AAJ KA RASHIFAL | 11 November 2023 Saturday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः
।।
11 नवम्बर शनिवार
*पंडित
सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग
-
आज दोपहर 01:58 तक त्रयोदशी तिथि
फिर
चतुर्दशी तिथि
रहेगी।
आज
पुरे
दिन
चित्रा
नक्षत्र रहेगा।
आज
ग्रहों
से
बनने
वाले
वाशि
योग,
आनन्दादि योग,
सुनका
योग,
पराक्रम योग,
प्रीति
योग,
लक्ष्मी योग
का
साथ
मिलेगा। अगर
आपकी
राशि
वृषभ,
सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि
है
तो
शश
योग
का
लाभ
मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर
01:02 के
बाद
तुला
राशि
में
रहेंगे। आज
के
दिन
शुभ
कार्य
के
लिए
शुभ
समय
नोट
करीये
आज
दो
समय
है।
दोपहर
12.15 से
01.30 बजे
तक
अभिजीत
मुहूर्त एवं
दोपहर
02.30 से
03.30 बजे
तक
लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा।
वहीं
सुबह
09:00 से
10:30 बजे
तक
तक
राहुकाल रहेगा
।
मेष
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे
जिससे
जीवनसाथी के
साथ
प्यार
बढेगा
।
पंच दिवसिय त्यौहार और
पराक्रम, प्रीति,
लक्ष्मी योग
के
बनने
से
business में
आपके
कुछ
अनसुलझे मामले
सुलझेंगे जिससे
आपकी
परेशानियों में
कमी
आएगी।
वर्कप्लेस पर
ट्रांसफर की
संभावना बन
सकती
है।
सामाजिक स्तर पर आपकी
किसी
political leader से
मुलाकात हो
सकती
है।
Love and married life में कुछ
बदलाव
करने
की
जरूरत
है।
"बदलाव
जीवन
का
एक
हिस्सा
है।"
विकेंड पर आपको
अपनी
फैमिली
को
पुरा
समय
देना
चाहिए।
Students के किसी
प्रॉजेक्ट्स को
लेकर
ट्रेवलिंग की
प्लानिंग हो
सकती
है।
वृषभ
राशि
चन्द्रमा 6th
हाउस
में
रहेगे
जिससे
कर्ज
दूर
करने
घर
के
बड़ो
से
सलाह
ले
।
बिजनस में नई
टेक्नॉलोजी और
नए
इक्यूपमेंट लाने
की
प्लानिंग बना
रहे
है,
तो
दोपहर
12.15 से
1.30 और
दोपहर
2.30 से
3.30 बजे
के
मध्य
करें।
इक्यूपमेंट लाने
से
आपके
बिजनस
की
position strong होगी
।
ऑफिस में बेहतर
परफॉर्मेंस के
चलते
आपको
कोई
सरप्राइज मिल
सकता
है।
फैमिली में कुछ
प्रॉब्लम्स बढ़ने
से
आपकी
शांति
भंग
हो
सकती
है
आपको
धैर्य
बनाए
रखना
होगा।
जिसे
आप
सॉल्व
करने
के
प्रयास
करेंगे। धैर्य
ही
एक
ऐसा
कड़वा
पौधा
है,
जिस
पर
हमेशा
मीठे
होते
है।"
Love and married life में एंजॉय
भरा
दिन
गुजरेगा।
सामाजिक और राजीनतिक स्तर
पर
आपकी
पोस्ट
ज्यादा
से
ज्यादा
शेयर
की
जाएगी।
Students के
लिए
नए
रास्ते
खुल
सकते
हैं।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें
जिससे
संतान
सुख
मिलेगा
।
पराक्रम, प्रीति, लक्ष्मी योग
के
बनने
से
बिजनस
में
Smart work से
नई
ऊंचाइयों को
छुएंगे।
फेस्टिवल सिजन को देखते
हुए
बिजनस
में
कुछ
नया
करने
की
प्रयास
में
आप
सफल
होंगे।
वर्कस्पेस पर
आपको
सक्सेस
मिलेगी।
फैमिली में हो
रहे
मतभेद
दूर
होने
से
खुशी
का
महौल
बनेगा।
Love and life partner की हेल्थ
की
चिंता
आपको
सकता
सकती
है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
किसी
Program में
आपकी
उपस्थिति आपको
अलग
ही
एहसास
दिलाएंगे।
Students को करियर
के
लिए
अच्छे
ऑप्शन
मिलेंगे।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें
जिससे
मॉ
की
अच्छी
सेहत
के
लिए
माँ
लक्ष्मी को
याद
करें।
business में
आपकी
लापरवाही से
आपके
हाथ
से
बड़ा
प्रोजेक्ट्स किसी
दूसरी
कम्पनी
को
मिल
सकता
है।
कार्यस्थल पर rude behavior से बॉस द्वारा
आपको
