AAJ KA RASHIFAL 14 May 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
14 मई बुधवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज पुरे दिन द्वितीया तिथि रहेगी। आज सुबह 11ः47 तक अनुराधा नक्षत्र फिर ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, परिध योग, सर्वाअमृत योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 09ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5ः15 से 6ः15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12ः00 से 01ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ददीयाल में चाचा से अनबन हो सकती है।
पार्टनरशिप बिजनेस में आपका ही रिलेटिव आपके साथ विश्वासघात कर सकता है, जिसका आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे।
क्वालिटी कंट्रोल नहीं कर पाने से बिजनेसमैन विवादों में फंस सकते है, जिससे मार्केट में आपकी व्यापारिक छवि धूमिल हो सकती है।
फैमिली में कोई रिलेटिव आपकी बुराइयां चोरी छुपके करेगा जिसका आपको पता चलने पर आपका मन दुखी होगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ आप अच्छा कम्यूनिकेशन रख नहीं पाएंगे जिससे परिस्थितियां बिगड़ सकती है।
वर्कस्पेस पर भागदौड़ ज्यादा होगी जिसका असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस के डिसिप्लिन का पालन करें, तो वहीं सीनियर एंड कॉवकर्स के साथ सौम्य व्यवहार रखना होगा।
र्स्पोट्स पर्सन को सफल होने के लिए प्रैक्टिस पर जी जान लगानी होगी क्योंकि उन पर फैमिली, कोच एंड सीनियर्स का प्रेशर रहेगा।
किसी खास के साथ किसी कारण से ट्रैवलिंग का प्लान कैंसिल हो सकती है।
यदि संतान छोटी है तो उसके व्यवहार पर पैनी निगाह रखें, अभी की लापरवाही आगे चलकर नुकसानदेह साबित हो सकती है।
हैल्थ में फिटनेस को लेकर आप एक्टिव रहें, फिट रहना जरूरी है जिसके लिए बहुत कुछ न सही लेकिन थोड़ा बहुत घर पर रहकर ही योग, प्राणायाम कर सकते हैं।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में मतभेद हो सकता है।
एम्प्लॉइड पर्सन एंड अनएम्पलॉइड पर्सन को करियर में आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे बस उन मौको को पहचानने एवं उन्हें हाथ से न निकलने दें।
एम्प्लॉइड पर्सन पर वर्कलॉड बढ़ सकता है, अब यदि वर्कलॉड बढ़ा है तो जाहिर सी बात है व्यस्तता भी बढ़ेगी।
फैमिली के बड़े डिसिजन बड़ों की उपस्थिति में सॉल्व करने में सफल होंगे।
सेहत को बेहतर बनाने के लिए लाइफस्टाइल में योग और मेडिटेशन ऐड करें।
आप अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखें, मेहनत के दम पर सभी का दिल जीतने में सफल रहेंगे।
लव एंड मैरिड लाइफ में हेप्पी मोमेंट के साथ दिन गुजरेगा।
स्टूडेंट्स स्टडी में रिस्क ले सकते है।
पॉलिटिशियन को अचानक किसी प्रकार की ट्रेवलिंग करनी पड़ सकती है भागदौड़ ज्यादा रहेगी।
ब्रांडिंग एंड सेल्स टीम पर ध्यान देने के साथ ही बिजनेस में न्यू प्रोजेक्ट को लेकर आपका एनर्जी लेवल हाई रहेगा।
बिजनेस पार्टनर यदि लाइफ पार्टनर है तो उन पर भरोसा कर बिजनेस की भागदौड़ लाइफ पार्टनर पर सौंप सकते हैं।
र्स्पोट्स पर्सन को फील्ड में अपनी क्षमता दिखाने में सफलता प्राप्त करेंगे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा।
