AAJ KA RASHIFAL | 30 November 2023 Thursday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः
।।
30 नवम्बर गुरुवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग
-
आज दोपहर 02:26 तक तृतीया
तिथि
फिर
चतुर्थी तिथि
रहेगी।
आज
दोपहर
03:02 तक
आर्द्रा नक्षत्र फिर
पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा।
आज
ग्रहों
से
बनने
वाले
वाशि
योग,
आनन्दादि योग,
सुनफा
योग,
पराक्रम योग.
बुधादित्य योग,
शुभ
योग
का
साथ
मिलेगा। अगर
आपकी
राशि
वृषभ,
सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि
है
तो
शश
योग
का
लाभ
मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन
राशि
में
रहेंगे। आज
के
दिन
शुभ
कार्य
के
लिए
शुभ
समय
नोट
करीये
आज
दो
समय
है।
सुबह
07:00 से
08:00 बजे
तक
शुभ
का
चौघडिया एंव
शाम
05:00 से
06:00 बजे
तक
शुभ
का
चौघडिया रहेगा।
वहीं
दोपहर
01:30 से
03:00 बजे
तक
राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में
रहेगे
जिससे
छोटे
भाई
मिलेगी
खुशखबरी ।
शुभ और पराक्रम योग
के
बनने
से
Business से
सेल्स
अच्छी
रहने
से
तथा
कस्टमर
में
वृद्धि
होने
से
मन
में
उत्साह
बना
रहेगा।
मंथ एण्ड आपको
कॉ
- वकर्स
का
सहयोग
मिलेगा
जिससे
आपके
कार्य
कम्पलिट होंगे।
कार्यस्थल पर
आपको
गुड
न्यूज
एवं
पूराना
रूका
हुआ
कार्य
पूरा
हो
सकता
है।
स्र्पोट्स पर्सन
प्रेक्ट्सि के
साथ-साथ वैहतर खान-पान पर भी
ध्यान
दे।
फैमिली किसी Relative के साथ
हो
रहे
मतभेद
दूर
होंगे।
Love and life partner के साथ
बेहतर
time spend करेंगे। सामाजिक स्तर
पर
आपको
किसी
कार्य
में पॉलिटिकल सर्पोट
मिलेगा।
Students फ्रेंड्स के
साथ
नोट
सांझा
करेंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे
जिससे
सत्कर्म व पुण्यकर्म करें।
Business मे आर्थिक
स्थिति
को
बेहतर
बनाने
के
लिए
लिए
गए
फैसलों
से
बिजनस
में
सुधार
आएगा।
मार्केट से अटका धन
प्राप्त होगा,
जिससे
आप
बिजनस
संबंधित आगे
की
कार्यवाही करने
में
जुट
जाएंगे।
वर्कस्पेस पर सीनियर्स की
मदद
से
आपके
कार्य
पूर्ण
होंगे।
महिला मित्र द्वारा
आपको
किसी
प्रॉजेक्ट्स में
शामिल
किया
जा
सकता
है।
शुभ और पराक्रम योग
के
बनने
से
समाजिक
और
राजनीतिक स्तर
पर
पूर्व
में
किए
गए
किसी
कार्य
से
आपको
बेटर
output प्राप्त होगा
।
फैमिली मेंबर के
साथ
आपको
अपने
व्यवहार में
सुधार
लाना
होगा।
Love and married life में
रोमांस
और
रोमांस
भरपूर
रहेगा।
Students, Artist and Sports Person उम्मीद से बेहतर
perform करते
हुए
आगे
बढ़ेंगे।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में
रहेगे
जिससे
होगा
बौद्धिक विकास
।
शुभ और पराक्रम योग
के
बनने
से
Business में
लॉन
अप्रूवल होने
से
धन
संबंधित आ
रही
समस्या
दूर
होगी।
अचानक से बिजनसमैन की
किसी
मीटिंग
को
लेकर
ट्रेवलिंग हो
सकती
है।
मंथ एण्ड पर
बॉस
से
आपको
कोई
अच्छी
खबर
सुनने
को
मिल
सकती
है।
ऑफिस
में
आपका
Confidence level top पर
रहेगा।
Love and life partner के साथ
डिनर
पर
पुरानी
यादे
ताजा
करेंगे
। फैमिली में हर
किसी
की
मदद
के
तत्पर
रहने
से
रिश्तों में
मीठास
रहेगी।
Social Level पर आपके
public से
relation बेहतर
होंगे।
Sports person, Artist and Students को किसी अननाउन
पर्सन
से
आधा-अधुरा ज्ञान मिल
सकता
है।
"अधूरा
ज्ञान,
ज्ञान
देने
वाले
और
ज्ञान
लेने
वाले
दोनों
को
नुकसान
पहुंचाता है।"
कर्क
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे
जिससे
कानूनी
मामले
उलझेगे।
Business में आपके
कुछ
गलत
निर्णय
का
परिणाम
आपको
भुगतना
पड़ेगा।
वर्कस्पेस पर आप अपने
कार्य
समय
पर
कम्पलिट नहीं
कर
पाएंगे।
मंथ एण्ड जाते-जाते किसी विरोधी
की
वजह
से
आपको
सीनियर्स से
डांट
सुनने
को
मिल
सकती
है.
अर्लट
रहें।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
पब्लिक
सर्पोट
न
मिलने
से
आपके
कार्य
अटक
सकते
है।
Love and married life में आप
अपने
गुस्से
पर
कन्ट्रोल नहीं
रख
पाएंगे। "क्रोध से
बुद्धि
नष्ट
होती
है,
घमंड
से
ज्ञान
और
लालच
से
ईमानदारी नष्ट
हो
जाती
है।
क्रोध,
घमंड
और
लालच
से
बचे।
गलती
होने
पर
प्रायश्चित जरूर
करें,
क्योंकि प्रायश्चित से
पाप
नष्ट
हो
जाते
है।"
किसी आवश्यक कार्य
को
लेकर
फैमिली
के
साथ
की
जाने
वाली
ट्रेवलिंग कैंसल
करनी
पड़ेगी
।
Students का study से ध्यान
भटक
सकता
है,
जो
उनके
लिए
अच्छी
बात
नहीं
है।
सेहत
गड़बड़ा जाने
से
आपका
मन
किसी
भी
कार्य
में
नहीं
लगेगा।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे
जिससे
प्रोफिट को
बढाने
का
प्रयास
करें।
Business को बेहतर
ढंग
से
चलाने
के
लिए
आपको
व्यर्थ
के
कार्यों और
बातों
से
दूरियां बनाएं
रखनी
होगी।
शुभ और पराक्रम योग
के
बनने
से
वर्कप्लेस पर
प्रमोशन की
गुड
न्यूज
मिल
सकती है।
परिस्थितियां विपरित होने से
Students and Artist को
अपने
- अपने
फिल्ड
में
समस्यां का
सामना
करना
पड़ेगा।
Love and life partner के साथ
पुरानी
बातें
याद
करते
हुए
बेहतर
टाईम
स्पेंड
करेंगे। फैमिली
में
हो
रहे
टकराव
दूर
होंगे।
रिश्तों में
मधुरता
बढ़ेगी।
समाजिक स्तर पर
फालतु
के
कार्यों से
दूरियां बनाएं
रखें।
Sports person अपनी फिटनस
को
बेहतर
बनाते
हुए
अपने
फिल्ड
में
अच्छा
प्रदर्शन करेंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे
जिससे
जॉब
में
कुछ
बदलाव
आएगा
।
Business में online platform से आप
अच्छा
खासा
मुनाफा
कमाएंगे ।
बिजनसमैन अपने किसी प्रॉडक्ट्स का
एड
करने
के
लिए
किसी
बड़े
सेलेबिटी से
बातचित
कर
सकते
है।
वर्कस्पेस पर आप पुरानी
बातों
और
कार्यों को
लेकर
कुछ
परेशान
हो
सकते
है।
"जो
गुजर
गया
उसकी
चिंता
नहीं
करनी
चाहिए,
ना
ही
भविष्य
के
बारे
में
चिंतित
होना
चाहिए.
समझदार
लोग
वर्तमान में
ही
जीते
हैं।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
बड़े
काम
के
लिए
छोटे
काम
को
Ignore करना
आपके
लिए
नुकसानदायक साबित
हो
सकता
है।
प्रॉपर्टी रिलेटेड traveling हो सकती है।
लाइफ पार्टनर और
बच्चों
के
साथ
बेहतर
टाइम
स्पेंड
करेंगे।
Sports Person हैल्थी और
पौष्टिक डाइट
को
अपने
डाइट
चार्ट
में
एड
करें।
Students and Artist के द्वारा
किए
गए
प्रयासों से
उन्हें
सफलता
मिलेगी
।
तुला
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा
जिससे
अच्छे
काम
करने
से
चमकेगा
भाग्य
।
Business में proper planning से किए
गए
कार्य
से
आप
संतुष्ट होंगे।
मंथ
एण्ड
बिजनसमैन को
किसी
विदेश
कम्पनी
से
टाइअप
का
संदेश
मिल
सकता
है।
वर्कस्पेस पर
आप
अपने
कार्य
को
निष्ठा
के
साथ
करते
रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों
के
लिए
जाता
मंथ
कुछ
बेहतर
जाएगा।
Love and life partner के
साथ
सुकून
भरे
पल
बितेंगे।
किसी problem को फैमिली के
साथ
share करेंगे
जिसे
वह
easily solve करेंगे। फ्रेंड्स और
किसी
खास
के
साथ
picnic spot पर
जाने
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
स्र्पोट्स पर्सन
ट्रेनिंग के
लिए
किसी
अन्य
शहर
जा
सकते
है।
Students को स्टडी
में
कुछ
संघर्ष
और
तकलिफ
सहनी
पड़ेगी।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 8th हाउस
में
रहेंगे
जिससे
ससुराल
में
हो
सकती
है
समस्या
।
Business में ups-down की स्थितियां आपके
लिए
चिंता
का
विषय
बनेगी।
बिजनसमैन के लिए अन-नाउन कॉल परेशानियों का
कारण
बन
सकता
है।
कार्यस्थल पर आप अपने
किसी
कलिंग
की
प्रशंसा सहन
नहीं
कर
पाएंगे। ईर्ष्या असफलता
का
दूसरा
नाम
है,
ईर्ष्या करने
से
अपना
ही
महत्व
कम
होता
है।"
फैमिली में किसी
को
आपके
कहे
शब्द
गलत
लगेंगे।
Traveling के दौरान
आप
अपनी
किमती
समान
का
ध्यान
रखें।
Love and married life में आपको
अपनी
वाणी
पर
कन्ट्रोल रखना
होगा।
Students, Artist and Sports Person को स्वयं को
online gaming video से
स्वयं
को
दूर
रखना
होगा।
चुनावी परिणाम और
मतदान
का
आखिरी
दिन
होने
से
Politician की
सेहत
कुछ
गड़बड
सकती
है।
धनु
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस
में
रहेंगे
जिससे
बिजनस
में
नए
प्रोडक्ट से
होगा
लाभ
|
Electronics business में आपको
अपना
पूरा
ध्यान
उसे
सफल
बनाने
की
और
होना
चाहिए।
मंथ एण्ड बिजनस
की
ग्रॉथ
में
इजाफा
होगा।
शुभ और पराक्रम योग
के
बनने
से
वर्कस्पेस पर
आपके
वर्क
से
impress होकर
boss आपकी
सैलरी
बढा
सकते
है।
फैमिली के साथ
किसी
धार्मिक कार्यक्रम में
जाने
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
सामाजिक स्तर पर कम
बोलना
और
खचों
में
कटोती
करना
आपके
लिए
बेहतर
रहेगा
।
Sports person, Artist and Students अपनी रुचि के
हिसाब
से
दिन
की
शुरूआत
करेंगे।
Love and married life के लिए
समय
अनुकूल
रहेगा।
Driving करते समय
traffic rules को
पालन
करना
आपके
और
आपकी
फैमिली
के
लिए
सही
रहेगा।
मकर
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे
जिससे
पुरानी
बिमारी
से
छुटकारा मिलेगा।
Business में आपके
निरंतर
प्रयास
ही
आपको
दूसरों
से
अलग
रखेंगे। मेरी
शक्तियां आम
इंसानों की
तरह
ही
है,
और
मेरी
सफलता
का
राज
निरंतर
अभ्यास
हैं
कोई
शक्ति
नहीं।
मंथ एण्ड पार्टनरशिप बिजनस
में
पार्टनर के
साथ
किसी
अन्य
बिजनस
की
भी
प्लानिंग बना
सकते
है।
शुभ और पराक्रम योग
के
बनने
से
कार्यस्थल पर
आपके
विरूद्ध की
गई
साजिश
का
पर्दाफास करने
में
आप
सफल
होंगे।
फैमिली के साथ
ज्यादा
से
ज्यादा
समय
बिताने
के
क्षण
चुराएं
जिंदगी
का
कुछ
भरोसा
नहीं।
क्योंकि समय
अपनी
चाल
से
चलता
है।
Love and life partner के साथ
डिनर
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
प्रेक्ट्सि के दौरान प्लेयर
को
क्रोध
को
सही
जगह
पर
डाइर्वट करना
होगा।
Students के स्टडी
में
आ रही परेशानियों में
कमी
आएगी।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें
जिससे
होगा
आकस्मिक धनलाभ
|
शुभ और पराक्रम योग
के
बनने
से
Social media पर
आपके
Business का
free advertisement होने
से
आपके
पैसे
की
बचत
होगी।
बिजनसमैन को परिवार से
किसी
बड़े
Projects में
सहायता
मिल
सकती
है।
वर्कस्पेस पर कार्य के
प्रति
एकाग्रता आपको
आगे
ले
जाएगी।
Social Level पर आपकी
प्लानिंग में
कुछ
चेंजेंज हो
सकते
है।
Love and married life में relations बेहतर होंगे।
फैमिली ने तनाव
को
दूर
करने
के
लिए
अपनी
लाइफ
स्टाइल
में
बदलाव
करना
होगा
।
Students अपने प्रयासों को
बढ़ाना
होगा
तब
ही
आप
सफल
होंगे।
स्र्पोट्स पर्सन को स्वस्थ
संबंधी
समस्याओं को
ध्यान
में
रखते
हुए
ट्रेवलिंग करने
से
बचना
चाहिए।
मीन
राशि
चन्द्रमा 4th
हाउस
में
रहेगें
जिससे
माँ
की
अच्छी
सेहत
के
लिए
माँ
दुर्गा
को
याद
करें।
Business में team work की कमी
होने
से
आपको
कुछ
नुकसान
का
सामना
करना
पड़ेगा। "टीम वर्क
वह
रहस्य
है
जो
आम
लोगों
को
असामान्य परिणाम
प्राप्त करने
में
मदद
करता
है।"
बिजनसमैन पर पूर्व में
किए
गए
किसी
कार्य
को
लेकर
गॉवरमेंट के
द्वारा
जांच
बैठाई
जा
सकती
है।
वर्कस्पेस पर सहकर्मी से
debate करने
से
बचें।
उसकी
बजाय
आप
अपने
कार्य
पर
ध्यान
दें
। मंथ एण्ड विरोधियों के
द्वारा
आपको
किसी
गलत
कार्य
में
फंसाया
जा
सकता
है।
सामाजिक स्तर पर पूर्व
में
की
गई
गलती
पर
अब
आप
पछताएंगे।
Love and married life में ट्रिप
की
planning किसी
कार्य
के
बिगड़
जाने
के
कारण
कैंसल
करनी
पड़
सकती
है।
फैमिली में संतान
का
कोई
डिसीज़न आपकी
चिंता
बढ़ा
सकता
है।
चेस्ट पेन की
समस्या
से
आप
परेशान
रहेंगे।
Students, Artist and Sports Person के लिए दिन
कठिनाईयों से
भरा
रहेगा।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment