AAJ KA RASHIFAL | 3 November 2023 Friday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

03 नवम्बर शुक्रवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज रात्रि 11:08 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, बुधादित्य योग, सिद्ध योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि

फेस्टिवल सिजन और बुधादित्य, पराक्रम, सिद्ध योग के बनने से Business में आपको गोल्डन चांस मिल सकता है।

वर्कस्पेस पर एफर्ट्स एवं प्लानिंग से आप अपने इम्पोटेंट वर्क समय पर कम्पलिट करने में सफल होंगे।

फैमिली के साथ किसी परिचित के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको किसी मंच पर गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है।

Banking and insurance फिल्ड से जुड़े students अपने फिल्ड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

Love and life partner के साथ केंडल लाइट डिनर की प्लानिंग बन सकती है।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे फाईनेशिल प्रोबलम हो सकती है।

बिजनस में कोई नया project आपके हाथ लगने से बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।

बुधादित्य, पराक्रम और सिद्ध योग के बनने से Unemployed person को जॉब offer मिल सकते है

सेहत के मामले में मोटापे को लेकर आप परेशान रहेंगे, खान-पान पर कंट्रोल करना होगा।

Love and life partner के लिए टाइम निकालना आपके लिए बहुत जरूरी है। "जिस तरह आप पैसों को नियोजन करते हैं, उसी तरह आप समय का भी कीजिए

फैमिली में सभी आपके बदले हुए व्यवहार से चकित होंगे।

Banking, IAS, IPS and Defense exam की तैयारी कर रहे students को सफलता पाने के लिए ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे।

Personal and professional traveling की प्लानिंग बन सकती है।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक विकास

Festival Season पर Food delivery business में positive thinking से आप आगे बढ़ेंगे।

वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस के साथ आपकी understanding शानदार रहेगी।

आपकी किसी पोस्ट के कारण Social Level पर आपकी ही चर्चा रहेगी।

फैमिली में आपका सभी के साथ तालमेल मजबूत रहेगा।

Love and married life में पुरानी यादें ताजा करते हुए दिन व्यतित करेंगे।

किसी Project को लेकर students के traveling हो सकती है।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे आप भी कानूनी दावपेच सिखे

Online business ज्यादा होने से cloth business में आपकों problem face करनी पड़ेगी, क्योंकि आए दिन नई-नई डिजाइन आने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी।

कार्यस्थल पर आलस्य के कारण आप अपने कार्य में पिछड़ते जाएंगे।

फैमिली में हो रही फालतु की बातों में इंट्रेस्ट लें आप अपने काम पर ध्यान दें।

Social Level पर political related post दूरी बनाएं रखने में ही आपकी भलाई है।

Love and married life में विवाद की स्थितियां बन सकती है।

Engineering students को किसी टॉपिक्स को समझना किसी मुश्किल से कम नहीं होगा "आज मुश्किल हैं, पर कल बेहतर होगा, बस तुम उम्मीद मत छोड़ना

सेहत को लेकर किसी प्रकार की traveling हो सकती है।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी |

बुधादित्य पराक्रम और सिद्ध योग के बनने से Construction, mining And Building Material business में मेन पावर की समस्यां हल होने से आपकी चिंता दूर होगी आपके कार्य गति पकड़ेंगे।

वर्कप्लेस पर थोड़ा सा आपको सावधन रहते हुए कार्य करना होगा। बाकी दिन आपके फेवर में रहेगा।

अगामी इलेक्शन को देखते हुए Politician काफी Active रहेंगे जिससे आपको पार्टी के किसी कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है।

Love and life partner के साथ काफी दिनों के बाद शॉट ट्रिप की प्लानिंग बन सकती है।

फैमिली में बुजुर्गों से कुछ सीखने को मिलेगा जो भविष्य में आपके काम आएगा "कुछ पल बैठा करों बुजुर्गों के पास हर चीज गूगल पर नहीं मिलती।"

Sports Person Fit रहने के लिए योगा meditation को अपनी Lifestyle में add करे

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनितिक उन्नति होगी।

Festival Season को देखते हुए और बुधादित्य, पराक्रम, सिद्ध योग के बनने से Matrimony business की growth में भारी उछाल आएगा

फैमिली में बुजुर्गों के आशीर्वाद से आपके कार्य कम्पलिट होंगे।

Love and life partner के साथ आपकी बॉडिंग बेहतर रहेगी।

BCA and MCA student को study में ज्यादा ध्यान देना होगा। "शिक्षा हमें अंधेरे से प्रकाश की और ले जाती है।"

वर्कस्पेस पर Smart and hard work से आप अपने कार्यों में निखार लांएगे

सामाजिक स्तर पर आप अपने कार्य से सभी का दिल जितने में सफल होंगे।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी

बिजनस में आपकी कोशिशों से और मृदुल व्यवहार से मार्केट में अटका पैसा प्राप्त कर पाने में सफल होंगे।कोशिश सच्ची लगन से तभी कर सकेंगे जब पाने की जिद्द पूरी पक्की होगी।"

वर्कस्पेस पर विरोधियों को अपने कार्य से प्रसन्न करने में सफल होंगे।

आप में आया बदलाव फैमिली में सभी को चकित कर सकता है।

General and Competitive students future को लेकर टेंशन में रहेंगे।

Love and life partner के साथ बैठकर पुरानी यादे ताजा होगी।

फ्रेंड्स के साथ ट्रैवलिंग का प्लान बन सकता है।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामले उलझेगे

Jeweler business में सरकार द्वारा नई गाइड लाइन आने से आपकी समस्यां बढ़ सकती है, साथ ही Festival Season को देखते हुए गोल्ड आइटम चोरी होने से बचाने के लिए आपको अपनी सिक्योरीटि सिस्टम पर पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

वर्कस्पेस पर आपको ज्यादा सतर्क रहना होगा. कोई आपके project की copy कर सकता है।

Love and married life में जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लें तो आपके लिए बेहतर रहेगा "सफलता पाने के लिए धैर्य रखना पड़ता है और जल्दबाजी करने पर निराशा का सामना करना पड़ता है।"

Social Level पर आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है सतर्क रहे।

फैमिली में किसी के साथ वाद-विवाद जैसी स्थिति बन सकती है।

CA and CS Students अपनी स्टडी पर concentrate नहीं कर पाएंगे।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है।

Health Care, surgical and Pharmacy Business में आपके हाथ नई कम्पनी लेने के लिए ऑफर आएंगे।

वर्कस्पेस पर Concentrate से ही आप अपने वर्क को उचित तरिके से करते हुए सफल होंगे।

फैमिली में किसी से आपको धन लाभ हो सकता है।

Traveling के लिए की गई Planning में आपको सफलता मिलेगी

सामाजिक स्तर पर आपके बेहतर कार्यों के लिए आपको किसी संस्था या समाज के द्वारा सम्मानित किया जा सकता है।

Students, Artist and Sports Person को अपने-अपने Field में जी जान लगाने से ही सफलता मिलेगी। "कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती है वह संतोष लाती है "

 

मकर राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा 6th

बुधादित्य, पराक्रम और सिद्ध योग के बनने से Businessman को मार्केट से अच्छा रिर्टन प्राप्त होगा

Unemployed person जॉब के लिए कोशिश करते रहे. उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी "कुछ पाने की कोशिश में रहेंगे अगर तो कुछ पाने का मौका भी अपने आप ही मिल जाएगा।"

Positive behavior से financially status में इजाफा होगा।

Love and life partner की उम्मीदों पर आप खरें उतरेंगे।

फैमिली के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है।

Business related traveling में कोई बड़ा ऑडर मिल सकता है।

Artist, Sports Person and Students career को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ

Festival Season पर Building material business में साइट से आपको पुराना पैसा आने से बिजनस गति पकड़ेगा, साथ ही आप नई साईट का कार्य स्टार्ट करना चाहते हैं, तो सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 बजे के मध्य करना आपके लिए लाभदायक रहेगा।

वर्कस्पेस पर आपके कार्य आपको सबसे आगे रखेगा।

जॉइंट पेन की समस्या हो सकती है।

सामाजिक स्तर पर Political link का फायदा आपको मिलेगा

फैमिली में किसी का व्यवहार आपको दुखी का सकता है।

Love and life partner के साथ दिन मोज-मस्ती में बितेगा

Competitive Students exam date को लेकर Confusion में रहेंगे।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए में आऐगी कमी।

Festival Season पर Business में आप द्वारा अचानक जल्दबाजी में कि गई planning से आपको नुकसान का सामना करना पड सकता है, इसलिए जो भी करें सोच-समझकर ही करें।

वर्कस्पेस पर आप अपनी skill को और ज्यादा बेहतर बनाने के प्रयास में जुट जाना होगा।

Love and life partner के साथ आपके relationship में सुधार लाना होगा।

आप अपनी problem को फैमिली के साथ share करेंगे जिससे स्वयं को हल्का महसूस करेंगे।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर फ्रेंड्स का full support नहीं मिलेगा जिससे आपकी परेशानियां बढ़ेगी।

Students and Artist किसी बड़े project के कार्य को कम्पलिट करने के प्रयास में असफल होंगे।

 

-समाप्त-

 

Comments