AAJ KA RASHIFAL | 16 November 2023 Thursday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः
।।
16 नवम्बर गुरुवार
*पंडित
सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग
-
आज दोपहर 12:35 तक तृतीय
तिथि
फिर
चतुर्थी तिथि
रहेगी।
आज
पुरे
दिन
मूला
नक्षत्र रहेगा।
आज
ग्रहों
से
बनने
वाले
वाशि
योग,
आनन्दादि योग,
सुनफा
योग,
पराक्रम योग,
सुकर्मा योग
का
साथ
मिलेगा। अगर
आपकी
राशि
वृषभ,
सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि
है
तो
शश
योग
का
लाभ
मिलेगा। चन्द्रमा धनु
राशि
में
रहेंगे। आज
के
दिन
शुभ
कार्य
के
लिए
शुभ
समय
नोट
करीये
आज
दो
समय
है।
सुबह
07:00 से
08:00 बजे
तक
शुभ
का
चौघडिया एंव
शान
05:00 से
06:00 बजे
तक
शुभ
का
चौघडिया रहेगा।
वहीं
दोपहर
01:30 से
03:00 बजे
तक
तक
राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा
जिससे
धार्मिक कार्यों में
कुछ
समस्याए आ सकती है।
ऑफिस में आप
अपने
कार्य
पर
ध्यान
दें
तो
आपके
लिए
दिन
बेहतर
रहेगा,
ऑफिस
में
हो
रही
राजनीति से
दूरियां बनाकर
रखने
में
ही
फायदा
है।
Employed Person को वर्कप्लेस पर
सभी
का
साथ
मिलेगा
।
सुकर्मा योग के बनने
से
बिजनसमैन को
अधिक
लाभ
होने
की
संभावनाएं दिखाई
दे
रहीं
हैं।
अचानक
से
लाभ
होने
की
संभावना है
जिसके
चलते
आपको
कैश
बैक
जैसी
योजनाओं का
लाभ
मिल
सकता
है।
ग्रहों की सकारात्मक स्थिति
स्टूडेंट्स के
लिए
शुभ
संकेत
लेकर
आई
है.
परिवार में पैतृक
संपत्ति को
लेकर
विवाद
या
संपत्ति विभाजन
की
स्थिति
बन
सकती
है,
ऐसे
में
आपको
सभी
मामले
बहुत
शांति
से
मिटाने
के
प्रयास
करने
होंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे
जिससे
ननिहाल
में
कुछ
समस्याएं आ सकती है।
नौकरीपेशा लोग कार्य कठिन
दिखने
पर
सीनियर्स से
मार्गदर्शन अवश्य
ले,
उनके
मार्गदर्शन से
आपके
काम
आसान
हो
जाएंगे।
लोन के लिए
प्रयासरत बिजनसमैन को
अभी
कुछ
समय
का
इंतजार
कर
लेना
चाहिए,
लोन
के
लिए
की
जाने
वाली
मेहनत
व्यर्थ
ही
जाएगी।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी
कर
रहे
स्टूडेंट्स सफलता
मिलते-मिलते रह जाएगी।
आप
मेहनत
को
जारी
रखें।
Politician को समर्थकों और
पार्टी
के
विरोध
का
सामना
करना
पड़ेगा।
घर के नियम,
कानूनों, अनुशासन को
बंधन
समझना
बिल्कुल भी
उचित
नहीं
होगा।
माता-पिता द्वारा बनाए
गए
नियमों
का
पालन
करने
का
प्रयास
करें।
स्वास्थ्य कुछ असामान्य लग
सकता
है.
इसलिए
सेहत
के
साथ
लापरवाही मत
करें
और
तुरंत
ही
डॉक्टर
से
परामर्श लें।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे
जिससे
बिजनस
पार्टनर से
अनबन
हो
सकती
है।
ऑफिस में उन
कामों
को
वरीयता
देनी
चाहिए
जिनके
लिए
निर्धारित समय
तय
किया
गया
है.
