AAJ KA RASHIFAL | 22 February 2024 Thursday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
22 फरवरी गुरुवार
*पंडित सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग -
आज दोपहर 01:22 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज दोपहर 04:43 तक पुष्य नक्षत्र फिर आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से
बनने वाले वाशि योग. आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सौभाग्य योग, सर्वाअमृत योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कर्क राशि
में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम
05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
बिजनस में कुछ technical problem face करनी पडेगी, जिसका असर आपके बिजनस पर देखने को मिलेगा।
Businessman को कर्ज लेने से बचना चाहिए क्योंकि
ग्रहों का परिवर्तन कर्ज को लेकर मुश्किलें पैदा कर सकता है।
वर्कस्पेस पर कुछ नया करने के
चक्कर में आप पर वर्क लॉड बढ़ेगा।
Employed Person यदि Office अक्सर लेट पहुंचते हैं, तो इस आदत को वक्त रहते सुधारे, अन्यथा आपका नाम Bad Employee की List में दर्ज हो सकता है। फैमिली
में हो रहे मतभेद को आप धैर्य पूर्वक हल करने के प्रयास में लगे रहेंगे।
जीवनसाथी के साथ रिलेशन बिगड़
सकते है। "रिश्ता दिल से होना चाहिए
शब्दों से नहीं नाराजगी शब्दों से होने चाहिए मन से नहीं ।"
एक्सीडेंट्स की संभावना बन
सकती है, ड्राईविंग ध्यानपूर्वक करें ।
पुस्तैनी सम्पती न मिलने से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है। पर्सनली ट्रेवलिंग की
प्लानिंग कैंसल हो सकती है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस व करेज में होगी वृद्धि ।
सर्वाअमृत, सौभाग्य योग के बनने से Business party and seminars में contact बढ़ेंगे जिससे आपके Public relation बेहतर होंगे और business related sources बढ़ेंगे। आपके लिए दिन लक्की रहेगा।
Businessman के लिए लाभ के रास्ते खुलेंगे, जिससे वो Market में अपने Business को मजबूत करने में सफल होंगे।
आप job change न करें जहां जॉब कर रहे हैं वहीं पर सैलेरी के लिए बॉस से
बात करें। Employed Person
के मन में यदि कार्यशैली में
बदलाव को लेकर विचार आ रहे हैं, तो इन बातों पर Boss के साथ Discussion जरूर करें।
सेहत संबंधित समस्या से कुछ हद
तक आपको राहत महसुस होगी ।
भविष्य की प्लानिंग फैमिली के
साथ बैठकर बनाएंगे।
जीवनसाथी के साथ किसी पुरानी
बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है।
आपके नेचर में परिवर्तन सभी को
आश्चर्य में डाल सकता है। "बदलाव जीवन का एक हिस्सा है।"
स्टूडेंट्स को
मेहनत करने पर सक्सेस मिल सकता है।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
Economic situation बेहतर होने से मेटल बिजनस में
ग्रॉथ इंक्रिज होगी।
Business में किसी प्रकार के निवेश से संबंधित Planning आपको Start कर देनी चाहिए. Businessman के लिए दिन उपयुक्त रहेगा। आपके लिए सुबह 7.00 से 8.00 और शाम 5.00 से 6.00 बजे के मध्य करना आपके लिए हितकर रहेगा।
वर्कस्पेस पर बॉस के मुंह से
आपके कार्य की तारिफ होगी।
Employed Person को Career में कुछ बातों पर Quick Action लेने की सलाह दी जाती है, क्योंकि आवश्यकता से अधिक विचार मंथन अवसरों को लेकर देरी
भी करा सकता है।
खान-पान पर ध्यान दें जंक फूड
से दूरियां बनाएं रखें। फैमिली में किसी से हो रहे मनभेद और मतभेद दूर होंगे। लाइफ
पार्टनर के साथ दिन अच्छा गुजरेगा। सोशियल लेवल पर आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे।
Engineering_And Medical Students के लिए दिन थोड़ा
परेशानियों से भरा रहेगा । “पतझड़ हुए बिना
पेड़ पर नए पत्ते नहीं आतें, ठीक उसी तरह
परेशानी और कठिनाई सहें बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आतें ।"
कर्क
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे होगा बोद्धिक - विकास |
Business में आप कुछ मुश्किलों को पार करते हुए सफलता हासिल करेंगे। "मुश्किले केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती हैं क्योंकि
वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते है।
वर्कस्पेस पर आप बॉस और
सीनियर्स को अपने smart work से अपनी तरफ attract करने में सफल होंगे।
Workplace पर अगर आप Team Leader हैं, तो उन्हें Team Member के साथ संपर्क बनाए रखना है और उन्हें Guide भी करना है।
पेरेंट्स के साथ आपके रिलेशन
मधुर होंगे।
अनमेरिड के मेरिड होने के chances बन सकते है।
Economic graph के बढ़ने से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।
सेहत को लेकर आपकी कुछ
परेशानियों में कमी आएगी।
Students अपने फिल्ड में सफलता प्राप्त करेंगे।
New Generation को किसी पर भी आसानी से भरोसा करने से बचना है, क्योंकि इस बार लोग आपके सीधेपन का फायदा उठा सकते हैं।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेचो को सिखे ।
Business में माल समय पर न पहुंचने के कारण काफी नुकसान का सामना
करना पड़ेगा। वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य को लेकर अर्लट हो जाएं।
Businessman पैसे का लेन-देन ध्यान पूर्वक करें, गलती छोटी होगी लेकिन आर्थिक नुकसान बड़ा
उठाना पड़ सकता है।
Employed Person को Co-Workers के साथ प्यार भरा रिश्ता रखना
है, यदि किसी बात को लेकर क्रोध भी
आता है तो उस कड़वी बात को भुलाने का ही प्रयास करें।
Personal traveling में व्यर्थ की
दौड़ धूप और व्यस्तता बनी रहेगी ।
सेहत के लिए मेडिटेशन को अपनी
डेली रूटिन में एड करें।
फैमिली के किसी कार्य में किसी
की हेल्प न मिलने से आप स्ट्रेस में रहेंगे।
Life partner की कोई बात आपके दिल ठेस पहुंचा सकती है।
स्टूडेंट्स को Career related कुछ problem का सामना करना पड़ेगा। "हर समस्यां के अवसर में कई अवसर छुपे होते है।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ ।
सर्वाअमृत और सौभाग्य योग के
बनने से Business में प्रॉफिट आपके हाथ लगने से
आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
Business Partner के फैसलों पर भरोसा करना होगा. वैसे भी Partnership को कायम रखने के लिए भरोसा बनाए रखना भी जरूरी है।
वर्कस्पेस पर सेट मांइड के
चलते अपने कार्य को easily complete
करेंगे।
Job के लिए प्रयासरत New Generation को उनकी योग्यता अनुसार Job मिलने की प्रबल संभावना बन रही है।
आप अपने favorite work को समय पर करने में सफल होंगे।
बुजुर्गों का आशिर्वाद आप पर
बना रहेगा।
बच्चों के भविष्य को लेकर आप
चिंतित हो सकते है।
सोशियली लेवल से आप political way की तरफ बढ़ सकते है।
Students के लिए समय अच्छा है Study पर Focus बढ़ाएं, जल्द सफलता मिल सकती है।
तुला
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे घर के
बड़े-बुजुर्गों के आदर्शो पर चले ।
लंबे समय से अटके
किसी projects का श्रीगणेश कर
सकते है उसके लिए सही समय है, सुबह 7.00 से 8.00 और शाम 5:00 से 6:00 बजे के मध्य करना आपके लिए हितकर रहेगा ।
वर्कस्पेस पर किसी कार्य को
समय से पूर्व पुर्ण करने के लिए आपको overtime करना पड़ सकता है।
Employed Person के Officially Work
यदि आपके हिसाब से नहीं हो रहे
हैं, तो कुछ समय का ब्रेक लेने के
बाद से काम की फिर से Starting करनी चाहिए।
आलस को अपने ऊपर हावी ना होने
दें।
जीवनसाथी के सहयोग से आपके
आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेंगी।
फैमिली का माहौल आपके अनुकूल
होने से आप अपने दिल की बात आसानी से रख पाएंगे। सेहत में सुधार आएगा।
New Generation की दिनचर्या यदि व्यवस्थित और अनुशासित नहीं है, तो इसे नियमित करने की Starting करें।
BBA and Management Students को सफलता पाने के लिए थोड़ी और
मेहनत करनी पड़ेगी ।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढ़ेगी।
बिजनस में hard work करके ही आप अपने बिजनस को नई उंचाइयों पर ले जाने में सफल
होंगे। "कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती, वह संतोष लाती हैं।"
Business में Competitors की संख्या में वृद्धि होगी, ऐसे में आपको भी उनके दांत खट्टे करने के लिए योजना बनाना
शुरू कर देना चाहिए।
Government tender आपके हाथ बिना किसी परेशानी के easily लगेंगे।
क्रोध और बर्ताव पर नियंत्रण
रखना होगा तब ही आप अपने जीवन में आगे बढ़ पाएंगे । आंखों में झलन की समस्यां से
आप परेशान रहेंगे।
फैमिली में आपको कोई खुशखबरी
मिल सकती है।
New Generation अत्यधिक Social Media, TV and Mobile का प्रयोग करने से बचे, लगातार ऐसा करना आपको अन्य कार्य से भटकाने के साथ
स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी खड़ी कर सकता है।
दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे को
बेहतर तरिके से समझ पाएंगे।
डिफेंस स्टूडेंट्स को अच्छे career options मिल सकते है।
धनु राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा के समय हो सकती समस्या ।
Business में आपके हाथ से कुछ project निकल सकते है, जिसका मार्केट में आपकी कम्पनी की ईमेज पर फर्क साफ दिखेगा।
वर्किंग स्किल में कमी आने से
आप अपने कार्य समय पर complete नहीं कर पाएंगे। Employed Person को Co-Workers से Alert रहना है, क्योंकि आपको लेकर Negative Feedback Boss तक पहुंचाया जा सकता है।
फैमिली में किसी बात को लेकर
आप आपको अपने अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा। अनिंद्रा की समस्यां से आप परेशान
रहेंगे ।
यदि किसी मुकदमे के चलते आपको
कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ रहे थे, तो आपको सामने वाली Party की ओर से समझौते का प्रस्ताव मिल सकता है।
संतान के education को लेकर आप चिंतित हो सकते है। "चिंता ऐसी डाकिनी, काट कलेजा खाए । वैद बेचारा क्या करें, कहां तक दवा लगाएं। अर्थात्ः- चिंता एक
ऐसी चोर है जो सेहत चुरा लेती हैं। चिंता और व्याकुलता से पीड़ित व्यक्ति का कोई
इलाज नहीं कर सकता।
Unofficially traveling हो सकती है।
Competitor exam dates Declare न होने से टेंशन
में रहेंगे।
मकर
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी के सम्बधों में मजबुत आऐगी
।
सांझेदारी के व्यापार में
कोर्ट कचहरी मामलें आपके पक्ष में आने से आपकी चिंता में कमी आएगी।
Businessman स्वार्थी और चालाक लोगों से दूर रहें, यह लोग आपको आर्थिक रूप से चूना लगाने का काम कर सकते हैं।
वर्कस्पेस पर आपकी लगन ही आपकी
सैलेरी में ग्रॉथ करवा सकती है।
Employed Person की Workplace पर विवाद की स्थिति तो बनेगी, लेकिन आप सूझबूझ से शांत करने कामयाब रहेंगे ।
फैमिली में आप पर
जिम्मेदारी बढ़ सकती है। "हमें अपने आपको
नहीं अपने उत्तरदायित्वों को गंभीरता से लेना चाहिए। *
जीवनसाथी की कुछ पुरानी यादे
आपकों सुकून दिलाएंगी।
Diabetes person को थोड़ा अवेयर रहना होगा।
Negative person से दूरी बनाए रखने में आपकी भलाई है।
स्पॉट्स पर्सन के किसी
टूर्नामेंट को लेकर ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव ।
सर्वाअमृत और
सौभाग्य योग के बनने से व्यापर में दिन आपके लिए luckiest रहेगा जिससे आपके हाथ कोई बड़ा ऑडर लग सकता है।
वर्कस्पेस पर टारगेट को complete कर employee of the
month का प्राइज अपने नाम करने में
सफल होंगे।
Employed Person Boss की बातों को नजरअंदाज करने से
बचें, उनके एक इशारे पर तुरंत Active होकर काम करें।
स्कीन डिज़िज आपकी परेशानी का
कारण बन सकती है।
फैमिली के साथ धार्मिक जगह पर
जाने की प्लानिंग बन सकती है।
Married life में हो रहे मनमुटाव दूर होंगे रोमांस में दिन बितेगा |
Day Starting New Generation जल्दी उठने का प्रयास करें इसे
अपनी Life Style में Add करें, साथ ही भगवान की आराधना से
करें, ईश्वरीय शक्तियां आपका मार्गदर्शन
करेंगी। आपको अपने खर्चों पर लगाम बनाएं रखना होगा दिन आपके लिए बेहतर रहेगा ।
Students को आशा के विपरीत रिजल्ट हासिल होगा ।
मीन
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे आकस्मिक धनलाभ |
Political terms से आपकों कोई नया tenders मिलेगा जिससे बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगी।
Businessman व्यावसायिक मामलों में समझदारी का परिचय देंगे, अपनी समझ से कई चुनौतियों को पार करने में सफल रहेंगे।
वर्कस्पेस पर promotion के चांसेज बन सकते है ।
Employed Person Workplace पर जो भी कार्य हाथ में लेंगे, उसमें रचनात्मकता प्रकट करेंगे और लाभ अर्जित करेंगे।
आपको अपने मन और मांइड पर
कंट्रोल रखना होगा।
फैमिली मेम्बर के साथ ट्रेवल
की प्लानिंग बना सकते है।
जीवनसाथी के मध्य हो रही
गलतफहमी दूर होगी जिससे आपके रिश्तों में मीठास आएगा। वसा युक्त खान-पान को अपनी
डाइट से दूर रखें।
New Generation जिससे प्रेम करते हैं उसके समक्ष अपनी बात रखने में देर
बिल्कुल भी न करें।
Technology and Diploma स्टूडेंट्स के लिए
दिन कुछ कठिनाईयों भरा हो सकता है। "अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने से आपकी परेशानियां
कभी कम नहीं हो सकती है।"
-समाप्त-
Comments
Post a Comment