लगेगा।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटी बहन की कम्पनी पर नजर रखें।
शुभ, शुक्ल, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेस में आपको अन्य कम्पनी से जुड़े होने के कारण अच्छा खासा लाभ होगा।
बिजनेस में कुछ बदलाव चाहते भी है तो आपसी विचार विमर्श के बाद ही करें।
पॉलिटिशियन एक्टिव रहेंगे जिससे उनको फायदा होगा।
र्स्पोट्स पर्सन ट्रैक पर सभी को अपनी और खिचने में सफल होंगे।
फैमिली में डेली एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी आपकी चिंता बढ़ा सकती है। संचित पूंजी भविष्य में आपके काम आएगी।
सोशियल वर्क में आपकी अहम भूमिका हो सकती है, कोशिश करें अपनी उपस्थिति सही समय पर दर्ज कराएं।
एंप्लॉयड पर्सन के कार्य वर्कप्लेस पर उन्हें सभी के मध्य कुछ खास बनाएंगे, जो उन्हें आगे र्स्माट वर्क के लिए एप्रिशिएट करेगा।
वर्कप्लेस पर आपके कार्य की वाह-वाही होगी, हो सकता है आपको पार्टी देनी पड़े।
लव एंड मैरिड लाइफ में मिश्रित परिणाम मिलेंगे।
स्टूडेंट्स के लिए दिन कुछ कठिनाइयों भरा रहेगा लेकिन दोपहर बाद स्थिति आपके पक्ष में आ जाएगी।
सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में नहीं है।
धनु राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
शुभ, शुक्ल, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से ऑफिस में आपकी मेहनत का फल आपको सैलरी हाइक के रूप में मिल सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन को वर्कप्लेस के प्रति समर्पित भाव, उनकी वर्कप्लेस पर अलग पहचान बनाने में मदद करेगा।
घरेलू खर्चों को लेकर फैमिली में किसी से विवाद की स्थितियां बन सकती है।
अतीत की कड़वी यादे आपको पुनः अपनी गिरफ्त में ले सकती है, इससे बचकर रहें।
सेहत को लेकर आपको अलर्ट रहना होगा।
स्टूडेंट्स अपनी स्टडी के साथ-साथ अन्य फील्ड की तरफ भी झुकाव रहेगा।
रिलेटिव के साथ इस संडे पर किसी अर्जेंट वर्क को लेकर ट्रैवलिंग हो सकती है।
बिजनेस में मैनेजमेंट टीम के द्वारा फाइनेंस मैनेजमेंट बेहतर करने से आपके हाथ प्रॉफिट लगेगा।
जो लोग पेरेंटल बिजनेस चलाते हैं उन्हें अपने मन की करने से बचना है, यदि कुछ नया करने की चाह आपको कर्मठ बनाएगी, अपने सपने को साकार करने के पूरे प्रयास करेंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ रोमांटिक लाइफ का आनंद लेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन को अपने टारगेट को अचिव करने के लिए ज्यादा मेंहनत करनी पड़ेगी।
मकर राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन शांत व खुशनुमा रहेगा।
बिजनेस में आपका रिवेन्यु ग्राफ ऊपर जाता हुआ दिखाई देगा जो आपके चेहरे पर काफी दिनों के बाद खुशी लाएगा।
बिजनेस कम्पटीटर काम को लेकर काफी एक्टिव रहेंगे और वह आपके कस्टमर को अपनी ओर अट्रैक्ट और झुकाने का प्रयास करेंगे, इससे सचेत रहना है।
लव एंड मैरिड लाइफ में कुछ खट्टे-मीठे पल गुजरेंगे।
शुभ, शुक्ल, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से वर्कप्लेस पर बॉस आपके कार्यों की प्रशंसा करते नहीं थकेंगे।
एम्प्लॉइड पर्सन को ऑफिस में अपोजिट जेंडर का सपोर्ट मिलेगा, जो उनके कार्यों को पूरा करने में मदद करेगा।
सामाजिक स्तर पर आप किसी चर्चित व्यक्ति कम नहीं रहेंगे।
सेहत के मामले में पेट दर्द, बुखार, जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
स्टूडेंट्स ऑनलाइन स्टडी से कुछ नया सीखने में सफल होंगे।
परिवार के सभी लोग वार्तालाप व मनोरंजन आदि करेंगे, यदि किसी का जन्मदिन है तो छोटा मोटा सेलिब्रेशन भी हो सकता है, फैमिली में आपके द्वारा की गई प्लानिंग सभी को पसंद आएगी।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से विदेशी सम्पर्क से काम में रुकावट आएगी।
संडे पर लव एंड मैरिड लाइफ में आपके संबंध बिगड़ सकते है, आप अपनी वाणी पर कन्ट्रोल रखें।
कार्यस्थल पर आपकी लीडरशिप क्वालिटी में गिरावट आने से आपका मन खिन्न रहेगा।
एम्प्लॉइड पसर्न ऑफिशियली जो भी कार्य करें उसको रिचेक जरूर कर लें ,कहीं ऐसा न हो जल्दबाजी के चलते कार्य में गुणवत्ता ही न हो।
फैमिली के किसी भी फैसले को लेने में जल्दबाजी न करें।
आपके काम में तब ही सुधार आएगा जब आप पहले से अच्छा आप परफॉर्म करेंगे।
बिजनेस में कुछ सुधार लाने के प्रयास में आपके हाथ असफलता लगेगी। लेकिन आप हार नहीं माने और यह देखे कि कहां आप से गलती हुई है उसे सुधारे और आगे बढ़ जाए।
बिजनेस पार्टनर के साथ कुछ छोटी छोटी बातों को लेकर बहस बाजी हो सकती है, मामले को गंभीरता से संभालें।
आपको दिमाग खुला रखना है, क्योंकि किसी चालबाज के भ्रम जाल में फंसने की आशंका है।
स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट में कुछ कमियां निकाली जा सकती है।
चेस्ट पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे। खान-पान का ध्यान रखें।
मीन राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से आपको प्रॉफिट किस में है उस पर काम करें।
भाषा में काफी ऊर्जा है जिसका सही और गलत दोनों ही तरह प्रयोग किया जा सकता है, बिजनेसमैन को इसे सही दिशा में लगाना चाहिए।
इंडस्ट्रियल बिजनेस में मैन पावर के लिए रिक्वायरमेंट हो सकती है।
घर के बड़े बुजुर्गों द्वारा आशीर्वाद व कोई मूल्यवान उपहार प्राप्त होने की संभावना है, फैमिली में सभी के साथ आपकी बॉडिंग शानदार रहेगी।
अंतर्मुखी स्वभाव आपके लिए कई मुश्किल खड़ी कर सकता है, स्वभाव में धीरे-धीरे परिवर्तन लाना ही आपके लिए समझदारी होगी।
शुभ, शुक्ल, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे जिससे आपकी कुछ चिंता कम होगी।
एंप्लॉयड पर्सन कंटिन्यू अपने काम पर शोध करते रहें, इसे और कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर कार्य करते रहना चाहिए।
सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा। लेकिन फिर भी सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते।
सोशियल लेवल पर आपका कार्य जनता को दिखेगा।
स्टूडेंट्स एग्जाम से पूर्व कोर्स को रिवीजन करने में जुट जाएं।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ डिनर की प्लानिंग किसी कार्य के चलते कैंसिल हो सकती है।

Comments
Post a Comment