AAJ KA RASHIFAL | 18 November 2023 Saturday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

18 नवम्बर शनिवार, सूर्य षष्ठी / डालाछठ

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज सुबह 09:19 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन उत्तराषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, बुधादित्य योग, गण्ड योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मकर राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ परिवर्तन करें।

गण्ड, बुधादित्य और पराक्रम योग के बनने से बिजनस में politically support मिलने से धन लाभ के आसार बनेंगे

वर्कस्पेस पर आपके अधिकारों में वृद्धि होगी

आपको किसी बड़ी कम्पनी से जॉब के लिए ऑफर लेटर प्राप्त हो सकता है।

Competitive exam की तैयारी कर रहे students को उतार चढ़ाव की स्थितियों का सामना करना पड़ेगा

फैमिली में सुख शांति का माहौल बना रहेगा। विकेंड का फुल एंजॉय करेंगे। Love and married life में रिश्तों में भरपूर गरमाहट रहेगी

सामाजिक स्तर के साथ-साथ राजनीतिक फिल्ड में भी आप famous होंगे।

सूर्य षष्ठी / डालाछठ पर अपने पैतृक घर में आज के दिन हाथ का हैंड पम्म लगवाना शुभ रहेगा। ऐसा करने से आपका भाग्योदय जल्द ही होगा।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य |

बिजनस में मेनेजमेंट को आपके द्वारा हेंडल करने से कुछ चेंज़ेज आएगा।

वर्कस्पेस पर अपने अनुरूप ही कार्य करेंगे तथा मेहनत प्लानिंग के अनुरूप ही आपको

रिजल्ट प्राप्त होंगे।

फैमिली में महिलाओं की सेहत को लेकर आप कुछ परेशान रहेंगे

विकेंड को लेकर Love and married life में आप एक-दूसरे का ध्यान रखेंगे हैल्थ थोड़ी गड़बड़ा सकती है।

गण्ड, बुधादित्य और पराक्रम योग के बनने से समाजिक स्तर पर आप अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होंगे।

कॉम्पिटिटिव रिजल्ट को देखते हुए कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स का अपने फिल्ड में बेहतर परिणाम लाने के लिए दिलचस्पी के साथ कड़ी मेहनत करने में जुट जाएंगे। कड़ी मेहनत ही सफलता का सूत्र है "

सूर्य षष्ठी / डालाछठ पर कच्चा, जटा वाला नारियल या नारियल का तेल और बादाम किसी धर्मस्थल पर देने से हर तरह के अशुभ प्रभावों से आपको मुक्ति मिलेगी। किसी से कोई वस्तु लें, अपितु जो भी करें अपने पैसों से करें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से झगड़ा हो सकता है।

पार्टनरशिप बिजनस में पैसों से रिलेटेड कुछ एंट्रियों को लेकर आप परेशान रह सकते है। वर्कस्पेस पर new worker को आपको ही हेंडल करना आपके लिए काफी परेशानियों भरा रहेगा।

फैमिली कोई बात बिगड़े उससे पहले आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल करना होगा। विकेंड टेंशन में रहेगा। "कठोर वचन बुरा है, क्योंकि तन-मन को जला देता है और मृदुल वचन अमृत वर्षा के समान है।"

एलर्जी की समस्या से आप परेशान रहेंगे

Love and married life में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ सकता है।

Traveling में के दौरान आपकी जेब ज्यादा ढिली हो सकती है।

Scholarship के लिए दे रहे exam में आपके हाथ निराश लगेगी। पर आपको अपने प्रयास जारी रखने चाहिए।

सूर्य षष्ठी / डालाछठ पर आज के दिन सबसे अच्छे से व्यवहार करें और हो सके तो बच्चों को कुछ दान स्वरूप दें आपकी तरक्की ही तरक्की होगी। आज के दिन किसी भी काम के लिये झूठ बोलने से बचें नहीं तो आपके बनते काम भी बिगड़ जायेंगे

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।

Partnership business में अच्छा-खासा profit प्राप्त करेंगे।

गण्ड, बुधादित्य और पराक्रम योग के बनने से वर्कस्पेस पर सीनियर्स का किसी कार्य में आपको सहयोग मिलेगा और आपके कार्य की प्रशंसा भी होगी।

फैमिली में आपकी रेस्पॉसिब्लिटि बढ़ सकती है। "जिम्मेदारी उठाना कोई बड़ी बात नहीं बल्कि उसे निभाना बड़ी बात है।"

Love and life partner के साथ कम्यूनिकेशन स्किल बेहतर रहेगी

ब्लड प्रेशर नॉरमल रहेगा। लेकिन फिर भी डॉ. की सलाह का अनुसरण करें।

विकेंड पर समाजिक स्तर से रिलेटेड ट्रेवलिंग हो सकती है।

Sports person ground पर बेहतर perform करेंगे।

सूर्य षष्ठी, डालाछठ पर लोहे या लकड़ी का कोई काम करें, लेकिन सोने, चांदी या कपड़े से संबंधित कोई कार्य करने के लिये दिन बहुत अच्छा है। गरीबों को भोजन कराएं और भोजन में उन्हें गुड़ जरूर खिलाएं। आपके जीवन में मिठास घुल जायेगी और सब अच्छा ही अच्छा होगा।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।

