AAJ KA RASHIFAL 27 May 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
27 मई मंगलवार, शनि जयंती
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज सुबह 08ः32 तक अमावस्या तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी। आज पूरे दिन रोहिणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सुकर्मा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज एक समय है। दोपहर 12ः15 से 02ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03ः00 से 04ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाइनेंस से होगा लाभ।
किसी भी तरह की एक्टिविटी को करते समय सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें, क्योंकि लापरवाही के चलते चोट चपेट लगने की आशंका है।
र्स्पोट्स पर्सन सीनियर की गाइडेंस से अपने फील्ड में आगे बढ़ेंगे उन्हें स्वयं अहसास होगा कि सीनियर की गाइडेंस से ही उन्हें यह सफलता मिल रही है।
आपकी प्लानिंग और कार्य क्षमता बिजनेस को नई गति प्रदान करेगी, मार्केटिंग रिलेटेड कामों में अधिक ध्यान दें।
सुकर्मा योग के बनने से एक्सपेंडिचर नॉरमल होने से बिजनेस की इनकम में बढ़ोतरी आपके चेहरे पर खुशी लाएगी।
घर से जुड़े जरूरी सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है, खरीदारी बजट से बाहर न हो इस बात का ध्यान रखना है।
वर्कप्लेस पर टीम को लिड करने का मौका आपके हाथ लग सकता है, आपके आइडियाज़ एंड प्लान जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी।
एंप्लॉयड पर्सन का कॉन्फिडेंस लेवल हाई होगा, क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपके फेवर में हैं।
इकोनॉमी लेवल पर हालात बेहतर रहेंगे।
परिवार में आपकी सलाह बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने में झिझक न करें, लाइफ पार्टनर की घर के किसी काम में खुले दिल से मदद करें।
सेहत के मामले में दिन नॉर्मल रहेगा।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट के लिए दिन अच्छा रहेगा, आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, उनको समय की महत्ता को समझना होगा।
वृषभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन विचलित व अशांत रहेगा।
काफी दिनों के बाद लव पार्टनर के साथ घर में सुखद शाम गुजरने के संकेत मिल रहे हैं।
बिजनेस में आपके अथक प्रयासों से बिजनेस में न्यू कस्टमर जुड़ेंगे जो आपकी फायनेशियल कंडिशन को स्ट्राँग करेंगे।
बिजनेसमैन जो पार्टनरशिप में बिजनेस और पूंजी निवेश की प्लानिंग बना रहे हैं उनको थोड़ा और इंतजार करना चाहिए।
फैमिली मेंबर्स के मध्य तालमेल अच्छा रहने से, घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा, परिवार के पुराने संकट और बाधाएँ खत्म होना र्स्टाट हो सकती है।
सोशल लेवल पर आपके कार्यों से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
जिन युवाओं का कोई अतीत है, अतीत का साथी वर्तमान में दखलअंदाजी करते हुए नजर आ सकते हैं, ऐसे में आपको सूझबूझ से काम लेना होगा।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स एग्जाम डेट्स को लेकर चिंतित रहेंगे जिससे वो अपने फील्ड पर फोकस नहीं कर पाएंगे।
घर से संबंधित खरीदारी करने की सोच रहें हैं, तो मार्केट जाते समय बजट को ध्यान में रखते हुए ही खरीदारी करें।
सेहत में कुछ सुधार हो सकता है।