स्टूडेंट्स का स्टडी के प्रति डेडिकेशन ही उन्हें उनके फील्ड में आगे तक ले जाएगा।
न्यू जनरेशन इंटरनेट सोशल नेटवर्किंग साइट का प्रयोग न केवल एंटरटेनमेंट के लिए करें, बल्कि इसके माध्यम से ज्ञानार्जन का भी प्रयास करें।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस में अपॉजिट सिचुएशन पर क्रोध और जोश की बजाए शांतिपूर्वक हल करना होगा।
जॉब में परिश्रम और सही दिशा में किए गए प्रयास से प्रमोशन के चांसेज बन सकते है।
लव एंड मैरिड लाइफ में आपका बिहेवियर रिलेशनशिप को बेहतर बनाएंगा।
अगर आप स्ट्रेस फ्री रहना चाहते हैं, तो अपनी प्रोबलम फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर जरूर करें।
परिध, सर्वाअमृत योग के बनने से कॉर्पोरेट वर्ल्ड की मीटिंग में आपकी प्रॉपर प्लानिंग एंड प्रेजेंटेशन आपको मीटिंग में प्रॉफिट दिलाएगी।
बात करें बिजनेस की तो कस्टमर्स की सुविधाओं पर आपको पैनी निगाह रखनी होगी, उनकी समस्या जानकर उसका निदान करना भी आपकी जिम्मेदारी है।
र्स्पोट्स पर्सन का किसी बड़ी कम्पनी के साथ कॉन्ट्रेक्ट हो सकता है, जो उनके लिए चार्म का काम करेगा।
सोशियल लेवल पर आप किसी संस्था से जुड़ सकते है।
सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा।
र्स्पोट्स पर्सन की सेहत में सुधार आएगा जिससे वो अपने फील्ड पर ध्यान लगा पाएंगे।
वर्कस्पेस पर अपनी वर्किंग स्टाइल को में कुछ परिवर्तन लाएंगे जिससे आपकी तरक्की की संभावना बढ़ेगी।
एंप्लॉयड पर्सन को कुछ नया करने की सोच को बनाए रखना होगा तभी आप सफलता के सभी आयामों को हासिल कर सकेंगे।
फैमिली में हो रहे कुछ बदलाव को आप आसानी से हैंडल कर लेंगे।
लव एंड मैरिड लाइफ में आप अपनी कम्युनिकेशन के बलबूते पर रिलेशन को स्ट्रांग बनाने में सफल होंगे।
बिजनेसमैन पार्टनरशिप पर सोच समझकर ही डिसीजन ले। और अगर आप पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले है, तो उसके लिए समय बेहतर है।
बिजनेस के लिए डिसीजन लेते समय दुविधा की स्थिति में हो सकते हैं, लेकिन अपने विवेक का प्रयोग करते हुए फैसला लें जो बाद में काबिले तारीफ साबित होगा।
छोटे भाई पर ध्यान देना चाहिए, यदि उसका स्वभाव कुछ समय से बिगड़ता हुआ दिख रहा है तो भी अंकुश लगाएं।
हेल्थ को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
स्टूडेंट्स स्ट्रेस फ्री रहेंगे, स्कॉलरशिप के लिए किए गए आवेदन में आपको सफलता मिल सकती है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है।
एससीओ गड़बड़ा जाने से बिजनेस में घाटे का सामना करना पड़ेगा समय पर उसमें सुधार कर लेंवे।
बिजनेसमैन बिजनेस को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न करें, यह समय मेहनत करने के लिए है।
फैमिली में हाउसहोल्ड आइटम की पर्चेजिंग से आपके एक्सपेंस बढे़गें जो आगे आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकते है।
करियर चॉइस कन्फ्यूजन को लेकर स्टूडेंट्स का स्टडी से ध्यान भटक सकता है।
अपने और पराए का आकलन सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही करें इससे आप बेहतर निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे।
सोशियल लेवल पर पॉलिटिकल प्रॉबलम फेस करनी पड़ेगी जिससे आप परेशान होंगे।
जॉब चेंज के प्रयास में आपके हाथ निराश लगेगी, क्योंकि आप में कुछ कमियां निकाली जा सकती हैं, तो बेटर रहेगा कि पहले उन कमियों को सुधारों उसके बाद जॉब चेंज करें।