गण्ड, बुधादित्य और पराक्रम योग के बनने से बिजनस में आई opportunity का लाभ उठाने में सफल होंगे।

वर्कस्पेस पर आपकी कोई wish पूरी हो सकती है।

Social Level पर आपको अपने अपने क्रोध और उत्तेजना control रखना होगा। क्रोध एक बहुत बड़ा अवगुण हैं, जो मनुष्य के सफलता में बाधक बनता है।"

कोई पुराना रोग दोबारा उभर सकता है।

फैमिली में किसी मेम्बर का आपको आर्थिक सहयोग मिलेगा।

Love and married life में आप एक दूसरे को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। Artist, Sports Person and Students को अच्छे career options हाथ लगेंगे।

सूर्य षष्ठी / डालाछठ पर पक्षियों की या छोटे बच्चों की सेवा करें। अगर आपके घर में छोटे बच्चे नहीं हैं तो पड़ोस के घर में या किसी अनाथालय में जाकर सेवा करें। आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। लाल मुंह वाले बन्दर को केला खिलाने से समाज में आपका कंद बढ़ेगा।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ

गण्ड, बुधादित्य और पराक्रम योग के बनने से कमिशन एण्ड दलाली के बिजनस से अच्छा मुनाफा कमाएंगे

वर्कस्पेस पर आप मंजे हुए Player की तरह अपने कार्य को अंजाम देंगे।

समाजिक स्तर पर आलस्य को दूर कर आप अपने कार्यों को अंजाम देंगे। आलस्य में दरिद्रता का वास है, परिश्रम में लक्ष्मी बसती है।

Love and life partner का सहयोग आपके self confidence को बढ़ाएगा। फैमिली का माहौल अनुकूल रहेगा।

बदलते मौसम के चलते आप झुखाम-खासी से आप परेशान रहेंगे

Students अपने फिल्ड में अथक प्रयास से सफलता प्राप्त करेंगे।

सूर्य षष्ठी / डालाछठ पर रात के समय अपने सिरहाने पर पानी का बर्तन रखकर सोना चाहिए। इससे आपकी सन्तान का भला होगा और उसके सारे काम बनेंगे धर्मस्थल के बाहर कुत्ते के निमित भोजन रखने और धर्मस्थल पर बाजरा दान देने से पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहता है, दीर्घायु मिलती है और धन की हानि नहीं होती। मन्दिर से गंगाजल लाकर या चांदी खरीदकर घर में रखने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामलो में समस्याए आऐगी।

बिजनस में आप चुनौतियों के साथ-साथ आपके खचों में बढ़ोतरी होगी। पार्टनरशिप बिजनस में हिस्सेदारी को लेकर बहस हो सकती है।

वर्कस्पेस पर extra work करने के लिए extra time देना पड़ेगा

Employed Person के लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा, उन्हें धैर्य धारण करना होगा। सोशल लेवल पर व्यर्थ की भाग दौड़ और व्यस्तता बनी रहेगी।

बात करें सेहत की तो टेशन, डिप्रेशन और तनाव की स्थितियां बन सकती है।

फैमिली के Important decision में आपकी कोई अहमियत नहीं होगी

Love and life partner जब तक आप एक-दूसरे की फिलिंग को नहीं समझेंगे तक स्थिति आपके अनुकूल नहीं बनेगी।

Competition exam की तैयारी कर रहे students physical and mental disturbed रहेंगे।

सूर्य षष्ठी / डालाछठ पर कोई नया काम शुरू कर रहे हैं तो थोड़ा-सा मीठा खाकर और पानी पीकर ही करें। सारे काम अच्छे से होंगे काली गाय की सेवा करना भी आपके लिये बहुत उत्तम रहेगा। आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। आज भोजन करने से पहले अपनी थाली में से रोटी का छोटा-सा टुकड़ा लेकर अग्नि में आहुति दें।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी |

गण्ड, बुधादित्य और पराक्रम योग के बनने से Business में Public relation strong होने से नए contact बनेंगे जिससे आपके बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा

बिजनस में आपको परिवार का सहयोग मिलेगा।

कार्य की अधिकता के चलते वर्किंग वुमन जोड़ों के दर्द से परेशान रहेंगी वर्कस्पेस पर ज्यादा आपके जॉब चेंज करने का कारण बन सकता है।

फैमिली में प्रॉपर्टी विवाद का निर्णय आपके पक्ष में आएगा।

Love and life partner के साथ हो रहा मनमुटाव दूर होगा।

Social Level पर आपकी मेमोरी में आत्मविश्वास की सभी तारीफ करेंगे।

Students project को लेकर टिचर की मदद ले सकते है।

सूर्य षष्ठी / डाला छठ पर आप काली गाय की सेवा करें। काली गाय मिले तो बड़े भाई की सेवा करें। ऐसा करने से आपकी आयु में वृद्धि होगी। मीठा खाकर ही घर के बाहर कदम रखें। इससे आपके सारे काम बनेंगे।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ

गण्ड, बुधादित्य और पराक्रम योग के बनने से बिजनसमैन दिन भर व्यस्त रहेंगे, उन्हें सर ऊपर करने तक का टाइम नहीं मिलेगा।

बिजनस में आपको बेहतर डिल मिल सकती है।

वर्कस्पेस पर मीटिंग में आपकी presentation को सभी सराहेंगे।

Love and life partner के साथ उनकी favorite place पर जाने की प्लानिंग बना सकते है।

फैमिली में बड़े-बुजुर्गों की सेवा से उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा "उस घर के बच्चों को एक शिक्षक और दोस्त बचपन से ही मिल जाते है, जिस घर में बुजुर्गों का वास होता है।"

समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य सुगमता से पूर्ण होंगे।

Artist, Sports Person and Students का पूरा ध्यान अपने गोल की तरफ रहेगा।

सूर्य षष्ठी / डाला छठ पर सफेद मोती या अक्षत का किसी धर्मस्थल पर दान करें। आपके घर में अन्न के भंडार हमेशा भरे रहेंगे। किसी से भी अपशब्द कहने से बचें, चाहें वह आपका दुश्मन ही क्यों हो

 

मकर राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक - विकास

गण्ड, बुधादित्य और पराक्रम योग के बनने से Business में financially stronger रहेंगे

कार्यस्थल पर आपके target पूरे होंगे जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

Employed Person को Office में सभी का सहयोग मिलेगा जिससे वो अपने अटके अधुरे कार्य समय पर पूर्ण कर पाएंगे।

फैमिली में किसी बड़े सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती है "चिंता कर कभी कुछ हल नहीं होता, बिना मेहनत के कोई सफल नहीं होता *

Love and married life में दिन अच्छा गुजरेगा, प्यार भरी बातें होगी

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर traveling की planning बन सकती है।

Students को अपनी आशा के विपरीत परिणाम हासिल हो सकते हैं। जिसका मुख्य कारण आपकी कठिन मेहनत होगी।

सूर्य षष्ठी / डाला छठ पर आप सफेद या शरबती रंग की टॉपी या पगड़ी सिर पर लगाकर रखें। इससे दूसरों के बीच आपका सम्मान बढ़ेगा। घर पर गंगाजल रखने से पैसों की कभी कमी नहीं होगी और परिवार में खुशहाली बनी रहेगी। काले या नीले रंग के कपड़े पहनें और बहते पानी में एक तांबे का सिक्का प्रवाहित करें। ऐसा करने से आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आयेगी

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे

Partnership Business related documents संभालकर रखें।

Market में काई आपके प्रॉडक्ट्स की कॉपी बनाकर आपकी इमेज को गिराने की फिराक में रहेगा

ऑफिस में आपका ही कोई nearest And Dearest आपको धोखा दे सकता है। अलर्ट रहें फैमिली में आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल रखने की जरूरत है।

Love and married life में relation को पटरी के लाने के प्रयास में लगे रहेंगे। Exit Poll के नतिजों को देखते हुए Politician की सेहत गड़बड़ा सकती है।

ट्रेवलिंग के दौरान आप किसी problem में फंस सकते है।

Exam का presser ज्यादा होने से आप mentally disturbed हो सकते है।

सूर्य षष्ठी / डालाछठ पर सोते समय अपने सिरहाने पर 5 मूली या 5 बादाम रखकर सोएं और अगले दिन सुबह उठकर किसी धर्मस्थल पर दे दें झूठ बोलने से बचें और किसी को धोखा दें तो आपके सारे काम बनेंगे।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ

गण्ड, बुधादित्य और पराक्रम योग के बनने से Multinational company के order complete होने से आपको business में अच्छा-खासा profit प्राप्त होगा वर्कप्लेस पर विरोधियों के छल का पता होने से आप अर्लट हो जाएंगे।

Employed Of the Month की रेस में आपको पिछली बार से ज्यादा प्रयास करने होंगे फैमिली में भूमि-भवन से रिलेटेड profit होगा।

Love and life partner के साथ romance and romach में दिन गुजरेगा, विकेंड का एंजॉय करेंगे।

Weekend को लेकर personal traveling की प्लानिंग बना सकते है

स्टूडेंट्स स्टडी में मन लगा रहेगा और वे जमकर मेहनत करेंगे, जिसका फल उन्हें अच्छा ही प्राप्त होगा।

सूर्य षष्ठी / डालाछठ पर धार्मिक कार्यों में बिताएं किसी धर्मस्थल पर जाकर अपने हाथों की सेवा दें तो आपके कामों की गति कभी नहीं रूकेगी। आज क्षमा का भाव अपने अन्दर रखें। जिससे भी आपकी शत्रुता है, आज उसे क्षमा करके उसकी ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाएं।

 

-समाप्त-

Comments