वर्कस्पेस पर आपकी वर्क एफिशिएंसी आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी साथ ही विरोधियों में जलन पैदा करेगी।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिशियली वर्क को लेकर गुड न्यूज प्राप्त हो सकती है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी दांवपेच को सिखे।
र्स्पोट्स पर्सन को गलत कार्यों से दूरी बनाए रखनी होगी, पता नहीं समय कब पलटी मार लें।
सडनली ऑफिशियली ट्रेवलिंग आपकी टेंसन बढ़ा सकती है क्योंकि वो आपको अपनी पर्सनल कार्य को छोड़कर करनी पड़ेगी।
जॉब में शांत रहें क्योंकि जल्द ही समस्याओं का हल मिल जाएगा, अपोजिट सिचुएशन से निपटने के लिए आपको अपनी सोच बदलनी होगी।
वर्कप्लेस पर अलर्ट रहकर कार्य करना होगा, कोई आपके विरूद्ध षडयंत्र रच सकता है सावधानी हटी दुर्घटना घटी।
फैमिली में आप मेंटली टॉर्चर हो सकते है, प्रेम संबंधों में कुछ नेगेटिव चेंजेस आ सकते हैं।
सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा, यह दिन आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है और आप थोड़ा तनाव में आ सकते हैं।
शेयर बाजार, मुनाफा बाजार में इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा।
बिजनेस में कुछ वित्तीय बाधाओं को भी महसूस किया जा सकता है, बाधाएं आना और उन्हें दूर करते हुए अपने काम को करते रहना, आपकी परिपक्वता और अनुभव में वृद्धि कारक है।
स्टूडेंट्स के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा आपको अपना ध्यान भटकाए बिना केवल स्टडी में लगे रहना चाहिए।
लव एंड लाइफ पार्टनर से बातचीत करते समय आप अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बड़ी बहन से खुशखबरी मिलेगी।
पारिवारिक स्थिति के लिहाज से दिन सामान्य है, शाम को सब लोग मिलकर आरती करें तो आपके परिवार के लिए अच्छा रहेगा।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को कुछ अधिक मेहनत करनी होगी, निरंतरता बनाए रखने में सफल होंगे।
इकोनॉमिक लेवल बेहतर रहने से आपकी चिंता दूर होगी।
जॉब में प्रमोशन के सुखद योग बन रहे हैं, आपके संबंध सभी के साथ बढ़िया रहेंगे और ये काम को और बेहतर बनाने में भी अच्छी भूमिका अदा करेंगे।
वर्कप्लेस पर अप्स-डाउन की सिचुएशन बनेगी, जो आपकी चिंता बढ़ाएगी पर आपको धैर्य धारण करना होगा।
फैमिली बिजनेस में आपकी एंट्री करने से बिजनेस की ग्रोथ में सडनली बढ़ोतरी होगी आप सभी के आंखों में छा जाएंगे।
बिजनेस में आपकी महत्वाकांक्षाएं नई दिशाओं की ओर आपको ले जा सकती है, धन वृद्धि के योग बन रहे हैं।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स अपने फील्ड में बेहतर प्रदर्शन करेंगे जिससे उन्हें आने वाले एग्जाम में प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ेगा।
लाइफ पार्टनर के साथ ससुराल पक्ष के किसी सदस्य के विवाह में शामिल होने जा सकते हैं, अपनों के साथ समय व्यतीत करके अच्छा महसूस होगा।
सोशल लेवल पर आपके लंबित कार्य कंप्लीट होंगे जो आपकी कुछ टेंशन कम करेंगे।
दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा वहीं लव लाइफ में पार्टनर से खट्टी-मीठी नोक-जोक हो सकती है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीति में किसी नोक-झोंक हो सकती है।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को स्टडी के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