एम्प्लॉइड पर्सन के ऑफिशियली वर्क एंड प्लानिंग को किसी के साथ शेयर करने से बचें, ऑफिस की बातों का गोपनीय रहना जरूरी है।
लव एंड मैरिड लाइफ में आप स्वयं को समस्याओं से घिरे हुए पाएंगे।
चेस्ट पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
मानसिक स्तर पर सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा दें और अपना अधिकांश समय ज्ञानी लोगों की संगत में व्यतीत करें।
कन्या राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से रिश्तेदारों से मदद मिलेगी।
वर्कप्लेस पर आप पर लगा झूठा आरोप खारिज हो सकता है, जिससे आपका ध्यान अपने कार्य पर लगेगा।
कम्युनिकेशन एंड मार्केटिंग फील्ड रिलेटेड एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन शुभ बीतने वाला है।
सोशियल लेवल पर एक्टिव रहने से आपके कॉन्टेक्ट बढ़ेंगे जो आपके कार्य को बड़े स्तर पर ले जाने में सहायक होंगे।
पेट दर्द, बुखार, सरदर्द जैसी प्रोबलम का सामना करना पड़ सकता है।
रिसोर्स फुल होने से डिफेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह समय गोल्डन टाइम हो सकता है।
यदि छोटी बहन है तो उसे प्रसन्न रखें, उसकी स्टडी में सहयोग करें और यदि उसका बर्थ डे है तो उसे पसंदीदा गिफ्ट जरूर दें।
परिधि, सर्व अमृत योग के बनने से बिजनेस में प्रॉफिट होने पर आप नई जगह पर ब्रांच ओपन करने का मानस बना रहे है तो शुभ समय है सुबह 7.00 से 9.00 और शाम 5.15 से 6.15 के मध्य करना आपके लिए प्रॉफिटेबल रहेगा।
बिजनेसमैन अच्छे रिव्यु को प्रमोट करें और नेगेटिव फीडबैक को प्रोफेशनल तरीके से पॉजिटिव फीडबैक में कनर्वट कर आप अपने व्यापारिक आर्थिक स्थिति में सुधार लाएंगे।
फैमिली में हालात सामान्य रहेंगे सभी के साथ बैठकर मौज-मस्ती करेंगे।
लव एंड मैरिड लाइफ में आपका नेचर ही आपको सभी से बांधें रखेगा।
तुला राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक सम्पति के मामलो में सफलता मिलेगी।
बिजनेस में फाइनेशियल स्ट्राँग होंगे। नए रिक्रुटमेंट के लिए एडवर्टाइज़मेंट दे सकते है।
बिजनेस में न्यू टेक्नोलॉजी का विस्तार करने के लिए आप न्यू इक्विपमेंट पर पैसे खर्च कर सकते है जिससे आप उचित अवसर का लाभ उठाएंगे।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे कॉम्पिटिटर्स कुछ परेशानियों के बाद सफलता का स्वाद चखेंगे।
सोशियल लेवल पर स्मार्टनेस का परिचय देते हुए आप अन्य पर्सन को अपने साथ जोडे़ंगे।
फैमिली लाइफ में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
वर्कस्पेस पर आप नहीं आप काम बोलेगा, जो विरोधियों में जलन पैदा करेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को ओवर कॉन्फिडेंस से बचना होगा क्योंकि ओवर कॉन्फिडेंस बनते हुए कार्य में अवरोध उत्पन्न कर सकता है, इसलिए गंभीर विषयों पर दूसरों से राय अवश्य लें।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ किसी होटल या रूफ टॉप पर कैंडल लाइट डिनर की प्लानिंग बन सकती है।
प्रेक्टिकल नॉलेज एंड स्किल के चलते आर्टिस्ट के लिए दिन बेहतर रहेगा।
ऑफिशियली ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है जिससे आपको कुछ सीखने को भी मिल सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट अपने कोच, टिचर, मेंटोर एंड सीनियर्स की हैल्प से सफल होंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन विचलित व अशांत रहेगा।
