AAJ KA RASHIFAL 12 May 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
12 मई सोमवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज रात्रि 10ः26 तक पूर्णिमा तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी। आज सुबह 06ः17 तक स्वाति नक्षत्र फिर विशाखा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, वरियान योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 10ः15 से 11ः15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04ः00 से 06ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 07ः30 से 09ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।
एम्प्लॉइड पर्सन अपने आपको मानसिक रूप से तैयार रखें क्योंकि आपकी ऑफिस में सीनियर्स के साथ मीटिंग हो सकती है।
वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस आपके कार्य की तारीफ करेंगे पर आपको एक बात को ध्यान में रखना होगा कि आप ओवर कॉन्फिडेंस से दूरी बनाए रखनी होगी।
मैरिड लाइफ में आपको कोई गुड न्यूज मिल सकती है।
वरियान योग के बनने से इकोनोमिक मेटर में सुधार आएगा जिसकी वजह से बिजनेस में आपकी पॉजिटिव थिकिंग रहेगी साथ ही आप नेटवर्किंग पर भी ध्यान दे बिजनेस में नेटवर्क बढ़ाने के लिए कॉन्फिडेंस एंड नेटवर्किंग इवेंट्स में हिस्सा लें।
बिजनेसमैन को भाग्य का सपोर्ट मिलेगा, भाग्य और कर्म के कॉम्बिनेशन से आपको सफलता जल्दी हासिल होगी।
अनमैरिड पर्सन के विवाह की बातें चल सकती है।
फीवर की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
आप उन कार्यों को करने पर फोकस करें, जिन कार्यों की गुत्थी अभी तक आप सुलझा नहीं पा रहे थे।
कॉन्फिडेंस लेवल हाई होने से आपके हर कार्य कम्पलीट होंगे।
स्टूडेंट्स कठिन मेहनत और टाइम मैनेजमेंट से अपने फील्ड में बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे।
बहन से काफी दिनों के बाद आप मिलेंगे फैमिली मौज-मस्ती का माहौल बना रहेगा आप अपनी बहन के लिए कोई कॉस्टली गिफ्ट परचेज कर सकते है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से शारीरिक तनाव हो सकता है।
वर्कस्पेस पर आत्मविश्वास से आपके कार्य समय पूर्व कंप्लीट हो जाएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन कार्यों को लेकर व्यस्त रहेंगे, क्योंकि वर्कलोड अत्यधिक हो सकता है।
लंबे समय से किसी पुराने दर्द से राहत मिलेगी।
फैमिली में आपका बदला-बदला रवैया सभी को आश्चर्यचकित कर सकता है।
मिलने का सिलसिला जारी रहेगा दिन भर आप काफी व्यस्त रहेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन किसी र्स्पोट्स एक्टिविटी में हिस्सा लेते रहते हैं उनको अपनी फिजिकल हेल्थ पर ध्यान देना होगा।
संतान की स्टडी में सुधार आने से आपकी टेंशन कम होगी।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट लैंग्वेज बैरियर के डर को दूर करते हुए कुछ नया सीखने का प्रयास करेंगे।
ज्यादा उत्साहित होकर किसी भी प्रकार का डिसिजन ना लें अन्यथा आप परेशानी में पड़ सकते है।
बिजनेसमैन समय-समय पर मार्केट में अपने बिजनेस का कस्टमर्स से फिडबेक लेते रहें जिससे उन्हें मार्केट में अपनी सिचुएशन का पता चलेगा।
बिजनेस में पार्टनर की पहचान से बिजनेस में बड़े ऑडर हाथ लगेंगे।
बिजनेसमैन को बिजनेस के गिरते ग्रॉफ को लेकर परेशान नहीं होना है, बल्कि इस बात पर फोकस करना है कि कार्य को ठीक तरह से कैसे पूर्ण किया जाए।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ होगा।
होम एप्लायंसेज पर पैसे ज्यादा खर्च हो सकते है।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट को अपने-अपने फिल्ड में कुछ प्रोबलम फेस करनी पड़ेगी।
सोशियल लेवल पर आपकी पोस्ट को ज्यादा फॉलो किया जाएगा।
बिजनेस में एकस्ट्रा एफर्ट लगाने पड़ सकते हैं। ये एफर्ट फ्युचर में आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।
यदि आपने अभी तक बिजनेस को अपडेट नहीं किया है, तो उसे अपडेट करने का समय आ गया है।
लाइफ पार्टनर के साथ आप दिन भर व्यस्त रहेंगे।
जल्दी उठने और योग, प्राणायाम से आपकी हेल्थ बेहतर रहेगी।
वरियान योग के बनने से वर्कस्पेस पर माहौल खुशनुमा रहेगा जिससे काम में आपका मन लगेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को आलोचकों की बातों का बुरा नहीं मानना है, बल्कि उनके जरिए कमियों को सुधार के आगे अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार रहे।
आप ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं, क्योंकि गलत सामान या सामान ठीक न आने की आशंका है।
पार्टनर की फिलिंग का सम्मान करें, यदि वह कुछ कहती है तो उनकी खुशियों की खातिर वह काम करें।
र्स्पोट्स पर्सन को गवर्नमेंट से कोई गुड न्यूज मिल सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से मॉ की सेहत खराब हो सकती है।
बात करे मैरिड लाइफ की तो थर्ड पर्सन की वजह से तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है, इसके साथ एक सुझाव भी है कि मन में शंका को पनपने न दें।
र्स्पोट्स पर्सन को उनके फील्ड में फैमिली का फुल सपोर्ट मिलेगा, जिससे वो अपने फील्ड में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
बिजनेस में किसी भी प्रकार का केयरलेस आपको भारी नुकसान करवा सकता है।
एक्सपेंडिचर के चलते बिजनेसमैन को विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा।
मैरिड लाइफ में कुछ प्रोबलम आपके सामने आ सकती है।
वर्कप्लेस पर कार्य की अधिकता से आपके कार्य में कुछ उथल-पुथल रह सकती है अर्लट रहकर काम करें।
एंप्लॉयड पर्सन को बेवजह की बातों में अपना समय बिल्कुल नहीं बर्बाद करना है, ऑफिस की गोसिप से बचते हुए अपना फोकस कार्य पर करें।
फैमिली में किसी बात को लेकर पर नोक-झोंक हो सकती है।
आप दिन की शुरुआत किसी जरूरतमंद को दान करने से करें, बहुत कुछ नहीं तो सीजनल फलों का दान भी कर सकते हैं।
एसिडिटी की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट से आप दूरियां बनाए रखें। उचित समय का इंतजार करें।
करियर चॉइस कन्फयुजन को लेकर स्टूडेंट्स थोड़े परेशान हो सकते है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटी बहन की संगत पर नजर रखें।
लाइफ पार्टनर के साथ अपनी वाणी और जिद्दी स्वभाव पर कंट्रोल रखना होगा।
यदि आप किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे तो ग्रहों की स्थिति बेहतर परिणाम दिलाने में मदद करेगी।
बिजनेस में शेयर प्रॉफिट हो सकता है। आप बिजनेस विस्तार की प्लानिंग बना सकते है।
पार्टनरशिप में बिजनेस स्टार्ट करने पर प्लानिंग करना चाहिए, यदि कुछ इस तरह का ऑफर मिला है तो इसे लेकर ज्यादा सोच विचार न करें।
पर बहन के आगमन से फैमिली के साथ सुकून भरा दिन गुजरेगा पुरानी यादें ताजा होगी।
