AAJ KA RASHIFAL | 24 November 2023 Friday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः
।।
24 नवम्बर शुक्रवार
*पंडित
सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग
-
आज शाम 07:07 तक द्वादशी तिथि
फिर
त्रयोदशी तिथि
रहेगी।
आज
दोपहर
04:01 तक
रेवती
नक्षत्र फिर
अश्विनी नक्षत्र रहेगा।
आज
ग्रहों
से
बनने
वाले
वाशि
योग,
आनन्दादि योग,
सुनफा
योग,
पराक्रम योग,
बुधादित्य योग,
सर्वार्थसिद्धि योग,
सर्वाअमृत योग,
सिद्धि
योग
का
साथ
मिलेगा। अगर
आपकी
राशि
वृषभ,
सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि
है
तो
शश
योग
का
लाभ
मिलेगा
वहीं
चन्द्रमा - राहु
का
ग्रहण
दोष
रहेगा
। चन्द्रमा दोपहर 04:01 के बाद मेष
राशि
में
रहेंगे। आज
के
दिन
शुभ
कार्य
के
लिए
शुभ
समय
नोट
करीये
आज
दो
समय
है।
सुबह
08:15 से
10:15 बजे
तक
लाभ
- अमृत
का
चौघड़िया एंव
दोपहर
01:15 से
02:15 बजे
तक
शुभ
चौघडिया रहेगा।
वहीं
सुबह
10:30 से
12:00 बजे
तक
राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे
जिससे
खर्चे
को
कम
करने
का
प्रयास
करें।
Business में technical problem होने से
कार्य
धीमी
गति
से
आगे
बढ़ेंगे जिसका
सिधा
सिधा
असर
आपकी
बिजनस
की
ग्रोथ
पर
पड़ेगा।
वर्कस्पेस पर सतर्क रहे
विरोधी
अपनी
चाल
में
सफल
होंगे।
ग्रहण दोष के
बनने
से
Love and married life में
परेशानियों का
सामना
करना
पड़ेगा
|
Important work के चलते
आप
फैमिली
मेंबर
के
साथ
आनंद
नहीं
उठा
पाएंगे।
Students आलस्य के
चलते
स्टडी
पर
concentrate नहीं
लगा
पाएंगे।
न चाहते हुए
भी
आपको
ट्रेवलिंग करनी
पड़ेगी
जिसके
नेगेटिव रिजल्ट
प्राप्त होंगे।
आने वाले स्पोट्स इवेंट्स को
देखते
हुए
स्पॉट्स पर्सन
सेहत
को
लेकर
सतर्क
हो
जाएं,
सेहत
को
लेकर
की
गई
लापरवाही आपके
लिए
महंगी
पड़
सकती
है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे
जिससे
इनकम
को
बढाने
के
लिए
योजना
बनाए
।
सिद्धि, सर्वार्थसिद्धि, सर्वाअमृत योग
के
बनने
से
Business expenditure normal रहेंगे और
इनकम
में
बढ़ोतरी होगी
जिससे
मन
खुश
रहेगा।
कार्यस्थल पर कार्य को
लेकर
आपकी
प्रशंसा होगी
आपको
टीमलीडर बनाया
जा
सकता
है।
या
ऑफर
दिया
जा
सकता
है।
ऑफिस में किसी
के
साथ
हो
रहे
मतभेद
पर
फूल
स्टॉप
लगेगा।
सामाजिक स्तर पर आपकी
पहचान
बढ़ेगी।
Love and life partner के साथ
डिनर
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
फैमिली मेंबर के
साथ
घर
में
कुछ
नया
करने
की
प्लानिंग बनाएंगे और
एंजॉय
करेंगे।
Students study के लिए
निरंतर
अभ्यास
से
ही
सफलता
प्राप्त करेंगे। "विद्या निरंतर
अभ्यास
से
ही
आती
है।"
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे
जिससे
काम
करने
का
नशा
आप
में
रहेगा
।
सिद्धि, सर्वार्थसिद्धि, सर्वाअमृत योग
के
बनने
से
बिजनस
में
नए
कस्टमर्स के
आपसे
जुड़ने
से
मुनाफा
बढ़ेगा।
वर्कस्पेस पर बुद्धिमता और
परफेक्टली तरिके
से
किये
गए
कार्य
से
सभी
आपके
कार्य
के
कायल
हो
जाएंगे।
आप द्वारा की
गई
सेवा
से
बुजुर्गों की
सेहत
में
सुधार
आएगा।
Politician को राजनीतिक मंच
पर
अपने
क्रोध
और
आक्रामकता पर
काबू
रखना
होगा
।
"क्रोध
एक
ऐसा
श्राप
है
जो
मनुष्य
स्वयं
को
देता
है।"
Love and married partner के साथ
सामंजस्य बनाए
रखने
में
सफल
होंगे।
Artist, Sports Person and Students अपने - अपने Field पर concentrate करें, सफलता
आपके
कदम
चुमेगी
।
फैमिली के साथ
छोटी-मोटी ट्रेवलिंग की
प्लानिंग बन
सकती
है।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस
में
रहेगा
जिससे
धार्मिक कार्यो
में
कुछ
समस्याएं आ सकती है। बिजनस
में
फैमिली
का
सहयोग
मिलने
से
बिजनस
में
कुछ
तेजी
आएगी.
किसी
अन्य
जगह
पर
आउटलेट
ऑपन
करने
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
वर्कप्लेस पर दिन को
आप
ही
अपने
अनुकूल
बना
सकते
है,
हार्ड
वर्क
से
या
गॉशिप
से।
संतान की सेहत
में
सुधार
आने
से
आपके
चेहरे
पर
मुस्कान आएगी।
ट्रेवलिंग के दौरान लंबित
कार्य
के
complete होने
के
चांसेज
बन
सकते
है।
सामाजिक और
राजनीतिक स्तर
पर
कुछ
मुद्दों को
लेकर
आप
चिंतित
हो
सकते
हैं।
Competitor की
स्टडी
में
सोच
और
कार्यकुशलता उन्हें
दूसरों
से
आगे
रखेगी।
"इस
दुनियां में
बड़ा
कौन
नहीं
बनना
चाहता
साहब,
पर
सच
कहुं
बड़ा
वही
बनता
है,
जिनकी
सोच
बड़ी
होती
है।
Love and married life में खट्टे-मीठे अनुभव हो
सकते
हैं।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे
जिससे
ननिहाल
में
किसी
अनबन
हो
सकती
है।
Business को सुचारू
रूप
से
चलाने
के
लिए
आपको
नियमित
गतिविधियों में
अतिरिक्त प्रयास
करना
होगा।
आप
हार
न
माने
आप
अपने
प्रयास
निरंतर
जारी
रखें।
"अतिरिक्त प्रयास
करने
को
अपनी
दैनिक
आदत
का
हिस्सा
बना
लें।"
कार्यस्थल पर किसी से
बहस
में
अपना
समय
बर्बाद
न करें। उससे बहस
करने
की
बजाय
आप
वो
समय
आप
अपने
कार्य
की
तरफ
लगाएं।
ग्रहण दोष के
बनने
स
सेहत
संबंधी
समस्या
होने
से
आप
उदास
रहेंगे
सेहत
को
लेकर
सतर्क
हो
जाएं।
Love and life partner के लिए
आपकी
वाणी
बहुत
कठोर
हो
सकती
है,
आपको
अपनी
वाणी
पर
कंट्रोल रखना
होगा।
आने वाले संडे
की
कुछ
प्लानिंग बनाएंगे लेकिन
फैमिली
में
संबंधों को
लेकर
आपको
कुछ
परेशानियों का
सामना
करना
पड़ेगा।
अचानक ट्रेवलिंग का
प्लान
कैंसल
हो
सकता
है।
चुनावों को देखते हुए
राजनीतिक मंच
और
