AAJ KA RASHIFAL | 9 November 2023 Thursday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
09 नवम्बर गुरुवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग
-
आज सुबह 10:42 तक एकादशी
तिथि
फिर
द्वादशी तिथि
रहेगी।
आज
रात्रि
09:58 तक
उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र फिर
हस्त
नक्षत्र रहेगा।
आज
ग्रहों
से
बनने
वाले
वाशि
योग,
आनन्दादि योग,
सुनफा
योग,
पराक्रम योग
का
साथ
मिलेगा। अगर
आपकी
राशि
वृषभ,
सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि
है
तो
शश
योग
का
लाभ
मिलेगा
वहीं
चन्द्रमा- -केतु
का
ग्रहण
दोष
। चन्द्रमा कन्या राशि में
रहेंगे। आज
के
दिन
शुभ
कार्य
के
लिए
शुभ
समय
नोट
करीये
आज
दो
समय
है।
सुबह
07:00 से
08:00 बजे
तक
शुभ
का
चौघडिया एंव
शाम
05:00 से
06:00 बजे
तक
शुभ
का
चौघडिया रहेगा।
वहीं
दोपहर
01:30 से
03:00 बजे
तक
तक
राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 6th
हाउस
में
रहेंगे
जिससे
ज्ञात
व अज्ञात शत्रुओं से
छुटकारा मिलेगा।
Festival Season पर Invent management business के हाथ
बड़े
ऑडर
लग
सकते
है।
वर्कस्पेस पर आपका confidence level top पर रहेगा।
वोटिंग का ग्राफ
Politician के
चहरे
पर
एक
अलग
ही
चमक
लाएगा।
फैमिली के साथ
दिन
मोज-मस्ती में गुजरेगा।
Love and life partner की फिलिंग
को
समझने
का
प्रयास
करें।
पराक्रम योग के बनने
से
समाजिक
और
राजनीतिक स्तर
पर
आपके
कॉनटेक्ट बढ़ने
से
आपके
कार्य
समय
पर
कम्पलिट होंगे।
Personal traveling की प्लानिंग बन
सकती
है।
वृषभ
राशि
चन्द्रमा 5th
हाउस
में
रहेगें
जिससे
अचानक
से
होगा
धनलाभ
|
Festival Season पर Business relation strong होने से
new project आपके
हाथ
लगेंगे।
वर्कस्पेस पर team work से आप अपने
कार्यों को
टाइमली
complete करने
में
सफल
होंगे।
फैमिली के साथ
काफी
दिनों
के
बाद
Short trip की
planning बना
सकते
है।
Love and life partner एक दुसरे
के
साथ
Time spend करेंगे।
Sports person को track पर practice करते समय
काफी
पसीना
बहाना
पड़ेगा। "जो वक्त
पर
पसीना
नहीं
बहाते
वो
बाद
में
आंसू
बहाते
है।"
Social Level पर Active रहते हुए
कुछ
नए
प्रयोग
कर
सकते
है।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 4th
हाउस
में
रहेगें
जिससे
घर
के
रिनोशन
में
कुछ
समस्याएं आ सकती है।
ग्रहण दोष के
बनने
से
Dairy and sweet business में
आपके
product किसी
कारण
वश
खराब
होने
से
आपको
आर्थिक
नुकसान
का
सामना
करना
पड़ेगा। वर्कस्पेस पर
की
गई
गलतियों का
भुगतान
भुगतना
पड़ेगा। "जैसे हर
झूठ
में
कुछ
न कुछ सच जरूर
होता
है,
वैसे
ही
हर
गलती
में
कुछ
न कुछ सही जरूर
होता
है।"
भाग-दौड़ ज्यादा होने
से
आप
शारिरीक रूप
से
थके
हुए
रहेंगे।
Election को देखते
हुए
Politician को
सतर्क
रहना
होगा
असमाजिक तत्वों
के
द्वारा
आपके
कार्य
में
अड़चने
डाली
जा
सकती
है।
Love and life partner के साथ
मतभेद
हो
सकते
है।
फैमिली में आपको
अपनी
वाणी
पर
कन्ट्रोल रखना
होगा
वरना
आपको
परेशानियों का
सामना
करना
पड़ेगा।
Business related meting cancel होने से आपको
नुकसान
झेलना
पड़ेगा
।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 3rd
हाउस
में
रहेंगे
जिससे
साहस
