AAJ KA RASHIFAL 21 May 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
21 मई बुधवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज पुरे दिन नवमी तिथि रहेगी। आज शाम 06ः58 तक शतभिषा नक्षत्र फिर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 09ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5ः15 से 6ः15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12ः00 से 01ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से कर्तव्यों को पूरा करें।
बड़े बुजुर्गों ने घर के लिए जो भी नियम कानून बनाए है, उसका पालन करें। खुद तो उन नियमों पर चले ही साथ ही घर के छोटों को भी सीख दें।
हृदय रोगियों को अपना खास ध्यान रखना होगा।
वर्कप्लेस पर भाग्य को पूरा साथ मिलेगा, ऐसे में अब आपको जमकर मेहनत करनी होगी। भाग्य के साथ कर्म का कॉम्बिनेशन आपको सबका चहेता बनाएगा।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन कुछ चुनौती पूर्ण हो सकता है, लेकिन फिर भी आप अपने प्रयास से दिन को अनुकूल बना सकेंगे।
पारिवारिक स्तर पर खुशियों में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है, अपनों का साथ मिलने से ऐसा संभव हो पाएगा।
होमसिकनेस की परेशानी दूर होने से स्टूडेंट्स अपने फील्ड में बेहतर करने के प्रयास में जुट जाएंगे।
वाशि और सुनफा योग के बनने से बिजनेसमैन के लिए शुभ संकेत लेकर आई है। बिजनेसमैन नए कार्य में धन निवेश कर रहे हैं, तो बिजनेसमैन को लाभ मिलने की संभावना है।
र्स्पोट्स पर्सन को फैमिली से सपोर्ट मिलेगा जिससे वो अपने फील्ड में बेहतर कर पाएंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से वर्कोहोलिक रहेगे।
ऑफिशियल वर्क की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा, सभी काम आसानी से होते चले जाएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को काम में इच्छा अनुसार सफलता मिलने में भी संदेह है, दोपहर बाद स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा।
रिसोर्सेज फुल होने से कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स की जिंदगी में जो उथल-पुथल मची थी, उनमें कुछ ठहराव आने की संभावना है, इसके साथ ही पिछले तनाव से मुक्ति भी मिलेगी।
लग्जीरियस लाइफ आपको काफी आकर्षित कर सकती है, जिसे पूरा करने के लिए वह काफी कर्मठ भी बनेंगे।
यदि पिछले कुछ समय से लाइफ पार्टनर को समय नहीं दे पा रहे थे, तो उनके साथ समय व्यतीत करने की कोशिश करें इससे रिश्ते के बीच में आई दूरियां कुछ कम होगी।
बिजनेसमैन के लिए रोज के अपेक्षा आज ज्यादा इनकम होने की संभावना है।
जिन बिजनेसमैन के पास पर्याप्त मात्रा में धन है उन्हें किसी बड़ी कम्पनी में इन्वेस्ट करने के लिए विचार करना चाहिए, बड़ी कम्पनी में इन्वेस्ट करने से लाभ भी बड़ा होगा। लेकिन प्रॉपर रिसर्च करने के बाद ही करें।
बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए स्किन रिलेटेड कोई समस्या हो और आप काफी दिनों से उसको नजरअंदाज कर रहे हैं, तो अब उसका उपचार करें अन्यथा आपको अधिक कष्ट हो सकता है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।
मकान व जमीन को खरीदने और बेचने का उपयुक्त समय प्रतीत हो रहा है, यदि मनचाही कीमत लग रही है तो सौदा पक्का कर लेना चाहिए।
बिजनेसमैन आर्थिक मामलों में सजग रहें, दोपहर बाद दिन आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
बिजनेसमैन के लिए अच्छे संकेत लेकर आई है, लगातार एक के बाद एक कई काम मिलेंगे।
वाशि और सुनफा योग के बनने से वर्कप्लेस पर आप अपने सभी कार्य आसानी से कर पाएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को वर्कप्लेस के तनाव को बेहतर ढंग से मैनेज करना होगा, आप मैनेजमेंट पावर का अच्छी तरह से प्रयोग कर सकेंगे।
स्टूडेंट्स को इस समय ग्रुप स्टडी करने पर जोर देना चाहिए, ग्रुप स्टडी करने से आपके डाउट क्लियर भी हो जाएंगे साथ ही आपके सेल्फ कॉन्फिडेंस में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
