AAJ KA RASHIFAL | 10 November 2023 Friday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

10 नवम्बर शुक्रवार, धनत्रयोदशी

*सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज दोपहर 12:36 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन हस्त नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, विष्कुम्भ योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा - - केतु का ग्रहण दोष चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभअमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक तक राहुकाल रहेगा।

धनतेरस पूजा मुहूर्त, प्रदोष काल- शाम 5 बजकर 46 मिनट से रात 8 बजकर 25 मिनट तक है। वहीं वृषभ लग्न का मुहूर्त शाम 6 बजकर 8 मिनट से रात्रि 8 बजकर 5 मिनट तक है।

धनतेरस पर खरीददारी के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 56 मिनट से 2 बजकर 6 मिनट तक और फिर सायं 4 बजकर 16 मिनट से 5 बजकर 26 मिनट तक है। दीपदान के लिए मुहूर्त सांय 5 बजकर 46 मिनट से लेकर रात्रि 8 बजकर 25 मिनट तक का समय शुभ है।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।

धनत्रयोदशी के पावन पर्व पर पराक्रम योग के बनने से बिजनस में कोर्ट-कचहरी के मामलें आपके पक्ष में आएंगे।

वर्कस्पेस पर आपको टीम और उच्च अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा।

फैमिली में आपके रिश्तों में गरमाहट की संभावना बन सकती है।

Students का पूरा ध्यान अपने गोल पर रहेगा जिससे उन्हें शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। "कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं हारा वहीं जो लड़ा नहीं "

Love and life partner के साथ बातचीत करते समय व्यवहार में सरलता रखें।

Politician के Suddenly ट्रैवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।

धनत्रयोदशी पर - धनतेरस के दिन शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक में दो काली गुंजा डाल दें, तो साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी। कपड़े, सोना, चांदी आपके लिए यह खरीदना अच्छा रहेगा। लेकिन लोहे से बनी वस्तुएं खरीदे।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा बदलाव।

Festival Season पर Textile business में आपको आपकी फैमिली का पूर्ण सर्पोट मिलेगा, जिससे बिजनस में रही समस्यां कम होगी। "हमारा परिवार ही हमारी असली ताकत है।"

वर्कप्लेस पर आपका smart work सभी को आपकी और आकृर्षित करेगा

Festival Season को देखते हुए Love and life partner के लिए आप कोई costly gift खरीद सकते है।

फैमिली में बाहर से आए हुए रिलेटिव के साथ समय व्यतीत करेंगे।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर काफी दिनों से रही problem का the end करने में सफल होंगे।

Students, Artist and Sports person की अपने-अपने Field में दिलचस्पी बनी रहेगी।

धनत्रयोदशी पर - आपका संचित धन का लगातार खर्च हो रहा है तो पीपल के पांच पत्ते लेकर उन्हें पीले चंदन में रंगकर बहते हुए जल में छोड़ दें। कपड़े, सोना, चांदी आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा। लेकिन तेल, लकड़ी का सामान, चमड़े से बनी वस्तुएं खरीदे।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढ़ेगी।

ग्रहण दोष के बनने से बिजनस में एकाउंट रिलेटेड घोटाले उजागर होने से आप अपने क्रोध पर काबू नहीं रख पाएंगे। क्रोध एक स्थिति है, जिसमें जीभ मन से ज्यादा काम करती है।"

Unemployed person के डॉक्यूमेंट अनकम्पलिट होने से जॉब किसी और को मिल जाएंगी।

अस्थमा से पीड़ित पेशेंट को सावधानी रखने की जरूरत है।

चुनाव नजदीक होने पर Politician सतर्क हो जाए उन पर विपक्षी द्वारा किसी प्रकार का लांछन लगाया जा सकता है।

Love and married life में किसी बात को लेकर विवाद की स्थितियां बन सकती है।

Students को कुछ Problem face करनी पड़ेगी

धनत्रयोदशी पर - बरगद से पांच फल लाकर उसे लाल चंदन में रंगकर नए लाल वस्त्र में कुछ सिक्कों के साथ बांधकर अपने घर अथवा दुकान में किसी कील से लटका दें। रत्न, भूमि, मकान आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा। लेकिन लकड़ी का सामान, एल्युमिनियम की वस्तुएं खरीदें

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे रिशतेदारो की मदद करें।

Electrical and electronics business में आपके हाथ मुनाफा लगेगा, साथ ही नई जगह पर शॉप ऑपन करने का विचार बना रहे है, तो सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 बजे के मध्य करें

वर्कस्पेस पर कार्य और करियर को लेकर आप गंभिर हो सकते है

Love and life partner का जीवन के हर मोड़ पर सहयोग मिलता रहेगा।

फैमिली में आप अपने मन में चल रही बात को शेयर कर अपने दिल का भार कम करेंगे।

Social Level पर आप कुछ नई पहल की स्टटिंग कर सकते है।

Students, Artist and Sports Person अपने-अपने Field में भरपूर आनंद लेंगे।

धनत्रयोदशी पर- अचानक धन लाभ की आशा हो तो धनतेरस के दिन शाम के समय पीपल वृक्ष के समीप तेल का पंचमुखी दीपक जलाएं। शकर, सफेद वस्त्र, वाहन आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा। लेकिन काली वस्तुए वस्तुएं खरीदें

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ

धनत्रयोदशी के पावन पर्व पर Hand printed cloth business में आपका experience आपको सफलता की ओर बढ़ाएगा।

ऑफिस में वर्क लोड बढ़ने से आप चिंतित रहेंगे। चिंतन के बारे में कहा भी गया है कि चिंता नहीं चिंतन करें।"

Love and life partner की importance को समझे। उनके emotions का आदर करें। फैमिली में आपके strong effort से काफी दिनों से अटके हुए कार्य complete होंगे। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।

Competitive Students का प्रदर्शन सभी के दिलों में अमिट छाप छोड़ने में आप सफल होंगे

धनत्रयोदशी पर - व्यवसाय में बार-बार हानि हो रही हो या घर में बरकत ना रहती हो तो धनतेरस के दिन से गाय को रोज चारा डालने का नियम लें। सोना, इलेक्ट्रॉनिक सामान आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा। लेकिन लोहे से बने सामान की वस्तुएं खरीदें।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान |

Business में नए और पुराने आउटलेट से अच्छी अर्निंग की अपेक्षा पूर्ण होगी।

वर्कस्पेस पर आप अपने सारे काम timely complete करने की कोशिश करेंगे। "समय दिखाई नहीं देता पर बहुत कुछ दिखा जाता है।"

Social Level पर किसी बात को लेकर आप upset हो सकते है।

Love and married life के लिए समय निकाले

फैमिली में सभी के साथ आपके रिलेशन बेहतर होंगे।

Competition exam result खुशियों की नई सोगात लेकर आएगा।

Politician की Voting हो जाने के बाद और Exit Poll को देखकर आपकी कुछ टेंशन दूर होगी।

धनत्रयोदशी पर - यदि जीवन में आर्थिक स्थिरता नहीं हो तो दो कमलगट्टे लेकर उन्हें माता लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें। फर्नीचर हरा वस्त्र, पन्ना सोना आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा। लेकिन सफेद रंग के कपडे खरीदें

 

तुला राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे खर्चों को कम करने का प्रयास करें।

ग्रहण दोष के बनने से Business में आपको हानि का सामना करना पड़ेगा Unemployed person लक के भरोसे नहीं बैठे जॉब के अपनी कोशिशें जारी रखें तब ही आप अपने कोशिशों से ही सफल होंगे। "कामयाबी कोशिश करने से हांसिल होती है इंतजार करने से नहीं "

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर Negative thoughts आपके लिए problem create कर सकती है।

फैमिली में आप द्वारा कही गई कड़वी बातें किसी को आपके ऑपिजिट खड़ा कर सकती है। Love and life partner के साथ डिनर की प्लानिंग कैंसल होने से महौल गरमा-गरम हो सकता है।

Students, Artist and Sports Person का अपने गोल से ध्यान भटक सकता है।

धनत्रयोदशी पर - आर्थिक परेशानी से जुझ रहे हैं तो शाम को लक्ष्मीजी के मंदिर में नारियल चढ़ाएं। हीरे के गहने, परफ्यूम, कॉस्मेटिक आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा। लेकिन लोहे से बनी वस्तुएं खरीदें।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें।

पराक्रम योग के बनने से बिजनस में प्रॉडक्शन डिपार्टमेंट को नए सिरे से प्लानिंग कर आप अपने बिजनस में सफलता हासिल करेंगे।

वर्कस्पेस पर आपको मन लगाकर काम करने की जरूरत है, तब ही आप अपनी सैलेरी में बढ़ोतरी और प्रमोशन पा सकेंगे।

फैमिली मेम्बर के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करेंगे।

Love and life partner का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा।

Sports Person Track पर practice करते हुए पसीना बहाएंगे। "जो पानी से नहाता है, वा सिर्फ लिबाज बदलता है, जो पसीने से नहाता है वो इतिहास बदलता है।"

Professional trip की प्लानिंग हो सकती है।

धनत्रयोदशी पर - यदि आप निरंतर कर्ज में उलझ रहें हो तो श्मशान के कुएं का जल लाकर किसी पीपल वृक्ष पर चढ़ाएं। लाल वस्त्र, जमीन, मकान आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा। लेकिन काले रंग के कपडे खरीदें।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ परिवर्तन आऐगा।

पराक्रम योग के बनने से Web designing, software developer and blogging business में आपके हाथ प्रॉफिट लगेगा

Employed person को अन्य जगह से अच्छे पेकेजेस के ऑफर मिल सकते है। Social Level से political track पर चल सकते हैं।

फैमिली में Household item को लेकर आपके expenditure में बढ़ोतरी हो सकती है। Love and life partner के साथ सुखद क्षण बिताएंगे।

Politician को किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतनी चाहिए। "मुसिबत, दुर्घटना, समस्यां, गलती, हानि हो या धोखा सभी लापरवाही के कारण ही होते है, जब भी इंसान लापरवाह होता है कुछ कुछ हानि अवश्य होती है।"

Students, Artist and Sports Person किसी बात को लेकर तनावपूर्ण स्थिति में रहेंगे।

धनत्रयोदशी पर - गुलर के ग्यारह पत्तों को मोली से बांधकर यदि किसी वट वृक्ष पर बांध दिया जाए, तो आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। धातु से बनी चीजें, भूमि, मकान आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा। लेकिन फर्नीचर, सौंदर्य सामग्री की वस्तुएं खरीदें

 

मकर राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य |

धनत्रयोदशी के पावन पर्व पर अगर आप अपने बिजनस का विस्तार करना चाहते हैं, तो किसी सलाहकार या जानकार से सलाह लेने के बाद विस्तार कर सकते है।

कार्यस्थल पर रही चुनौतियों को आप easily handle कर लेंगी। फैमिली में किसी के साथ पूराने मतभेद दूर होंगे।

Love and married life में दिन सुकून भरा रहेगा।

Completive exam की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सफल होने के लिए अपनी जी-जान लगानी होगी।

जॉब के लिए की गई traveling में आपके हाथ सफलता लगेगी।

धनत्रयोदशी पर - यदि आप आर्थिक समस्या से परेशान है, किंतु रूकावटें रही हों, तो आक की रूई का दीपक शाम के समय किसी तिहारे पर रखने से आपको धन लाभ होगा। सोने से निर्मित वस्तुएं खरीदना आपके लिए शुभ रहेगा। लेकिन पीले वस्त्र, पीले रंग के मिष्टान्न की वस्तुएं खरीदें।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में सकती है समस्या

ग्रहण दोष के बनने से Trading business में आपको कुछ नुकसान का सामना करना पड़ेगा

वर्कस्पेस पर की गई गलतियों के कारण आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। "स्मार्ट लोग अपनी गलतियों से सिखते है। लेकिन तेज दिमागवाले दूसरों की गलतियों से सिखते है "

फैमिली में कुछ problems होने से आप परेशान रहेंगे

Love and married life में किसी के बहकावें में आने से आप परेशानियों में फंस सकते है।

Entrance exam की तैयारी कर रहे students को विदेश जाने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

राजनीतिज्ञ सतर्क रहें कोई आपकी पोस्ट गलत तरिके से एडिट कर अपलोड की जाएंगी जो आपके लिए किसी परेशानी से कम नहीं होगी।

आपका कोई ट्रैवल प्लान स्थगित हो सकता है।

धनत्रयोदशी पर - जीवन स्थायी सुख-समृद्धि हेतु धनतेरस की रात में पूजन करने वाले स्थान पर ही रात्रि में जागरण करना चाहिए। स्टेशनरी का सामान वाहन आपके लिए खरीदना शुभ रहेगा। लेकिन लोहे से बनी वस्तुएं खरीदें

 

मीन राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से तेजी आएंगी।

धनत्रयोदशी के पावन पर्व पर पराक्रम योग के बनने से Medical and pharmacy business में आपको किसी नई कम्पनी से ऑफर मिल सकता है।

ऑफिस में रही problem को आप easily solve कर लेंगे

फैमिली में बड़े-बुजुर्गों की सेहत में सुधार होने से आपके चेहरे पर खुशियां आएगी।

Exam में कठिन मेहनत से सफलता आपके हाथ लगेगी। "जिसको हार्ड वर्क करना आता हैं, उसके लिए दुनिया में नामुनकिन जैसे कोई शब्द नहीं होते है।

सामाजिक स्तर पर आपका झुकाव धार्मिक कार्यक्रमों की तरफ ज्यादा रहेगा

Traveling के प्लान में कुछ चेंजेज आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते है।

सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा

धनत्रयोदशी पर - व्यवसाय में शिथिलता हो तो केले के दो पौधे रोपकर उनकी देखभाल करें तथा उनके फलों को नहीं खाएं। चांदी, रत्न, पुखराज सोना आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा। लेकिन एल्युमिनियम से बना सामान खरीदें।

-समाप्त-

 

Comments