AAJ KA RASHIFAL | 10 February 2024 Saturday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

10 फरवरी शनिवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज पुरे दिन प्रतिपदा तिथि रहेगी। आज रात्रि 08:34 तक धनिष्ठा नक्षत्र फिर शतभिषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, पराक्रम योग, वरियान योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा चन्द्रमा - - शनि का विष दोष रहेगा। चन्द्रमा सुबह 10:02 के बाद कुंभ राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ ।

बुधादित्य, पराक्रम योग के बनने से Business में Smart work से नई ऊंचाइयों को छुएंगे।

ग्रहों की स्थिति को देखते हुए Business के लिए मन बना रहे लोगों के लिए समय बेहद उपयुक्त है।

कार्यस्थल पर आपके कार्यों से ही आपको सफलता मिलेगी न कि किसी और के कार्य से इसलिए आप अपने कार्य को पूर्ण तल्लिनता से करने में जुट जाएं।

फैमिली में हो रहे मतभेद दूर होने से खुशी का महौल बनेगा।

Love and life partner की Health की चिंता आपको सकता सकती है।

सामाजिक स्तर पर आपके कार्य और आपकी उपस्थिति आपको अलग ही एहसास दिलाएंगे। सेहत के मामले में हर्ट की समस्यां से आप परेशान रहेंगे ।

विकेंड पर स्टूडेंट्स को करियर के लिए अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे घर बड़ो के आदर्शो पर चले ।

बिजनस में नई Technology और New Equipment लाने से आपके बिजनस की position strong होगी | New Equipment लाने के लिए शुभ समय है दोपहर 12. 15 से 1.30 अभिजित, 2.30 से 3.30 बजे के मध्य करें।

ऑफिस में बेहतर कार्य के चलते आपको कोई इनाम मिल सकता है जिसके आप हकदार रहेंगे।

Employed Person अपने काम और व्यवहार से कार्यस्थल पर प्रसन्नता व संतुष्टि का अनुभव करेंगे।

फैमिली में कुछ समस्याएं बढ़ने से आपकी शांति भंग हो सकती है आपको धैर्य बनाए रखना होगा। जिसे आप विकेंड या संडे के दिन सॉल्व करने के प्रयास करेंगे। "जिंदगी सिक्के के दो पहलुओं की तरह है। कभी सुख तो कभी दुख: जब सुख हो तो घमंड मत करना, और जब दुख हो तो थोड़ा सब जरूर करना ।

चोट लग सकती है। वाहन संभलकर चलाएं।

Love and married life में एंजॉयभरा दिन गुजरेगा ।

सामाजिक स्तर पर ज्यादा से ज्यादा आपके Twit को Share किया जाएगा। स्टूडेंट्स के लिए नए रास्ते खुल सकते हैं।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा।

Business में आपके कुछ मामले सुलझेंगे ।

बात करें Businessman की तो वर्तमान समय में धैर्य एवं कठोर मेहनत के बल पर सफलता जल्दी प्राप्त कर सकेंगे।

वर्कस्पेस पर ट्रांसफर या पदोन्नती की संभावना बन सकती है।

Employed Person Officially Work की गुणवत्ता पर ध्यान दें, कार्य भले ही थोड़ा करें, लेकिन उसमें त्रुटियां नहीं होनी चाहिए।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर के कार्यक्रम में किसी बड़े विद्वान से आपकी मुलाकात हो सकती है।

Love and married life में कुछ बदलाव करने की जरूरत है।

आप अपनी फैमिली को पुरा समय देना चाहिए।

सेहत से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है। "अपने शरीर को आप सबसे ज्यादा स्वस्थ्य बना सकते हैं, जब आप ज्यादा चिंता करने का विषय अपने दिमाग से निकाल दें। स्र्पोट्स पर्सन की किसी Activity को लेकर यात्रा हो सकती है।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।

Business में आपकी लापरवाही आपके हाथ से बड़ा प्रोजेक्ट्स किसी दूसरी कम्पनी को मिल सकता है।

वर्कप्लेस पर गलत व्यवहार से सीनियर्स के द्वारा आपको चेतावनी दी जा सकती है। "अच्छे व्यवहार का आर्थिक मूल्य भले ही ना हो, लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ो दिलों को खरीदने की ताकत रखता है।*

Employed Person को Office में Co-Workers से तालमेल बना कर चलना होगा. साथ ही Senior की बताई गई बातों को अनदेखा करने से भी बचें।

विष दोष से फैमिली में आपकी गतिविधियां सभी को चकित कर सकती है। सामाजिक स्तर पर सब को ध्यान में रखते हुए ही आप अपनी बात को रखें ।

Love and married life में कुछ गलतफहमी हो सकती है।

स्टूडेंट्स भविष्य को लेकर अभी से ही सतर्क हो जाएं अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा।

विकेंड पर खान-पान को लेकर सेहत के प्रति सतर्क रहें ।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में बोड़िग मजबुत होगी ।

बुधादित्य, पराक्रम योग के बनने से बिजनस में नए प्रॉजेक्ट्स आपके हाथ लगने से आपको आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, धनलाभ के आसार बनेंगे ।

घर हो या बाहर जो भी Partner and Best Friends है उनका सहयोग प्राप्त होगा ।

वर्कस्पेस पर सहकर्मी आपको कोई Surprise दे सकते है जिसका आप सोच भी नहीं पाएंगे।

सेहत के मामले में हार्ट की समस्या हो सकती है, वसा युक्त खान-पान से दूरियां बनाएं रखें। फैमिली के साथ बेहतर तरिके से समय व्यतित करेंगे।

Love and married life में चल रहे टकराव दूर होने से दिन आपके लिए अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर निकलेगा ।

सामाजिक स्तर पर किसी बड़े व्यक्ति का सहयोग आपको मिलेगा जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा ।

स्पॉट्स पर्सन किसी Activity को लेकर Practice में अपना शत-प्रतिशत देने में लग जाएंगे।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा

बुधादित्य, पराक्रम योग के बनने से बिजनस में बड़े Project मिलेंगे साथ ही आपके नए Contact भी बनेंगे, जो आपके बिजनस को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। वर्कस्पेस पर कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है।

Employed Person जिन उद्देश्यों के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे, उनके के लिए दिन संतोषजनक तरीके से पूरे होने की प्रबल संभावना है।

फैमिली में धार्मिक कार्यक्रम को लेकर आपकी भागीदारी बढ़ेगी ।

Love and life partner के साथ मोज मस्ती में गुजरेगा। Personal Traveling की Planning बन सकती है।

New Generation की Friends से मिलने की प्रबल संभावना बन रही है, Friends के साथ समय व्यतीत करके पुरानी यादें ताजा होंगी ।

सेहत के मामले में मोटापे को लेकर सर्तक हो जाएं खान-पान संयम रखें।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे आकस्मिक धनलाभ ।

बिजनस में मुनाफा हाथ लगने से आपकी चिंता में कमी आएगी।

जिन Businessman को Business में Down Fall का सामना करना पड़ रहा था, वह लोग Business को नए ढंग से पुनः चालू कर सकते है और जिससे उनको सफलता मिल सकती है।

वर्कस्पेस पर आपके हाथ कई अच्छे अवसर लगेंगे।

फैमिली में आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा। "माचिस किसी दूसरी चीज का जलाने से पहले स्वयं को जलाती हैं, इसी तरह गुस्सा पहले आपको बर्बाद करता है फिर दूसरे को ।"

Love and married life में दिन का Full Enjoy करेंगे ।

दांत और मुंह में तकलीफ से आप परेशान रहेंगें, ठंडी-गरम और खट्टी-मीठ्ठी चीजों सें दुरियां बनाएं रखें।

सामाजिक स्तर पर आपके किए गए कार्य बहुत ही शानदार होगे सभी उन कार्यों की प्रशंसा

करेंगे। स्टूडेंट्स को ऑनलाइन कुछ नया सिखने को मिल सकता है.

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे घर के रिनोवेशन में समस्या आऐगी।

Man power and money problem के चलते Industrial business में order timely complete नहीं कर पाएंगे, जिससे बिजनस की ग्रॉथ में कमी आएगी।

Business के Ups-Down को देखते हुए व्यापारियों को व्यावसायिक योजनाओं में कुछ परिवर्तन करने पड़ सकते हैं।

कार्यस्थल पर किसी नए प्रॉजेक्ट्स पर कार्य करते समय सहकर्मियों से आपकी अनबन हो सकती है।

Love and life partner की किसी बात को लेकर आपस में तनाव की स्थिति बन सकती है।

विष दोष से फैमिली में हो रहे विवाद में आपकी मध्यस्ता से ही वाद-विवाद सुलझेगा ।

राजनीतिज्ञ आगामी चुनाव को देखते हुए कुछ भी बोलने से पहले एक बार सोच अवश्य लें। "बोलना तो सब जानते हैं, पर कब और क्या बोलना है, यह बहुत ही कम लोग जानते है ।"