वर्कप्लेस पर कॉवकर्स से आपका तालमेल शानदार रहने के योग बन रहे है, ये दिन आपके मन से निराशा के बादल हटा देने वाला सिद्ध हो रहा है, जॉब में आपका कॉन्फिडेंस चरम पर रहेगा।
वर्कप्लेस पर टीम में एकजुटता बनाएं रखकर आप अपने प्रोजेक्ट को कंप्लीट करेंगे हो सकता है कुछ इंक्रीमेंट भी आपके हाथ लग जाए।
बात करें फैमिली की तो घरेलू खर्च में कुछ कमी आएगी जिससे आर्थिक जीवन में सुधार होगा।
आप संभव हो तो छोटे बच्चों को चॉकलेट का वितरण करें, उनका प्रेम और स्नेह आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा।
सुकर्मा योग के बनने से बिजनेस में प्रॉफिट की डील आपके हाथ लग सकती है।
बिजनेस में परिश्रम से आप काम कर सकेंगे मार्केट में अपनी छाप छोड़ने में सफल होंगे।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट अपने फील्ड में कंसंट्रेशन करके आगे बढ़ेते जाएंगे।
सेहत के मामले में दिन नॉर्मल रहेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के रिलेशन में सुधार आएगा आपस में सांमजस्य बढ़ेगा।
कन्या राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से शुभ कार्यो में सफलता मिलेगी।
लाइफ पार्टनर से व परिवार के अन्य सदस्यों से तालमेल बना कर चलना होगा अन्यथा विवाद की सिचुएशन बन सकती है।
पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे बिजनेसमैन को पार्टनर की सहमति से ही बिजनेस रिलेटेड सारे कार्य करने चाहिए।
बिजनेस में अच्छे नतीजे मिलने से, नई जगह पर आउटलेट ओपन करने की प्लानिंग बना रहे है, तो दोपहर 12.15 से 2.00 के मध्य करना आपके लिए उचित रहेगा।
आपको बिना सोचे समझे कदम बढ़ाने से बचना चाहिए, अन्यथा आगे चलकर आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
परिवार के मोर्चे पर अव्यवस्था और गड़बड़ होगी, आप और लाइफ पार्टनर किसी भी मामले में किसी पर भी आंख बंद करके विश्वास नहीं करें।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स अपने प्रयासों से फ्यूचर में अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।
हेयर फॉल एंड स्किलन एलर्जी की समस्यां आपकी टेंसन बढ़ा सकती है, बेहतर ट्रिटमेंट लें।
वर्कप्लेस पर कुछ प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी, जिसे आप अपने स्मार्ट वर्क से आसानी से दूर कर पाएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन करियर के क्षेत्र में उन्नति दिलाने वाला है।
ऐसे युवा जो प्रेम संबंध से जुड़े हैं, उनके रिश्ते मजबूत होंगे, तो वही दूसरी ओर परिवार की ओर से विवाह की बात भी चल सकती है।
र्स्पेट्स पसर्सन एंड आर्टिस्ट की जील एंड एनर्जी सातवें आसमान पर रहेगी जिससे वो अपने फील्ड में आगे बढ़ेंगे।
तुला राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ससुराल में किसी से अनबन हो सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस में कई तरह की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी, जो उनकी उदासी की वजह भी बन सकती है।
वर्कप्लेस पर किसी से डिबेट न कर आप अपने वर्क पर ध्यान देंगे तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा।
संतान का स्वास्थ्य यदि कई दिनों से खराब हो तो लापरवाही करने से बचें, अन्यथा लापरवाही के चलते कोई गंभीर बीमारी हो सकती है।
लव एंड मैरिड लाइफ में वर्ड वार हो सकता है, शब्दों पर संयम रखना होगा।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे कॉम्पिटिटर्स को स्टडी में लापरवाही करने से बचना होगा, आपकी लापरवाही आने वाले कल को खराब कर सकती हैं।
बिजनेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए रेगुलर एक्टिविटी के साथ-साथ एकस्ट्रा एफर्ट भी आपको करने पड़ेंगे।
बिजनेसमैन को कोई भी सौदा सोच समझ कर करना होगा, क्योंकि कोई बड़े लाभ का लालच देकर जालसाजी कर सकता है।
फैमिली में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, यदि घर को लेकर को कानूनी कार्यवाही चल रही है तो सजग हो जाएं और उससे संबंधित दस्तावेजों को पूरा रखें।
सडनली ट्रैवलिंग आपकी टेंसन बढ़ा सकती है आपसे जरूरी डॉक्यूमेंट छूट सकते है।
र्स्पोट्स पर्सन प्रैक्टिस करते समय सचेत रहें चोट लग सकती है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में तेजी आएगी।
सर्विस में कोई योजना बनाने के लिए यह एक अच्छा दिन होगा, वर्कप्लेस पर अधिक उत्साहित रहेंगे।
वर्कप्लेस पर सीनियर की हैल्प से आपका कोई प्रोजेक्ट कम्पलीट हो सकता है जिससे आप नेक्स्ट प्रॉजेक्ट के लिए स्वयं को तैयार कर पाएंगे।
परिवार में बड़े भाई का सहयोग आपके लिए किसी खास मामले में उपयोगी सिद्ध होगा।
समय का साथ मिलने से लव एंड मैरिड लाइफ में शानदार गुजरेगा, प्रेम संबंधों में आपसी विनम्रता प्रेम को और अधिक बढ़ाएगी।
बिजनेस में कुछ नया करने की प्लानिंग बन सकती है, उनमें से कुछ प्लानिंग में आपको सफलता हाथ लगेगी।
बिजनेस में अपने पेशेवर प्रोजेक्ट पर काम कर पाएंगे, एकाग्रता और दक्षता के साथ किया गया एफर्ट आपको फ्यूचर में प्रॉफिट की गारंटी देता है।
जरूरतमंद सामान की लिस्ट तैयार करके, खरीदारी करने निकले साथ ही खरीदारी के साथ घरेलू बजट पर कंट्रोल बनाए।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट अपने काम पर ध्यान दे पाने में सक्षम रहेंगे, सकारात्मक और सुकूनदायक दिन बीतने की संभावना लग रही है।
र्स्पोट्स पर्सन की सडनली ट्रैवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
धनु राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
स्टूडेंट्स के लिए दिन कुछ परेशानियों से भरा रह सकता है लेकिन उन्हें हार नहीं माननी है वह अपने प्रयासों को जागृत रखें।
एंप्लॉयड पर्सन को अपने बैंक बैलेंस, नेटवर्क एंड लग्जीरियस आइटम पर विशेष ध्यान देना होगा, नेटवर्क बैंक बैलेंस में कैसे वृद्धि की जाए आदि बातों को लेकर प्लानिंग करें।
वर्कप्लेस पर आपको अपने नियमित काम करने के लिए ऊर्जा मिल सकती है, जॉब में सफलता मिल सकती है।
काफी दिनों के बाद आप फैमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करेंगे आपका माइंड फ्रेश होगा।
आपको लंबे समय से जिस अवसर की तलाश में थे, उन्हें वह मौके मिलने की संभावना है।
स्टूडेंट्स की स्टडी के अतिरिक्त कला और संगीत के प्रति भी रुचि जागृत होगी, जो उन्हें रिलेक्स और मूड को अच्छा करने का काम करेगी।
न्यू प्रॉडक्टिविटि टूल्स अपनाकर बिजनेसमैन बिजनेस में परेशानियांं का पार करते हुए आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे
बिजनेसमैन बिजनेस में किसी नए विचार पर काम करना स्टार्ट कर सकते हैं लेकिन एक बार उस पर रिसर्च करना आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ काफी दिनों के बाद किसी ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
मौसम परिवर्तन का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ होगा।
आपके डिसीजन जीवन की दिशा में बदलाव और करियर में बड़ा अचिवमेंट लाने में मदद करेंगे।
