AAJ KA RASHIFAL | 27 November 2023 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

।। श्री गणेशाय नमः ।।

27 नवम्बर सोमवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज दोपहर 02:46 तक पूर्णिमा तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी। आज दोपहर 01:36 तक कृतिका नक्षत्र फिर रोहिणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, बुधादित्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग, शिव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा

 

मेष राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश करते समय सावधानी बरते।

शिव और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business में दिन आपके लिए extra income वाला रहेगा

वर्कस्पेस पर बिती हुई बातों को भूलकर आप अपने कार्य पर ध्यान दें। "कभी भी बीते हुए कल और आने वाले कल की चिंता करें, क्योंकि बीते हुए कल से हमें कुछ नहीं मिलता और भविष्य का हमें पता नहीं, इसलिए केवल वर्तमान की चिंता करें। फैमिली में आपकी प्लानिंग सभी को पसंद आएगी।

Students के आइडियाज को जल्द ही जमीन पर लाया जाएगा।

Love and life partner के प्रति आपकी responsibility बढ़ सकती है। सामाजिक स्तर पर Political support आपको मिल सकता है।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक एन्थूजियाजम में डवलपमेंट होगा Online marketing business में समय आपके लिए लाभकारी रहेगा।

बिजनस में आपको विदेश से टेंडर मिल सकते है, जो आपके बिजनस को नई पहचान प्रदान करेंगा।

ऑफिस में आपको अपनी skills develop करनी होगी तब ही आप आगे बढ़ पाएंगे। फैमिली में किसी के साथ हो रहे वैचारिक मतभेद कम होंगे।

सोशल लेवल पर आप और अधिक उपलब्धियां हासिल करते हुए आगे बढ़ेंगे।

Students अपने फिल्ड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश में लगे रहेंगे।

स्पॉट्स पर्सन ट्रेक पर अपना बेस्ट देने के लिए और बेहतर सेहत के लिए नियमित योग का सहारा लेंगे। "योग करें और निरोगी रहें "

Love and married life में दिन नॉरमल रहेगा।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेंच सिखे

Partnership business में जल्दबाजी में लिए गए फैसले आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकते है।

वर्कस्पेस पर सहकर्मी के साथ कार्य करने में आपको कुछ असहजता महसूस होगी।

फैमिली में वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा आपके कार्यों में बाधाएं उत्पन्न की जा सकती है।

Love and married life में संबंध बिगड़ सकते है इसलिए आप थोड़ा धैर्य रखें। "वह जो धैर्य रख सकता है, वह जो चाहे जो कर सकता है।"

Student, Artist and Sports Person का अपने-अपने फिल्ड से ध्यान भटक सकता है। सेहत को लेकर की गई लापरवाही आप पर भारी पड़ेगी

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से मिलेगी खुशखबरी |

Marketing management बेहतर होने के कारण आप business में success की सीढ़ियां चढ़ेंगे।

शिव और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर परिस्थितियां आपके पक्ष में होने से विरोधियों की प्लानिंग धरी की धरी रह जाएगी।

फैमिली में घरेलु खर्चों में बढ़ोतरी होने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी।

Love and married life अच्छी रहेगी कुछ टेंशन के पल आपके सामने सकते है। Competitive students निराश को छोड़कर सिर्फ अपनी study पर ध्यान लगाएं। "जो व्यक्ति निराशाजनक परिस्थितियों में भी आशा नहीं छोड़ता, उसे जीवन में हर सफलता प्राप्त होती है निराशा की परिधि निकलकर तो देखिए, सफलता आपका इंतजार करती मिलेगी।"

Officially seminar attend करने के लिए traveling हो सकती है।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में तिखी नोकझोंक हो सकती है। बिजनस में समय आपके अनुकूल रहेगा. पुरानी भरपाई होगी।

ग्रहों के खेल का साथ मिलने से पार्टनरशिप में बिजनस में आपको हिस्सेदारी में ज्यादा मुनाफा हाथ लगेगा।

वर्कप्लेस पर विरोधियों से उलझकर अपना समय खराब करें उचित समय का इंतजार करें। "समय प्रबंधन ही जीवन प्रबंधन है।

Social Level पर आप कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहेंगे।

फैमिली में सभी के साथ आपके रिलेशन ठीक-ठाक रहेंगे।

Love and life partner को आप अपनी बातों के झाल में फंसाने में कामयाब होंगे। Students hard work करके ही सफलता प्राप्त कर पाएंगे। भाग्य भरोसे पर नहीं बैठे। दोस्तों के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बनेगी।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा gh हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी।

Share market में investment करने की प्लानिंग बन सकती है। लेकिन आप कुछ कन्फ्यूज भी रहेंगे।

