AAJ KA RASHIFAL | 14 November 2023 Tuesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

14 नवम्बर मंगलवार, गोर्वधन पूजा

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज दोपहर 02:37 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी। आज पुरे दिन अनुराधा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, शोभन योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभअमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामले में समस्याए आऐगी।

Online business में किसी भी प्रकार की careless करना आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है।

बिजनस में किसी डिल में जल्दबाजी करना आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती है। वर्कस्पेस पर कार्य का लॉड और बहसबाजी से आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है। "मूर्खो से बहस करके कुछ नहीं पाओगे, सिर्फ खुद को ही अपनों नज़रों में गिराओंगे " फैमिली में किसी धार्मिक कार्या में बाधा उत्पन्न हो सकती है।

Love and married life में नोक-झोंक की संभावना बन सकती है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर अपने शब्दों के चयन पर ध्यान दें कहा कौन सा बोलना है।

Students का confidence level low रहेगा, आपको स्टडी के अलावा टाइम निकालकर योग प्रणायाम और मेडिटेशन का सहारा लेना होगा।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।

आयरन, बिल्डिंग मटेरियल और कन्सन्ट्रक्शन बिजनस में पॉजिटिव सोच से business की ग्रॉथ में इजाफा होगा।

वर्कप्लेस पर सीनियर्स का सहयोग मिलेगा साथ ही आपके कार्य की प्रशंसा भी होगी

एम्प्लॉइड पर्सन के ट्रांसफर की इच्छा पूर्ण हो सकती है।

Love and married life में रही कुछ परेशानियों का हल आप आसानी से निकालने में सफल होंगे।

फैमिली में बुजुर्गों से आपको ज्ञान की बाते सिखने को मिलेगी। "कुछ पल बैठा करों बुजुर्गों के पास हर चीज गूगल पर नहीं मिलती।"

Students आलस्य के कारण अपने सब्जेक्ट में अन्य से पीछे रह सकते है।

राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर आपकी पहचान बढ़ेगी।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।

Foreign Client को Handel करने के लिए साथ ही किसी Business meeting को लेकर विदेश यात्रा हो सकती है।

Employed Person को सम्मानित किया जा सकता है।

कार्यस्थल पर दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा।

Love and married life में आपका मिजाज trouble create कर सकता है।

फैमिली के साथ किसी spiritual program में सम्मिलित हो सकते है।

Sports person ground पर कठिन परिश्रम से बेहतर प्रदर्शन करेंगे "कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती वह संतोष लाती है।"

Social Level पर ज्यादा उत्साहित रहेंगे।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे माता - पिता को संतान से सुख मिलेगा

शोभन और पराक्रम योग के बनने से मार्केट में सभी आपकी चातुर्यता को मानेंगे कि कैसे आपने अपने पुराने स्टॉक को फेस्टिवल से पहले सेल लगाकर सेल कर दिया। वर्कप्लेस पर आप पर कार्य का प्रेशर कम रहेगा।

कार्यस्थल पर किसी से मन-मुटाव चल रहा है, तो वो दूर हो सकता है।

फैमिली के घरेलु मेटर में ज्यादा दखल अंदाजी ना करें। Love and married life में रिलेशन में मधुरता आएगी।

Career related traveling आपके लिए लक्की रहेगी।

Sports person का stamina and energy level high होने से आप सफलता को प्राप्त करेंगे।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।

बिजनस में order timely complete करने में आपको ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिसके आपकी पस्थितियां तनावपूर्ण रहेगी।

बिजनसमैन पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें।

वर्कस्पेस पर जल्दबाजी में किए गए कार्य के चलते आपके बनते काम और बिगड़ जाएंगे फैमिली में बढ़ रहा expenditure आपके लिए किसी टेंशन से कम नहीं रहेगा।

हेल्थ के मामले में आपको अवेयर रहने की सलाह दी जाती है।

Love and married life में आपके रिलेशन बिगड़ सकते है, आप अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं। "आपका व्यवहार आपका व्यक्तित्व दर्शाता है।

सोशल लेवल पर किसी भी तरह का decision emotional होकर ना ले।

Political and diploma students अपनी स्टडी में भटकाव से बचें और अपने मनोबल को ऊंचा रखने का प्रयास करें।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्तो की मदद करें।

Health And Insurance sector business मैं आपके हाथ बहुत ज्यादा profit लगेगा Marketing related job person के target complete होने से profit हाथ लगेगा

फैमिली में सुकून भरा माहौल रहेगा, जो आपकी दिनभर की थकान को छु-मंतर कर देगा Love and married life में आपको अपनी वाणी और जिद्दी स्वभाव पर आपको control रखना होगा। "शब्दों का वजन तो बोलने वाले के भाव पर आधारित है। एक शब्द मंत्र हो जाता है, एक शब्द गाली कहलाता है वाणी ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का परिचय करवाती है।"

सामाजिक और राजनीतिक स्तर के किसी कायक्रम पर suddenly किसी famous person की सलाह आपके काम सकती है।

Competitive या किसी अन्य प्रकार का फॉर्म आप फिल कर रहे है, तो दोपहर 12.15 से 1.20 के मध्य फॉर्म फील करें

Traveling के समय किसी पुराने फ्रेंड्स से मुलाकात हो सकती है।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे पैसो की लेन-देन सावधानी बरते।

शोभन और पराक्रम योग के बनने से Insurance sector बिजनस में नए offer लाकर बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा

वर्कस्पेस पर रही छोटी-छोटी समस्याओं पर जीत हासिल करते हुए आप आगे बढ़ेंगे। बॉस के द्वारा आपको किसी प्रॉजेक्ट्स की ऑथोरिटी सौंपी जा सकती है।

फैमिली में किसी के साथ हो वैर-विरोध का the end होगा

Love and life partner की किसी बात से आप दिन तनाव में रहेंगे। "खुद के लक्ष्य के पीछे इतना कार्यरत रहिए की आपको तनाव से मिलने का वक्त ही ना मिले।"

राजनीतिक स्तर पर किसी की advice आपकी हेल्प करेगी।

Students को स्टडी पर ध्यान लगाने और future planning करने की जरूरत है।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत खुशनुमा

रेडिमेड क्लॉथ बिजनस में आपके हाथ नए ऑडर लग सकते है, साथ ही आप ऑनलाइन बिजनस की भी स्टटिंग Social Platform से करने की प्लानिंग बना सकते है।

आपके smart work को देखते हुए वर्कस्पेस पर किसी important work की Responsibility आपको सौंपी जा सकती है, जिसे आप आसानी से हैंडल कर लेंगे। Love and life partner के साथ बेहतर time spend करेंगे | फैमिली में शांत रहकर आने वाली परेशानियों का सामना करें।

Social Level पर दिनभर एजॉय करेंगे।

Politician को काफी दिनों के बाद कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

Sports Person Academic Activities में आगे रहने की दौड़ में लगे रहेंगे।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए सम्पर्क से हानि हो सकती है।

शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले रिसर्च अवश्य कर लें। बिजनस के मामले में किसी प्रकार का रिस्क लें।

कार्यस्थल पर सीनियर्स की बातों को अवेयर करने का मामला आपकी नौकरी तक सकता है।

सरकारी कर्मचारी लेन-देन के मामले में अर्लट हो जाएं किसी प्रकारी की कानुनी कार्यवाही हो सकती है।

राजनीतिक कार्यक्रम में मंच पर से विवादित टिप्पणी आपके लिए गले की फांस बन सकती है।

Love and life partner का गुस्सा झेलना पड़ेगा

फैमिली में पैतृक जमीन जायदाद को लेकर बहस हो सकती है।

डायबिटीज की समस्या से आप परेशान रहेंगे

Students को सफल होने के लिए अपनी दिनचर्या में बदलाव लाना पड़ेगा। "बदलाव जीवन का एक हिस्सा है।"

 

मकर राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें।

Online supply business में आपके हाथ नए प्रस्ताव लग सकते है।

शोभन और पराक्रम योग के बनने से वर्कस्पेस पर टीम वर्क आपकी सफलता का राज बनेगा।

फैमिली में रही difficulty को आप easily solve करेंगे।

Social Level पर बड़े-बुजुगों की कोई सलाह आपके लिए मिल का पत्थर साबित होगी। Love and life partner के साथ रोमांच भरे क्षण गुजारेंगे।

Politician को पार्टी के द्वारा कोई अहम पद दिया जा सकता है।

Students कमजोर सब्जेक्ट्स और टॉपिक को सीखने समझने पर ज्यादा जोर दे और अपने लक्ष्य पर focus रखें अपना लक्ष्य निर्धारित करें और तब तक प्रयास करते रहे जब तक आप उस तक नहीं पहुंच जाते।"

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ परिवर्तन आऐगा।

Partnership business में सही चीज को changes करने के प्रयास में आपको हानि का सामना करना पड़ेगा

Unemployed and employed person के लिए job के नए रास्ते खुल सकते हैं। Government Employed को उच्च अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा।

Students को अपने laziness पर control करने की जरूरत है। आलस्य ईश्वर के दिए हुए हाथ-पैर का अपमान है।"

फैमिली में किसी प्रॉब्लम पर आपको अपने पेरेंट्स से हेल्प मिलेगी।

Love and married life एक दूसरे पर विश्वास पर टिकी रहेगी।

Suddenly traveling से आप चिड़चिड़े और तनाव में रहेंगे।

चुनावों को देखते हुए Politician के द्वारा किए गए बेहतर कार्यों को देखते हुए उनके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य

शोभन और पराक्रम योग के बनने से Chemical and paints business में तेजी आएगी आपकी पुरानी भरपाई पूरी होगी

बिजनसमैन की किसी डिल को लेकर ट्रेवलिंग हो सकती है।

कार्यलय में आपको किसी कार्य के लिए सम्मानित किया जा सकता है।

ऑफिस में आप अपने कार्य को लेकर serious रहेंगे, जो आपके लिए बेहतर रहेगा Love and married life में आप अपने मन की बात share करेंगे।

Pilgrimage Tour के योग बन सकते है।

फैमिली में सुख शांति रहेगी, जिससे आपकी टेशन कम होने से सेहत में सुधार आएगा। Telecommunication Engineering students success पाने के लिए shortcut का रास्ते से दुरियां बनाए रखें।

 

-समाप्त-

 

Comments