AAJ KA RASHIFAL 16 May 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
16 मई शुक्रवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज पुरे दिन चतुर्थी तिथि रहेगी। आज दोपहर 04ः08 तक मूला नक्षत्र फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सिद्ध योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा धनु राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 08ः15 से 10ः15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 01ः15 से 02ः15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10ः30 से 12ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से आध्यात्मिक चेतना जगेगी।
पर्सनल एंड प्रोफेशनल ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
बिजनेसमैन कंटेंट मार्केटिंग, ब्लॉग, विडियों एंड आर्टिकल के माध्यम से बिजनेस को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे।
बिजनेस में कस्टमर्स फिडबेक रिसर्च एंड रिव्यू पर ध्यान देकर आप आगे बढ़ेंगे।
सेहत के मामले में मोटापे को लेकर आप परेशान रहेंगे, खान-पान पर कंट्रोल करना होगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के लिए टाइम निकालना आपके लिए बहुत जरूरी है।
फैमिली में सभी आपके बदले हुए व्यवहार से चकित होंगे।
डिफेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सफलता पाने के लिए टाइम मैनेजमेंट के साथ ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे तब ही आप अपने टारगेट को अचिव कर पाएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिशियली वर्क के लिए यदि लैपटॉप या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदने की सोच रहे, हैं तो दिन खरीदारी के लिए उत्तम है।
सिद्ध योग के बनने से अनएम्प्लॉइड पर्सन को जॉब के ऑफर मिल सकते है।
बच्चों के साथ बहुत ही अच्छा व्यवहार रखें, आस-पास में यदि कुछ गरीब बच्चे हैं तो उन्हें कपड़े और भोजन का दान करें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ननिहाल में किसी से बहस हो सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन को प्रैक्टिस ध्यानपूर्वक करनी होगी चोट लगने की संभावना बन रही है।
आप अपनी प्रॉब्लम को फैमिली के साथ शेयर करेंगे जिससे स्वयं को हल्का महसूस करेंगे।
सोशियल लेवल पर फ्रेंड्स का फुल सर्पोट नही मिलेगा जिससे आपकी परेशानियां बढ़ेगी।
बिजनेसमैन को अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी एंड सर्विस पर ध्यान देना होगा अन्यथा आप अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम करेंगे।
बिजनेसमैन को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, इस समय आपको समझदारी से काम लेना होगा न कि क्रोध से।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ आपके रिलेशनशिप में सुधार लाना होगा।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट पियर प्रेसर के चलते किसी बड़े प्रोजेक्ट के कार्य को कम्पलिट करने के प्रयास में असफल होंगे।
किसी के विवादों में बेवजह की टिप्पणी न करें, खासकर यदि आप से वह उम्र में बड़े है तो उनकी उम्र का लिहाज करके मौन रहने का प्रयास करें।
सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में नही है, ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन यदि टीम लीडर है, तो डिसीजन लेते समय स्वयं को प्रधान न बनाएं, सभी के सहमति के आधार पर ही डिसीजन लेने का प्रयास करें।
वर्कस्पेस पर आप अपनी स्किल को और ज्यादा बेहतर बनाने के प्रयास में जुट जाना होगा।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से जीवनसाथी से संबंधों में मजबूती आएगी।
बिजनेस में कोई न्यू प्रोजेक्ट आपके हाथ लगने से बिजनेस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।
बिजनेसमैन को मार्केट से प्रोडक्ट को लेकर शिकायतों का सामना करना पड़ेगा, आपको जल्द से जल्द से प्रोडक्ट से रिलेटेड आ रही प्रोबलम का सॉल्युशन करना होगा।
आपकी किसी पोस्ट के कारण सोशियल लेवल पर आपकी ही चर्चा रहेगी।
छोटी-छोटी बातों को लेकर घर के छोटे सदस्यों के साथ सख्ती भरा रवैया अपनाने से बचना होगा, क्योंकि उनमें आपके प्रति सम्मान की जगह भय घर करने की आशंका है, फैमिली में आपका सभी के साथ तालमेल मजबूत रहेगा।
सेहत के मामले में ध्यान व योग को डेली रूटीन में ऐड करें।
लव एंड मैरिड लाइफ में पुरानी यादें ताजा करते हुए दिन व्यतीत करेंगे।
किसी प्रोजेक्ट को लेकर स्टूडेंट्स के ट्रैवलिंग हो सकती है।
वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस के साथ आपकी अडंस्टेंडिंग शानदार रहेगी।
एंप्लॉयड पर्सन को प्रयासों में कोई भी कमी नहीं रखनी है, कुछ पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने की आवश्यकता है।
इम्पोटेंट डिसिजन सुनाते समय सभी की इच्छाओं का मान रखना न भूलें, सब की खुशी में ही परिवार की खुशी निहित है।
आर्टिस्ट और म्यूजिशियन अपनी मधुर वाणी और कार्य के माध्यम से दूसरों के दिल पर राज करने में सफल रहेंगे, इसे जीवन में यथावत ही बनाए रखें।
कर्क राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से शारीरिक तनाव हो सकता है।
स्टूडेंट्स को विषय को पढ़ने और समझने में समस्या आ रही है, उन्हें स्टडी र्स्टाट करने से पहले सरस्वती जी की आराधना करनी है।
मार्केटिंग एंप्लॉयड पर्सन अपनी वाणी को मृदुल रखें, प्रेम से बोलेंगे तो न्यू कस्टमर्स और जुड़ेंगे।
वर्कप्लेस पर थोड़ा सा आपको सावधन रहते हुए कार्य करना होगा। बाकी दिन आपके फेवर में रहेगा।
पॉलिटिशियन काफी एक्टिव रहेंगे जिससे आपको किसी मंच से संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है।
चेस्ट पेन के दर्द से आपको कुछ हद तक राहत महसूस होगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ काफी दिनों के बाद शॉट ट्रिप की प्लानिंग बन सकती है।
फैमिली में बुजुर्गों से कुछ सीखने को मिलेगा जो भविष्य में आपके काम आएगा।
र्स्पोट्स पर्सन मेंटल एंड फिजिकल हेल्थ को फिट रखने के लिए योग व मेडिटेशन को अपनी लाइफ स्टाइल में एड करें।
क्रोध में आकर फ्रेंड्स एंड रिलेटिव के लिए कुछ तीखे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बिजनेसमैन के रुके हुए कार्य पुनः बन पाएंगे. इसके लिए उन्हें कन्टिन्यू एक्टिव रहना होगा, आपके पूर्व अनुभव व्यापारिक योजना बनाने में काम आएंगे।
सिद्ध योग के बनने से बिजनेस में आ रही प्रॉब्लम में कमी आएगी साथ ही दोपहर बाद समस्या हल होने से आपकी चिंता दूर होगी आपके कार्य गति पकडेंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स के पढाई के तरीके में बदलाव से लाभ होगा।
स्टूडेंट्स को एग्जाम फियर को दूर करते हुए अपनी स्टडी पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
फैमिली में बुजुर्गों के आशीर्वाद से आपके कार्य कंप्लीट होंगे।
सिद्ध योग के बनने से बिजनेस की ग्रोथ में भारी उछाल आएगा।
बिजनेसमैन को कर्ज देने से बचना है, क्योंकि दिए गए कर्ज की न मिलने की उम्मीद होगी।
बिजनेसमैन को नए सौदे करने का अवसर मिल सकता है, न्यू डील आपके बिजनेस के लिए वरदान साबित हो सकती है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ आपकी बॉडिंग बेहतर रहेगी।
सोशियल लेवल पर आप अपने कार्य से सभी का दिल जीतने में सफल होंगे।
बुजुर्गों की सेहत को लेकर किए गए प्रयासों से उनकी सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।
वर्कस्पेस पर र्स्माट एंड हार्ड वर्क से आप अपने कार्यों में निखार लांएगे।
एंप्लॉयड पर्सन के कार्य का प्रदर्शन अच्छा रहे, इस बात का पूरा ध्यान रखें कि क्योंकि सीनियर्स एंड बॉस आपके कार्य से प्रसन्न हो कर अन्य लोगों को आपका उदाहरण दे सकते हैं।
ईश्वर की कृपा से युवाओं के निराशा के बादल धीरे-धीरे छटना शुरू हो गए हैं, बस आपको भी सोच पॉजिटिव रखनी है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से भूमि-भवन के मामले में समस्या आएगी।
बिजनेसमैन को कस्टमर डिमांड को पूरा करने में समस्या हो सकती है इसलिए स्टॉक पहले से ही पूरा रखें।
फायनेशियली रिकॉड न होने से साथ ही ऑनलाइफन बिजनेस ज्यादा होने से बिजनेस में आपकों प्रोबलम फेस करनी पड़ेगी, क्योंकि आए दिन नई-नई डिजाइन आने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी।
पिता के कार्यक्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है, उनके साथ समय व्यतीत करें जिससे उनका स्ट्रेस कम हो सके।
सोशियल लेवल पर पॉलिटिकल रिलेटेड पोस्ट से दूरी बनाए रखने में ही आपकी भलाई है।
लव एंड मैरिड लाइफ में विवाद की सिचुएशन बन सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिशियली प्रेजेंटेशन देने से पहले घर पर प्रेक्टिस जरूर कर लें, जिससे प्रेजेंटेशन के दौरान नर्वस न हो।
बात करें एम्प्लॉइड पर्सन की तो उन्हें कार्य में मन न लगने जैसी सिचुऐशन का सामना करना पड़ सकता है, जिसे लेकर बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।
कार्यस्थल पर आलस्य के कारण आप अपने कार्य में पिछड़ते जाएंगे।
विलासिता के संसाधनों में वृद्धि होगी, खरीदारी करते समय बजट का भी विशेष रूप से ध्यान रखना है।
स्टूडेंट्स को किसी टॉपिक को समझना किसी मुश्किल से कम नहीं होगा।
सेहत को लेकर किसी प्रकार की ट्रैवलिंग हो सकती है।
फैमिली में हो रही फालतू की बातों में इंट्रेस्ट न लें आप अपने काम पर ध्यान दें।
तुला राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व करेज में होगी वृद्धि।
जिन एंप्लॉयड पर्सन पर मैनेजमेंट की रिस्पॉन्सिबिलिटी है, उन्हें अपने काम को बखूबी निभाने का प्रयास करना चाहिए।
वर्कस्पेस पर विरोधियों को अपने कार्य से प्रसन्न करने में सफल होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन मानसिक रूप से काफी सक्रिय रहने वाले हैं जिससे आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होगी।
वाहन लिमिट में चलाएं चोट लग सकती है। हो सके तो आप स्वयं ही चलाएं।
आप में आया बदलाव फैमिली में सभी को चकित कर सकता है।
बिजनेस में आपकी कोशिशों से और मृदुल व्यवहार से मार्केट में अटका पैसा प्राप्त कर पाने में सफल होंगे।
बिजनेसमैन अपने एम्प्लॉइड पर्सन को नाराज होने का अवसर न दें, वर्कप्लेस पर प्रेम पूर्वक सभी के साथ व्यवहार करें।
आपको ज्ञान के इर्द-गिर्द रहते हुए सभी परिस्थितियों से सीखना होगा, जीवन का हर एक क्षण आपके लिए एक सीख है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ बैठकर पुरानी यादें ताजा होगी।
फ्रेंड्स के साथ ट्रैवलिंग का प्लान बन सकता है।
जनरल एंड कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स पब्लिक स्पीकिंग फियर को लेकर टेंशन में रहेंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से सत्कर्म व पुण्य कर्म करें।
बिजनेस में सेल स्ट्रेटजी एंड टेकनिक बैहतर करने से बिजनेस की ग्रॉथ बढ़ेगी।
बिजनेसमैन को पेशेंस तो रखना ही पड़ेगा, बिजनेस में सफलता आपका उचित समय आने पर स्वतः ही प्राप्त होगी।
फैमिली में किसी से आपको धन लाभ हो सकता है।
ट्रेवलिंग के लिए की गई प्लानिंग में आपको सफलता मिलेगी।
सोशल लेवल पर आपके बेहतर कार्यों के लिए आपको किसी संस्था या समाज के द्वारा सम्मानित किया जा सकता है।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स की परीक्षा नजदीक है उन्हें सोशल मीडिया में अधिक समय न देते हुए स्टडी पर ध्यान देना चाहिए।
कॉमन कॉल्ड आपकी परेशानी का कारण बन सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को अपने-अपने फील्ड में जी जान लगाने से ही सफलता मिलेगी।
वर्कस्पेस पर कंसंट्रेट से ही आप अपने वर्क को उचित तरीके से करते हुए सफल होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को सीनियर्स के द्वारा दी गई एडवाइस काम आ सकती हैं, तो वहीं दूसरी ओर अन्य लोग भी आपकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं।
आपकी बोली व्यवहार लोगों का दिल जीत लेती हैं, जिस कारण आपकी उपस्थिति महफिल में चार चांद लगा देती है।
धनु राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से विवेक व ऐथुजियाज्म में डेवलपमेंट होगा।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट स्कूल एंड कॉलेज में पियर से बुलिंग करियर को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे।
अन एम्प्लॉइड पर्सन जॉब के लिए कोशिश करते रहे, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।
एंप्लॉयड पर्सन की प्रमोशन की बात चल सकती है, इसलिए इस समय अपना हर एक काम समय पर पूरा करके रखें।
पॉजिटिव बिहेवियर से फाइनेंशियली स्टेट्स में इजाफा होगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर की उम्मीदों पर आप खरें उतरेंगे।
स्टूडेंट्स की कॉलेज या स्कूल फ्रेंड्स के साथ ट्रैवलिंग हो सकती है।
सिद्ध योग के बनने और बजट का सही मैनेजमेंट करके बिजनेसमैन को मार्केट से अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा।
कस्टमर से बात करते समय बिजनेसमैन वाणी में मधुरता लाए, और कटु शब्दों का प्रयोग करने से बचें अन्यथा कस्टमर नाराज हो सकते हैं।
बिजनेस रिलेटेड ट्रेवलिंग में कोई बड़ा ऑडर मिल सकता है।
फैमिली के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है।
मकर राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी दांवपेच को सिखे।
बिजनेस में आपकी समस्यां बढ़ सकती है, कॉस्टली आइटम चोरी होने से बचाने के लिए आपको अपनी सिक्योरीटि सिस्टम पर पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
बिजनेसमैन कोई भी ऑडर लेने से पहले जांच पड़ताल कर ले क्योंकि लापरवाही के चलते आर्थिक नुकसान हो सकता है।
लव एंड मैरिड लाइफ में जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
सोशल लेवल पर आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है सतर्क रहे।
फैमिली में किसी के साथ वाद-विवाद जैसी स्थिति बन सकती है।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स पर प्रि में अच्छे मार्क्स लाने का प्रेशर के चलते आप अपनी स्टडी पर कंसंट्रेट नहीं कर पाएंगे।
हैल्थ रिलेटेड कुछ परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
वर्तमान समय में क्रोध पर संयम रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि अनावश्यक क्रोध सदस्यों से मेल-मिलाप खराब कर सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस में सोच समझकर ही बोले वाणी के मोल को समझें और सोच समझ कर ही बोलें।
वर्कस्पेस पर आपको ज्यादा सतर्क रहना होगा, कोई आपके प्रोजेक्ट की कॉपी कर सकता है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम में होगी वृद्धि।
वर्कस्पेस पर आपके कार्य आपको सबसे आगे रखेगा।
एंप्लॉयड पर्सन की ऑफिस में गिनती वरिष्ठों की श्रेणी में आती है, तो इस बात को ध्यान में रखकर ही कार्य करने चाहिए।
जॉइंट पेन की समस्या हो सकती है। ज्यादा भार बोझ वाला कार्य ना करें।
र्स्पोट्स पर्सन की फिटनेस उन्हें किसी बड़े इवेंट में एंट्री दिला सकता है जहां जाना उनके सपने को पुरा कर सकता है।
फैमिली में किसी का व्यवहार आपको दुखी का सकता है।
बिजनेस में किसी साइट से आपको पुराना पैसा आने से बिजनस गति पकड़ेगा, साथ ही आप नई साईट का कार्य र्स्टाट करना चाहते है, तो सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
बिजनेसमैन धन व लाभ के मामलों में सोच-समझकर फैसले लें, प्रत्येक लेनदेन लिखा पढ़ी के साथ करें।
मन मस्तिष्क युवाओं के अनुसार काम नहीं करेगा, जिस कारण वह बेचैनी का अनुभव कर सकते हैं।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ दिन मोज-मस्ती में बितेगा।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स एग्जाम डेट्स को लेकर कन्फ्यूजन में रहेंगे जिससे वो अपने स्टडी पर फोकस नहीं कर पाएंगे।
मीन राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीति में किसी से नोक-झोंक हो सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन को देश से बाहर खेलने का मौका मिल सकता है, उसे भुनाने से वो पीछे नहीं हटेंगे।
वर्कस्पेस पर एफर्ट्स एवं प्लानिंग से आप अपने इम्पोटेंट वर्क समय पर कम्पलीट करने में सफल होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन के द्वारा कहीं और जगह पर जॉब के लिए आवेदन किया हुआ है, तो वहां से ऑफर लेटर मिलने की संभावना है।
फैमिली के साथ किसी परिचित के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है।
सोशल लेवल पर आपको किसी मंच पर गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है जो आपके लिए किसी सम्मान से कम नहीं होगा।
आर्थिक तंगी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए जितना हो सके हाथ समेटकर ही चलें।
स्टूडेंट्स स्ट्रेस को कम कर अपने फिल्ड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
बेहतर स्वास्थ्य के लिए वर्क आउट योग और प्राणायाम करें।
सिद्ध योग के बनने से बिजनेस में आपको गोल्डन चांस मिल सकता है।
निवेश की दृष्टि से बिजनेसमैन के लिए दिन अनुकूल है, अपेक्षित लाभ से ज्यादा मुनाफा कमाने में आगे रहेंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ केंडल लाइट डिनर की प्लानिंग बन सकती है।

Comments
Post a Comment