घर से संबंधित वस्तु खरीदने का योग बन रहा है, जिससे अधिक धन खर्च होने की संभावना है।
जिन लोगों को सर्वाइकल की दिक्कत है, उनकी तकलीफ बढ़ सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से घर के कठिन में समस्या आएगी।
ट्रांसपोर्टेशन एंड रूट प्रोबलम के चलते कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे कॉम्पिटिटर्स का स्टडी में मन नहीं लगेगा।
संतान के व्यवहार में कुछ नकारात्मक बदलाव व चिड़चिड़ाहट भी दिखाई देंगी, जो आपकी चिंता का कारण बनेगी।
वर्कप्लेस पर मल्टी टास्क करने पर सकते हैं, काम अधिक होने पर क्रोध न करें मन को शांत रखें।
एंप्लॉयड पर्सन को किसी भी कर्मचारी के साथ अपशब्दों का प्रयोग करने से बचना है, क्योंकि लोग आपके संस्कारों पर उंगली उठा सकते हैं।
र्स्पोट्स पर्सन को फालतू घूमने के बजाय अपने फील्ड पर ध्यान देना चाहिए। ताकि वह अपने भविष्य को सुधार सके।
लाइफ पार्टनर के साथ अनबन की आशंका है, उनके साथ हुई किसी भी बात को तूल न दें अन्यथा बात विवाद में तब्दील हो सकती है।
काम का तनाव सिर दर्द करा सकता है, तेल मालिश और सोने से आराम मिलेगा।
क्रोध और आलस्य के चलते बिजनेसमैन को बड़ा मुनाफा हाथ-हाथ लगते-लगते निकल जाएगा।
लेन देन के जितने भी काम है, वह बिजनेसमैन को लिखा पढ़ी के साथ ही करने है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ।
देर से सोते हैं तो यह आदत ठीक कर लें।
कारोबार से संबंधित कार्य के सिलसिले में बिजनेसमैन को ट्रेवलिंग करनी पड़ सकती है।
बिजनेस में नए सौदे हो सकते हैं, पुराने काम या योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
फैमिली संग किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बन सकती है, लेकिन यदि संतान बहुत छोटी हो तो यात्रा से परहेज करने की सलाह दी जाती है।
स्टूडेंट्स के लिए दिन सामान्य रहेगा, लेकिन फोकस नहीं खोने दें यही समय है अपनी लाइफ को पटरी पर लाने का।
पार्टनर पर क्रोध करने से बचना होगा, अत्यधिक क्रोध प्रेम संबंधों को खराब कर सकता है।
घर में वृद्ध के नेतृत्व में कार्य करने में अधिक आनंद अनुभव होगा, उनके सानिध्य में रहना आपके लिए फायदेमंद रहेगा, घर का माहौल बहुत अच्छा रहेगा, संतान की उम्मीदों पर खरा उतरने से सभी प्रसन्न होंगे।
सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर रहेगा।
आपको दोस्तों का साथ पाकर देर रात तक मनोरंजन करते हुए नजर आ सकते हैं।
वर्कप्लेस पर ऑफिस की इम्पोटेंट मीटिंग में प्रेजेंटेशन देने जा रहे है, तो बॉस से गाइडेंस अवश्य लें
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिशियली संवाद करते समय समझदारी दिखाने के साथ धैर्य रखना होगा, तभी आपकी बात बनेगी।
कन्या राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा।
वाशि और सुनफा योग के बनने से बिजनेसमैन के लिए सडनली धन लाभ के योग बनेंगे, हो सकता है की आपको पिछला बकाया धन प्राप्त हो जाए।
बिजनेसमैन अपने हंसमुख स्वभाव और साथ ही बेहतर कस्टमर सर्विस देने के कारण समाज में मान सम्मान के अधिकारी होंगे।
जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे बढ़ कर आना चाहिए, अपनी क्षमता अनुसार उनकी मदद करें।
वर्कप्लेस पर आपकी गंभीर वाणी आपको सभी लोगों से मान सम्मान दिलाएगी, तो वहीं दूसरी और पद प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होने की संभावना है।
बात करे एंप्लॉयड पर्सन की तो कार्य को नवीन तरीके से करने का प्रयास करने वाले सीनियर्स से सलाह अवश्य लें।
करियर में आगे बढ़ले में लाइफ पार्टनर का सहयोग मिलेगा, उनके सहयोग से आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे।
समय आपके पक्ष में आने से आपकी कुछ चिंता कम होगी।
स्टूडेंट्स टिचर का सम्मान करें अन्यथा उनके क्रोध का सामना करना पड़ सकता है।
जिन लोगों को आंखों से संबंधित दिक्कत है वह आई टेस्ट करा सकते हैं।
