AAJ KA RASHIFAL | 29 November 2023 Wednesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

29 नवम्बर बुधवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज दोपहर 01:57 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी। आज दोपहर 01:59 तक मृगशिरा नक्षत्र फिर आर्द्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग. बुधादित्य योग, साध्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा

 

मेष राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त की मदद करें।

Business में आपके लिये धन लाभ के आसार बनेंगे।

Exit Poll के नतिजे बिजनसमैन के लिए कुछ नए द्वार खोल सकता है।

पराक्रम और साध्य योग के बनने से वर्कस्पेस पर Smart work से आप सभी का दिल जीत लेंगे। साथ ही आपका एमएनसी कंपनी से जॉब offer मिल सकता है आप उस मौके को हाथ से जाने दे

फैमिली में किसी के साथ हो रहे वैचारिक मतभेद दूर होंगे।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप अपनी वाणी से उपलब्धियां हासिल करेंगे। "बोलना तो सब जानते है, पर कब और क्या बोलना है, यह बहुत ही कम लोग जानते है।"

Students अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं, बस जरूरत है सही Smart study की और वो उन्हें ही करनी होगी।

स्र्पोट्स पर्सन वर्क आउट योग और प्रणायाम के लिये नियमित रूप से समय निकालना आपके लिये लाभकारी रह सकता है।

Love and married life में दिन सामान्य बना रहेगा।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेशियल प्रोबलम हो सकती।

पराक्रम और साध्य योग के बनने से Business में हो रहे घाटे की भरपाई होगी। कार्यस्थल पर टेंशन फ्री होकर वर्क करेंगे।

सीनियर्स और जुनियर्स का पूर्ण सहयोग मिलेगा जिससे आपके कार्य पूर्णता की ओर बढ़ेंगे।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किए गए कार्यों का बेटर output प्राप्त होने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।

फैमिली और दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।

Love and life partner का आपको भरपूर साथ मिलेगा

Students, Artist and Sports Person को अपने-अपने फिल्ड में उम्मीद से बेहतर perform करते हुए आगे बढ़ेंगे।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन विचलित अशांत रहेगा।

Financial problem दूर होने से business की ग्रॉथ में इजाफा होने से आपकी कुछ टेंशन कम होगी।

वर्कस्पेस पर आपका confidence आपको अन्य पर्सन से आगे रखेंगा |

Employed Person के लिए दिन बैहतर रहेगा, उन्हें सैलरी में बढ़ोतरी की खुशखबरी मिल सकती है।

फैमिली में अपने मृदु स्वभाव से आप सभी को अपने साथ खड़े करने में सफल होंगे। "सब कुछ कॉपी हो सकता है, लेकिन व्यवहार, संस्कार और ज्ञान नहीं "

Love and married life में रिश्तों में सुधार होने से आपकी bonding मजबूत होगी स्र्पोट्स पर्सन, स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट को अपने-अपने फिल्ड में बैहतर करने के लिए योग मेडिटेशन का सहारा लेना चाहिए।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको अच्छे रिजल्ट मिलने वाले है।

किसी Urgent work से suddenly traveling करनी पड़ सकती है।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे खर्चे को कम करने का प्रयास करें।

Business में Economic loss का सामना करना पड़ेगा, बैंक से लॉन लेना पड़ सकता है।

वर्कप्लेस पर बातचीत करते समय विनम्रता रखें, वरना आप किसी बड़ी मुश्बित में फंस सकते है।

Social Level पर आपके डेली रूटिन में कुछ परिर्वतन आने से आप परेशान रहेंगे फैमिली में किसी बात को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Love and married life में गलतफहमी होने से relation में दरारे सकती है। "रिश्ते वहां खत्म हो जाते हैं, जहां गलतफइमियां स्र्टाट हो जाती है।

Students अपने assignment के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे जिससे वो अन्य स्टूडेंट्स से पिछड़ जाएंगे।

Politician की कुछ परेशानियां कम हो सकती है।

ऑफिशियल एण्ड पर्सनल ट्रेवलिंग के द्वारा स्वस्थ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करें।

Business की growth में भारी उछाल आएगा, जिससे आपके बिजनस का नाम ट्रेंड में रहेगा

पार्टनरशिप में बिजनस का ऑफर आपके पास चलकर सकता है।

पराक्रम और साध्य योग के बनने से कार्यस्थल पर टीम वर्क से अपने कार्य को अंजाम देने में सफल होंगे।

ऑफिस में ऑपिजिट जेंडर से आपको कुछ फायदा हो सकता है।

Love and married life में दिन रोमांटिक रहेगा।

Students के द्वारा की गई कोशिशों से उन्हें अपने फिल्ड में सफलता प्राप्त करेंगे।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी work efficiency के चलते आपके कार्य में निखार आएगा।

फैमिली में आपकी बातों पर सभी सहमत होंगे।

Politician को रिजल्ट से पहले कुछ अच्छा सुनने को मिल सकता है।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे घर के बड़े बजुर्गो के आदर्शो पर चले

पराक्रम और साध्य योग के बनने से मार्केट में आपके Business को नई पहचान मिलेगी।

ऑफिस में आप positive feel करते हुए अपने कार्य को करेंगे

ऑफिस में टिए. डिए से संबंधित रही समस्याएं दूर होगी।

फैमिली में प्रॉपर्टी रिलेटेड मामले आपके पक्ष में आएंगे।

Social Level पर हंसी और मदद से आप अपने कार्य हर किसी से करवाने में सफल होंगे। "मुस्कान और मदद ये दो ऐसे इत्र है जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों पर छिड़केंगे उतने ही सुगंधित आप स्वयं होंगे।"