जोड़ों के दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।

Technical Students को Technical Fault का सामना करना पड़ेगा।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि ।

बिजनस में आ रही समस्यां कुछ हद तक दूर होने से आपकी टेंशन कम होगी। "चिंता कर कभी कुछ हल नही होता, बिना मेहनत के कोई सफल नही होता ।

वर्कस्पेस पर आपको किसी नए प्रॉजेक्ट्स में शामिल किया जा सकता है, जिसका मुख्य कारण रहेगा आपका ऑफिस और कार्य के प्रति समर्पण |

Employed Person के Office की बात करें तो जिन्होंने हाल ही में Job Join की है, वह Office के नियम अनुशासन को प्रमुखता दें।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी बड़े विवाद को हल करने में आपकी भुमिका महत्वपूर्ण रहेगी।

फैमिली के साथ दिन का लुत्फ उठाएंगे।

Love and married life में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन दोपहर बाद स्थिति सामान्य हो जाएंगी।

स्पॉट्स पर्सन को बड़े मंच पर सफलता प्राप्त हो सकती है।

किसी आवश्यक मीटिंग को लेकर आपकी यात्रा हो सकती है।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे।

अचानक बाजार में तेजी आने से बिजनस में मुनाफा में प्राप्त होने से आपके धन में इजाफा होगा ।

वर्कस्पेस पर आपके कठिन प्रयासों के चलते किसी presentation के लिए उच्च अधिकारियों के द्वारा आपका नाम आगे किया जा सकता है। "कड़ी मेहनत और अथक प्रयास थोड़ी सी प्लानिंग और विश्वास, नज़रें मंजिल पर और लक्ष्य नज़र में यही सफलता का गुप्त राज़।*

सामाजिक स्तर पर आपके कार्य गति पकड़ेंगे।

फैमिली में पुस्तैनी सम्पति का मामला आपके पक्ष में आने से दिन आपके लिए बेहतर साबित होगा ।

Love and life partner के दिन बेहतर बितेगा |

अच्छे स्वास्थ्य के लिए खान-पान का ध्यान रखें Diet Chart को Follow करें।

प्रतियोगी परिक्षा को लेकर किसी प्रकार की ट्रेवलिंग हो सकती है।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि ।

सांझेदारी के बिजनस में आपको पार्टनरशिप को लेकर संभलकर रहना होगा, धोखे की संभावना लग रही है ।

बुधादित्य, पराक्रम, वासी और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती हैं ।

शारीरिक श्रम ज्यादा करने से जोड़ो में दर्द की समस्यां हो सकती है।

सामाजिक स्तर पर आपके कार्यों से समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।

Important Decision लेते समय पारिवारिक सदस्यों का साथ और सहयोग मिलेगा, जिसके दम पर अपने कार्य में सफल हो सकेंगे ।

Love and married life में कुछ बदलाव का सामना करना पड़ेगा।

मित्र के साथ दिन का मौज-मस्ति करने के लिए किसी पिकनिक स्थल पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है।

स्टडी में किए गए हार्ड वर्क का परिणाम स्टूडेंट्स को जल्द ही खुशी खबरी के रूप में मिलेगा ।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान ।

बिजनस में घाटे की भरपाई पूरी नही होने से आपकी चिंता बढ़ेगी, जिसका असर आपकी सेहत पर भी देखने को मिलेगा ।

वर्कस्पेस पर विरोधियों की कानाफुसी के कारण आप उच्च अधिकारियों को अपने कार्य से संतुष्ट नहीं कर पाएंगे।

विष दोष से सेहत के मामले में चमड़ी से संबंधित कुछ समस्यां हो सकती है।

फैमिली में घरेलु झगड़ों से दूरियां बनाएं रखें। साथ ही आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, अन्यथा बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा ।

Love and married life में कुछ तनाव भरे पल आ सकत है। "तनाव से बाहर निकलने का सिर्फ एक ही रास्ता हैं कि आप स्वयं पर भरोसा करने लग जाएं।"

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सकता है, सतर्क रहें ।

स्टूडेंट्स के लिए समय कठिन हो सकता है, वह अपनी स्टडी पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।

 

-समाप्त-

Comments