सुकर्मा योग के बनने से बिजनेस में अच्छे अवसर आपके हाथ लग सकते है।
बिजनेस में किसी बात पर सामान्य रूप से चिंतित और चिंतनशील रहेंगे।
किसी पुराने कार्य को लेकर सडनली ट्रैवलिंग हो सकती है।
प्लैनेट्स का पॉजिटिव सपोर्ट मिलेगा जिससे कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को पर्टिकुलर किसी सब्जेक्ट पर हेल्प मिल सकती है।
लव लाइफ में लव बर्ड्स एक दूसरे का खास ख्याल रखते दिख सकते हैं।
जॉब में आप वित्त के बारे में असुरक्षित और अस्थिर महसूस कर सकते हैं, वर्कप्लेस पर आप उन लोगों के साथ गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने में अपना समय बर्बाद कर सकते हैं जिनके पास कोई ज्ञान नहीं है।
र्स्पोट्स पर्सन के लिए दिन कुछ सीखने वाला रहेगा उन्हें उन से सपोर्ट मिलेगा जिससे उन्हें आशा भी नहीं थी।
सोशल लेवल पर किसी प्रोग्राम में आपकी उपस्थिति आवश्यक रहेगी।
पारिवारिक दृष्टि से दिन बेहद शुभ रहने वाला है क्योंकि घर परिवार से जुड़े मामले हल होते हुए नजर आ रहे हैं।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर की कोई गलती आपको दुखी कर सकती है आपने उनसे ऐसी उम्मीद भी नही की होगी।
सर्विस, जॉब एंड वर्कप्लेस पर किसी टेंशन के साए में काम दिल से नहीं कर पाने की संभावना है।
वर्कप्लेस पर आपके कार्य को लेकर सीनियर को डाउट हो सकता है जो आपके लिए परेशानिया खड़ी कर सकता है।
फैमिली में आपकी किसी गलती से रिश्ते बिगड़ सकते हैं।
खान-पान का ध्यान रखें आपका डाइजेशन गड़बड़ा सकता है।
बिजनेस में आपके ऑर्डर कैंसिल होने से आप डिप्रेशन में रहेंगे आपको डिप्रेशन से बाहर निकलना होगा और रिसर्च करना होगा की घाटे की भरपाई कैसे की जाए।
बिजनेस में इंटलेक्चुअली सोचने में सक्षम नहीं हो सकते हैं, आपका काम सामान्य गति से भी आगे नहीं बढ़ेगा।
ट्रेवलिंग जोखिम भरी हो सकती है।
र्स्पोट्स एंड आर्टिस्ट जितनी चाहते हैं, वैसी सफलता प्राप्त नहीं कर पाएंगे, हारने वाले, जीतने वालों पर ध्यान देते हैं जबकि, जीतने वाले सिर्फ जीतने पर ध्यान देते हैं।
मीन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटे भाई की संगत पर नजर रखें।
स्टूडेंट्स होलिडे का आनंद लेंगे, फ्रेंड्स फैमिली के साथ कहीं घूमने जाएंगे।
ट्रैवलिंग में हुए एक्सपेंडिचर को लेकर आपकी चिंतित रहेंगे।
समय की सिचुऐशन को देखते हुए बिजनेसमैन को न्यू डिल की प्राप्ति हो सकती है जिसे कम्पलीट करने पर उन्हें उससे बड़ी डील प्राप्त हो सकती है।
बात करें बिजनेसमैन की तो जिन्होनें लोन ले रखा था वह इसे चुकाने की स्टार्टिंग कर सकते हैं।
एंप्लॉयड पर्सन के उन्नति के द्वार खुल सकते हैं इसके अतिरिक्त उन्हें न्यू जॉब भी ऑफर हो सकती है।
सुकर्मा योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपके और आपकी टीम मैनेजमेंट की सभी सराहना करेंगे।
हेल्थ में सुधार देखने को मिलेगा।
आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा, आपके स्वास्थ्य सितारे दुर्बलता और बीमारी का संकेत दे रहे हैं, लव लाइफ में रोमांस बना रहेगा।
र्स्पोट्स एंड आर्टिस्ट अपने फील्ड पर फोकस कर पाएंगे, ज्ञान आपके दिमाग का खुराक है, आपका कर्तव्य भी यही है कि आप अपने दिमाग को अच्छे से अच्छा ज्ञान हर रोज देते रहें।
आपको फ्रेंड्स के साथ बाहर घूमने के अवसर मिलेंगे, प्लानिंग बनाने से पहले घर के बड़ों से प्रमिशन जरूर लें।

Comments
Post a Comment