सेहत को लेकर अर्लट रहें, लापरवाही आपके लिए समस्या को बढ़ा सकती है।

Love and married life में disturbance महसूस कर सकते हैं।

Officially traveling की प्लानिंग बनते-बनते रह जाएगी

 

तुला राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा

Business meeting में सभी मेम्बर को अपनी वाणी से सहमत करने में सफल होंगे। "वाणी में सरलता, हृदय में सरलता, लेखनी में सरलता व्यवहार में सरलता, ये सब गुण आपके जीवन में सफलता और सरलता दोनों लाते हैं।"

वर्कस्पेस पर आप अपनी skill को और बेहतर बनाने में लगे रहेंगे।

वर्किंग वुमन को अपने कार्य में सफलता मिलेगी

फैमिली के साथ समय बिताकर आपको सुकून मिलेगा I

Love and life partner के साथ आप अपने जीवन में रही problem share करेंगे जिससे आपका मन हल्का महसूस करेगा।

Social Level पर आपके friends का आपको आपके कार्यों में full support मिलेगा Students अपने project को complete करने में व्यस्त रहेंगे।

Politician को जनता का पूर्ण सर्पोट मिलेगा।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।

Business में political link के चलते Government office की AMC किसी और को मिल सकती है।

वर्कस्पेस पर आपको मन लगाकर काम करने की जरूरत है।

Employed Person अपने कार्य पर ध्यान दें बॉस की नजर आपके कार्यों पर है। फैमिली में किसी का रवैया आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर कोई आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकता है।

Love and Married life में किसी बात पर मनमुटाव हो सकता है।

ज्यादा दौड़ धूप के चलते शारीरिक थकान से आप परेशान रहेंगे। "संतोष सबसे बड़ा धन है, और स्वास्थ्य सर्वोत्तम उपहार है।"

Students, Artist and Sports Person की traveling cancel हो सकती है।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बधों में मधुरता आऐगी।

Business में market value की संभावना बन सकती है।

पार्टनरशिप बिजनस में आपकी हिस्सेदारी बढ़ सकती है आपका मुनाफा ज्यादा होगा। पराक्रम और साध्य योग के बनने से कार्यस्थल पर आप अपने कार्य से सभी को impress करने में सफल होंगे।

फैमिली में बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य संबंधित कुछ परेशानियों हो सकती है।

सामाजिक स्तर पर भामाशाहों का सहयोग आपको मिलेगा

Student competitive exam में अपने हाथ अजमा सकते है।

Love and married life के लिए समय अनुकूल रहेगा

Driving करते समय traffic rules follow करें। "वाहन धीमा चलाएं अपना कीमती जीवन बचाएं।"

 

मकर राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।

पराक्रम और साध्य योग के बनने से लेंडर का बिजनस करने वालों को मार्केट से उधार पैसा कुछ हद तक मिल सकता है।

वर्कप्लेस पर लक के भरोसे नहीं बैठे आप अपने कार्य पर ध्यान दें। "अगर भरोसा ऊपर वाले पर हैं, तो जो लिखा है तकदीर में वही पाओगे, मगर भरोसा अगर स्वयं पर हैं तो वो वही लिखेगा जो आप चाहेंगे।

चुनाव को देखते हुए विरोधी Politician पर कोई आपका नेगेटिव बिहेवियर की अफवाहें फैला सकता है।

आप फैमिली की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।

Love and life partner के साथ कहीं बाहर घुमने की प्लानिंग बन सकती है। बिजनस रिलेटेड ट्रैवलिंग आपके लिए सक्सेस लेकर आएगा।

Students को करियर के अच्छे ऑप्शंस मिलेंगे जिन्हें भुनाने में आप सफल होंगे।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से माता-पिता को सुख मिलेगी

Business में किसी नामी चेहरे को ब्रांड एम्बेसेडर बनाने की कोशिश में लगे रहेंगे। बिजनसमैन के सता विरोधी लहर आपको फायदा पहुंचा सकती है।

कार्यस्थल पर extra time बैठकर आप अपने कार्य को complete करेंगे।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सफलता के नए-नए आयामों को हासिल करते हुए आगे बढ़ेंगे।

Higher education Students को सिनियर्स का सर्पोट मिलेगा

फैमिली के साथ मौज-मस्ती करते हुए दिन व्यतित करेंगे। परिवार से बड़ा कोई धन नहीं होता है।"

Love and married life में आपको Surprise मिल सकता है।

Seminar training को लेकर traveling हो सकती है।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।

Business में मेन पॉवर और स्ट्राइक को लेकर आप परेशान रहेंगे

बिजनसमैन के पॉलिटिकल लिंक चुनाव होने से खतरे में पड़ सकते है, जिसका असर उनके बिजनस में देखने को मिलेगा।

ऑफिस में गृह क्लेश के चलते आपका काम में मन नहीं लगेगा

Employed Person Office में सतर्क रहें, आप विरोधी के जाल में फंस सकते है। Love and married life में पुरानी बातें कुरेदने से संबंध ही खराब होंगे।

Social Level पर कामयाब होने के लिए आपको अपने चेहरे पर हंसी बनाएं रखनी होगी। "कामयाब लोगों के चेहरे पर दो चीजे होती है, एक साइलेंस और दूसरी स्माईल "

फैमिली में किसी बात को लेकर आप परेशान रहेंगे

सेहत के मामले में आप तनाव स्ट्रेस डिप्रेशन के शिकार हो सकते है।

Students technical fault के चलते स्टडी नहीं कर पाएंगे।

 

-समाप्त-

 

Comments