काम
में
देरी
होने
पर
सीनियर्स और
बॉस
बहुत
नाराज
हो
सकते
हैं।
कार्यस्थल पर काम करने
के
साथ-साथ आराम करने
का
भी
प्रयास
करें,
अन्यथा
काम
का
बोझ
शारीरिक थकान
के
रूप
में
सामने
आ सकता है।
सुकर्मा योग के बनने
से
इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड
इलेक्ट्रिकल बिजनसमैन को
अच्छा
खासा
मुनाफा
प्राप्त हो
सकता
है।
स्र्पोट्स पर्सन अपने मन
की
उलझन
को
किसी
नजदीकी
व्यक्ति या
अपने
कोच
के
साथ
साझा
कर
सकते
हैं,
मन
की
बातें
साझा
करने
के
बाद
आपको
काफी
हल्कापन महसूस
होगा।
परिवार संबंधित फैसले
दूसरों
की
बातों
में
आकर
करने
से
बचें,
जो
भी
फैसला
ले
वह
सभी
तथ्यों
पर
अच्छे
से
विचार
करने
के
बाद
ही
लें।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में
रहेगे
जिससे
शारीरिक तनाव
से
छुटकारा मिलेगा
I
ऑफिस में काम
करने
के
साथ-साथ अपना डाटा
भी
सेव
करते
चले,
अच्छा
होगा
कि
मोबाइल
और
लैपटॉप
या
अन्य
किसी
तरह
से
उसका
बैकअप
लेकर
रख
लेवें
।
बिजनसमैन की लगातार सफलता
के
कारण
आपके
मान-सम्मान में वृद्धि
होगी,
जिससे
मन
प्रसन्नचित रहेगा।
New Generation जो हुआ
उसके
बारे
में
सोचकर
परेशान
न हो, बल्कि भविष्य
के
लिए
सोचकर
आगे
की
प्लानिंग करें।
यदि आपकी संतान
की
संगत
या
आचरण
गलत
दिशा
में
जा
रहे
है
तो
उसे
डांटने
की
जगह
प्यार
से
समझाएं।
स्पॉट्स पर्सन को किसी
प्रकार
की
कोई
गहरी
चोट
लगी
है,
तो
सिर्फ
और
सिर्फ
ऑपरेशन
है
तो
उसे
कराने
में
देरी
न करें, जितनी जल्दी
संभव
हो
ऑपरेशन
कराके
जल्द
से
जल्द
फिल्ड
पर
जाएं।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें
जिससे
स्टूडेंट्स के
पढाई
के
तरीके
में
आऐगा
बदलाव
।
वर्कप्लेस पर आप अपने
कार्य
को
नए
तरीके
से
लांच
करना
चाहते
हैं,
या
नया
बदलाव
करने
की
सोच
रहे
हैं
तो
बॉस
से
इस
विषय
पर
बात
करनी
चाहिए
सकारात्मक परिणाम
मिलेगा
।
सुकर्मा याग के बनने
से
टेलिकम्युनिकेशन के
बिजनसमैन के
लिए
शुभ
संकेत
लेकर
आया
है,
आपको
बड़ा
लाभ
होने
की
संभावना है।
स्टूडेंट्स स्वयं को किसी
न किसी काम को
करने
में
खुद
को
बिजी
रखना
होगा,
क्योंकि खाली
बैठना
आपको
अत्यधिक तनाव
दे
सकता
है।
कहा
भी
गया
ह कि खाली दिमाग
शेतान
का
। *
परिवार वालों के
साथ
समय
व्यतीत
करने
का
प्रयास
करें
खाली
समय
का
आनंद
परिवार
के
साथ
लें।
अचानक से पर्सनल
या
ऑफिशियली ट्रेवलिंग हो
सकती
है।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 4th
हाउस
में
रहेगें
जिससे
पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।
नौकरीपेशा लोग ऑफिस में
चुखलखोरो, सीनियर्स और
बॉस
के
साथ
तालमेल
बनाकर
चलें,
क्योंकि उनसे
वैचारिक मतभेद
हो
सकते
हैं।
बिजनसमैन को बिजनस में
कोई
बड़ा
निवेश
करने
से
बचना
होगा,
लाभ
की
दृष्टि
से
अभी
छोटे
निवेश
पर
ही
ध्यान
दें।
New Generation को सावधान
पूर्वक
रहते
हुए
अपने
संबंधों को
मजबूत
करने
का
प्रयास
करना
होगा,
कोशिश
करें
कि
किसी
तीसरे
को
अपने
संबंध
में
हस्तक्षेप करने
का
मौका
न दें।
घर की अन्य
जिम्मेदारियों के
साथ
साथ
जीवनसाथी को
भी
प्रसन्न रखने
का
प्रयास
करें।
स्पॉट्स पर्सन के ट्रैक
पर
नसों
में
खिंचाव
और
दर्द
की
आशंका
है,
इसलिए
आपको
अपनी
सेहत
के
मामले
में
सजग
रहने
की
जरूरत
है।
तुला
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे
जिससे
साहस
में
होगी
वृद्धि
।
सुकर्मा योग के बनने
से
कार्यस्थल पर
किसी
प्रॉजेक्ट्स पर
आपकी
ओर
से
की
गयी
महनत
का
सौ
प्रतिशत परिणाम
प्राप्त होने
की
संभावना दिख
रही
है।
बिजनसमैन को कुछ समझौते
करने
पड़
सकते
है,
सब
कुछ
सही
हो
तो
समझौता
करने
में
कोई
हर्ज
नहीं
है।
स्र्पोट्स पर्सन को कोच,
फ्रेंड्स और
परिवार
का
पूरा
सकारात्मक सपोर्ट
मिलेगा,
लेकिन
आप
आत्मबल
रखते
हुए
बुरी
आदतों
से
बचें।
अभिभावको को संतान की
बदलती
हरकत
और
संगत
का
खास
ध्यान
रखना
होगा,
क्योंकि संतान
के
बिगड़ने की
आशंका
दिख
रही
है।
Love and Life Partner की के
साथ
डिनर
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
Politician को
अपनी
जीत
पक्की
होने
का
पूर्वानुमान हो
सकता
है।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे
जिससे
फाईनेशियन ग्रोथ
होगी।
नौकरीपेशा लोग को घर हो या ऑफिस दोनों स्थान पर समझदारी के साथ काम करना होगा। बिजनसमैन के लिए दिन सामान्य रहेगा, न तो आपको बहुत लाभ होगा और न ही घाटा।
स्टुडेंट्स यदि
प्रोफेशनल एजुकेशन लेने
के
लिए
विचार
बना
रहे
हैं,
तो
एडमिशन
लेने
के
लिए
दिन
उत्तम
है।
साथ
ही
अगर
आप
किसी
प्रकार
का
प्रतियोगी एग्जाम
का
फॉर्म
भर
रहे
हैं,
तो
सुबह
7.00 से
800 और
शाम
5:00 से
6.00 बजे
के
मध्य
भरें।
परिवार में यदि
छोटी
कन्या
है
तो
उसे
उपहार
दें,
उसे
उपहार
देना
आपके
लिए
बेहद
शुभ
रहेगा
।
स्र्पोट्स पर्सन अपनी सेहत
का
ध्यान
रखें,
ज्यादा
तली-भुनी हुई चीजों
से
दूर
रहते
हुए
हल्का
व सुपाच्य भोजन करें, खान-पान का असर
आपकी
प्रेक्ट्सि पर
देखने
को
मिल
सकता
है।
धनु
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में
रहेगे
जिससे
बढेगा
आत्म-सम्मान |
कार्यस्थल पर कार्य मन
मुताबिक न होने पर क्रोध
आ सकता है, इसलिए
क्रोध
बढ़ाने
वाली
बातों
से
दूर
रहें।
सुकर्मा योग के बनने
से
बिजनसमैन के
लिए
दिन
शुभ
संकेत
लेकर
आया
है,
बिक्री
में
बढोतरी
होने
से
बड़ा
लाभ
होने
की
प्रबल
संभावना है।
Sports Person को अपने
व्यवहार की
कमियों
को
दूर
रखने
का
प्रयास
करना
होगा,
खराब
बोली
के
चलते
मित्रों के
साथ
संबंध
खराब
होने
की
आशंका
है।
Life Partner के साथ
फेस्टिवल सिजन
के
बाद
शॉपिंग
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
शाम को परिवार
के
संग
भजन
कीर्तन
करने
का
प्रयास
करें
पूजा
पाठ
के
बाद
घर
में
सकारात्मक ऊर्जा
का
संचार
महसूस
करेंगे।
मकर
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे
जिससे
नए
सम्पर्क से
होगी
हानि
।
जॉब सर्चर को
किसी
प्रतिष्ठित संस्थान में
नौकरी
मिलने
की
सभावनाएं दिख
रही
है।
बिजनसमैन के लिए दिन
थोड़ा
सा
मानसिक
रूप
से
दबाव
वाला
है.
इसलिए
मन
न हो तो भी
कार्य
में
लगे
रहें।
New Generation को अपनों
पर
बेवजह
की
शंका
करने
से
बचना
चाहिए.
बेवजह
की
शंका
के
चलते
करीबी
रिश्तों में
दूरियां बढ़
सकती
है।
Married Life में आपको
अपना
हर
एक
कदम
फूंक
कर
रखना
होगा,
समय
प्रतिकूल होने
पर
छोटी
सी
बात
पर
भी
विवाद
हो
सकता
है।
Polling Booth पर आपके
विरोध
में
नारे
लग
सकते
है,
जिसका
असर
आपके
वोट
पर
पड़ेगा
।
अचानक से ट्रेवलिंग की
प्लानिंग आपके
लिए
सिरदर्द बन
सकती
है।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 11th
हाउस
में
रहेंगे
जिससे
इनकम
में
होगी
वृद्धि
।
ऑफिस में बॉस
को
खुश
रखने
का
प्रयास
करना
होगा,
ऐसा
कोई
भी
अनुचित
कार्य
न करें जिससे वह
नाराज
हो।
आर्थिक लाभ की
दृष्टि
से
बिजनसमैन के
लिए
दिन
काफी
उत्तम
हो
सकता
है,
इसलिए
जो
भी
कार्य
करे
वह
मन
लगाकर
करें।
New Generation स्वयं को
दूसरों
के
विवाद
में
इन्वॉल्व न करें नहीं तो
लेने
के
देने
पड़
सकते
हैं।
सुकर्मा योग के बनने
से
संतान
की
चाह
रखने
वाले
दंपत्ति को
जल्दी
ही
खुशखबरी मिल
सकती
हैं,
घर
में
नन्हे
मेहमान
के
आगमन
से
घर
का
माहौल
हर्षोल्लास वाला
हो
जाएगा।
Sports Person, Artist and Students अपने-अपने फिल्ड
पर
ध्यान
दें
और
अपने
भाग्य
को
संवारें ।
मीन
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे
जिससे
बनेगे
वक्रोहोलिक ।
ऑफिस में अपनी
टीम
के
साथ
काम
करते
हुए
बॉस
के
प्लान
को
सफल
बनाना
ही
मुख्य
लक्ष्य
रखना
होगा।
बिजनसमैन यदि बिजनस एक्सपेंड के
लिए
योजना
बना
रहे
है,
तो
कारोबार का
विस्तार करने
में
आसानी
होगी।
स्टूडेंट्स के लिए आराम
का
दिन
है,
पर्याप्त समय
होने
से
दोस्तों के
साथ
कहीं
बाहर
जाने
की
योजना
बना
सकते
हैं।
अभिभावक छोटे बच्चों पर
ध्यान
दें,
नकारात्मक स्थितियां उनको
अपनी
चपेट
में
ले
सकती
हैं।
ऐसे
में
आपको
उनके
साथ
सख्ती
से
पेश
आना
होगा।
Politician को Exit Poll के रूझान
उलझन
में
डाल
सकते
है।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment