AAJ KA RASHIFAL | 20 November 2023 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

20 नवम्बर सोमवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज पुरे दिन अष्टमी तिथि रहेगी। आज रात्रि 09:26 तक धनिष्ठा नक्षत्र फिर शतभिषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, बुधादित्य योग, ध्रुव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि हैं तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा शनि का विष दोष रहेगा चन्द्रमा सुबह 10:08 के बाद कुंभ राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभअमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढाने के लिए प्रयास करें।

बिजनसमैन बिजनस में उन सभी क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखें जिससे प्रॉफिट का स्तर और ज्यादा बढ़ सकें।

वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य से बॉस को Empress करने में सफल होंगे।

स्र्पोट्स पर्सन को किसी एक्टिविटि के दौरान रक्त से संबंधित विकार भी उत्पन्न हो सकता है।

सामाजिक स्तर पर अत्यधिक कार्य होने से थकान महसूस करेंगे।

फैमिली में सभी के साथ आपका तालमेल बढ़ीया रहेगा दिन का एंजॉय करेंगे।

Love and life partner के साथ संबंधों में सुधार आने से मधुरता आएगी।

Students को मेहनत के अनुसार रिजल्ट मिलेगा लेकिन आप अपनी उम्मीदों को नहीं छोड़े। "आज मुश्किल है पर कल बेहतर होगा, बस तुम उम्मीद मत छोड़ना

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा आप में रहेगा।

बिजनस में प्रॉडक्सन एण्ड सेल्स टारगेट को पूरा करने के लिए आप नई टीम हायर कर सकते है।

पराक्रम, ध्रुव, बुधादित्य योग के बनने से वर्कस्पेस पर आप अपने कार्यों से सभी को आश्चर्य चकित कर देंगे

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर दिन बेहतर तरिके से निकलेंगे

शारीरिक परेशानियां से आप दूखी रहेंगे। ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति आपको सचेत रहना होगा। "संतोष सबसे बड़ा धन है, और स्वास्थ्य सर्वोत्तम उपहार है।"

फैमिली में आपको दी गई जिम्मेदारी को आप अच्छी तरह से निभाएंगे।

Love and life partner बिना कुछ कहे ही आपकी फिलिंग को समझेंगे।

Students, Artist and Sports Person Love के चक्कर से उनका Field से ध्यान भटका सकता है।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यों में समस्या सकती है।

बिजनस में आप कलिग या पार्टनर के साथ मिलकर आने वाले कल के लिए कोई बड़ी प्लानिंग करेंगे।

वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य पर concentrate easily कर पाएंगे। "एकाग्र हुआ चित्त ही पूर्ण स्थिरता को प्राप्त होता है, सुखी का चित एकाग्र होता है।"

पर्सनल ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।

Misunderstanding दुर होने से फैमिली में सभी के चेहरे पर खुशी रहेगी। Politician के लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा।

Love and life partner के साथ दिन शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है। Students को टिचर से नई technology का ज्ञान प्राप्त होगा।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामले उलझेगे।

Online business में up and down की situation आपकी रातों की निंद चुरा लेगी।

विषदोष के बनने से वर्कस्पेस पर किसी कार्य को लेकर किया गया argument आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है मुश्किले हमेशा बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है, क्योंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते है।

राजनीतिक स्तर पर आपकी पार्टी द्वारा लिए गए निर्णय को लेकर आपको पब्लिक का विरोध झेलना पड़ेगा।

स्वास्थ्य में गिरावट की संभावना बन सकती है।

Love and life partner के साथ किसी वस्तु को खरीदना चाहेंगे पर किसी कारण वश उसे खरीद नहीं पाएंगे।

आपसी वैचारिक मतभेद उत्पन्न उत्पन्न होने से घर-परिवार में कलह की संभावना बन सकती है।

Students को उनकी मेहनत के अनुसार ही रिजल्ट मिलेगा।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ

पराक्रम, ध्रुव, बुधादित्य योग के बनन से Hotel and motel business में फॉरेनर के साथ-साथ अन्य राज्यों के पर्यटक आदि ठहरने से बिजनस चरम सीमा पर रहेगा

वर्कप्लेस पर आपकी मुस्कान और मदद हर समय टीम और सहकर्मी के लिए तैयार रहने से सभी आपका आदर करेंगे।

Social Level पर जोखिम भरे कार्यों को करने से आप परेशानी में फंस सकते है

दिन फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने की जरूरत है। "दुनियां की अगर मूल्यवान वस्तु कोई हैं, तो वो है केवल परिवार "

Love and life partner का आपको हर कार्य में पूर्ण सहयोग मिलेगा।

Politician को Good News मिल सकती है।

Students smart work से study में रही problem को दूर करेंगे।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तानव

Share Market ups Down होने से Gold and silver के भाव अचानक से बढ़ जाने से बिजनस में अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त करेंगे।

पराक्रम, धव, बुधादित्य योग के बनने से ऑफिस में बेस्ट एम्प्लॉइज का प्राईज इस बार भी आप ही प्राप्त करेंगे।

सामाजिक स्तर पर पर्याप्त संसाधन और धन होने पर ही नए काम में हाथ डाले

Students, Artist and Sports Person को hard work से सफलता का स्वाद चखेंगे। फैमिली में किसी से दिल खुश करने वाला संदेश मिल सकता है।

Love and life partner के साथ आप हसीन पल गुजारेंगे।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।