warning दी
जा
सकती
है।
"व्यवहार वह
दर्पण
है
जिसमें
प्रत्येक का
प्रतिबिम्ब देखा
जात
सकता
है।"
फैमिली में आपकी
गतिविधियां सभी
को
चकित
कर
सकती
है।
अगामी चुनाव को
देखते
हुए
Politician को
किसी
भी
प्रकार
के
राजनीतिक टिका
टिप्पणी करने
से
बचना
होगा
अन्यथा
उसका
भुगतान
उन्हें
व उसकी पार्टी को
भुगतना
पड़ेगा
।
Weekend पर
Love and married life में
कुछ
misunderstanding हो
सकती
है।
Students career को
लेकर
अर्लट
हो
जाएं।
Traveling के दौरान
सेहत
को
लेकर
सतर्क
रहें।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में
रहेगे
जिससे
छोटी
बहन
से
मिलेगी
खुशखबरी ।
business में Profit हाथ लगने
से
आपकी
चिंता
में
कमी
आएगी।
फेस्टिवल सिजन पर बिजनस
में
आपको
किसी
परिचित
की
वजह
से
कोई
बड़ा
ऑडर
मिल
सकता
है।
पराक्रम, प्रीति, लक्ष्मी योग
के
बनने
से
वर्कप्लेस पर
आपके
हाथ
कई
अच्छे
अवसर
लगेंगे
जिसे
भुनाने
में
आप
सफलता
हासिल
करेंगे।
फैमिली में आपको
अपने
गुस्से
पर
कंट्रोल रखना
होगा।
"गुस्सा
आना
अस्वस्थ दिमाग
की
निशानी
है,
गुस्से
को
नियंत्रण करना
स्वास्थ्य मन
की
निशानी
है।"
Love and married life में फुल
एंजॉय
करेंगे।
Social Level पर दिन
आपके
लिए
बहुत
ही
शानदार
रहेगा।
Students को ऑनलाइन
कुछ
नया
सिखने
को
मिलेगा
।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे
जिससे
पैतृक
सम्पति
के
मामले
सुलझेगे ।
पराक्रम, प्रीति, लक्ष्मी योग
के
बनने
से
बिजनस
में
बड़े
Project मिलेंगे साथ
ही
नए
कॉन्टेक्ट भी
बनेंगे
।
मार्केट में अटका हुआ
धन
आपके
पास
आ सकता है।
ऑफिस में स्टाफ
की
कमी
के
चलते
वर्क
लॉड
ज्यादा
रहेगा।
विकेंड पर फैमिली
के
साथ
किसी
Spiritual program में
सम्मिलित होने
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
Love and life partner के साथ
मोज
मस्ती
में
गुजरेगा।
सामाजिक स्तर पर आपके
कार्यों की
कोई
पोस्ट
या
शॉर्ट
विडियों बना
सकता
है,
जो
आपके
नेम
के
साथ
फेम
को
बढ़ाएगी।
पर्सनल ट्रैवलिंग की
प्लानिंग बन
सकती
है।
तुला
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में
रहेगे
जिससे
मन
रहेगा
शांत
व खुशनुमा ।
पराक्रम, प्रीति, लक्ष्मी योग
के
बनने
से
बिजनस
में
नए
प्रोजेक्ट मिलने
से
आपकी
financial condition बेहतर
होगी।
प्रॉजेक्ट्स साईट पर टीम
के
द्वारा
आपको
सरप्राईज दिया
जा
सकता
है।
फैमिली
के
साथ
दिन
को
बेहतर
तरिके
से
स्पेंड
करेंगे।
Love and married life में चल
रहे
टकराव
दूर
होंगे।
Social Level पर किसी
glamour person का
support आपको
मिलेगा
।
Sports Tournament में मिले
medal को
देखते
हुए
स्पॉट्स पर्सन
हार्ड
वर्क
के
साथ
प्रैक्ट्सि पर
ज्यादा
ध्यान
देंगे।
"बहुत
बड़े
बदलाव
के
लिए
बहुत
हार्ड
वर्क
करनी
पड़ती
है
।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे
जिससे
विदेशी
सम्पर्क से
होगी
हानि
।
Weekend, Man power and money problem के चलते Industrial business में order timely complete नहीं कर
पाएंगे।
वर्कस्पेस पर विरोधियों द्वारा
बिछाए
जाल
में
फसेंगे
जिससे
टीम
से
आपकी
अनबन
हो
सकती
है।
Love and life partner की किसी
बात
को
लेकर
आपस
में
तनाव
की
स्थिति
बन
सकती
है।
फैमिली में किसी
तिसरे
व्यक्ति की
मध्यस्ता से
वाद-विवाद सुलझेगा ।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
कुछ
भी
बोलने
से
पहले
एक
बार
सोच
अवश्य
लें।
"कठोर
वचन
बुरा
है
क्योंकि तन-मन को जला
देता
है,
और
मृदुल
वचन
अमृत
वर्षा
के
समान
है।"
बॉडी पेन की
समस्या
हो
सकती
है।
Sports Person को Track पर Practice करते समय
कुछ
बाधाओं
का
सामना
करना
पड़ेगा
।
धनु राशि
चन्द्रमा 11th हाउस
में
रहेंगे
जिससे
बड़े
भाई
से
अनबन
हो
सकती
है।
पार्टनरशिप बिजनस
में
आपको
धन
लाभ
हो
सकता
है।
पराक्रम, प्रीति, लक्ष्मी योग
के
बनने
से
कार्यस्थल पर
आपकी
सेलेरी
में
बढ़ोतरी हो
सकती
है।
स्र्पोट्सपर्सन के फिजिकल वर्कआउट ज्यादा
करने
से
जॉइंट
पेन
की
समस्यां हो
सकती
है।
"हर
मनुष्य
अपने
स्वास्थ्य का
स्वयं
ही
लेखक
होता
है।"
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
आपकी
प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
Love and married life में कुछ
बदलाव
का
सामना
करना
पड़ेगा।
Weekend पर Friends के साथ
दिन
का
एंजॉय
करने
के
लिए
किसी
पिकनिक
स्पॉट
पर
जाने
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
Competitive exam में किए
गए
हार्ड
वर्क
का
result students को
जल्द
ही
खुशी
खबरी
के
रूप
में
मिलेगा
।
मकर
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस
में
रहेंगे
जिससे
राजनिति में
उन्नति
होगी
।
Suddenly market में तेजी
आने
से
आपको
बिजनस
में
Profit में
इजाफा
होगा।
वर्कप्लेस पर आपके कठिन
प्रयासों के
चलते
किसी
project की
presentation के
लिए
सीनियर्स द्वारा
आपका
नाम
suggest किया
जा
सकता
है।
सामाजिक और राजीनतिक स्तर
पर
आपके
कार्य
गति
पकड़ेंगे जो
आपके
लिए
बेहतर
रहेगा।
फैमिली
में
प्रॉपर्टी से
रिलेटेड मामले
आपके
पक्ष
में
आ सकते है ।
Love and life partner के साथ
दिन
बेहतर
बितेगा।
Competitive Students Study संबंधित ज्ञार्नाजन के
लिए
ट्रेवलिंग कर
सकते
है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा
जिससे
सोशियल
लाईफ
रहेगी
अच्छी
।
पंच दिवसोय पर्व
और
पराक्रम, प्रीति,
लक्ष्मी योग
के
बनने
से
बिजनस
में
आ
रही
problem कुछ
हद
तक
दूर
होने
से
आपकी
टेंशन
कम
होगी।
कार्यस्थल पर आपको नए
प्रॉजेक्ट्स में
आपको
शामिल
किया
जा
सकता
है।
सामाजिक स्तर पर किसी
बड़े
विवाद
को
हल
करने
में
आपकी
भुमिका
महत्वपूर्ण रहेगी।
फैमिली
के
साथ
किसी
पिकनिक
स्पॉट
पर
फुल
एंजॉय
करेंगे। 'जहां
सूर्य
की
किरण
हो
वहीं
प्रकाश
होता
है
और
जहां
प्रेम
की
भाषा
हो
वहीं
परिवार
होता
है।"
Love and married life में कुछ
परेशानियों का
सामना
करना
पड़ेगा
लेकिन
दोपहर
बाद
स्थिति
सामान्य हो
जाएंगी।
Sports Person को बड़े
मंच
पर
सफलता
प्राप्त हो
सकती
है।
विकेंड होने के
बावजुद
भी
किसी
आवश्यक
मीटिंग
को
लेकर
ट्रेवलिंग करनी
पड़ेगी।
मीन
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे
जिससे
अनसुलझे मामले
उलझेगे।
business में घाटे
की
भरपाई
पूरी
नही
होने
से
आप
टेंशन
में
रहेंगे।
ऑफिस में सीनियर्स और
बॉस
आपके
कार्य
से
संतुष्ट नहीं
रहेंगे,
जिसका
खामियाजा आपको
भुगतना
पड़ेगा।
Skin related कुछ समस्यां हो
सकती
है।
फैमिली
में
घरेलू
झगड़ों
से
दूरियां बनाएं
रखें।
Love and married life में कुछ डिप्रेशन भरे पल आ सकते है। "अपने आप को जितना हो सके व्यस्थ रखें, आप डिप्रेशन के शिकार कभी नहीं होंगे।"
Politician की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सकता है, सतर्क रहें। Students के लिए समय कठिन हो सकता है।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment