AAJ KA RASHIFAL 9 May 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
9 मई शुक्रवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज दोपहर 02ः57 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज पूरे दिन हस्त नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, वज्र योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 08ः15 से 10ः15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 01ः15 से 02ः15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10ः30 से 12ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।
वज्र योग के बनने से बिजनेस की ग्रोथ आपके हाथ में होगी क्योंकि नई-नई टेक्नोलॉजी से आपको प्रॉफिट होगा।
आर्थिक दृष्टि से बिजनेसमैन के लिए दिन अनुकूल है, बस आपको लापरवाही करने से बचना है।
आपके डेली एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी हो सकती है।
फैमिली प्रॉपर्टी डीलिंग में आपको उम्मीद से ज्यादा दाम मिलेंगे।
आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ यादों भरे पल व्यतीत कर पाएंगे।
बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए सेहत के मामले में खानपान पर ध्यान रखें।
एम्प्लॉइड पर्सन मेहनत से पीछे न हटें क्योंकि कड़ी मेहनत करने के बाद ही फल मिल सकेगी अन्यथा आप इंतजार ही करते रहेंगे।
एम्प्लॉइड पर्सन को डे र्स्टाटिंग से ही काम के लिए हाथ दो चार करने पड़ सकते हैं, लेकिन दोपहर के बाद से काम बनेंगे।
लाइफ पार्टनर से दिल की बात साझा कर सकते हैं, जिसके बाद से हल्का महसूस करेंगे, मदद की आवश्यकता हो सकती है, निकट का कोई व्यक्ति मदद के लिए आगे बढ़कर आएगा।
आप अज्ञात भय को लेकर परेशान हो सकते हैं, लेकिन यह आपके काम पर हावी न होने पाएं इस बात का ध्यान रखना होगा।
र्स्पोट्स पर्सन वर्कआउट करने के साथ डाइट में बदलाव कर अपनी एनर्जी लेवल को बढ़ाएंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ होगा।
बिजनेस एक्सीडेंट के लिए फ्रेंचाइजी देने का विचार बना सकते हैं, लेकिन क्वालिटी कंट्रोल अपने पास ही रखना होगा।
बिजनेसमैन के लिए समय अनुकूल है, आप अपने बिजनेस को दूसरी फिल्ड में एक्सपेंड कर सकेंगे ।
बिजनेसमैन को धन लाभ होने की संभावना है।
र्स्पोट्स पर्सन के कम्युनिकेशन में कमी आएगी, आप योगा व मेडिटेशन से अपनी लाइफ स्टाइल में चेंजेज ला सकते है।
सोशल प्लेटफॉर्म पर आपका एक्टिव पार्टिसिपेशन होगा।
सेहत को लेकर अलर्ट हो जाएं। सेहत को लेकर की गई आपकी लापरवाही आपके लिए हानिकारक हो सकती है।
पार्टनर के साथ हो सकता है रिश्तों में थोड़ी कड़वाहट पैदा हो। इसलिये हो सकता है आपको खट्टे अनुभवों के साथ कुछ मीठे अहसास भी हों।
परिवार में किसी से भी विवाद नहीं करना है, यदि पहले से किसी के साथ मुकदमा या विवाद चल रहा है तो समझौता करने से लाभ होगा।
जॉब सर्चर के लिए दिन काफी अच्छा रहेगा उन्हें अच्छी खबर मिल सकती है।
एम्प्लॉइड पर्सन द्वारा किये जा रहे प्रयास अब रंग लाने वाले हैं, इसलिए कठोर परिश्रम निरंतर जारी रखें, ताकि अच्छे रिजल्ट प्राप्त हो सके।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने घर में किसी महिला की सेहत खराब हो सकती है।
लव रिलेशन से जुड़ी बात हर किसी के साथ शेयर करने से बचें, क्योंकि कुछ बातों को लेकर आपके चरित्र पर दाग लग सकता है।
बिजनेस में अप्स एंड डाउन की सिचुएशन बनेगी जो आपके किसी टेंशन से कम नहीं होगी।
इन्वेस्ट रिलेटेड पूर्व प्लानिंग तैयार करें, क्योंकि इन्वेस्ट रिलेटेड डिसिजन बहुत सोच विचार के बाद लेने हैं।
ग्रहण दोष के बनने से एंप्लॉयड पर्सन के प्रमोशन में डिले हो सकता है, जिससे उनका मन कार्य में कम ही लगेगा।
एम्प्लॉइड पर्सन का सहकर्मियों संग क्वालिटी वर्क को लेकर विवाद हो सकता है, आपको अलर्ट रहना होगा आप की कोई गलती विरोधियों को मौका दे सकती है।
लाइफ पार्टनर के साथ वर्ड का यूज सोच समझ कर करे, आपका एक गलत शब्द आपकी बॉडिंग को खराब कर सकता है।
आप नेगेटिव सिचुएशन में भी अपने र्स्माट वर्क से अच्छे परिणाम प्राप्त कर पाएंगे।
पॉलिटिशियन के किसी विवाद के कारण पब्लिक के मध्य शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं, उन्हें स्टडी पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
वायरल फीवर, सिरदर्द की समस्या रह सकती है, डॉक्टर की सलाह जरूर ले।
र्स्पोट्स पर्सन के लिए दिन प्रॉब्लम से भरा रहेगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटी बहन की संगत पर नजर रखें।
बिजनेसमैन सारा पैसा टर्नऑवर बढ़ाने में ही न लगा दें बल्कि पूंजी को बढ़ाने की दिशा में भी कार्य करें।
बिजनेस में आपको अपने काम करने के तरीके में चेंज लाने की जरूरत है।
एनर्जी लेवल में इजाफा होने से आप वर्कस्पेस पर पहले से बेहतर कर पाएंगे।
पेरेंट्स की हेल्थ का विशेष ख्याल रखना होगा।
फैमिली लाइफ में कुछ चैलेंज़ेज का सामना करना पड़ेगा।
संपत्ति घरेलू झगड़ों को बढ़ावा देने का काम कर सकती है, इसलिए समझदारी इसी में है कि सभी कि सहमति से संपत्ति का बंटवारा करें।
लाइफ पार्टनर से अनबन हो सकती है।
आपको अपने से बड़े सभी व्यक्ति का सम्मान करना है, यदि बड़ी बहन है तो उन्हें पसंदीदा व्यंजन खिलाए।
स्टूडेंट्स अपने असाइनमेंट को टाइमली कम्पलीट करने में सफल होंगे। जिससे अदर स्टूडेंट्स एंड टीचर पर आपका इंप्रेशन बढेगा।
एम्प्लॉइड पर्सन को अपने वर्कप्लेस पर मान व सम्मान मिलेगा, लेकिन अनएम्प्लॉइड पर्सन को अभी हार्ड वर्क करना होगा।
एम्प्लॉइड पर्सन का ऑफिस मे कॉवकर्स के साथ किसी कार्य को लेकर कॉम्पिटिशन की स्थिति बन सकती है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से धन-निवेश से होगा लाभ।
एम्प्लॉइड पर्सन के जॉब सेटिसफिकेशन लेवल में बढ़ोतरी आएगी जिससे उनके कार्य टाइमली कम्पलिट होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को कार्यक्षेत्र से संबंधित शुभ सूचना मिलने की संभावनाएं बन रही है।
आपकी डिटरमिनेशन पावर में इजाफा होगा।
फैमिली में छोटे भाई-बहनों की सेहत रिलेटेड प्रॉब्लम हो सकती हैं, इसलिए उनकी सेहत का ख्याल रखें।
आपको नेटवर्क बढ़ाने के लिए यदि कई लोगों से संपर्क बनाने पड़े तो अवश्य मिले।
बिजनेस की नई ब्रांच खोलना चाहते है या अपने नेटवर्क को बढ़ाने के बारे में प्लानिंग बना सकते है।
व्यापारिक स्थिति को और कैसे बेहतर बनाया जाए इसके लिए बिजनेसमैन को पार्टनर के साथ विचार विमर्श करना चाहिए।
लाइफ पार्टनर हर मोड़ में आपके साथ रहेगा।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके मान-सम्मान में बढ़़ोतरी होगी।
पर्सनल एंड प्रोफेशनल वर्क के लिए ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
कन्या राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन शांत व खुशनुमा रहेगा।
इनोवेटिव आइडियाज़ से बिजनेस में आपकी इनकम में इजाफा होगा।
बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं, वह अभी रुक जाएं. आर्थिक संकट की स्थिति में निकट व्यक्ति से सहायता मिल सकती है।
ब्लड प्रेशर डायबिटिज से पीड़ित पेशेंट को अर्लट रहने की जरूरत है। वसायुक्त चीजों का प्रयोग करें।
लोगों से घुलने मिलने की आदत आपको बनानी चाहिए, परिवार का माहौल सुख शांति वाला बना रहे, इसके लिए विवादित मुद्दों को उठाने से बचना है, फैमिली में सब के साथ आपके रिलेशन बेटर रहेंगे।
वज्र योग के बनने से अन एंप्लॉयड पर्सन को किसी एमएनसी कंपनी से कॉल लेटर मिल सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन के भरोसे की डोर कुछ कमजोर होती नजर आएगी, लेकिन परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
आपको स्थितियों को देखने का रवैया बदलना होगा, जब आप सोच और विचार सकारात्मक रखेंगे तो कमियों में भी अवसरों को ढूंढ सकेंगे।
लाइफ पार्टनर के साथ जो भी नोकझोंक चल रही थी, वह खत्म होती नजर आ रही है, पार्टनर यदि पहल करें तो नखरे करने की बजाय आपको भी मान जाना चाहिए।
स्टूडेंट्स अन्य फील्ड में निश्चित रूप से सक्सेज प्राप्त करेंगे।
तुला राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से विदेशी सम्पर्क से काम में समस्या आएगी।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयार कर रहे कॉम्पिटिटर्स तैयारी को लेकर कंफ्यूज हो सकते हैं।
अनएंप्लॉयड पर्सन को गवर्नमेंट व प्राइवेट सेक्टर में आ रही कमी के कारण आप उदास रहेंगे। पर आप उदास न हो समय जल्द ही बदलेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को यदि किसी का कार्य नहीं करना है, तो उसे अपनी मजबूरी बताते हुए मना करे, सीधे और कठोर शब्दों के प्रयोग से बचना होगा।
ग्रहणदोष के बनने से लाइफ पार्टनर से छोटी-छोटी बात पर डिबेट करना आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है।
स्टूडेंट्स को सोशियल मीडिया व ऑनलाइन गेमिंग से दूरियां बनाएं रखनी होगी। इसका बुरा प्रभाव आपके फ्यूचर पड़ेगा।
दोस्तों यारों के साथ हुए गिले शिकवे को दूर करने का समय आ गया है, मित्रों के साथ बैठक हो सकती है।
बुजुर्ग यात्रा के दौरान अलर्ट रहें उन्हें हेल्थ रिलेटेड प्रोबलम हो सकती है।
बिजनेस में मनी मैनेजमेंट न होने से बिजनेस के फिक्स्ड एसेट्स में कमी आ सकती है।
बिजनेसमैन ने यदि बिजनेस की ग्रोथ के लिए लोन लिया है तो पैसा उसी काम में लगाएं अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं को खरीदने में न खर्च करें।
सिंगल को पार्टनर फॉर लाइफ के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से कर्तव्यों को पूरा करें।
हायर एज्युकेशन प्राप्त कर रहे स्टूडेंट्स को बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, सूझबूझ से काम करने पर रास्ता भी निकाल सकेंगे।
कार्यस्थल पर मनचाही सफलता मिलेगी और दिन बहुत अच्छा जाएगा।
एंप्लॉयड पर्सन को हो चुके कार्य और अधूरे कार्यों की सूची तैयार कर लें, जिससे आगे आपके कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।
आपकी किसी प्रियजन से मुलाकात हो सकती है।
फैमिली में खुशनुमा माहौल बना रहेगा।
कपल की बात करें तो, जिन लोगों के बीच प्यार कम और तकरार ज्यादा थी, वह पुराने सभी बातें भूलकर नए रिश्ते की शुरुआत करेंगे।
वज्र योग के बनने से बिजनेस में नई डील होगी जिससे बिजनेस में दुगना प्रॉफिट प्राप्त करेंगे।
बिजनेसमैन को न्यू कम्पनी से कई अच्छे प्रपोजल मिलेंगे, जिसे स्वीकार करने के बारे में आपको विचार करना चाहिए।
हेल्थ को लेकर आप अलर्ट रहें तो आपके और आपकी फैमिली के लिए बेहतर रहेगा।
अनमैरिड पर्सन के प्रपोजल आ सकते है।
स्टूडेंट्स के लिए समय अनुकूल रहेगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से काम करने का नशा व जोश आप में रहेगा।
वज्र योग के बनने से ऑफिस में आप पुनः टॉप पर बने रहने में सफल होंगे।
एम्प्लॉइड पर्सन यदि प्रोफेशनल नहीं है, तो इस आदत में सुधार लाते हुए स्वभाव से प्रोफेशनल बनें।
महिलाएं घर में साफ सफाई का अभियान चालू कर सकती है, जिसमें पुरुषों का भी सहयोग मिलेगा, फैमिली में किसी से पुराने मतभेद थे वो सुलझ जाएंगे।
लाइफ पार्टनर की फिलिंग को समझे वो आपके बुरे समय में आपका साथ देगा।
आपकी यदि ट्रैवलिंग की प्लानिंग है, तो यात्रा के दौरान कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें।
सेहत के मामले में आप प्रोसेस फूड व जंक फूड से दूरी बनाए रखें।
बच्चों पर ज्यादा एक्सपेंडिचर हो सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन अपने फील्ड से हटकर कुछ नया करेंगे जिससे वो अपना टैलेंट का लोहा मनवाएंगे।
बिजनेस में परेशानियों का कड़ी मेहनत से सामना करते हुए अपने बिजनस स्टेट्स को इनक्रिज करने में सफल होंगे।
बात करें बिजनेसमैन की तो तरक्की की रफ्तार बरकरार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें।
मकर राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अच्छे काम करने से चमकेगा।
आप बिजनेस डिल करते समय लिगल एडवाइस जरूर ले लेवे, वरना बाद में प्रोबलम को फेस करनी पड़ सकती है।
बिजनेसमैन टलते आ रहे कामों को पार्टनर के सहयोग से पूरा करने में सफल होंगे।
फैमिली मेंबर की हेल्प से आपकी फाइनेंशियली सिचुएशन में सुधार आएगा।
हायर एज्युकेशन वाले स्टूडेंट्स को अपने प्रॉजेक्ट को पूरा करने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए आप अपने टिचर से हेल्प ले सकते है।
आपको अपनी क्षमताओं को पहचानते हुए उसका सही दिशा में प्रयोग करना है।
अनएम्प्लॉइड पर्सन के लिए सुनहरा अवसर है कुछ नई स्किल सीखे, जल्द ही किसी बड़ी कम्पनी से जॉब ऑफर आ सकता है।
जॉब में ट्रांसफर की पॉसिबिलिटी बन सकती हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
आपके नॉलेज व स्किल के कारण आपको कई जॉब ऑफर आएंगे।
प्रोफेशनल वर्क के लिए की गई ट्रेवल से आपको फायदा होगा।
वाहन सर्विसिंग का काम समय पर करें, क्योंकि इन कामों में ढिलाई दिखाने पर काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से जटिल मामलों में समस्या आएगी।
ग्रहणदोष के बनने से वर्कस्पेस पर आपको अपने वर्क टाइमली करने की कोशिश करनी होगी, अन्यथा आप किसी बड़ी प्रोबलम में फंस सकते है।
एम्प्लॉइड पर्सन के पास वर्कलॉड होगा, ऐसे में वर्क कम्पलिट करने के लिए ऑवरटाइम भी करना पड़ सकता है।
आपके आसपास के लोगों में बिहेवियर चेंज हो सकता है, जो आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
प्रॉफेशनल लाइफ के साथ-साथ आपको अपनी हेल्थ पर भी ध्यान देना चाहिए। सेहत संबंधी कुछ तकलिफों का सामना करना पड़ सकता है।
बड़े बुजुर्गों से बात करते समय लिमिट क्रोस न करें, साथ ही बेतुकी बाते करने से भी बचना है, फैमिली में किसी अन्य की वजह से गृह-क्लेश हो सकता है।
बिजनेस में आपके कार्य अटक सकते हैं, आपकी टीम से पहले आपको एक्टिव रहने की जरूरत है।
बिजनेसमैन नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, उनको कागजी कार्यवाही ठीक से करनी है।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सफलता पाने के लिए जी-जान से मेहनत करनी पड़ेगी।
समय की स्थिति को देखते हुए सेहत में एसिडिटी की समस्या आपको बीमारी जैसा महसूस कर सकती है।
मीन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस पार्टनर से बहस हो सकती है।
वज्र योग के बनने से आपकी वर्किंग स्टाइल से दूसरी कम्पनी में भी आपकी छाप रहेगी।
वर्कस्पेस पर कॉ-वकर्स, सीनियर्स और बॉस से अप्रिशिएसन मिलेगी।
एम्प्लॉइड पर्सन के ऑफिस में मीटिंग का दौर चलेगा, जिसमें आपकी उपस्थिति महत्वपूर्ण होगी।
आपका बिजनेस आपके मन में एक्साइटमेंट लेकर आएगा और यह एक्साइटमेंट आपदा को अवसर में तब्दील करेगा।
फैमिली में किसी से सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर चमक आएगी।
आप एक सच्चे मित्र की मिसाल कायम कर सकते हैं, दोस्तों की गलत बातों को बढ़ावा देने के बजाय उन्हें रोकने और समझाने का कार्य करेंगे।
मुश्किल दौर में भी आप लोगों के मन में उम्मीद की किरण जगाने में सफल होंगे।
आपको खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना है, समय बहुमूल्य है इसे व्यर्थ के कामों पर खर्च न करें।
आपको अपने बिहेव्यर में स्मूथ होने की जरूरत है जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
जॉब एंड एग्जाम को लेकर ट्रैवल हो सकता है।

Comments
Post a Comment