AAJ KA RASHIFAL | 22 November 2023 Wednesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः
।।
22 नवम्बर बुधवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग
-
आज रात्रि 11:05 तक दशमी
तिथि
फिर
एकादशी
तिथि
रहेगी।
आज
शाम
06:37 तक
पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र फिर
उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा।
आज
ग्रहों
से
बनने
वाले
वाशि
योग,
आनन्दादि योग,
सुनफा
योग,
पराक्रम योग,
बुधादित्य योग,
हर्षण
योग
का
साथ
मिलेगा। अगर
आपकी
राशि
वृषभ,
सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि
है
तो
शश
योग
का
लाभ
मिलेगा
वहीं
चन्द्रमा- राहु
का
ग्रहण
दोष
रहेगा।
चन्द्रमा दोपहर
12:58 के
बाद
मीन
राशि
में
रहेंगे। आज
के
दिन
शुभ
कार्य
के
लिए
शुभ
समय
नोट
करीये
आज
दो
समय
है।
सुबह
07:00 से
09:00 बजे
तक
लाभ-अमृत का चौघडिया एवं
शाम
5.15 से
6.15 बजे
तक
लाभ
का
चौघडिया रहेगा
। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक
राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे
जिससे
नए
सम्पर्क से
होगी
हानि
।
ऑफिशियल कार्यों को गैर जिम्मेदारी से
करने
से
बचें,
ऐसा
करना
वर्तमान समय
के
लिए
ठीक
नहीं,
कार्य
के
प्रति
सजग
रहकर
कार्य
करना
होगा,
अन्यथा
भुगतान
भुगतना
पड़
सकता
है।
ग्रहणदोष के
बनने
से
छोटे
व्यापारियों के
लिए
दिन
अशुभ
संकेत
लेकर
आया
हैं,
आपके
हाथ
से
कोई
बड़ा
मुनाफा
निकल
सकता
है।
इधर-उधर की
बातों
और
विचारों से
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स का
मन
भटक
सकता
है,
जिस
कारण
उनका
पढ़ाई
में
मन
नहीं
लगेगा।
"शिक्षा
वह
नींव
है
जिस
पर
हम
अपने
भविष्य का निर्माण करते
है।
परिवार में चल
रही
परेशानियों के
कारण
मन
कुछ
बेचैन
और
चिंतित
हो
सकता
है,
ऐसे
में
आपको
बहुत
समझदारी से
काम
लेना
होगा
और
घर
की
परेशानियों को
दूर
करने
के
प्रयास
करने
होंगे।
Politician के चुनावी
रुझान
अपने
पक्ष
में
नहीं
आते
दिखेंगे जिसके
कारण
उनकी
सेहत
गड़बड़ा सकती
है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे
जिससे
प्रोफिट को
बढ़ाने
प्रयास
करें।
ऑफिस में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति
रहेगी,
जिस
कारण
आपक
मन
व्यथित
रहेगा
और
काम
करने
में
मन
भी
नहीं
लगेगा।
बुधादित्य, पराक्रम, हर्षण योग के
बनने
से
कन्सट्रक्शन बिजनसमैन का
यदि
कोई
काम
काफी
समय
से
अटका
हुआ
था
वह
काम
पुनः
स्र्टाट हो
सकता
है,
जिसके
चलते
वो
चैन
की
सांस
ले
पाएंगे।
New Generation के हंसमुख
स्वभाव
के
कारण
उनके
मित्रों की
संख्या
में
इजाफा
होगा,
नए
मित्र
मिलते
ही
पुराने
मित्रों को
बिलकुल
भी
न भूलें ।
किसी बात को
लेकर
निकट
संबंधियों व परिजनों से मतभेद होने
की
आशंका
बनी
हुई
है.
कोशिश
करें
कि
घर
की
बात
को
शांति
से
सुलझा
लें
।
Politician एग्जिट पोल
को
लेकर
बैकरार
रहेंगे।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे
जिससे
जॉब
में
कुछ
नयापन
आऐगा।
कार्यस्थल पर अस्वस्थ्य और
घरेलू
तनाव
के
चलते
ऑफिशियल कार्य
में
मन
न लगने के कारण
आप
कार्य
को
टाइमली
कम्पलिट नहीं
कर
पाएंगे।
बुधादित्य, पराक्रम, हर्षण योग के
बनने
से
इलेक्ट्रिक और
इलेक्ट्रॉनिक बिजनसमैन के
अच्छा
मुनाफा
हाथ
लगने
की
संभावना है।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को किसी प्रकार
की
मदद
की
जरूरत
होगी
तो
कोई
पुराना
कोई
फ्रेंड्स आगे
बढ़कर
आ सकता है।
परिवार में वातावरण प्रफुल्लित रहेगा.
यदि
परिवार
में
कोई
विशेष
दिन
हो
तो
उत्सव
मनाना
चाहिए।
स्र्पोट्स पर्सन को किसी
एक्टिविटि को
लेकर
ट्रेवलिंग करनी
पड़
सकती
है।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा
जिससे
अच्छे
काम
करने
से
चमकेगा
भाग्य
।
कार्यस्थल पर सहकर्मियों के
साथ
कंपटीशन बना
रहेगा,
कभी-कभी कंपटीशन करने
से
ही
आपकी
क्षमता
का
पता
भी
लगता
है।
बिजनसमैन चल रहे बिजनस
के
साथ-साथ किसी नए
बिजनस
को
स्र्टाट करना
चाह
रहे
है,
या
उसकी
प्लानिंग बना
रहे
है,
तो
किसी
वरिष्ठ
की
सलाह
अवश्य
लें।
अगर
आप
स्टॉर्ट कर
रहे
हैं,
तो
शुभ
समय
है
सुबह
7.00 से
9.00 और
शाम
5.15 से
6.15 बजे
के
मध्य
करें
।
New Generation को अपने
से
बड़ों
की
बातों
का
अनुसरण
करना
चाहिए,
उनकी
बातों
को
अनसुना
करने
पर
वह
नाराज
हो
सकते
हैं
इसके
साथ
ही
रिश्ते
में
दूरियां भी
आ सकती है। घर
की
जरूरतमंद वस्तुओं की
खरीदारी के
चलते
खर्चों
की
लिस्ट
लंबी
हो
सकती
है,
ऐसे
में
हाथ
समेटकर
चलने
का
प्रयास
करें।
स्टूडेंट्स और स्र्पोट्स पर्सन
के
लिए
हेल्थ
को
लेकर
चिंता
करने
वाली
कोई
बात
नहीं
है।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे
जिससे
ददियाल
में
हो
सकती
है
समस्या।
ऑफिस की इर्पोटेंट फाईल
व डॉक्यूमेंट सेफ जगह पर
रख
दें
उनमें
कोई
सेंध
लगा
सकता
है।
डिर्पाटमेंटल स्टोर, फेक्ट्री और
शॉप
की
मेंटेनेंस करा
रहे
बिजनसमैन को
बहुत
सोच
समझकर
खर्च
करना
होगा,
क्योंकि आय
से
अधिक
व्यय
होता
दिखाई
दे
रहा
है।
स्पोर्ट्स पर्सन को दिन
की
स्टटिंग से
ही
सकारात्मक रहते
हुए
दिन
व्यतीत
करने
की
कोशिश
करनी
होगी,
हालात
चाहे
जैसी
भी
हो
आपको
हार
नहीं
मारनी
है।
वो
एक
दिन
जरूर
जीत
जाता
है,
जो
कभी
हार
नहीं
मानता
है।"
घर में पिता
के
साथ
तालमेल
बनाकर
चलें,
सदस्यों से
आपसी
संवाद
और
सहयोग
रिश्तों को
मजबूत
बनाएगा।
Politician को आने
वाले
दिनों
के
अशुभ
संकेतों का
पता
चल
जाएगा।
ग्रहणदोष के बनने से
Love and Life Partners के
साथ
किसी
पुरानी
बात
को
लेकर
बहस
बढ़
सकती
है।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 7th
हाउस
में
रहेंगे
जिससे
बिजनस
में
नए
प्रोडक्ट से
होगा
लाभ
।
बुधादित्य, पराक्रम, हर्षण योग के
बनने
से
कार्यस्थल की
परिस्थितियों का
ध्यान
रखकर,
सहकर्मियों के
साथ
तालमेल
पूर्वक
कार्य
करेंगे
जिससे
आपके
अधुरे
अटके
कार्य
टाईमली
कम्पलिट होने
से
आपके
चहरे
की
रौनक
ही
अलग
होगी।
बिजनसमैन को मार्केट में
चुनौतियों का
सामना
करने
के
लिए
तैयार
रहना
होगा,
क्योंकि व्यापार में
कुछ
नयी
समस्याएं भी
उत्पन्न होने
की
आशंका
है।
स्टूडेंट्स को आलस्य से
बचते
हुए
अपना
सारा
फोकस
अपनी
स्टडी
पर
करना
होगा,
क्योंकि आपका
आलस्य
ही
आपकी
स्टडी
में
बाधा
बन
सकता
है।
अभिभावक संतान की शिक्षा
और
करियर
को
लेकर
परेशान
हो
सकते
हैं,
इसलिए
संतान
के
कमजोर
विषयों
को
ठीक
करने
के
लिए
ट्यूशन
लगाना
उत्तम
रहेगा।
स्पॉट्स पर्सन
को
अपने
बढ़ते
वजन
पर
कंट्रोल करना
होगा।
तुला
राशि
चन्द्रमा 6th
हाउस
में
रहेगे
जिससे
पुरानी
बिमारी
से
छुटकारा मिलेगा।
वर्कस्पेस पर वर्तमान समय
में
कठिन
परिश्रम को
वरीयता
दें
कठिन
परिश्रम ही
करियर
में
उन्नति
दिलाने
में
मदद
करेगा।
बिजनस के लिए
लिया
गया
लोन
या
उधार
वर्तमान समय
में
चुकाने
की
प्लानिंग उन्हें
स्टार्ट कर
देनी
चाहिए,
जो
उनके
लिए
बेहतर
रहेगा,
जो
मार्केट में
उनकी
इमेज
को
बढ़ाएगा। स्र्पोट्स पर्सन
को
अपने
अहंकार
को
पीछे
छोड़ते
हुए,
सभी
के
साथ
सौम्यता से
पेश
आना
होगा।
अहंकार
की
वाणी
अपनों
से
दूर
कर
सकती
है।
बुधादित्य, पराक्रम, हर्षण योग के
बनने
से
किसी
खास
से
अचानक
से
कोई
सुखद
संदेश
मिल
सकता
है,
जिसे
सुनकर
आप
आंतरिक
तौर
पर
प्रसन्न हो
सकते
हैं।
अचानक
से
ऑफिशियली ट्रेवलिंग करनी
पड़
सकती
है।
Love and Life Partners के साथ
शॉपिंग
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें
जिससे
स्टूडेंट्स की
पढाई
में
आऐगा
निखार
।
ऑफिस में पेंडिंग काम,
आपकी
मेहनत
और
लगन
के
चलते
कम्पलिट होने
की
संभावना है।
बुधादित्य, पराक्रम, हर्षण
योग
के
बनने
से
पार्टनशिप बिजनस
में
पार्टनर की
मदद
से
अच्छा
लाभ
होगा।
जिन लोगों के
रिश्ते
की
बात
काफी
समय
से
चल
रही
है,
लेकिन
पक्की
नहीं
हो
रही
थी,
उनको
इस
ओर
कोई
शुभ
सूचना
मिल
सकती
है।
ननिहाल पक्ष से
कोई
शुभ
समाचार
और
लाभ
मिलने
की
प्रबल
संभावना बनती
दिखाई
दे
रही
हैं,
जिसे
जानने
के
बाद
आप
भी
खुशी
से
झूम
उठेंगे।
Politician को कहीं
से
अच्छी
खबर
प्राप्त हो
सकती
है।
स्र्पोट्स पर्सन, आर्टिस्ट और
स्टूडेंट्स अपने-अपने फिल्ड में
कुछ
नया
करने
की
ओर
बढ़ेंगे।
धनु राशि
चन्द्रमा 4th
हाउस
में
रहेगें
जिससे
पारिवारिक सुख-सुविधाओं में आऐगी कमी।
ग्रहणदोष के बनने से
टारगेट
बेस्ट
जॉब
करने
वालों
को
मनोरंजन के
बजाय
काम
पर
फोकस
करना
होगा,
अन्यथा
आपके
टारगेट
पूरे
नहीं
हो
सकेंगे। जिसका
असर
आपकी
सैलेरी
पर
दिखेगा।
बिजनसमैन को बिजनस से
रिलेटेड कोई
भी
बड़ा
डिसिजन
लेने
से
बचें,
दुविधा
के
चलते
गलत
फैसला
लेने
की
संभावना है।
Competitive Students को अपने
डॉक्यूमेंट को
संभाल
कर
रखना
होगा,
क्योंकि जरूरत
के
समय
आपको
परेशानियों का
सामना
करना
पड़
सकता
है।
वैवाहिक जीवन को उत्तम
बनाने
का
प्रयास
करें
अच्छे
जीवनसाथी का
कर्तव्य निभाते
हुए.
अपने
नाराज
पार्टनर को
मनाने
में
बिलकुल
भी
देर
न करें।
Politician के द्वारा
किए
वादों
को
लेकर
उन्हें
जनता
से
माफी
मांगनी
पड़
सकती
है।
मकर राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस
में
रहेगे
जिससे
साहस
व करेज में होगी
वृद्धि
।
नौकरीपेशा लोगों के ट्रांसफर के
साथ
प्रमोशन की
संभावना दिख
रही
है,
यह
आपके
लिए
किसी
सेलिब्रेशन से
कम
नहीं
होगा।
बुधादित्य, पराक्रम, हर्षण योग के
बनने
से
इंडस्ट्रियल बिजनसमैन कर्मचारियों से
अपनी
बात
मनवाकर
काम
कराने
में
सफल
होंगे,
जिस
वजह
से
आपके
सारे
काम
समय
पर
पूरे
होंगे।
New Generation अपने हित
को
पूरा
करने
के
लिए
दूसरों
का
नुकसान
करने
से
बचें,
ऐसा
करना
आपको
और
भी
गड्ढे
में
धकेल
सकता
है।
पिता की सेहत
का
खास
ध्यान
रखें
क्योंकि अचानक
से
उनकी
सेहत
गड़बड़
होने
की
आशंका
है।
Love and Life Partner का साथ
आपके
दिन
को
ब्राइट
बनाएगा।
समाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
आपके
कार्य
की
वाह-वाही की जाएगी।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे
जिससे
सत्कर्म करें।
कार्यस्थल पर कर्मचारियों के
कार्य
की
बात
करें
तो
कार्य
को
लेकर
लगाए
गए
अनुमान
विफल
हो
सकते
हैं,
अनुमान
के
मुताबिक लाभ
होने
में
संदेह
है।
मेडिसन, फार्मा, सर्जिकल और
खाद्य
के
बिजनसमैन को
सोचे
हुए
मुनाफे
से
अतिरिक्त लाभ
प्राप्त होने
की
प्रबल
संभावना है।
बुधादित्य, पराक्रम, हर्षण योग के
बनने
से
स्पॉट्स पर्सन
को
अपनी
प्रतिभा का
प्रदर्शन करने
का
मौका
मिलेगा,
संभावना है
कि
आपकी
प्रतिभा की
सभी
लोग
सराहना
करते
नजर
आएंगे
।
कार्य से टाइमली
यदि
फ्री
हो
जाते
है
तो
शाम
को
परिवार
के
संग
बाहर
जाने
का
प्लान
बना
सकते
हैं।
समाजिक और राजनितिक स्तर
पर
आपके
रिलेशन
मजबूत
होंगे।
मीन
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में
रहेगे
जिससे
बढेगा
आत्म-सम्मान व आत्म-साहस।
ऑफिस में आपके
कार्य
से
सीनियर्स खुश
होंगे,
इसके
साथ
ही
वह
आपकी
सार्वजनिक रूप
से
तारीफ
भी
करते
नजर
आएंगे,
जो
आपके
विरोधियों के
लिए
जलन
का
काम
करेगी।
बिजनसमैन की मार्केट में
किसी
पार्टी
से
कोई
विवाद
चल
रहा
था,
तो
विपक्ष
पार्टी
की
ओर
से
समझौते
का
प्रस्ताव आने
की
संभावना है।
स्टूडेंट्स को फ्रेंड्स के
साथ
तालमेल
बनाकर
चलना
होगा,
कोशिश
करें
कि
ऐसी
कोई
बात
न करे जिससे फ्रेंड्स नाराज
हो
।
ननिहाल पक्ष से
सुखद
समाचार
प्राप्त होने
की
संभावना है।
Love and Life Partner से आपको
कोई
सरप्राइज मिल
सकता
है।
-समाप्त-
ReplyDeleteAmazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog.
Vastu consultant near you
ReplyDeleteAmazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog.
Astrological Forecast