AAJ KA RASHIFAL | 8 November 2023 Wednesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः
।।
08 नवम्बर बुधवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग
-
आज सुबह 08:24 तक दशमी
तिथि
फिर
एकादशी
तिथि
रहेगी।
आज
शाम
07:20 तक
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र फिर
उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा।
आज
ग्रहों
से
बनने
वाले
वाशि
योग,
आनन्दादि योग,
सुनफा
योग,
पराक्रम योग
ऐन्द्र
योग
का
साथ
मिलेगा। अगर
आपकी
राशि
वृषभ,
सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि
है
तो
शश
योग
का
लाभ
मिलेगा। चन्द्रमा सिंह
राशि
में
रहेंगे। आज
के
दिन
शुभ
कार्य
के
लिए
शुभ
समय
नोट
करीये
आज
दो
समय
है।
सुबह
07:00 से
09:00 बजे
तक
लाभ–अमृत का चौघडिया एवं
शाम
5.15 से
6.15 बजे
तक
लाभ
का
चौघडिया रहेगा।
वहीं
दोपहर
12:00 से
01:30 बजे
तक
तक
राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 5th
हाउस
में
रहेगें
जिससे
संतान
से
सुख
मिलेगा।
कार्यस्थल पर भाग्य को
पूरा
साथ
मिलेगा,
ऐसे
में
अब
आपको
जमकर
मेहनत
करनी
होगी।
भाग्य
के
साथ
कर्म
का
कॉम्बिनेशन आपको
सबका
चहेता
बनाएगा।
फेस्टिवल सिजन और पराक्रम, ब्रह्म
योग
के
बनने
से
बिजनसमैन के
लिए
शुभ
संकेत
लेकर
आई
है,
आपको
किसी
अच्छे
जाने
माने
व्यापारी के
साथ
पार्टनरशिप में
कार्य
करने
का
प्रस्ताव मिल
सकता
है।
स्टूडेंट्स को नए अध्ययन
के
साथ-साथ पुराने विषयों
के
पुनः
रिवीजन
पर
फोकस
करना
होगा
।
बड़े बुजुर्गों ने
घर
के
लिए
जो
भी
नियम
कानून
बनाए
है,
उसका
पालन
करें।
खुद
तो
उन
नियम
पर
चले
ही
साथ
ही
घर
के
छोटों
को
भी
सीख
दें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 4th
हाउस
में
रहेगें
जिससे
मॉ
की
अच्छी
सेहत
के
लिए
माँ
दुर्गा
को
याद
करें।
कार्यस्थल पर मल्टी टास्क
करने
पर
सकते
हैं,
काम
अधिक
होने
पर
क्रोध
न करें मन को
शांत
रखें।
क्रोध और आलस्य
के
चलते
हॉटल,
मॉटल,
रेस्टॉरेंट और
फुड
बिजनसमैन को
बड़ा
मुनाफा
हाथ-हाथ लगते-लगते
निकल
जाएगा
।
"क्रोध
वह
हवा
है,
जो
बुद्धि
के
दीप
को
बुझा
देती
है।"
स्पोर्ट्स पर्सन को फालतू
घूमने
के
बजाय
अपने
फिल्ड
पर
ध्यान
देना
चाहिए।
ताकि
वह
अपने
भविष्य
को
सुधार
सके।
Exit Poll Politician की रातों
की
निंद
हराम
कर
सकते
है।
जीवनसाथी के साथ अनबन
की
आशंका
है,
उनके
साथ
हुई
किसी
भी
बात
को
तूल
न दें अन्यथा बात
विवाद
में
तब्दील
हो
सकती
है।
काम का तनाव
सिर
दर्द
करा
सकता
है।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 3rd
हाउस
में
रहेंगे
जिससे
छोटे
भाई
की
संगत
पर
नजर
रखें।
ऑफिशियल काम की दृष्टि
से
दिन
सामान्य रहेगा,
सभी
काम
आसानी
से
होते
चले
जाएंगे। जिन
बिजनसमैन के
पास
पर्याप्त मात्रा
में
धन
है
उन्हें
किसी
बड़ी
कंपनी
में
निवेश
करने
के
लिए
विचार
करना
चाहिए
बड़ी
कंपनी
में
निवेश
करने
से
लाभ
भी
बड़ा
होगा।
लेकिन
प्रॉपर
रिसर्च
करने
के
बाद
ही
करें।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स की जिंदगी में
जो
उथल-पुथल मची थी,
उनमें
कुछ
ठहराव
आने
की
संभावना है.
इसके
साथ
ही
पिछले
तनाव
से
मुक्ति
भी
मिलेगी।
Election के रूझान
Politician के
पक्ष
में
आ
सकते
है।
यदि पिछले कुछ
समय
से
जीवनसाथी को
समय
नहीं
दे
पा
रहे
थे,
तो
उनके
साथ
समय
व्यतीत
करने
की
कोशिश
करें
इससे
रिश्ते
के
बीच
में
आई
दूरियां कुछ
कम
होगी।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 2nd
हाउस
में
रहेगे
जिससे
फाइनेशियल ग्रोथ
होगी
।
पराक्रम, ब्रह्म योग के
बनने
से
कार्यस्थल पर
आप
अपने
सभी
कार्य
आसानी
से
कर
पाएंगे।
इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इलेक्ट्रिकल बिजनसमैन आर्थिक
मामलों
में
सजग
रहें.
दोपहर
बाद
दिन
आपके
लिए
फायदेमंद रहेगा।
स्टूडेंट्स को इस समय
कंबाइंड स्टडी
करने
पर
जोर
देना
चाहिए.
कंबाइंड स्टडी
करने
से
आपके
डाउट्स
क्लियर
भी
हो
जाएंगे।
घर से संबंधित वस्तु
खरीदने
का
योग
बन
रहा
है,
जिससे
अधिक
धन
खर्च
होने
की
संभावना है।
सिंह
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में
रहेगे
जिससे
मन
रहेगा
विचलित
व अशांत ।
कार्यस्थल पर ऑफिस की
महत्वपूर्ण मीटिंग
में
प्रेजेंटेशन देने
जा
रहे
हैं
तो
बॉस
से
मार्गदर्शन अवश्य
ले
लें।
कारोबार से संबंधित कार्य
के
सिलसिले में
व्यापारी वर्ग
को
यात्रा
करनी
पड़
सकती
है।
New Generation को अपने
पार्टनर पर
क्रोध
करने
से
बचना
होगा,
अत्यधिक क्रोध
प्रेम
संबंधों को
खराब
कर
सकता
है।
घर का माहौल
बहुत
अच्छा
रहेगा.
संतान
की
उम्मीदों पर
खरा
उतरने
से
सभी
प्रसन्न होंगे।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 12th
हाउस
में
रहेंगे
जिससे
नए
सम्पर्क से
होगी
हानि
।
कार्यस्थल पर सीनियर्स और
बॉस
द्वारा
दिए
गए
कार्य
को
स्वयं
ही
करना
होगा
आप
अपने
कलिग
को
न दे अन्यथा ऐसा
करना
आपके
लिए
भारी
पड़
सकता
है।
व्यापारिक मामलों में लाइफ
पार्टनर और
बिजनस
पार्टनर की
राय
लेनी
चाहिए।
उनकी
राय
के
अनुसार
ही
महत्वपूर्ण निर्णय
लेने
चाहिए।
स्टूडेंट्स अपनों से बड़ों
की
बातों
को
अनदेखा
न करें, उनकी आज्ञा
का
पालन
करें।
बड़ों
की
बातों
को
अनदेखा
करना
महंगा
पड़
सकता
है।
Politician के लिए
वोटिंग
का
गिरता
ग्राफ
चिंता
का
कारण
बनेगा।
जीवनसाथी की बातों पर
ढिलाई
न दिखाएं, अन्यथा संबंध
में
तनातनी
होने
की
आशंका
है।
सेहत
में
शारीरिक थकान
और
जोड़ों
में
दर्द
की
शिकायत
हो
सकती
है।
तुला
राशि
चन्द्रमा 11th
हाउस
में
रहेंगे
जिससे
इनकम
को
बढाने
का
प्रयास
करें।
कार्यस्थल पर आपकी गंभीर
वाणी
कार्यस्थल पर
सभी
लोगों
से
मान
सम्मान
दिलाएगी, तो
वहीं
दूसरी
और
पद
प्रतिष्ठा में
भी
वृद्धि
होने
की
संभावना है।
फेस्टिवल सिजन को देखते
हुए
वासी,
पराक्रम, ब्रह्म
और
सुनफा
योग
के
बनने
से
बिजनसमैन के
लिए
अचानक
धन
लाभ
के
योग
बनेंगे,
हो
सकता
है
की
आपको
पिछला
बकाया
धन
प्राप्त हो
जाए।
New Generation को जरूरतमंद लोगों
की
मदद
करने
के
लिए
आगे
बढ़
कर
आना
चाहिए.
अपनी
क्षमता
अनुसार
उनकी
मदद
करें।
करियर में आगे
बढ़ने
में
जीवनसाथी का
सहयोग
मिलेगा,
उनके
सहयोग
से
आप
अपने
लक्ष्य
को
हासिल
करने
में
सफल
होंगे।
Politician के लिए
वोटिंग
एजेंडे
और
पोल
आपके
पक्ष
में
आने
से
आपकी
कुछ
चिंता
कम
होगी।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस
में
रहेंगे
जिससे
बनेगे
वक्रोहोलिक ।
ऑफिस में कार्य
को
सुचारू
रूप
से
करने
पर
पदोन्नति होने
की
संभावना है,
हो
सकता
है
कि
यह
शुभ
समाचार
आपको
मिल
जाए
।
बिजनसमैन प्रोडक्ट क्वालिटी को मेंटेन करते
हुए
चलें,
अन्यथा
ग्राहकों की
ओर
से
गुणवत्ता में
कमी
को
लेकर
शिकायत
आ सकती है।
रिसर्च से जुड़े
स्टूडेंट्स के
लिए
दिन
शुभ
है,
कोई
बड़ा
प्रोजेक्ट आपके
हाथ
लगने
वाला
है
।
परिवार में पैतृक
संपत्ति से
संबंधित यदि
कोई
विवाद
चल
रहा
था
तो
उस
विवाद
में
राहत
मिल
सकती
है।
धनु
राशि
चन्द्रमा 9th
हाउस
में
रहेगा
जिससे
धार्मिक कार्यो
में
अड़चन
आ सकती है।
पराक्रम, ब्रह्म योग के
बनने
से
वर्कस्पेस पर
कार्य
में
सजगता
काफी
लाभ
देगी,
तो
वहीं
दूसरी
ओर
नौकरी
तलाश
कर
रहे
लोगों
को
शुभ
समाचार
मिल
सकता
है।
पार्टनरशिप बिजनस
में
बड़े
फैसले
लेने
पड़
सकते
हैं
जिस
कारण
बिजनसमैन के
दिन
कुछ
दुविधा
की
स्थिति
में
हो
सकते
हैं।
स्र्पोट्स पर्सन किसी कारण
से
अपने
फिल्ड
पर
ध्यान
नहीं
लगा
पाएंगे,
जिस
कारण
उसको
पूरा
करने
में
डिले
हो
सकता
है।
अपने व्यवहार की
कमियों
को
दूर
करने
का
प्रयास
करें
चिड़चिड़े स्वभाव
के
कारण
परिवार
के
लोग
आपसे
दूरी
बना
सकते
हैं।
मकर
राशि
चन्द्रमा 8th
हाउस
में
रहेंगे
जिससे
ददियाल
में
चाचा
से
अनबन
हो
सकती
है।
ऑफिस में कार्यकुशलता की
सराहना
होगी,
लोगों
से
प्रशंसा बटोरने
के
बाद
अहंकार
करने
से
बचना
होगा।
होलसेलर बिजनसमैन की आय में
बढ़ोतरी तब
ही
हो
सकती
है।
उसके
लिए
आपको
कठिन
मेहतन
करनी
होगी।
होने
की
संभावना है.
साथ
ही
व्यापार के
सिलसिले में
यात्रा
भी
करनी
पड़
सकती
है।
New Generation यदि कोई
कठिन
निर्णय
लेने
जा
रहे
हैं,
तो
वरिष्ठों की
राय
लेना
न भूलें। उनकी राय
से
आपको
मार्गदर्शन मिलेगा
।
"कुछ
पल
बैठा
करों
बुजुर्गों के
पास,
हर
चीज
गुगल
पर
नहीं
मिलती
है।"
Politician के लिए
मत
प्रतिशत कम
होना
खतरे
की
घंटी
बजा
सकता
है।
जीवन साथी के
स्वास्थ्य का
ध्यान
रखें
और
उनके
साथ
तालमेल
बनाकर
भी
चले
कठिन
समय
में
उनके
सहयोग
से
आपके
बहुत
से
काम
बनेंगे।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस
में
रहेगे
जिससे
साझेदारी के
बिजनस
से
होगा
लाभ
।
ऑफिस में अच्छे
प्रदर्शन के
चलते
पुरस्कार मिल
सकता
है।
ऑफिशियल कार्य
बन
जाएंगे.
आगे
की
मेहनत
करने
के
लिए
तैयार
रहें।
पार्टनरशिप बिजनस में बिजनसमैन पार्टनरशिप से
संबंधित कागज
संभालकर रखें,
क्योंकि इसकी
जरूरत
कभी
भी
पड़
सकती
है।
आर्ट्स, पत्रकारिता स्टूडेंट्स के
लिए
समय
उपयुक्त हैं,
आपका
लेख
किसी
पत्रिका में
प्रकाशित हो
सकता
है।
घर की छोटी
संतान
के
स्वास्थ्य का
ध्यान
रखें,
उसके
स्वास्थ्य में
गिरावट
आने
की
आशंका
है।
मीन
राशि
चन्द्रमा 6th
हाउस
में
रहेगे
जिससे
शारिरिक तानव
से
छुटकारा मिलेगा।
ऑफिस में मीटिंग
का
दौर
चलेगा,
जिसमें
अपनी
बातों
को
मुखरता
से
कहने
का
अवसर
भी
मिलेगा
।
पराक्रम, ब्रह्म योग के
बनने
से
मेडिकल,
फार्मा
और
सर्जिकल बिजनसमैन के
लिए
दिन
शुभ
है,
बिक्री
में
वृद्धि
होने
से
लाभ
में
भी
वृद्धि
होगी
।
ऐसे युवा जो
करियर
से
संबंधित कोई
फैसला
लेना
चाहते
हैं,
तो
इस
दिन
रुकना
उनके
लिए
उचित
होगा,
क्योंकि ग्रहों
की
स्थिति
आपके
फेवर
में
नहीं
है।
पारिवारिक सदस्यों को कटु वचन
बोलने
से
बचना
होगा.
उनके
साथ
किसी
तरह
के
मतभेद
होने
की
आशंका
है।
Politician को पार्टी
मीटिंग
के
लिए
हेड
ऑफिस
से
बुलावा
आ सकता है I
-समाप्त-
Comments
Post a Comment