किसी रिलेटिव से सडनली आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
व्यायाम और योग के द्वारा छोटी बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं, इसलिए नियमित व्यायाम या मॉर्निंग वॉक लाभकारी रहेगा।
ट्रैवलिंग के दौरान किसी अननोन पर्सन का साथ आपको प्रॉफिट दिला सकता है।
वर्कप्लेस पर मार्केटिंग टीम के टारगेट एचिव करने से इंक्रिमेंट में बढ़ोतरी हो सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन को बिजनेस के प्रति समर्पित भाव व्यापार का विस्तार करने में मदद करेगा।
न्यू जेनरेशन को लव रिलेशन के मामले में कुछ हार्ड डिसिजन लेने पड़ सकते हैं।
कन्या राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से नैतिक मूल्यों को पूरा करें।
जिन लोगों की अपने पार्टनर से बात बंद थी, वह फिर से शुरू हो सकती है, घरेलू वातावरण शांत रहेगा, जो लोग घर से दूर रहते है उनका भी घर आगमन हो सकता है, लाइफ पार्टनर के बिहेवियर में परिवर्तन आपके चेहरे पर खुशियां लाएगा।
र्स्पोट्स पर्सन को समय का साथ मिलेगा जिससे उन्हें न्यू किट प्राप्त हो सकता है, जिसकी वो काफी दिनों से आशा कर रहे थे।
ऑफिस में कॉवर्कस के मध्य कॉम्पिटिशन को बढ़ावा मिलेगा, न चाहते हुए आप भी इस रेस का हिस्सा बन सकते हैं।
ऑफिस में अच्छी पर्फोमेन्स आपको ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए करियर को लेकर बदलाव की स्थिति बन रही है, न्यू ऑफर भी प्राप्त होंगे मन में जॉब बदलने का विचार आएगा।
हेल्थ पर ध्यान दें और योग-प्राणायाम को अपने जीवन में शामिल करें।
पेरेंट्स के साथ मनभेद और मतभेद दूर होंगे।
बिजनेसमैन बिजनेस को बेहतर सिचुएशन में ले जाने के लिए न्यू सेल स्ट्रेटजी एंड टेक्निक को अपनाएंगे।
बिजनेसमैन के लिए दिन मंगलमय होने वाला है, कोई बड़ा ऑडर मिलने की प्रबल संभावना है।
फैमिली में बहन की किसी एडवाइस से आपको फायदा होगा।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट को ध्यान लगाने और फ्यूचर प्लानिंग करने की जरूरत है।
तुला राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन विचलित व बेचेन रकि।
वरियान योग के बनने से बिजनेस में प्रॉफिट के योग बनेंगे, जिससे बिजनेसमैन को फाइनेंसियल प्रोबलम से राहत मिलेगी, रुके हुए कार्य पुनः र्स्टाट हो सकेंगे।
बिजनेसमैन के लिए दिन सामान्य रहेगा, कुछ पुराने रुके हुए कार्य पूरा कर सकेंगे।
वर्कस्पेस पर आपकी रेस्पॉन्सिबिलिटि बढ़ सकती है।
बहन के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे।
मन लगाकर किए गए कार्य से वर्कस्पेस पर आपकी प्रशंसा होगी।
सेहत की दृष्टि से आपका दिन अच्छा रहेगा।
आपको मिली सफलता उन्हें आगे के काम के लिए प्रेरित करेगी।
लाइफ पार्टनर के साथ एंजॉय भरे पल गुजरेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन एकेडमिक एक्टिविटी में बिजी रहेंगे।
न्यू जेनरेशन को समझदारी से काम करने होंगे, कन्फ्यूजन न हो इसके लिए किसी बड़े की सलाह भी ले सकते हैं।
एम्प्लॉइड पर्सन को अपनी मनमानी नहीं करनी है, बॉस एंड सीनियर्स जो बताए उसी के अनुसार कार्य करें।
आईटी सेक्टर एम्प्लॉइड पर्सन को न्यू प्रोजेक्ट हैंडल किए जा सकते हैं, एक्टिव रहे ताकि मौका हाथ से निकलने न पाए।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से नए संपर्क से हानि होगी।