राजनीतिक रैलियों पर
वाद-
विवाद
से
दूरियां बनाकर
रखें
अन्यथा
आपको
किसी
प्रकार
की
परेशानी का
सामना
करना
पड़
सकता
है।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे
जिससे
बिजनस
पार्टनर के
साथ
बिजनस
को
बढाने
की
प्लानिंग करें।
Business में स्टॉक
फुल
रखना
होगा,
ताकि
कोई
भी
कस्टमर्स खाली
न जाएं क्योंकि कस्टमर्स ही
आपकी
पूंजी
है।
सेहत के मामले
में
दिन
आपके
फेवर
में
रहेगा,
आप
अच्छा
और
उत्साहित महसूस
करेंगे। फैमिली
में
धार्मिक कार्यक्रम के
आयोजन
में
आपकी
भूमिका
महत्वपूर्ण रहेगी।
Unemployed person की job related किसी से
बातचीत
हो
सकती
है।
Students अपना इस
समय
अपना
ध्यान
सिर्फ
और
सिर्फ
अपनी
स्टडी
पर
लगाएं
आपको
अनावश्यक गतिविधियों से
दूर
रहने
की
सलाह
दी
जाती
है।
"शिक्षा
वह
नींव
है
जिस
पर
हम
अपने
भविष्य
का
निर्माण करते
है
।"
Love and married life के लिहाज
से
दिन
शानदार
रहेगा
। प्रॉफेशनल एण्ड पर्सनल ट्रेवल
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
तुला
राशि
चन्द्रमा 6th
हाउस
में
रहेगे
जिससे
मानसिक
तनाव
से
छुटकारा मिलेगा।
Business में कि
गई
मेहनत
के
रिजल्ट
आपके
बिजनस
को
नई
ऊंचाईयों पर
ले
जाएगा।
"सफलता
मेहनत
से
मिलती
है,
सोचने
से
नहीं
।"
जॉब चैंजेज करने
की
दिशा
में
आगे
बढ़ेंगे, सेलेरी
इंक्रिज हो
सकती
है।
Love and married life में आप
अपनी
दिनचर्या की
गतिविधियों को
पूरा
करेंगे।
फैमिली में आ रही समस्याओं से
पार
पाने
में
सफल
होंगे।
Politician को खुशखबरी मिल
सकती
है।
Social Level पर आप
कुछ
ठोस
कदम
उठा
सकते
है।
Students को बेहतर
प्रयासों से
ही
फ्यूचर
में
अच्छे
परिणाम
प्राप्त करेंगे।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें
जिससे
होगा
आकस्मिक धनलाभ
।
सिद्धि, सर्वार्थसिद्धि, सर्वाअमृत योग
क
बनने
से
Business में
किसी
डील
को
प्राप्त करने
में
किसी
खास
की
मदद
से
टेंडर
मिल
सकता
है।
Employed person को ज्यादा
सेलेरी
पेकेजेज का
ऑफर
आएगा
।
फैमिली की वजह
से
ही
आपके
चेहरे
की
टेंशन
दूर
होगी
माहौल
खुशनुमा रहेगा।
"परिवार
के
बिना
हर
इंसान
इस
दुनियां में
अकेला
है
।"
Love and married life में शांति
और
आनंद
का
अनुभव
करेंगे।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
आपको
किसी
अननाउन
पर्सन
का
सर्पोट
मिल
सकता
है।
Sports person, Students and Artist पूरी एकाग्रता के
साथ
मेहनत
करेंगे।
Suddenly ऑफिशियली ट्रेवलिंग की
प्लानिंग बन
सकती
है।
धनु
राशि
चन्द्रमा 4th
हाउस
में
रहेगें
जिससे
भूमि-भवन के सुलझते
– सुलझते
रह
जाएगे
।
Business में आपकी
उपस्थिति में
कर्मचारी द्वार
एकाउंट
संबंधित हेराफेरी की
जा
सकती
है.
जो
भविष्य
में
आपके
लिए
कोई
बड़ी
मुसिबत
खड़ी
कर
सकता
है।
बिजनस की कोई
बड़ी
डिल
किसी
भितरघाती के
चलते
आपके
हाथ
से
निकल
सकती
है।
ऑफिस
में
किसी
projects से
जुड़ी
कुछ
समस्याओं में
आप
इतनी
व्यस्त
हो
जाएंगे
कि
आपको
समय
का
भी
ध्यान
नहीं
रहेगा।
Love and married life में किसी
गलती
को
लेकर
आप
परेशान
रहेंगे
।
ग्रहण दोष के
बनने
स परिवार में आपके
किसी
के
साथ
संबंध
बिगड़
सकते
है।
चुनाव
को
देखते
हुए
राजनीतिक स्तर
पर
विरोधी
गड़े
मुर्दे
उखाड़
सकते
है,
सतर्क
रहें।
Students, Artist and Sports Person की performance down रहेगी।
मकर
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे
जिससे
छोटे
भाई
की
संगत
पर
नजर
रखे।
business में कस्टमर
ज्यादा
होने
से
आपको
सांस
लेने
तक
का
समय
नहीं
मिलेगा। बिजनस
में
मुनाफा
अच्छा-खासा मुनाफा कमाएंगें।
सिद्धि, सर्वार्थसिद्धि, सर्वाअमृत योग
के
बनने
से
वर्कप्लेस पर
आपकी
जुबान
नही
आपके
कार्य
विरोधियों के
मुँह
को
बंद
करेंगे
।
Social Level पर दिन
आपके
लिए
बेहतर
रहेगा।
फैमिली को समय
देंगे।
परिवार
के
लोगों
में
प्रेम
देखने
को
मिलेगा। परिवार
के
बिना
हर
इंसान
इस
दुनियां में
अकेला
है।"
Sports person, Artist and Student समय के साथ
स्वयं
को
अपग्रेड करते
रहें,
तब
ही
आप
अपने
भविष्य
को
उज्जवल
बना
सकते
है
।
Love and married life में प्रेम
सम्बन्धों में
नजदिकिया बढ़ने
से
हो
रहे
मनमुटाव दूर
होंगे।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे
जिससे
पैतृक
सम्पति
के
मामले
सुलझेगे ।
Online business में suddenly boom आने से
आपके
चेहरे
की
रौनक
वापस
लोट
आएगी।
वर्कस्पेस पर मनचाही जगह
पर
आपका
ट्रासंफर होने
के
साथ-साथ कुछ नई
जिम्मेदारियां भी
मिलेगी
।
फैमिली में किसी
मांगलिक कार्यक्रम की
प्लानिंग बना
सकते
है।
Love and married life में हो
रही
गलतफहमियां दूर
होगी।
Students अपनी स्टडी
को
लेकर
सजग
हो
जाएंगे। "शिक्षा में
सबसे
ज्यादा
ताकत
होती
है,
जिससे
पूरी
दुनियां का
बदला
जा
सकता
है।"
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
आप
गलत
कार्यों से
दूरी
बनाकर
रखें।
ट्रेवलिंग के
दौरान
आपको
अपनी
सेहत
को
लेकर
थोड़ा
सतर्क
रहना
होगा।
मीन
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में
रहेगे
जिससे
होगा
बौद्धिक विकास।
सिद्धि, सर्वार्थसिद्धि, सर्वाअमृत योग
के
बनने
से
आपको
बिजनस
में
धन
संबंधी
शुभ
समाचार
प्राप्त होंगे।
साथ
ही
आप
बिजनस
विस्तार के
लिए
पार्टनशिप का
बिजनस
भी
कर
सकते
है।
वर्कस्पेस पर आपके सभी
आपके
कार्यों की
सराहना
करते
नहीं
थकेंगे
।
फैमिली में पुरानी
बातों
और
गंभीर
बातों
को
दोहराने से
बचें।
Sports person को मेंटोर
से
कुछ
नया
सिखने
को
मिल
सकता
हैं,
बशर्ते
धैर्य
बनाकर
रखें।
"उम्मीद
रखों
कल
का
दिन
आज
से
बेहतर
होगा।"
Politician का कोई
कार्य
उन्हें
सोशल
मीडिया
चर्चित
रखेगा।
ऑफिशिसल ट्रेवलिंग आपके लिए फायदेमंद साबित
होगी।
-समाप्त-
ReplyDeleteAmazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog.
Astrological Forecast
Amazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog.
ReplyDeleteCelebrity Biography