AAJ KA RASHIFAL | 23 November 2023 Thursday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
23 नवम्बर गुरुवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग -
आज रात्रि 09:02 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी। आज शाम 05:16 तक उत्तराभाद्रपद नक्षत्र फिर रेवती नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, बुधादित्य योग, वज्र योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा । अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा- राहु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा मीन राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। सुबह 10:03 से रात्रि 09:02 तक मृत्युलोक की भद्रा रहेगी। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
Partnership business के documents पर बिना पढ़े हस्ताक्षर नहीं करे।
वर्कस्पेस पर आप बेकार की activity से स्वयं को दूर रखते हुए आप अपने काम से काम रखें ।
ग्रहणदोष के बनने से सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर परिस्थिति आपके विरुद्ध रहने से आपके कार्य डिले होंगे।
पीठ के दर्द से आप परेशान रहेंगे ।
घर के उपकरण बार-बार खराब होने के कारण बदलने पड़ेंगे जिससे आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी।
Love and married life में आपको अपने क्रोध पर कन्ट्रोल रखना होगा। आपकी सोच जितनी नकारात्मक होगी आपको खुद पर एवं दूसरों पर उतना ही क्रोध आएगा ।"
Competitive Exam की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स paper out होने और paper postponed होने से स्ट्रेस में रहेंगे, साथ ही वो कन्फ्यूनज में रहेंगे कि वो तैयार करें या नहीं करें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़ी बहन से मिलेगी खुशखबरी ।
बुधादित्य, पराक्रम, वज्र योग के बनने से कॉरपोरेट मीटिंग में आपको बिजनस अवार्ड देकर सम्मानित किया जा सकता है ।
वर्कप्लेस पर आपका smart work सीनियर्स और बॉस की नज़र में रहेंगे।
फैमिली के साथ वर्कस्पेस और ऑफिस के तनाव को कम करने के लिए कहीं बार घुमने जा सकते है। "अपने परिवार से हमेशा जुड़े रहना क्योंकि पत्ते सिर्फ पेड़ पर सुरक्षित रहते है, टूटे हुए पत्तों को अक्सर जला दिया जाता है।"
Love and life partner की कोई wish पूरी करने के लिए महंगा गिफ्ट खरीदना पड़ेगा । Politician को पब्लिक का सम्पूर्ण सर्पोट मिलेगा।
Students का positive attitude आपके अतीत की कड़वाहट को भी मीठी यादों में बदल देगा।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनितिक उन्नति ।
Partnership Business में नए पार्टनर के प्रवेश से आपके बिजनस में दिन दोगुनी रात चौगुनी वृद्धि होगी।
वर्कस्पेस पर कठिन से कठिन परिस्थिति में आप शांत रहने की कला से कार्यों को कम्पलीट करेंगे। "जो स्वयं को हर परिस्थिति के अनुसार ढालना जानता है, उसे जीवन जीने की कला आ जाती है।"
Hotel management students का concentrate ही उन्हें आगे बढ़ाएगा ।
समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कमेंट और पोस्ट पब्लिक के द्वारा लाईक किए जाएंगे।
Love and life partner के साथ ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
फैमिली में सभी के साथ दिन मोज-मस्ती में गुजरेगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी। बुधादित्य, पराक्रम, वज्र योग के बनने से Businessman business में इनवेस्ट करेंगे। जिसका उन्हें अच्छा रिर्टन प्राप्त होगा ।
कार्यस्थल पर समय आपके पक्ष में रहेगा, सीनियर्स जुनियर्स और बॉस को फुल सर्पोट मिलेगा लेकिन विरोधियों के यो बात नहीं खलेगी वो आपके विरूद्ध षड़यंत्र रच सकते है सतर्क रहें । Social Level पर आपका दायरा बढ़ सकता है।
Household item में इजाफा होने से फैमिली के खर्चे बढ़ सकते है।
Love and life partner की सेहत को लेकर आप थोड़े चिंतित रहेंगे। "हमारा स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी दौलत है, इसका अहसास हमे तब होता है, जब हम इसको खो देते है ।"
Students अपने projects को समय पर कम्पलिट करने में सफल होंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में आ सकती है समस्या ।
ग्रहणदोष के बनने से Business में marketing को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।
कार्यस्थल पर सतर्क रहें कोई आपकी चुगली या आपकी पीठ पीछे आपकी बुराई कर सकता है। ऐसे लोगों से सतर्क रहना आपके लिए फायदेमंद रहेगा ।
फैमिली के किसी सदस्य की सेहत गड़बड़ा जाने से आप टेंशन में रहेंगे।
सामाजिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर किसी से सहायता लेंगे।
Love and married life में अर्लट रहें। आपकी कोई गुप्त बात पता चल सकती है। ट्रेवलिंग करते समय अपने समान का ध्यान रखें, चोरी होने की संभावना है।
Students exam को लेकर तनाव में रहेंगे उसे दूर करने के लिए आप मेडिटेशन और योग प्रणायाम कर उसे दूर करें। ध्यान एक विज्ञान है, अंधविश्वास नहीं ।"
कन्या राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।
Business में नए प्रॉजेक्ट आपके हाथ लगने से आपकी पुरानी भरपाई पुरी होगी।
ऑफिस में कार्य के प्रति सकारात्मक चिंतन आपको सबसे आगे रखेगा, लेकिन आप किसी कार्य में जल्दबाजी नहीं करें। "सफलता पाने के लिए धैर्य रखना पड़ता है, और जल्दबाजी करने का पर निराशा का सामना करना पड़ता है।"
फैमिली में अविवाहित के रिस्तों की बात चल सकती है।
Love and married life मे किसी भी decision को लेने से पहले सोच विचार अवश्य कर लेंवे।
Competitive students कुछ topics को लेकर confusion की स्थिति में रहेंगे। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर ट्रेवलिंग हो सकती है।
तुला राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
बिजनस में वृद्धि के लिए अनुकूल स्थिति विकसित होगी और आपकी प्लानिंग फलीभूत होगी। साथ ही आय के नए-नए स्त्रोत बनेंगे ।
बुधादित्य, पराक्रम, वज्र योग के बनने से वर्कस्पेस पर employee of the month का अवार्ड आपकी झोली में प्रथम बार आने की संभावना बन सकती है। आप अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ें।
फैमिली को प्रथम प्रायोरिटी पर रखना बेहतर रहेगा।
Students को कुछ नया सिखने को मिलेगा ।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर कार्यों को पूर्ण करके आपके मन को सुकुन मिलेगा।
Love and life partner के साथ आप रोज की उलझन एवं मानसिक तनाव दूर करने के लिए बाहर घुमने जाने की प्लानिंग बना सकते है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।
Communication skill better होने से कॉर्पोरेट वर्ल्ड की बिजनस मिटिंग में आप ही छाए रहेंगे।
कार्यस्थल पर सीनियर्स के साथ किसी projects की presentation में आपको सबसे आगे रखा जाएगा। क्योंकि आपकी presentation सबसे हटके होगी ।
फैमिली में सभी के साथ आपके संबंध बेहतर रहेंगे। साथ ही आप अपने गुस्से को काबू करने में सफल होंगे।
Love and life partner के साथ विडियो कॉलिंग के जरिए जुड़कर अपने दिल की बात कहेंगे ।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी problem का solution easily कर लेंगें ।
Students अपनी बुद्धिमानी से कठिन समय को पार कर लेंगे। "बुद्धिमानी वह है, जो वर्तमान को ठीक प्रकार से समझे और परिस्थितियों के अनुसार आचरण करे।"
धनु राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।
Business में कुछ परेशानियां आने से आपकी मार्केटिंग में कमी होगी जिससे आपकी परेशानियां बढ़ेगी।
वर्कस्पेस पर कार्य और विरोधियों के प्रेशर के कारण आपका मन जॉब चेंज करने का बन सकता है।
ग्रहणदोष के बनने से Married Life में आपसे कुछ गलत काम हो सकता है। फैमिली में आप अपनी वाणी पर संयम रखें।
Social Level पर आपके कार्यों में बाधाएं आ सकती है। लेकिन आप हार न माने। अपनी कोशिशें जारी रखें। "जिंदगी में एक आदत पालना कभी ना हार मानने की।" सेहत के मामले में आपको सतर्क रहना होगा।
Social platform पर active रहने से students का study से ध्यान भटक सकता है।
मकर राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त व रिशतेदारो की मदद करें।
Business में भागदौड़ से किए गए प्रयासों से सफलता आपके कदम चूमेगी।
वर्कप्लेस पर टीम वर्क से project को complete करेंगे।
बुधादित्य, पराक्रम, वज्र योग के बनने से चुनावों को देखते हुए Politician Party Meeting में अपने पॉजिटिव विचारों से सभी का ध्यान अपनी और आकृर्षित करने में आप सफल होंगे।
Love and married life में कोई बात आपका दिल दुखा सकती है।
Sports person को कैलोरीज बर्न करने और शरीर के लचीलेपन को बढ़ाने के लिए कुछ योग-प्राणायाम का सहारा लेना पड़ सकता है। "मस्तिष्क के लिए अध्ययन की उतनी ही जरूरत होती है, जितनी शरीर के लिए व्यायाम की।
फैमिली में किसी धार्मिक कार्य में शामिल होना होगा।
Suddenly officially traveling के लिए आपको जाना पड़ सकता है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश करते समय सावधानी रखें।
बिजनस में आप किसी अन्य बिजनसमैन को कर्ज न दें, पैसा तो जाएगा ही लेकिन संबंध भी खराब होंगे। तो ऐसा न करने में आपका फायदा होगा।
ऑफिस में कुछ नये changes आपके फेवर में होने से आपकी वर्किंग स्टाईल में भी changes होंगे।
Confidence level high होने के कारण सोशल लेवल पर आपके कार्यों के मध्य की बाधाओं में कमी होगी।
फैमिली के लिए आप एकस्ट्रा टाइम निकालेंगे।
Love and life partner के साथ loveable time spend करेंगे।
Students अपने project को timely complete करेंगे।
मीन राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा शांत व प्रफुलित ।
बिजनस में मेन पॉवर बढ़ने से बिजनस का ग्राफ बढ़ेगा साथ ही अगर आप किसी अन्य बिजनस में भी हाथ अजमाना चाहते हैं, तो सुबह 7.00 से 8.00 बजे के मध्य करें, क्योंकि सुबह 10.03 से रात्रि 9.02 तक भद्रा है, इस दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते है।
कार्यस्थल पर आपकी कोशिशों का फल आपको प्रमोशन के रूप में मिल सकता है।
फैमिली में आपका behavior आपका दृष्टिकोण, रवैया और आपकी राय आपकी लाइफ में चैंजेंज लाएंगे।
पेरेंट्स को डायबिटीज रिलेटेड कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।
Love and married life में आ रही problem का solution आप चुटकियों में कर देंगे । सामाजिक स्तर पर आपको पॉलिटिकली सर्पोट मिल सकता है जिससे आपके कार्य आसानी से होंगे।
Students के पूर्व में किए गए प्रयासों से उनके लिए टाइम बेटर रहेगा। "वक्त दिखाई नहीं देता लेकिन बहुत दिखा जाता है।"
समाप्त
ReplyDeleteAmazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog.
Vastu consultant near you