आपको वाहन बहुत सावधानी के साथ चलना है, आपको न केवल शारीरिक बल्कि आर्थिक चोट भी लग सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन प्रैक्टिस सावधानी पूर्वक करें उन्हें चोट लग सकती है, जिससे वो आने वाले इवेंट में पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे।
वर्कस्पेस पर जल्दबाजी न करें, आपके कार्य बिगड़ सकते है।
एम्प्लॉइड पर्सन को टीम के अन्य मेंबर्स के अवकाश पर जाने के कारण आपको अपने कार्य के साथ-साथ उनके कार्यों को भी मैनेंज करना पड़ सकता है।
घरेलु खर्चे बढ़ने से आपकी टेंशन बढ़ेगी।
हेल्थ को लेकर अवेयर रहें, आप स्ट्रेस से दूर रहें।
फैमिली में किसी भी तरह का डिसीजन इमोशनल होकर ना ले।
बिजनेस में फायनेंशियली रिकॉड रखे आप हर ट्रांजेक्शन एंड एक्सपेंडिचर का रिकॉड रखें अन्यथा आपको बिजनेस में लॉस का सामना करना पड़ेगा।
पार्टनरशिप बिजनेस में आपका प्रॉफिट कम हो सकता है, जिसके चलते पार्टनरशिप में खटाई आ सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट अपने-अपने फील्ड पर ध्यान दें टालमटोल करने से बचें।
लाइफ पार्टनर की कुछ बातें आपके दिल को चुभ सकती है।
बड़े भाई बहन का सम्मान करें, उनकी कहीं गई बातों का अनुसरण करें, उनके सानिध्य में रहना आपके लिए अच्छा रहेगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढ़ाने की प्लानिंग करें।
अनमैरिड पर्सन की इंगेजमेंट की बात चल सकती है।
वर्कस्पेस पर टीम वर्क से सफलता आपके हाथ लगेगी।एम्प्लॉइड पर्सन के लिए शुभ है, सकारात्मक ऊर्जा का वर्कप्लेस पर सदुपयोग करना है।
फैमिली में कुछ डिफिकलटि को फेस करना पड़ सकता है।
बिजनेसमैन के लिए बड़े क्लाइंट को प्रसन्न करके रखना जरूरी है, उनके माध्यम से अच्छा प्रोफिट होगा।
बिजनेस में आपको नए प्रस्ताव मिलेंगे जो काफी फायदेमंद होंगे।
बिजनेसमैन को काम में तेजी लानी होगी, क्योंकि समय की मांग वक्त से पहले काम पूरा करने पर जोर लगा रही है।
र्स्पोट्स पर्सन को आगे क्या करना है, इस पर फोकस करें इसके लिए यदि आपको गुरू के मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़े तो वह भी लें।
लेक ऑफ मोटिवेशन के चलते स्टूडेंट्स की पर्टिकुलर सब्जेक्ट पर पकड़ कम होने से स्ट्रगल जैसी परिस्थिति बन सकती है।
मैरिड लाइफ में नए रोमांच का अनुभव करेंगे।
किसी छोटे-मोटे प्रोग्राम की प्लानिंग बन सकती है।
दूर रह रही बहने आने पर भाईयों को उनके लिए समय निकालकर बातचीत करते रहें।
मकर राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से कोई आप के खिलाफ राजनीति कर सकता है।
जेब खर्च के लिए दोस्तों और भाई बहन से पैसे लेने की भूल न करें, अन्यथा शिकायत अभिभावक तक पहुंच सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन को काँन्टेक्ट के माध्यम से अपनी एबिलिटी के अनुसार जॉब मिलने की प्रबल संभावना है।
कार्यस्थल पर आपके कार्य विरोधियों के लिए परेशानियां खड़ी करेगा।
एंप्लॉयड पर्सन फॉरेन कम्पनी में जॉब करते हैं, उन्हें गुड न्यूज मिल सकती है।
आप अपने लेजिनेस पर कंट्रोल कर अपनी हेल्थ में चेंजेज लाएंगे।
लाइफ पार्टनर के साथ ट्रेवल प्लानिंग बन सकती है।
रुके धन की प्राप्ति के लिए बिजनेसमैन प्रयास करें, संभवतः धन मिल सकता है क्योंकि समय आपके फेवर में है।
बिजनेस में एक्सपीरियंस पर्सन की एडवाइस आपके लिए कुछ नए रास्ते खोल सकती है।
बिजनेसमैन को बिजनेस में न्यू प्रोडक्ट की लॉन्चिंग की तरफ ध्यान रहेगा।
फैमिली से आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है।
आपकी कुछ आदतें उनके साथ ही उनके परिवार को भी शर्मिंदगी महसूस करा सकती है, ऐसी गतिविधियों से सचेत रहना है।
स्टूडेंट्स को हायर एजूकेशन की गाइडेंस मिलेगी जिससे, आगे क्या और कैसे करना है यह सभी प्रॉब्लम दूर होगी।
संतान को लेकर जो भी माताएं परेशान थी, उनकी चिंता में कुछ कमी आने की संभावना दिख रही है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अध्यात्म की तरफ झुकाव रहेगा।
वरियान योग के बनने से बिजनेस में तेजी आने से आपके प्लान सक्सेसफुल होंगे। जिससे आपके हाथ मुनाफा भी लगेगा।
यदि बिजनेस चेंज करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो इसमें सुधार करें और जो बिजनेस पहले से है उसी का प्रचार प्रसार करें।
लाइफ पार्टनर से कोई भी कार्य या बात नम्रतापूर्वक करें।
बेस्ट फ्रेंड्स के साथ ट्रैवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
आपको गौ सेवा करनी है, उनके लिए चारे और पानी की व्यवस्था कराना आपके लिए लाभदायक साबित होगा।
शरीर दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
फैमिली में शांति बनी रहेगी, बड़े भाई या बहन की प्रसन्नता और उनका आशीष आपके आत्मबल में वृद्धि करेगा, उनके सानिध्य में रहने का प्रयास करें।
वर्कस्पेस पर इन एण्ड आउट टाइम का ध्यान रखें। क्योंकि इसका इफेक्ट आपके कार्य पर पड़ता है। इसलिए आप टाइम का ध्यान रखें।
एम्प्लॉइड पर्सन ने न्यू जॉब के लिए अप्लाई कर रखा था, तो उन्हें इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकती है।
सक्सेस पाने के लिए कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स एग्जाम चीटिंग टैम्पेशन को न अपनाएं तो उनके लिए फायदेमंद साबित होगा।
घरेलू कार्यों में लाइफ पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा, वर्कलोड में कमी आएगी और काम जल्दी संपन्न होंगे।
मीन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ससुराल में किसी से अनबन हो सकती है।
पार्टनरशिप बिजनेस में कॉलेबोरेशन सही नहीं होने के कारण बिजनेस में लॉस का सामना करना पड़ेगा।
बिजनेसमैन को अधिक मात्रा में कम्पनी से कर्ज पर समान नहीं लेना चाहिए, अन्यथा आने वाले समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
निवेश करने के मामले में दिन आपके फेवर में नहीं है।
लव लाइफ में फैमिली की सहमति के बिना कुछ भी निर्णय नहीं लें।
डाइजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
वर्कप्लेस पर किया गया आलस्य आपके लिए भारी पड़ सकता है।
एम्प्लॉइड पर्सन अवकाश पर है, उन्हें घर से भी कुछ काम करने को बताएं जा सकते हैं।
आपके खर्चों में अचानक से बढ़ोतरी हो सकती है।
भावकुता के साथ निर्णय लेने से बचना है, इमोशनली नहीं बल्कि प्रैक्टिकली सोच विचार करते हुए किसी निर्णय पर पहुंचना चाहिए।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को को सुबह जल्दी उठकर योग प्राणायाम मेडिटेशन करना चाहिए।
फैमिली में पेरेंट्स को आपकी किसी बात पर गुस्सा आ सकता है, घरेलू समस्याओं को खत्म करने में जीवनसाथी से चर्चा करनी चाहिए, साथ मिलकर कुछ समाधान निकालने का प्रयास करें।

Comments
Post a Comment