तुला राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ होगा।
बिजनेसमैन प्रोडक्ट क्वालिटी को मेंटेन करते हुए चले, अन्यथा कस्टमर्स की और से क्वालिटी को लेकर शिकायत आ सकती है।
बिजनेसमैन के लिए दिन अच्छे संकेत लेकर आया है।
लेंग्वेज बैरियर के दुर होने से रिसर्चर स्टूडेंट्स के लिए दिन शुभ है, कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपके हाथ लगने वाला है।
फैमिली में एन्सेस्ट्रल प्रॉपर्टी से संबंधित यदि कोई विवाद चल रहा था तो उस विवाद में राहत मिल सकती है।
ऑफिस में कार्य को सुचारू रूप से करने पर पदोन्नति होने की संभावना है, हो सकता है कि यह शुभ समाचार आपको मिल जाए।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, कुछ अच्छा अचीव कर सकते हैं।
मोबाइल एंड लैपटॉप पर काम करने वाले आंखों का ख्याल रखें, आई साइड वीक होने की आशंका है।
र्स्पोट्स पर्सन अपने फील्ड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर कोच की गुड बुक में जुडेंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जिससे वो अपने स्टडी पर फोकस नहीं कर पाएंगे।
लाइफ पार्टनर की बातों पर ढिलाई न दिखाएं, अन्यथा संबंध में तनातनी होने की आशंका है।
व्यापारिक मामलों में लाइफ पार्टनर एंड बिजनेस पार्टनर की राय लेनी चाहिए। उनकी राय के अनुसार ही महत्वपूर्ण निर्णय लेने चाहिए।
बिजनेसमैन को वाणी मधुर रखनी है, मीठी वाणी का प्रयोग करते हुए कस्टमर से डील करें।
बड़े भाई-बहन को माता-पिता के बराबर ही समझे, घर के बाहर जाने से पहले उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेकर जरूर जाएं।
वर्कस्पेस पर सीनियर्स एंड बॉस द्वारा दिए गए कार्य को स्वयं ही करना होगा आप अपने कलिग को न दे अन्यथा ऐसा करना आपके लिए भारी पड़ सकता है।
एंप्लॉइड पर्सन जहां भी कार्य करते है उन्हें अपने द्वारा किए गए कार्य का रिकॉर्ड मैनटेंन करना चाहिए, क्योंकि जल्दी ही आपको इनको जरूरत पड़ने वाली है।
स्टूडेंट्स अपनों से बड़ों की बातों को अनदेखा न करें, उनकी आज्ञा का पालन करें। बड़ों की बातों को अनदेखा करना महंगा पड़ सकता है।
अपने पसंदीदा कार्यों को करें, खास तौर पर आपको फिजिकल एक्टिव रहना है, खेल कूद वाले कार्य ज्यादा करें।
सेहत में शारीरिक थकान और जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है।
धनु राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटी बहन की संगत पर नजर रखें।
वाशि और सुनफा योग के बनने से वर्कप्लेस पर कार्य में सजगता काफी लाभ देगी, तो वहीं दूसरी ओर जॉब सर्चर को गुड न्यूज मिल सकती है।
एंप्लॉइड पर्सन ऑफिस से जुड़े किसी भी व्यक्ति से विवाद न करें, यदि कहीं आपके सम्मान में कमी भी आए तो वहां धैर्य का परिचय दें।
र्स्पोट्स पर्सन हेल्थ इश्यू के कारण अपने फील्ड पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे यह उनके लिए अच्छा नहीं है।
आपको प्रतिभा और साहस के क्षेत्र में अपनी स्थिति को और मजबूत करने पर फोकस करना चाहिए।
पारिवारिक स्थिति में सौहार्दपूर्ण तरीके से सामंजस्य स्थापित करना होगा, क्योंकि समय आपके प्रतिकूल चल रहा है।
पार्टनरशिप बिजनेस में बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं जिस कारण बिजनेसमैन के दिन कुछ दुविधा की स्थिति में हो सकते हैं।
एन्सेस्ट्रल बिजनेसमैन अच्छा मुनाफा गेन करेंगे जिससे उन्हें लोन की जरूरत नहीं पड़ेगी और उनका बिजनेस प्रगति की और बढ़ेगा।
अपने व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करें, चिड़चिड़े स्वभाव के कारण परिवार के लोग आपसे दूरी बना सकते हैं।
कान दर्द को लेकर लापरवाही मत करें जल्दी किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें।
मकर राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैसो की लेन-देन में सावधनी बरते।
ऑफिस में अच्छे प्रदर्शन के चलते पुरस्कार मिल सकता है। ऑफिशियली वर्क बन जाएंगे, आगे की मेहनत करने के लिए तैयार रहें।
एंप्लॉइड पर्सन को छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ाना नहीं है, अपने सब-ऑर्डिनेट्स पर गुस्सा भी करने से बचना है।
स्टूडेंट्स के लिए समय उपयुक्त हैं, आपका आर्टिकल किसी मैगजीन में प्रकाशित हो सकता है।
घर की छोटी संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, उसके स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है।
पार्टनरशिप बिजनेस में बिजनेसमैन पार्टनरशिप डॉक्युमेंट संभालकर रखें, क्योंकि इसकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन के प्रमोशन प्राप्त होने का योग बन रहा है।
आपके मन में कई प्रकार की उलझने, कन्फयुजन की स्थिति चिड़चिड़ाहट जैसी तमाम चीजों का मिक्सर बन सकता है।
सेहत में इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है कि नियम टूटने न पाए क्योंकि दिनचर्या में ब्रेक लगने से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।
पैरेंट्स के साथ नोकझोंक तो होगी लेकिन इन तमाम बातों के बाद भी आपको प्यार जीतेगा और आपकी बातचीत भी जारी रहेगी।
कुंभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन दुःखी व अशात रहेगा।
लाइफ पार्टनर के प्रति पहले से ज्यादा और भी केयरिंग दिखेंगे, कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं।
वाशि और सुनफा योग के बनने से बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ है, बिक्री में वृद्धि होने से लाभ में भी वृद्धि होगी।
बिजनेसमैन को ओल्ड कस्टमर्स के जरिए नए ऑर्डर मिल सकेंगे, कहीं न कहीं पुराने संपर्क लाभ दिलाने में मदद करेंगे।
पारिवारिक सदस्यों को कटु वचन बोलने से बचना होगा, उनके साथ किसी तरह के मतभेद होने की आशंका है।
ऑफिस में मीटिंग का दौर चलेगा, जिसमें अपनी बातों को मुखरता से कहने का अवसर भी मिलेगा।
एंप्लॉइड पर्सन को सीनियर्स कुछ रिस्पॉन्सिबिलिटी सौंप सकते हैं उन्हें निभाने में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आपके लिए आने वाले समय में यह फायदा भी दिलवाएगा।
कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की स्टडी में रूची बढ़ेगी जो उनके करियर को शाइन करेगा।
अगर आप करियर रिलेटेड कोई डिसीजन लेना चाहते हैं, तो इस दिन रुकना उनके लिए उचित होगा, क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपके फेवर में नहीं है।
घर से जुड़े जो भी बड़े काम पेंडिंग चल रहे थे, उनके पूरे होने की र्स्टाटिंग आज से कर सकते हैं।
शारीरिक कष्ट परेशानी का कारण बन सकता है, इन्फेक्शन से बचकर रहें।
मीन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से नए संपर्क से काम में रुकावट आएगी।
लेक ऑफ मोटिवेशन के चलते स्टूडेंट्स अपने फील्ड पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे, उन्हें उचित गाइडेंस की जरूरत है।
सेल्स टीम को बेहतर ट्रेनिंग देकर होलसेल बिजनेसमैन अपने बिजनेस की इनकम में बढ़ोतरी करेंगे।
बिजनेसमैन यात्रा से परहेज करें, क्योंकि आप जिस उद्देश्य से यात्रा करेंगे उस कार्य के पूरा होने में कुछ संदेह होगा।
यदि कोई कठिन डिसीजन लेने जा रहे हैं, तो वरिष्ठों की राय लेना न भूलें। उनकी राय से आपको मार्गदर्शन मिलेगा।
लाइफ पार्टनर के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और उनके साथ तालमेल बनाकर भी चले, कठिन समय में उनके सहयोग से आपके बहुत से काम बनेंगे।
ऑफिस में कार्यकुशलता की सराहना होगी, लोगों से प्रशंसा बटोरने के बाद अहंकार करने से बचना होगा।
एंप्लॉयड पर्सन को वर्कप्लेस पर अपने अहंकारी रवैये को दूर करना होगा साथ ही क्रोध कम करना है और शालीनता के साथ चीजों को हैंडल करना है।
भगवान आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है, इसलिए अपने भीतर किसी भी तरह का अहंकार न आने दें।
आकस्मिक धन खर्च होने के योग है, इसलिए सेटिंग पर ज्यादा फोकस करना है।
जिन लोगों की कमर में दर्द रहता है उन्हें इस समस्या का पुनः सामना करना पड़ सकता है।

Comments
Post a Comment