बिजनेस हैंडल करने में पत्नी का सहयोग लें, उनका सहयोग आपको अपेक्षित मुनाफा कराने में मदद करेगा।
ऑफर एंड डिस्काउंट का सही यूज करके बिजनेस को टॉप लेवल पर लाने में आप सफल होंगे।
वाकपटुता तो कोई आप से सीखे फैमिली में सभी एक साथ बांधे रखना तो कोई आपसे सीखेंगा।
काम के पेरलल आपको अपनी लव एंड मैरिड लाइफ पर फोकस करना होगा उसके लिए भी समय निकालना होगा।
स्टूडेंट्स प्रोजेक्ट्स को लेकर समय पर अवेयर हो जाएं अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा।
वर्कस्पेस पर सैलरी इंक्रीमेंट हिडन एनिमी के लिए टेंशन वाली सिचुएशन क्रिएट करेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को टीम लीडर के साथ कोऑर्डिनेट करना है, क्योंकि मिसकम्युनिकेशन होने की वजह से काम के अच्छे परिणाम मिलने में शंका हो सकती है।
सेहत में सुधार हो सकता है, लेकिन फिर भी अवेयर रहें।
स्वयं व फ्रेंड्स की उन्नति पर उत्साहित दिखेंगे, तो वहीं दूसरी ओर जो लोग निराशा के भंवर में डूबे हैं उन्हें उससे बाहर निकालने का प्रयास करें।
सोशियल लेवल पर पर सितारे आपके पक्ष में होने से आपके अधुरे कार्य बन जाएंगे।
कोई बड़ा काम करने से पहले पिता के साथ राय मश्वरा जरूर करें क्योंकि उनकी राय से कई मुश्किलों का हल संभव होगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से बढेगे खर्च रहे सावधान।
पार्टनरशिप कॉलेबोरेशन गड़बड़ा जाने से ऑफिशियली डॉक्युमेंट का दुरूपयोग किसी करिबी द्वारा किया जा सकता है।
बिजनेस के मामलों में हाथ पर हाथ रख कर बैठने से नुकसान का सामना करना पड़ेगा, इसलिए दूसरे के भरोसे न रहें।
हेल्थ रिलेटेड प्रॉब्लम होने से सोशल एंड पॉलिटिकल लेवल पर आपका एनर्जी लेवल डाउन रहेगा।
फैमिली के प्रति रेस्पॉन्सिबिलिटी से भागने की बजाय उसे स्वीकार कर निभाने का प्रयास भी करें, फैमिली के लिए प्रॉपर टाइम नहीं निकालने से अनबन की स्थिति बन सकती है।
लेक ऑफ गाइडेंस के चलते कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स का रिजल्ट नॉर्मल रहेगा जितनी वह उम्मीद कर रहे थे उतना नहीं बनने से वो डिप्रेशन में जा सकते है।
यदि घर की कीमती वस्तुओं को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी आप पर है तो इस वक्त चौकन्ना रहना होगा, क्योंकि सामान के गुम होने की आशंका है।
वर्कस्पेस पर आपके कार्यों में गलतियां काफी आएगी जिसे मानना और सुधारना आपकी फर्स्ट प्रायोरिटी रहेगी।
एम्प्लॉइड पर्सन को गहन विचारों से बचना होगा, बेवजह की बातों में दिमाग लगाना आपको परेशान कर सकता है।
लव एंड मैरिड लाइफ में रूठने मनाने में ही पूरा दिन गुजर जाएगा।
ट्रैवलिंग के दौरान कुछ परेशानियां आ सकती है।
मकर राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से प्रॉफिट से होगा लाभ।
स्टूडेंट्स स्टडी में अपने टैलेंट एंड गाइडेंस से अपने ड्रीम को अचीव करने में सफल होंगे।
वर्कस्पेस पर आप अपने कॉम्पिटिटर्स पर जीत हासिल करने में सफल होंगे।
एम्प्लॉइड पर्सन के ऑफिशियल वर्क में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है, जिस कारण मन कुछ विचलित हो सकता है।
आपके लिए समय अनुकूल चल रहा है, प्रतिभा को दिखाने का यह अच्छा मौका है, इसलिए मेहनत से कार्य करते रहें।
सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में रहेंगे।
फैमिली में किसी खास से आपको कोई खास सरप्राइज मिल सकता है।
पॉलिटिकल लेवल पर किसी कार्य को लेकर ट्रैवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
लव एंड मैरिड लाइफ में दिन रोमांच और रोमांटिक रहेगा।
क्वालिटी कन्ट्रोल पर ध्यान देंगे जिससे बिजनेसमैन की कोई बड़ी डिल कन्फर्म हो सकती है, इनवेस्टमेंट की प्लानिंग के लिए समय उपयुक्त है।
बिजनेसमैन ने अगर न्यू बिजनेस र्स्टाट किया है, उन्हें प्रसार-प्रचार के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है, इसलिए थोड़ा-थोड़ा करके एडवर्डटाइजमेंट के लिए धनराशि निकालना प्रारंभ कर दें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से पिता के पदचिन्हों पर चले।
परिध, सर्वाअमृत योग के बनने से बिजनेस में अच्छी अर्निंग होगी, आप बिजनेस विस्तार के बारे में फैमिली से सलाह ले सकते है।
बिजनेस नेटवर्क को बढ़ाने के लिए कॉन्फ्रेंस एंड नेटवर्किंग इवेंट में हिस्सा लेंगे साथ ही अपने नेटवर्क को एक्टिव रखें, क्योंकि पुराने संपर्कों के माध्यम से बड़े ऑडर मिलने की प्रबल संभावना है।
सोशियल लेवल पर आप एक्टिव रहेंगे जिससे आपकी फेन फॉलोविंग में बढ़ोतरी होगी।
सेहत पर फोकस करने की जरूरत है क्योंकि स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है।
वर्कप्लेस पर विरोधी स्वयं के जाल में फंसते नज़र आएंगे जिससे आप उनके बारे में जान पाएंगे।
एम्प्लॉइड पर्सन को अपनी अनावश्यक रूप से खर्च होने वाली ऊर्जा को बचाना चाहिए, ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करना आपके लिए बेहद जरूरी है।
लेखन कला में रुचि रखने वाले को इस समय अभ्यास पर पूरा फोकस करना होगा, ग्रहों के सपोर्ट के चलते कला को सम्मान मिलेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ हो रहे मतभेद दूर होंगे।
एग्जाम को देखते हुए स्टूडेंट्स को अपनी लाइफ स्टाइल में कुछ बदलाव करने होंगे।
पर्सनल एंड प्रोफेशनल ट्रेवलिंग हो सकती है।
मीन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशल लाइफ अच्छी रहेगी।
बिजनेसमैन ने यदि लॉन के लिए अप्लाई किया था, तो लोन क्लियर की गुड न्यूज मिल सकती है।
परिधि, सर्व अमृत योग के बनने से पेरेंट्स बिजनेस से आपको अच्छा खासा मुनाफा हाथ लगेगा। साथ ही आपके हार्ड वर्क और डेडिकेशन की वजह से ही बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा।
सोशियल लेवल पर आपके कार्यों में प्रोग्रेस देखने को मिलेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करके आप सारी टेंशन दूर होगी।
हेल्थ के मामले में आप फिजिकल एंड मेंटली फिट तब ही रहेंगे जब आप डेली रूटीन में वर्कआउट करते है।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट अपने-अपने फिल्ड में बेस्ट करने के लिए जुटे रहेंगे।
वर्कस्पेस पर ट्रेनिंग सेमिनार में आपकी काबिलियत और आपकी प्रेजेंटेशन को सराहा जाएगा।
एम्प्लॉइड पर्सन ने न्यू जॉब जॉइन की है, उन्हें ऑफिस में उपस्थिति सही समय में दर्ज करानी चाहिए जिससे आप का रिकॉर्ड साफ सुथरा बना रहे।
फैमिली के साथ किसी रिलेटिव के यहां किसी धार्मिक कार्य में शामिल होने के लिए प्लानिंग बन सकती है।

Comments
Post a Comment