पराक्रम, ध्रुव, बुधादित्य योग के बनने से Handicraft And Import Export business में profit आपके हाथ लगेगा

वर्कस्पेस पर आपका Smart work आपकी सैलरी increase करवा सकता है।

कर्मचारियों का आपसी संबंध मजबुत होगा।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके द्वारा किए गए कार्य को कोई Social Media पर डालेगा जिससे सब जगह पर आपकी ही चर्चा होगी।

फैमिली के सर्पोट से आपके कार्य समय पर कम्पलिट होंगे। "हमारी सबसे बड़ी पाठशाला हमारा खुद का परिवार होता है।"

Love and life partner आपके लिए हर मोड़ पर मजबूती से खड़े मिलेंगे

Students, Artist and Sports Person अपने - अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत हो सकती खराब

विषदोष के बनने से Partnership business में account related कुछ गड़बड़िया सामने सकती है।

कार्यस्थल पर बेकार की बहस से दूरियां बनाए रखें अन्यथा लेने के देन पड़ सकते है

राजनीतिक स्तर पर हाथ लगी opportunity का proper way से फायदा नहीं उठा पाएंगे। अनावश्यक ही स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है एवं अकारण किसी तरह की नई बीमारी की चपेट में सकते है।

फैमिली में शांति का माहौल रहेगा। फुल एंजॉय करेंगे।

Love and life partner के साथ बातचीत के दौरान patience रखें। "जिंदगी सिक्के के दो पहलुओं की तरह है, कभी सुख तो कभी दुख जब सुख हो तो घमण्ड नही करना, और जब दुख हो तो थोड़ा सब जरूर करना। "

Students अपने गोल पर ध्यान केंद्रित करें और उसे पाने के लिए स्टडी में जी जान से लग जाए।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त रिशतेदारो से मदद मिलेगी

मार्केट में किसी से हो रहे खराब व्यवहार को आप अपनी चातुर्यता और स्मट थिकिंग से जल्द ही सुलझा लेंगे जिससे बिजनस में मुनाफा होगा। "बुद्धि उम्र अनुसार नहीं अपितु ज्ञान अनुसार बढ़ती है।"

ऑफिस में आपके कार्य से आपकी पहचान बनेगी।

Employed Person को सीनियर्स और जुनियर्स का सर्पोट मिलेगा।

Social Level पर आपका कोई काम नहीं रुकेगा

Hard work से students, Artist and Sports Person को अपने - अपने फिल्ड में बेहतर रिजल्ट मिलेगा

फैमिली मे spiritual program की planning बन सकती है।

Love and life partner के लिए कोई costly gift purchase कर सकते है।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।

पराक्रम, ध्रुव, बुधादित्य योग के बनने से नए और पुराने बिजनस को पेरलल चलाते हुए उससे अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त करेंगे।

वर्कप्लेस पर आपकी ability को देखते हुए आपको new responsibility दी जा सकती है।

Professional और personality traveling की planning बन सकती है।

फैमिली में सभी के साथ बैठकर बड़ों से आपको बोहत कुछ सिखने को मिलेगा जो आपके लिए फ्यूचर में काम आएगा।

Love and life partner के साथ हो रही मनमुटाव की स्थितियां दूर होगी।

Students, Artist and Sports Person career को लेकर सतर्क हो जाएं। अपने लक्ष्य को पाने में लग जाएं। "अपना लक्ष्य निर्धारित करें और तब तक प्रयास करते रहें जब तक आप उस तक नहीं पहुंच जातें।"

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन विचलित अशांत रहेगा।

पराक्रम, ध्रुव, बुधादित्य योग के बनने से फॉरेन क्लाइंट से बिजनस में आपको profit हाथ लग सकता है, आपको कोई नया ऑडर उनकी पहचान से मिल सकता है

कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिलने से वर्क लॉड ज्यादा होगा जिसका असर आपकी सेहत पर देखने को मिलेगा

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर कुछ मुश्किलों से दो-चार हाथ करना पड़ेगा। "किसी भी मुश्किल को उसके बनाऐ लेवल पर हल नहीं किया जा सकता, उस मुसीबत को उस लेवल से ऊपर उठने पर ही हल किया जा सकता है।"

फैमिली के साथ किसी घरेलू कार्यक्रम को लेकर किसी रिलेटिव के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है।

Love and married life में मधुरता आएगी

Students अपने project को complete करने में लगे रहेंगे।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेचों को सिखे

विषदोष के बनने से Business में कुछ problem का सामना करना पड़ेगा

ऑफिस में सहकर्मी से किसी बात को लेकर बहस ज्यादा हो सकती है, जीतना हो सके बहस को Start होने से पहले ही End करने का प्रयास करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा चुनावी महौल को देखते हुए Politician टिकट के दावेदारी नहीं कर पाएंगे तो कई को पार्टी के द्वारा टिकट नहीं दिया जाएगा।

Students, Artist and Sports Person को हार्ड वर्क से ही अपने-अपने फिल्ड में सफलता हाथ लगेगी।

Officially and personal traveling cancel हो सकती है।

स्वास्थ्य को लेकर चिंताजनक स्थिति बन सकती है।

रिलेटिव की कोई बात फैमिली में झगड़ा करवा सकती है।

Love and married life में आपस में trust की कमी हो सकती है। "अटूट विश्वास ही सफलता की नींव है।"

-समाप्त-

Comments