AAJ KA RASHIFAL 19 May 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
19 मई सोमवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज सुबह 06ः12 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज शाम 07ः30 तक श्रवण नक्षत्र फिर धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, ब्रह्म योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मकर राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 10ः15 से 11ः15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04ः00 से 06ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 07ः30 से 09ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से जॉब में कुछ बदलाव से लाभ होगा।
र्स्पोट्स पर्सन ने यदि किसी एक्टिविटी में हिस्सा लिया है, तो उसमे विजेता बनने का भी लक्ष्य रखें और जमकर मेहनत करें।
ऑफर एंड डिस्काउंट का सही युज करें साथ ही ऑनलाइन बिजनेस में अपने काम करने के तरीके में कुछ बदलाव लाना होगा ट्रेंड के हिसाब से अपने बिजनस में कुछ बदलाव और अपने बिजनस को आगे बढ़ाएं।
जिन बिजनेसमैन ने उधारी लेकर काम शुरू किया था, वह जल्दी ही उधारी चुकाने में सफल होंगे।
हर्ट पेशेंट अलर्ट मोड पर रहे, मेडिसिन हमेशा अपने साथ रखें।
सोशल एंड पॉलिटिकल लेवल पर सब जगह आपके ही कार्यों की चर्चा होगी।
फैमिली में किसी के साथ हो रहे मनभेद और मतभेद दूर होंगे जिससे फैमिली में आपकी सब से बॉन्डिंग बेहतर रहेगी।
वर्कस्पेस पर आ रही परेशानियों में आपके कार्य करने की शैली के कारण कुछ कमियां आएगी।
एम्प्लॉइड पर्सन की ऑफिस में कार्य के साथ साथियों संग मौज मस्ती भी जारी रहेगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर को खुश रखने में आप सफलता हासिल करेंगे।
स्टूडेंट्स को उनके फील्ड में सक्सेज मिलेगी जिसके वो हकदार होंगे, इसलिए आप मेहनत से भागे नहीं।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से धार्मिक कार्यो में सफलता मिलेगी।
पूर्व के कार्यों को देखते हुए पॉलिटिशियन को पार्टी के द्वारा कोई बड़ा पद दिया जा सकता है जिससे उनकी कुछ उम्मीदें पूरी हो सकती है।
वर्कप्लेस पर लक के भरोसे नहीं बैठे आपको अपना कार्य स्वयं ही करना होगा।
एम्प्लॉइड पर्सन किसी तरह के रिसर्च वर्क से जुड़े हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ आपका व्यवहार कुछ बदला-बदला हो सकता है।
फैमिली में सभी के साथ आपकी बॉडिंग बेहतर रहेगा।
आपको पुराने दोस्तों के साथ बिताना चाहिए, गपशप कर आनंद लें, सगे संबंधियों के साथ यदि किसी तरह का मनमुटाव है, तो उसे दूर करने का प्रयास करना चाहिए।
ऑफिशियल ट्रैवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
स्टूडेंट्स को अच्छे करियर के ऑप्शन हाथ लगेंगे।
ब्रह्म, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से बिजनेस में इन्वेस्टर्स के द्वारा किया गया इनवेस्टमेंट बहुत बेनिफिट लेकर आएगा।
बिजनेसमैन को सोशियल नेटवर्क बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए, अपने प्रतिष्ठान का सोशियल मीडिया में प्रचार प्रसार करें।
गरीब की मदद करने के लिए आगे बढ़कर आएं, यदि संभव हो तो भोजन पानी के साथ उनके लिए वस्त्र की व्यवस्था भी करें।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से यात्रा में किसी से बहस हो सकती है।
विक र्स्टाटिंग बिजनेस में एक्सपेंडिचर बढ़ने से आपका मनी फ्लॉ गड़बडा सकता है।