वर्कस्पेस पर अवसरों का फायदा उठाने में देर करें।

Employed Person की मनचाही जगह पर ट्रांसफर की इच्छा पूर्ण हो सकती है।

Love and married life में आपके रिश्ते सौहार्दपूर्ण रहेंगे।

Student, Artist and Sports Person के द्वारा की गई गए कोशिश से उन्हें सफलता मिलेगी "जो कोशिश करेगा, उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।"

Social Level पर आपके कार्यों में निखार आएगा।

फैमिली के साथ किसी धार्मिक कार्य में सहयोग दे सकते है।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से झगड़ा हो सकती है।

Business में ups down की situation आपकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा सकती है। कार्यस्थल पर increment में कटोती होने से आप stress में रहेंगे। "चिंता इतनी करों कि काम हो जाए इतनी नहीं कि जिंदगी तमाम हो जाएं।"

फैमिली में फालतु की बातें करके रिश्ते बिगाड़े।

कुछ ऐसे नये दोस्त आपकी लाइफ में सकते हैं जो future में आपके काम आएंगे।

Love and life partner आपकी हरकतों से परेशान हो सकते है

Students को सफल होने के लिए ज्यादा कोशिशे करनी पड़ेगी

Politician को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

आप अपने परिवार के साथ short term trip पर जा सकेंगे।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बंधो में मधुरता आऐगी।

Business में income generate करने और बिजनस को बढ़ाने के लिए production unit को बेहतर बनाने की तरफ ध्यान देना होगा।

वर्कस्पेस पर आप अपने सारे कार्य रिलेक्सड होकर करेंगे।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके द्वारा किए गए कार्यों से आपको बेहतर output प्राप्त होंगे।

फैमिली में परिजनों अपने दोस्तों के साथ भी अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं।

Love and life partner में साथी का भरपूर साथ आपको मिलेगा

Student, Artist and Sports Person अपने-अपने filed में उम्मीद से बेहतर perform करेंगे।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

Business को आगे बढ़ाने के लिए आपको network and contact बढ़ाने होंगे। वर्कप्लेस पर Boss आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे जिससे विरोधियों की चिंता बढ़ेगी फैमिली से आपको Unexpected धन लाभ के योग बन सकते है

चुनावों को देखते हुए Politician द्वारा की गई Planning से सफलता मिल सकती है। Competitive students result को लेकर कुछ परेशान हो सकते है।

Students, Artist and Sports Person को अपने- अपने फिल्ड में ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी

Travel के दौरान किसी पुराने friends से मुलाकात हो सकती है।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ

शिव और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business में partnership के offer सकते है।

ऑफिस रिलेटेड किसी कार्य को लेकर आपको government office के चक्कर लगाने पड़ सकते है।

चुनावों को देखते हुए राजनीतिक स्तर पर Politician को फैमिली सर्पोट के साथ-साथ फ्रेंड्स का sport भी मिलेगा।

Love and married life में relationship में सुधार होगा, bonding मजबूत होगी। फैमिली के लिए समय निकालना आपके लिए जरूरी रहेगा। "जो दिन परिवार के साथ बीतें वो जिंदगी और जो दिन परिवार के बिना बीतें वो उम्र "

Students अपने project को timely complete करने में सफल होंगे। ट्रेवल के दौरान सेहत संबंधित कुछ समस्याओं से सामना करना पड़ेगा

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे मॉ की सेहत खराब हो सकती है।

Business में स्टॉक कम होने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी।

बिजनसमैन के मार्केट में फंसे पैसों के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

ऑफिस में Co-Workers धोखा दे सकते है आप अपने कार्य के प्रति समर्पण बनाएं रखें।

फैमिली में किसी से बातचित करते समय आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर विरोधियों के द्वारा माहौल खराब किया जा सकता है।

स्र्पोट्स पर्सन को सेहत के मामले में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट को अपने-अपने फिल्ड में विवादों से दूरियां बनाएं रखनी होगी।

Love and married life में हल्का-फुल्का विवाद हो सकता है।

किसी घरेलु कार्य को छोड़कर Official work के लिए आपको travel करना पड़ सकता है।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखें।

शिव और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से आपको बिजनस में profit हाथ लगेगा, विरोधियों के प्रभाव को कम करने में आप सफल होंगे।

कार्यस्थल पर कुछ कार्यों में आपको extra time लग सकता है।

Employed Of the Month की रेस में आपका नाम सबसे आगे रहेगा

Love and married life में सुकून के पल मिलेंगे।

आपकी हर समस्या को आप परिवार के साथ share करे जिससे आपको थोड़ा mental tension कम हो

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर public support मिलने से आपके कार्यों में तेजी आएगी।

Sports person coach की advice से success प्राप्त करेंगे।

 

-समाप्त- 

Comments

Post a Comment