व पराक्रम होगी वृद्धि ।
पराक्रम योग के बनने
से
टिफिन
सर्विस
बिजनस
में
अचानक
से
ऑडर
में
बढ़ोतरी होने
से
आपके
चेहरे
की
चमक
अलग
ही
होगी
।
Employed person के वर्कस्पेस पर
किए
गए
प्रयास
में
उनके
हाथ
सफलता
लगेगी।
ऑफिस
और
वर्कस्पेस के
आलावा
भी
आपको
अपनी
फैमिली
के
लिए
टाइम
निकालना होगा।
Love and life partner को समझने
की
कोशिश
करें।
"कोशिश
सच्ची
लगन
से
तभी
कर
सकेंगे,
जब
पाने
की
जिद्द
पूरी
पक्की
हो।"
Competitive exam की तैयारी
कर
रहे
स्टूडेंट्स एकाग्रता से
अपनी
स्टडी
पर
ध्यान
दें।
Politician के
अचानक
ही
ट्रैवलिंग का
प्लान
बन
सकता
है।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 2nd
हाउस
में
रहेगे
जिससे
सत्कर्म करने
का
आशीर्वाद मिलेगा।
शेयर मार्केट से
प्राप्त प्रॉफिट को
अपने
बिजनस
में
इंवेस्ट करने
की
प्लानिंग कर
सकते
है।
वर्कस्पेस पर
रिसर्च
करने
वाले
किसी
कार्य
पर
आपका
पूरा
दिन
खर्च
हो
जाएगा।
Students करियर को
लेकर
कुछ
चिंतित
रहेंगे। "निराश व्यक्ति अतित
में
रहता
है,
चिंतिंत व्यक्ति भविष्य
में
रहता
है,
और
शांतचिंत वर्तमान में
रहता
है।"
फैमिली में किसी
कार्यक्रम को
लेकर
फैमिली
के
सारे
मेंबर
एकत्रित होंगे।
सामाजिक या राजनीतिक स्तर
पर
आपकी
कोई
हास्य
पोस्ट
लोगों
को
हंसाने
में
सफल
होंगी।
Love and married life नॉरमल रहेगी।
फ्रेंड्स के साथ ट्रैवलिंग की
प्लानिंग बन
सकती
है।
कन्या
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में
रहेंगे
जिससे
विवेक
में
होगी
वृद्धि
।
Festival Season पर Construction business में आपके
हाथ
नए
प्रॉजेक्ट्स लगेंगे। लेकिन
पुराने
बिल
को
पास
करवाने
के
लिए
आपको
अपनी
जेब
ढिली
करनी
पड़ेगी।
वर्कस्पेस पर आपका तालमेल
सीनियर्स और
जुनियर्स के
साथ
बेहतर
रहेगा
।
फैमिली के साथ
किसी
दान
पूर्ण्य के
कायक्रम में
शामिल
हो
सकते
है
।
"सच्चे
हृदय
से
किया
हुआ
दान
कभी
भी
व्यर्थ
नहीं
जाता
है
।"
Love and life partner के साथ
शॉपिंग
पर
जा
सकते
है।
Politician को कोई
बड़ी
जिम्मेदारी सोंपी
जा
सकती
है।
Students, Artist and Sports Person का confidence level high रहेगा ।
तुला
राशि
चन्द्रमा 12th
हाउस
में
रहेगे
जिससे
कानूनी
दावपेचो को
सिखें।
मार्केट में आप किसी
को
पैसे
उधार
देने
से
बचे
क्योंकि आपका
पैसा
फंस
सकता
है।
ग्रहण दोष के
बनने
से
वर्कस्पेस पर
विरोधियों के
द्वारा
आपके
कार्यों में
बाधाएं
खड़ी
की
जा
सकती
है।
फैमिली में किसी
से
नोक-झोक जैसी स्थिति
बनने
पर
आप
चुप-चाप वहां से
दूर
चले
जाएं
क्योंकि परिस्थितियों ज्यादा
खराब
हो
सकती
है।
धैर्य
धारण
कर
लें।
"विपत्ति में
धैर्य,
वैभव
में
दया,
और
संकट
में,
सहनशीलता ही
सच्चे
पुरुष
के
लक्षण
है
।"
Love and life partner का व्यवहार में
बदलाव
आपके
लिए
किसी
चिंता
से
कम
नहीं
होगा।
Social Level पर आप
फालतु
गॉसिप
से
दूरियां बनाएं
रखें।
Students को exam में
सफल
होने
के
लिए
आपकों
अतिरिक्त प्रयास
करने
पड़ेंगे।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे
जिससे
कर्तव्यों को
पहचान
कर
पुरा
करें।
business में आपके
हाथ
सक्सेस
लगेगी,
आप
नई
ब्रांच
ऑपन
करने
की
प्लानिंग बना
रहे
है,
तो
सुबह
7.00 से
8.00 और
शाम
5:00 से
6.00 बजे
के
मध्य
करें।
वर्कस्पेस पर
आपका
कॉन्फिडेंस आपको
top पर
रखेगा।
"जैसा
हमारा
आत्मविश्वास होता
है
वैसी
ही
हमारी
क्षमता
होती
है।"
फैमिली में किसी
के
साथ
हो
रहे
मनभेद
और
मतभेद
दूर
होने
से
आपके
संबंध
अच्छे
होंगे।
Love and life partner की
सेहत
में
सुधार
आपके
चेहरे
की
चिंताओं को
दूर
करेगी।
राजनीतिक स्तर
पर
आपके
कार्य
ही
आपको
फेम
दिलाएगा।
Students को टीचर्स
का
सपोर्ट
मिलेगा
।
धनु
राशि
चन्द्रमा 10th
हाउस
में
रहेंगे
जिससे
पिता
के
पदचिनो
पर
चले
।
पराक्रम योग के बनने
से
आर
साथ
ही
फेस्टिवल सिजन
से
बिजनस
में
कम
मेहनत
से
आपके
हाथ
ज्यादा
प्रॉफिट लगेगा।
वर्कस्पेस पर ट्रांसफर के
चांसेस
बनते-बनते रह जाएंगे
।
फैमिली के साथ
अच्छा
टाइम
स्पेंड
करेंगे
साथ
ही
उनके
साथ
बाहर
जाने
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
Love and life partner पर विश्वास करें।
Artist, Students and Sports person में topper बनने की होड़
लगी
रहेंगी। सामाजिक और
राजनीतिक स्तर
पर
आप
कुछ
ज्यादा
एक्टिव
रहेंगे।
मकर
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा
जिससे
आध्यात्मिक चेतना
बढेगी।
gth.
Business में किसी
बड़े
Project के
लिए
आपको
ज्यादा
मेन
पॉवर
की
आवश्यकता पड़ेगी
जिसके
लिए
आप
नए
रिक्रुटमेंट अपॉइंट
कर
सकते
है
।
पराक्रम योग के बनने
से
अच्छे
करियर
ऑप्शंस
हाथ
लगने
से
आपका
कॉन्फिडेंस लेवल
हाई
रहेगा।
फैमिली में आप
सभी
का
ख्याल
रखते
हुए
उनकी
बातों
का
अनुसरण
करें।
Love and life partner के साथ
रूफ
टॉप
जगह
पर
केंडल
लाइट
डिनर
करने
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
Politician को जनता
के
मध्य
अपना
स्टेटस
मजबूत
बनाने
के
लिए
हार्ड
वर्क
करना
पड़ेगा
।
Students अपने
projects पर
ज्यादा
focus करने
में
लगे
रहेंगे। "लक्ष्य जीवन
के
सबसे
कड़वे
इम्तिहानों का
सबसे
मीठा
फल
है।"
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे
जिससे
यात्रा
में
किसी
बहस
हो
सकती
है।
business में आपका
management सही
नही
होने
से
और
ग्रहण
दोष
के
बनने
से
आपको
भारी
नुकसान
का
सामना
करना
पड़ेगा
।
कार्यस्थल पर आपका overconfidence आपको ले
डुबेगा
।
सामाजिक स्तर पर extra activity से दूरी
बनाएं
रखें।
Love and life partner को आपकी
कोई
गलत
बात
पता
चल
सकती
है।
Traveling के दौरान
सेहत
को
लेकर
परेशान
रहेंगे।
Students के लिए
टाइम
मुश्किलों भरा
रहेगा
।
"मुश्किलों को
कुछ
इस
तरह
से
टक्कर
दो
कि
जीतों
तो
भो
इतिहास
और
हारों
तो
भी
इतिहास
| "
मीन
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे
जिससे
पति-पत्नी में अनबन
हो
सकती
है।
business में पार्टनरशिप की
प्लानिंग बन
सकती
है।
लेकिन
आप
उससे
पहले
MOU को
अच्छी
तरह
से
पढ़
लेवें।
आपके स्मार्ट वर्किंग और
हार्ड
वर्किंग की
वजह
से
आपको
किसी
अन्य
कम्पनी
से
जॉब
का
ऑफर
प्राप्त हो
सकता
है।
"मेहनत
का
फल
और
समस्या
का
हल
देर
से
ही
सही
पर
मिलता
जरूर
है।"
फैमिली में किसी
relative के
साथ
आपके
मतभेद
दूर
होने
से
आपकी
चिंता
कम
होगी।
Love and life partner के साथ
अच्छा
टाइम
स्पेंड
करेंगे।
सामाजिक स्तर पर आपकी
किसी
पोस्ट
से
आपके
फॉलोवर
में
इजाफा
होगा।
Students exam की preparation में बिजी
रहेंगे।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment