AAJ KA RASHIFAL | 5 November 2023 Sunday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

05 नवम्बर रविवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज पुरे दिन अष्टमी तिथि रहेगी। आज सुबह 10:30 पुष्य नक्षत्र फिर आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले बाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, बुधादित्य योग, शुभ योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभअमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।

Partnership business में आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। संभलकर रहें किसी भी प्रकार के पेपर पर बिना पढ़े हस्ताक्षर नहीं करें। "अगर धोखा खाने से बचना चाहते हैं, तो इंसान की परख करके उस पर विश्वास किया करों "

वर्कस्पेस पर वर्क बर्डन ज्यादा होने से आपकी तबियत गड़बड़ा सकती है फैमिली में किसी गलती को लेकर बड़े बुजुर्गों से डांट सुननी पड़ सकती है। Love and married life में आपकी bonding गड़बड़ा सकती है।

संडे पर सेहत को लेकर सतर्क रहें ध्यान योग क्रियाओं के लिये समय निकालें

Information Technology Students assignment timely submit नहीं कर पाएंगे।

Politician टिकट मिलने पर अन्य रास्ता अपनाएंगे।

Traveling के दौरान सेहत संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन से खुशखबरी मिलेगी।

Web Designing, coding and software developer business कॉन्फिडेंस आपके हाथ नए project दिलावाएगा।

वर्कप्लेस पर important work को करने के बाद आप अपने अन्य कार्यों को relaxed होकर वर्क करेंगे।

Love and life partner के साथ बेहतर समय बिताएंगे।

फैमिली के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

इस संडे पर सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको कुछ कार्यों में बड़े बिजनसमैन का आपको सर्पोट मिलेगा।

Student अपने field में हार्ड वर्क उम्मीद से बेहतर करेंगे। "यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार हैं, तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी।"

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म पूण्य कर्म करें।

Online business में कुछ नया परिवर्तन करने का मानस बन सकता है।

कार्यस्थल पर आपकी promotion की खबर गांव में आग की तरह फैल जाएगी।

Love and life partner के साथ सुकून भरे पल बिताएंगे।

अगर आप अपनी समस्यां फैमिली के साथ share करेंगे तो उसका सोल्यूशन इस संडे होगा।

Social Level पर आपका support system बेहतर रहेगा जिससे आपके कार्य टाइमली होंगे।

Politician को कार्यकर्ताओं का पुर्ण सहयोग मिलेगा।

Sports person अपने coach के साथ किसी बड़े tournament में हिस्सा ले सकते है

 

कर्क राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत खुशनुमा

Online marketing business outsourcing businessman के लिए दिन लाभकारी हो सकता है, अच्छा मुनाफा कमाएंगे।

आपका Smart work आपको किसी बड़ी कम्पनी में जॉब दिलवा सकता है।

शुभ, बुधादित्य, पराक्रम और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से संडे पर पेरेंट्स के साथ हो रहे वैचारिक मतभेदों का the end होगा

Hotel management students अपनी Communication skill से सभी को स्वयं की और आकृर्षित करेगा।

Love and life partner के साथ दिन रोमांस और रोमांच में बितेगा।

Officially traveling की प्लानिंग अचानक बन सकती है।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए विदशी सम्पर्क से होगी हानि

Dry fruits business में भाव बढ़ने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी।

कार्यस्थल पर salary मे कटोती आग में घी काम करेगी। आपकी टेंशन को और बढ़ाएंगी

फैमिली में आपको अपने शब्दों पर कन्ट्रोल रखना होगा।

Love and married life में आप किसी गलतफहमी का शिकार हो सकते है। "रिश्ते वहां खत्म हो जाते हैं, जहां गलतफहमियां शुरू हो जाती है।"

सामाजिक स्तर पर आपकी किसी पोस्ट का मजाक उड़ाया जा सकता है। और उस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा डिसलाइक किया जाएगा।

Competitive student के लिए confidence तो सहीं लेकिन वो overconfidence से बचे।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचान कर पुरा करें।

Digital marketing होने से आपकी Jewelry designing काफी पंसद की जाएगी जिससे आपके बिजनस को नई पहचान मिलेगी।

ऑफिस में आपका positive feel करते हुए अपने कार्य को complete करेंगे।

फैमिली में रही परेशानियों को आप फैमिली से शेयर कर easily solve कर लेंगे

अगानी चुनावों को देखते हुए विपक्ष आपकी किसी पुरानी पोस्ट को लेकर आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकती है लेकिन आप अपनी सुझबूझ से उसे हल करने में सफल होंगे।

Animation and Multimedia students को study में कुछ Disturbance का सामना करना पड़ेगा। पर आप अपनी एकाग्रता से उसे दूर करने में सफल होंगे। "ज्ञान प्राप्त करने के लिए श्रम करने की आवश्यकता नहीं केवल एकाग्रता और समर्पण पर्याप्त है।

संडे पर Personal traveling की प्लानिंग बन सकती है।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे घर के बड़े-बुझुगो के आदर्शो पर चले

शुभ बुधादित्य, पराक्रम और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Electronic and electrical business में customer demand के अनुसार स्टॉक होने के कारण growth में भारी उछाल आएगा

वर्कस्पेस पर new project में आपका नाम भी हो सकता है, जो आपके लिए किसी खुशी से कम नहीं होगा

Love and married life में रिश्ते बेहतर बनेंगे। I

International college entrance exam दे रहे Student के हाथ सफलता लग सकती है। जिसके लिए उन्हें एकाग्रता के साथ अपने पूर्ण प्रयास करने होंगे।

फैमिली में आप अपनी वाणी के जादु में सभी को मोहित करने में सफल होंगे। "वाणी में भी अजीब शक्ति होती है, कड़वा बोलने वाले का शहद भी नहीं बिकता, और मीठा बोलने वाली की मिर्ची भी बिक जाती है।"

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके ही कार्य विरोधियों के मुंह को बंद करेंगे।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक नोलेज बढेगा।

शुभ बुधादित्य, पराक्रम और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Textile Business में आपको अन्य टेक्सटाइल कम्पनी से जुड़े होने के कारण अच्छा खासा लाभ होगा।

वर्कप्लेस पर आपके कार्य की वाह-वाही होगी, हो सकता है आपको पार्टी देनी पड़े।

अगामी चुनावों को देखते हुए Politician Active रहेंगे जिससे उनकों फायदा होगा।

फैमिली में Daily Expenditure में बढ़ोतरी आपकी चिंता बढ़ा सकती है। संचित पूंजी भविष्य में आपके काम आएगी। "चिंता इतनी करों की काम हो जाएं इतनी नहीं कि जिंदगी तमाम हो जाएं।"

Love and married life में मिश्रित परिणाम मिलेंगे।

Health Care Management Students के लिए दिन कुछ कठिनाईयों भरा रहेगा लेकिन दोपहर बाद स्थिति आपके पक्ष में जाएगी।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से झगड़ा हो सकता है I

E-commerce business में कुछ सुधार लाने के प्रयास में आपके हाथ असफलता लगेगी। लेकिन आप हार नहीं माने और यह देखे कि कहां आप से गलती हुई है उसे सुधारे और आगे बढ़ जाए। "जीतने का मज़ा तब ही आता है, जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।"

कार्यस्थल पर आपकी leadership quality में गिरावट आने से आपका मन खिन्न रहेगा।

फैमिली के किसी भी फैसले को लेने में जल्दबाजी करें।

आपके काम में तब ही सुधार आएगा जब आप पहले से अच्छा आप perform करेंगे।

संडे पर Love and married life में आपके संबंध बिगड़ सकते है, आप अपनी वाणी पर कन्ट्रोल रखें।

Students के project में कुछ खामियां निकाली जा सकती है।

Chest pain की समस्यां से आप परेशान रहेंगे। खान-पान का ध्यान रखें

 

मकर राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बधों में प्यार बढ़ेगा।

Business में आप आपकी मेनेजमेंट टीम के द्वारा finance management बेहतर करने से आपके हाथ प्रॉफिट लगेगा

शुभ, बुधादित्य, पराक्रम और सर्वार्थसिद्धि योग बनने से ऑफिस में आपकी मेहनत का फल आपको सैलरी hike के रूप में मिल सकता है।

घरेलु खर्चों को लेकर फैमिली में किसी से विवाद की स्थितियां बन सकती है।

Love and life partner के साथ रोमांटिक लाइफ का आनंद लेंगे।

Students अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य Field की तरफ भी झुकाव रहेगा।

Relative के साथ इस संडे पर किसी urgent work को लेकर traveling हो सकती है।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।

Food Business में आपका Revenue Graph ऊपर जाता हुआ दिखाई देगा।

शुभ बुधादित्य, पराक्रम और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से कार्यस्थल पर Boss आपके कार्यों की प्रंशसा करते नहीं थकेंगे

Love and married life में कुछ खट्टे-मीठे पल गुजरेंगे।

फैमिली में आपके द्वारा की गई Planning सभी को पसंद आएगी

Politician को रैली के दौरान किसी चर्चित व्यक्ति का साथ मिलेगा जो उनके आने वाले समय के लिए फायदेमंद साबित होगा।

Students online study से कुछ नया सिखने में सफल होंगे।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख मिलेगा

Industrial business में मैन पॉवर के लिए requirement हो सकती है।

शुभ बुधादित्य, पराक्रम और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे जिससे आपकी कुछ चिंता कम होगी

Love and life partner के साथ डिनर की प्लानिंग किसी कार्य के चलते कैंसल हो सकती है।

फैमिली में सभी के साथ आपकी bonding शानदार रहेगी।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपका कार्य जनता को दिखेगा |

Students exam से पूर्व कॉर्स को रिविजन करने में लग जाएं।

 

-समाप्त-

 

Comments