बिजनेसमैन स्टॉक पर नजर बनाए रखे, कस्टमर खाली हाथ लौट सकता है जो आपके लिए लॉस की सिचुएशन क्रिएट करेंगा।
लव एंड मैरिड लाइफ में दिन आपके लिए परेशानियों से भरा रहेगा।
ट्रेवलिंग के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। अन्यथा आपके लिए भारी पड़ सकती है।
बात करें सेहत की तो पेट दर्द की प्रॉब्लम से आप परेशान रहेंगे।
वर्कप्लेस पर कार्य का लॉड और विरोधियों से बहस आपके लिए दिन हानिकारक रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन वर्कप्लेस पर सुस्ती महसूस कर सकते हैं, ऐसा नींद पूरी न होने के कारण भी हो सकता है, इसलिए सोने के समय पर नींद ले अन्यथा वर्किंग टाइम पर नींद आएगी और कार्य प्रभावित होगा।
पुअर कम्युनिकेशन स्किल के चलते स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट डिले हो सकते है।
फैमिली में आपके छुपे हुए राज सभी को पता चल सकते है जिसको लेकर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। फैमिली में एक-दूसरे के लिए मिठास बनी रहे, इसके लिए महादेव को शहद चढ़ाएं।
र्स्पोट्स पर्सन को विश्वासघातियों से अर्लट रहना होगा, वो आपके लिए परेशानियों खड़ी कर सकते है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में तेजी आएगी।
वर्कप्लेस पर एक्सपिरियंस पसर्न की मदद से आप अपने कार्यों को आसानी से कर पाएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन का दिमाग खूब काम करेगा और उनके दिमाग में कार्य से संबंधित नए विचार आएंगे।
आपको फ्रेंड्स के साथ कनेक्ट रहना है, उन्हें घर से ही वीडियो कॉल एंड वॉइस कॉल से टच में रहते हुए उनके हाल-चाल लेना चाहिए।
फैमिली में सभी आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे और आप उनसे खुले दिल से बातचीत करेंगे।
सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क रहें।
र्स्पोट्स पर्सन प्रैक्टिस संभलकर करें दिन आपके कुछ परेशानियों वाला हो सकता है।
स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें, दाम्पत्य जीवन के रिश्ते की मजबूती के लिए विनम्रता होना बहुत जरूरी है।
ब्रह्म, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से बिजनेस में आपके इक्विपमेंट की विदेशों में डिमांड रहेगी।
बिजनेसमैन अपने एम्प्लॉइड पर्सन के साथ मधुर वाणी का इस्तेमाल करें, वह खुश रहेंगे और मन लगाकर काम करेंगे।
लव एंड मैरिड लाइफ के साथ शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है।
स्टूडेंट्स को अपनी स्टडी पर ध्यान देना चाहिए, बहुत अधिक देर मोबाइल एंड टीवी से न चिपके।
आपको पॉजिटिव थिंकिंग को अपनाने की सलाह दी जाती है, इसके साथ ही पॉजिटिव पर्सन की संगत में रहने का प्रयास करें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
ब्रह्म, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से बिजनेस में आपके द्वारा अपनाई गई स्ट्रेटजी के कारण बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा।
माल खरीदारी के चलते व्यापारिक यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
सोशियल एंड पॉलिटिकल लेवल पर किसी पर्सन से जुड़ना आपके फायदेमंद साबित होगा।
फैमिली प्रॉपर्टी के अच्छे दाम आपको मिलने से आपके चेहरे की सारी थकान दूर होगी।
अगर आप अपनी जॉब चेंज करना चाहते है तो समय आपके लिए अनुकूल रहेगा।
एम्प्लॉइड पर्सन की मेहनत रंग लाएगी, ऑफिस में जो अपोजिट जेंडर सहयोगी हो उनका सम्मान अवश्य करें।
आपको ऑवर एक्साइटमेंट से बचना होगा, उत्साहित रहें लेकिन अति उत्साह करना ठीक नहीं है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर यादों भरे पल व्यतीत करेंगे।
बदलते मौसम को देखते हुए आप आपको अपनी सेहत को लेकर अलर्ट रहना होगा।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सक्सेज प्राप्त करने के लिए अपने सीटिंग टाइम को बढ़ाना होगा तब ही वो अपने टारगेट को अचिव कर पाएंगे।
कार्य में रूचि बढ़ने से आपकी ओर से कार्यों में गलती की गुंजाइश कम होगी, जो सभी को उनकी प्रशंसा करने के लिए मजबूर भी करेगा।
आर्टिस्ट रचनात्मक एक्टिविटी में हाथ बटाएं, इससे आपके भीतर छिपी आर्ट में भी निखार आएगा।
कन्या राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई अच्छी रहेगी।
बिजनेस में अटके हुए प्रोजेक्ट टाइमली कम्पलीट होने के साथ-साथ आपके हाथ न्यू प्रोजेक्ट भी लगेंगे।
बिजनेसमैन बिजनेस पर पूरा फोकस रखते हुए पुराने हिसाब किताब को क्लियर करने के साथ ही मेंटेंन भी करते चले साथ ही अपने नेटवर्क को स्ट्रांग करें।
घर में यदि छोटे बच्चे हैं, तो खेलकूद के दौरान उन पर खास नजर रखें क्योंकि गिरने के कारण चोट लगने की आशंका है।
हेल्थ को लेकर कुछ इश्यूज आपकी परेशानियां बढ़ा सकते है।
ब्रह्म, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से फैमिली में किसी खास से आपको सरप्राइज मिल सकता है।
सोशियल लेवल पर आप दिखावे से दूर रहना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
वर्कस्पेस पर आपके कार्यों को देखते हुए आपकी पदोन्नति के बारे में विचार किया जा सकता है।
बात करें एंप्लॉयड पर्सन की तो करियर को शाइन करने के लिए दिन उत्तम है, ऑफिशियली वर्क को समय से निपटाएं।
फैमिली के साथ ट्रैवलिंग रिलेटेड प्लानिंग बन सकती है।
किसी बात से हतोत्साहित नहीं होना है, चिंता न करते हुए प्रसन्न रहने का प्रयास करें।
र्स्पोट्स पर्सन के लिए टाइम बेहतर रहेगा वो अपने टारगेट को अचीव करने में सफलता प्राप्त करेंगे।
तुला राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से मॉ से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है।
ऑफिस में एक्स्ट्रा वर्क लॉड दिया जा सकता है, अभी आप जॉब चेंज करने का मानस नहीं बनाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
एम्प्लॉइड पर्सन को कमाई के साथ ही बचत पर भी ध्यान देना चाहिए, फाइनेंस रिलेटेड एंप्लॉयड पर्सन को बेनिफिट हो सकता है, वाणी की कुशलता से सफलता मिलेगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर के लिए लिया गया कोई डिसीजन आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकता है।
बिजनेस में फाइनेंशियल एंड मैन पावर प्रॉब्लम होने से बिजनेस में आपके ऑर्डर अटक सकते है।
बिजनेसमैन को चोरी को लेकर सचेत रहना चाहिए, स्टॉक टाइम टू टाइम चैक करते रहें क्योंकि वह कम हो सकता है आपको लगेगा कि वह बिक गया है लेकिन इसके पीछे की वजह कुछ और होगी।
सोशियल लेवल पर आपकी नेगेटिव थिंकिंग ही आपके कार्यों में बाधाएं खड़ी करेगा।
ज्यादा दौड़ धूप के कारण आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।
एडिक्शन टू विडियो गेम एंड सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म के चलते स्टूडेंट्स के प्रेक्टिल इनकम्पलिट होने से परेशानियां बढ़ सकती है।
सेहत के मामले में या किसी कारण से बाहर की ट्रेवलिंग हो सकती है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व करेज में होगी वृद्धि।
वर्कप्लेस पर सीनियर्स आपके कार्यों की प्रशंसा करते नहीं थकेंगे। आप किसी भी प्रकार से घमंड नहीं करें।
एम्प्लॉइड पर्सन को अपने ऑफिस में किसी भी तरह के विवादों से बचना है, वित्तीय मामलों में किसी तरह का जोखिम न उठाएं।
फैमिली में किसी बात को लेकर किसी से डिबेट करने से बचें।
एनवायरमेंट डिस्ट्रिक्ट के बाद स्टूडेंट्स को अपनी स्टडी पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ दिन मोज-मस्ती में गुजरेगा।
जॉब एंड एग्जाम रिलेटेड ट्रेवल हो सकती है।
सोशल एंड पॉलिटिकल लेवल पर आपके शॉट विडियो और आपके ट्वीट को लाइक ज्यादा किया जाएगा।
मार्केट में किसी और से कम प्राइस में अच्छा माल मिलने के कारण पैसों की बचत होगी जिससे बिजनेसमैन को धन लाभ होगा।
बात करें बिजनेसमैन की तो यदि वह व्यापारिक यात्रा का विचार कर रहे हैं, तो उसे स्थगित करना समझदारी होगी।
बिजनेसमैन को बिजनेस के साथ ही अपनी बैलेंस शीट का भी ध्यान रखना चाहिए।
धनु राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाइनेंस से होगा लाभ।
एम्प्लॉइड पर्सन को यदि अपने कॉवर्कस को कुछ सिखाने का अवसर मिले, तो आगे बढ़कर अवसर का लाभ उठाएं।
ब्रह्म, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से किस्मत का पहियां आपके साथ चलने से आपके कार्य बिना किसी की मदद के आगे बढ़ेंगे।
यदि किसी तरह का पारिवारिक तनाव है भी तो उसे प्रसन्नता के साथ डील करें, कलह न बढ़ने दें और राई को पहाड़ बनने से रोकें, फैमिली में किसी से हो रहे पुराने विवाद सुलझने से आपकी चिंता में कमी आएगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर की फीलिंग्स को समझने से आपस की बॉडिंग अच्छी रहेगी।
सेहत के मामले में बदलते मौसम का ध्यान रखें।
बिजनेसमैन सटीक बिजनेस प्लान बनाएं स्पष्ट और व्यवस्थित योजना से आप अपने लक्ष्यों और कार्यों को निर्धारित करेंगे।
बिजनेसमैन को पार्टनर के साथ विवाद करने से बचना चाहिए।
स्टूडेंट्स को कंबाइंड स्टडी पर जोर देना चाहिए, फ्रेंड सर्कल के साथ कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं साथ ही उन्हें स्टडी से समय निकालकर फिजिकल एक्टिविटी पर भी ध्यान देना चाहिए।
सोशियल लेवल पर एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी आपकी चिंता बढ़ा सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन अपने फील्ड में बेहतर करने के प्रयास में सफल होंगे।
मकर राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से बौद्धिक-विकास होगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर से अपने दिल की बात चाय की चुस्कियों पर शेयर करने में सफल होंगे।
वर्कप्लेस पर किसी भी प्रकार का डिसीजन आप इमोशनल होकर न ले।
एम्प्लॉइड पर्सन को अपने नेटवर्क को मैंनटेंन करने के साथ ही उसे बढ़ाने की दिशा में प्रयास करते रहना चाहिए।
ब्रह्म, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से कैम्पस प्लेसमेंट में स्टूडेंट्स को बड़े पैकेज मिल सकते है।
सोशियल एंड पॉलिटिकल लेवल पर आपके किसी कार्य को लेकर समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।
हेडेक और चक्कर की समस्या हो सकती है।
स्ट्रेस ऑफ एक्स्ट्रा करिकुलर से बाहर निकलकर स्टूडेंट्स को अपने फील्ड पर फोकस करने की ज्यादा जरूरत है।
डे स्टार्टिंग आप स्वयं को पॉजिटिव एनर्जी से ओतप्रोत पाएंगे, जिसका आनंद लेते हुए उन्हें कामों को अंजाम देना चाहिए।
जो महिलाएं काम के सिलसिले में घर से दूर रहती है, उन्हें घर वापसी की योजना बनानी पड़ सकती है।
बिजनेस में आपको अपने वर्कर की वर्किंग स्टाइल में सुधार लाना होगा। समय-समय पर मीटिंग से आप उन्हें गाइड और उत्साहित करते रहें।
बिजनेसमैन को अपने कस्टमर्स का ध्यान रखना होगा, इसलिए उनकी पसंद अनुसार माल उपलब्ध कराने का प्रयास करें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी दावपेंचो को सिखे।
बिजनेस में ब्रॉडिंग एंड टीम मैनेंजमेंट पर ध्यान न देने के कारण बिजनस का ग्रॉफ डाउन हो सकता है बिजनेसमैन को उसको लाइन पर लाने के लिए जोर लगाना पड़ेगा।
बिजनेसमैन को अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी के साथ ही प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग एंड पैकेजिंग पर भी ध्यान देना चाहिए।
जहां आपकी जरूरत नहीं है वहां मौन ही रहें, बड़ों की बातों में आप हस्तक्षेप करने से बचें अन्यथा आपको डांट पड़ सकती है।
आपको अपनी सेहत के लिए भी समय निकालना चाहिए। आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।
लव एंड मैरिड लाइफ में किसी बात को लेकर हो रही बहस झगड़े का रूप ले सकती है। इसलिए आप बहस से दूरी बनाकर रखें और धैर्य धारण करें।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को अनहेल्थी कॉम्पिटिशन के साथ अपनी स्टडी में जी-जान लगा देनी होगी हो सकता है यह साल उनके लिए आखिरी हो।
ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।
कार्यस्थल पर विरोधियों से सतर्क रहें वो हाथ धोकर आपको नुकसान पहुंचाने के लिए आपके पीछे पड़े है।
ऑफिस में सभी के साथ काम करने की आदत डालनी चाहिए, टीम को साथ लेकर चलें।
फैमिली में सभी आपके व्यवहार से परेशान हो सकते है।
आपको जबरदस्ती सौंपे जाने वाले काम से बचना चाहिए, जो काम दिल को भाए वही करने से मन प्रसन्न रहेगा।
अपोजिट सिचुएशन में पेशेंस बनाए रखें साथ ही ईश्वर पर भी भरोसा रखें, उन पर भरोसा हर मुश्किलों से पार लगाने में मदद करेगा।
मीन राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी।
मार्केटिंग एम्प्लॉइड पर्सन अपने फिल्ड में एक्टिव रहेंगे, जिससे उन्हें कार्य प्रणाली में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
वर्कस्पेस पर सभी के साथ और सहयोग से आपके कार्य आप टाइमली कम्प्लिट कर पाएंगे।
फैमिली प्रोग्राम में किसी खास से आपकी पहचान हो सकती है।
बिजनेस में आप नई मशीन परचेज करेंगे जो उस क्षेत्र में सिर्फ आपके पास ही होगी।
डिजिटल मार्केटिंग से बिजनेसमैन को लाभ कमाने का मौका मिलेगा।
कॉम्पिटिशन की तैयारी करने वाले कॉम्पिटिटर्स को बैंकिंग फील्ड में लाभ मिल सकता है, उस दिशा में प्रयास करना चाहिए।
एक्सरसाइज एंड एक्टिविटी पर ध्यान देते हुए र्स्पोट्स पर्सन को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा, प्रैक्टिस जारी रखें।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ एंजॉय करने के लिए मूवी और शॉपिंग करने की प्लानिंग बन सकती है।
सेहत के मामले में अलर्ट रहे आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा।
सोशियल लेवल पर आपके पॉलिटिकल लिंक बन सकते है।
स्टूडेंट्स को हार्ड वर्क से ही सफलता मिलेगी, इसलिए वह हार्ड वर्क से जी न चुराएं।

Comments
Post a Comment