AAJ KA RASHIFAL | 28 February 2024 Wednesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

28 फरवरी बुधवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज पुरे दिन चतुर्थी तिथि रहेगी। आज सुबह 07:33 तक हस्त नक्षत्र फिर चित्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, गण्ड योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 09 बजे के बाद तुला राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा - केतु का ग्रहण दोष रहेगा। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।

सर्वार्थसिद्धि बुधादित्य और गण्ड योग के बनने से Digital Place पर नए-नए clients से contact होगा और आपके Business की ग्रॉथ बढ़गी।

ऐसा व्यापारी जो निवेश करने की प्लानिंग बना रहे हैं, कुछ समय के लिए रुकना ही उनके लिए बेहतर होगा।

पैसा अच्छा मिलने से नौकरी बदलने का मानस बन सकता है।

Family में यदि Ancestral Property को लेकर विवाद चल रहा है तो, उसे घर में ही निपटाने का प्रयास करें, इसे कोर्ट कचहरी तक न लें जाएं।

Love and married life में Happy moment आएंगे।

सेहत को लेकर बनाए गए Diet plan को follow करेंगे।

New Generation को स्वभाव और वाणी में सरलता बनाए रखना होगा क्योंकि यही आपकी मूल पहचान है।

स्पॉट्स पर्सन अपने वांछित क्षेत्र में लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाब होंगे। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्यक्रम में आपके नए कॉन्टेक्ट बनेंगे ।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ ।

बिजनस में नए आर्थिक उपक्रमों और प्रॉपर्टी संबंधित निवेश आदि से संबंधित कार्यों को करने करने के लिए समय आपके लिए उचित है।

सर्वार्थसिद्धि बुधादित्य और गण्ड योग के बनने से ऑफिस में Multi Tasking Skill के चलते आपकी सेलरी इंक्रिज हो सकती है।

नौकरी से संबंधित मामलों में अधिक सक्रिय रहेंगे। एम्प्लाइज अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ने में सफल होंगे।

जीवनसाथी और रिलेटिव के लिए आपके दिल में प्रेम का अंकुर फूट सकता है।

Love and life partner के साथ लॉग ड्राइव पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

स्टूडेंट्स स्टडी में कठिन मेहनत से अच्छा प्रदर्शन करेंगे। "यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार हैं, तो सफलता आपकी गुलाम है।"

बदलते मौसम से संबंधित समस्याएं अधिक रहेगी. इस दौरान स्वास्थ्य पर विशेष देखभाल करने की आवश्यकता है।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामलो में समस्या आऐगी।

ग्रहणदोष के बनने से बिजनस में आपको कोई अपना ही धोखा दे सकता है। संभल कर रहे हैं। पैसों के लेन-देन में सावधान बरते। आपकी मूर्खता और हठधर्मिता के कारण आपके हाथ से Government contract business की कोई बड़ी deal निकल सकती है।

Businessman बकाया Tax की वजह से परेशान हो सकते हैं, Business Related सभी प्रकार के कर समय पर चुकता करने का प्रयास करें।

वर्कस्पेस पर आपके कार्यों के मध्य विरोधी मुश्किले खड़ी कर सकते है। "मुश्किल रास्ते अक्सर खूबसूरत मंजिल तक पहुंचाते है।" एम्प्लाइज को कानुनी कार्य को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा तलब किया जा सकता है। आप पर कार्य का प्रेशर ज्यादा रहेगा ।

घर के मुखिया के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, उनके स्वास्थ्य में अचानक से गिरावट आने पर घर का माहौल तनावपूर्ण हो सकता है।

Love and life Partner आपकी बात को अनसुना करेंगे जो आपको नहीं सुहाएगा। स्पॉट्स ट्रेक पर अपना बेस्ट देने में सफल नहीं हो पाएंगे।

सेहत का ध्यान रखें।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस व पराक्रम में होगी वृद्धि ।

बिजनस में किसी बड़े आर्थिक खींचतान से दूरी बनाएं रखनी होगी।

लेकिन Businessman के लिए एक विशेष सलाह है, Business सजगता के साथ करें, बड़ा Stock सोच-समझ कर Stor करें।

वर्कप्लेस पर सहकर्मी को साथ लेकर किए गए कार्यों में आपको फायदा होगा। फालतु की राजनीतिक बहसबाजी से स्वयं को अलग ही रखें तो उनके लिए बेहतर रहेगा । Employed and unemployed Interview easily clear कर लेंगे।

जीवनसाथी और रिलेटिव से वार्तालाप के समय अपने ईगो को अलग रख कर ही उनसे वार्तालाप करें और अपने जीवन को खुशनुमा बनाएं।

Love and married life में आप partner को खुश करने में आप कामयाब होंगे।

Students जिन विषय में कमजोर है उसमें उनको अधिक समय देते हुए उन विषयों में Command हासिल करने का प्रयास करना चाहिए जिससे उनका Exam इसको खराब न हो ।

स्वास्थ्य में अपनी चुस्ती - स्फूर्ति के कारण आप कामकाज में भी बेहतर तरीके से ध्यान दे सकेंगे।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों को पुरा करें।

Business में आपके द्वारा किए गए प्रयासों से आपको धन लाभ होगा।

बिजनस में आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी। कई कार्य आपके अनुरूप न होने से आप परेशान रहेंगे।

सर्वार्थसिद्धि बुधादित्य और गण्ड योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी मनचाही जगह पर transfer की संभावना बन सकती है। आपका मूड भी बार-बार बदलता रहेगा। Employed Person के पदोन्नति की पूर्ण संभावनाएं बन रही है, इसलिए मेहनत करने में कोई कसर न छोड़े।

जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ वाणी में कड़वाहट और चिड़चिड़े स्वभाव के चलते संबंधों में दरार आ सकती है।

फ्रेंड्स आपकी किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। जिसका असर आपके अध्ययन पर पड़ेगा ।

सर दर्द, घबराहट, बेचैनी और अनिन्द्रा की समस्या से स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक - विकास |

सर्वार्थसिद्धि बुधादित्य और गण्ड योग के बनने से Business में अटक हुए टेंडर मिलने से आपका व्यापार नई रफ्तार पकड़ेगा।

बिजनस में किसी काम के सिलसिले में विदेश की यात्रा होगी। यात्रा के दौरान किसी बड़े बुजुर्गों से मुलाकात होना आपके बिजनस के लिए फायदेमंद साबित होगा। आपका नेटवर्क बढ़ेगा।

नई नौकरी की ज्वाइंनिग आपको मिलने के साथ-साथ पदौन्नती के चांसेज भी बनेंगे। एम्प्लाइज की महत्वाकांक्षाएं भी तेज हो सकती हैं।

यदि आप परिवार के साथ रहते हैं तो पिता के साथ तालमेल बनाकर चले उनका आशीर्वाद आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, और जो लोग घर से दूर रहते हैं वह फोन के माध्यम से ही बातचीत करते रहे।

New Generation का मन उदास रह सकता है इससे बचने के लिए मन पसंदीदा कार्य करें, इसके साथ ही मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने की योजना भी बना सकते हैं। Love and Married Life में कुछ नया करने की प्लानिंग बना सकते है ।

कम्प्यूटर स्टूडेंट्स को आसानी से सफलता मिलेगी ।

सेहत में सुधार आने से आपकी चिंता में कमी आएगी।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेंचो को सिखे ।

व्यापार में कर्मचारियों के आलस और लापरवाही के कारण आपको घाटा हो सकता है। "जो आलसी होते हैं, उनका कोई काम नहीं होता है ।"

बिजनस में आर्थिक मामलों को लेकर सचेत रहने की जरूरत महसूस होगी। कागजी कार्यवाही पर ज्यादा ध्यान दें।

ग्रहणदोष के बनने से एम्प्लाइज को किसी भूमि-भवन के केस के चलते उच्च अधिकारियों से कुछ सुनना पड़ सकता है।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपको खराब समय का शिकार होना पड़ सकता है। दोपहर तक संभलकर रहे। शाम होते-होते समय आपके पक्ष में आ जाएगा।

आपके व Life Partner के बीच कोई तीसरा व्यक्ति मतभेद पैदा करने का प्रयास करेगा, इसलिए दूसरों की बातों में आने से बचना होगा।

स्टूडेंट्स फ्रेंड्स के साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटि में ज्यादा बिजी रहने से अध्ययन की तरफ ध्यान नहीं दे पाएंगे।

Defense exam की तैयारी कर रहे Students physical and mental prepare न होने के कारण निराश रहेंगे।

प्रातः काल शारीरिक और मानसिक खुशी के लिए आप किसी नजदीकी पार्क में टहलने जाएं।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढाने का प्रयास करें।

व्यापार के साथ-साथ अन्य नए व्यापार को करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो पहले उसके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करें उसके बाद ही आगे की कार्यवाही करें।

बिजनस में आपको अपनी प्रोफेशनल प्रगति पर विशेष ध्यान देना होगा।

नौकरी में उन्नति के लिए आप गंभीर बने रहेंगे। आपके कार्यों में बाधाएं आ सकती है। Employed Person की Officially Situation की बात करें तो कार्य को सही ढंग से करने में Focus करना होगा।

स्टूडेंट्स अध्ययन में अपने आप को एकाग्र नहीं कर पाने से परेशान होंगे।

घर की महिलाओं का सम्मान करते हुए उन्हें घरेलू कार्य से अवकाश दें या फिर उनके कार्य में हाथ बटाने का प्रयास करें।

New Generation को ज्ञानी लोगों की संगत में रहने का प्रयास करना चाहिए उनकी संगति आपको सत्मार्ग पर ले जाने में मदद करेगी।

स्वास्थ्य की दृष्टि से समय थोड़ा सा डिर्स्टब रहेगा कमर दर्द और थकान ज्यादा रहने से आप आलसी बने रहेंगे।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में किसी से नोक-झोक हो सकती है।

सर्वार्थसिद्धि, बुधादित्य और गण्ड योग के बनने से business में समय आपके फेवर में रहेगा। हालांकी कुछ हद तक किसी प्रकार के विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है।

बिजनस में होने वाले ज्यादातर फैसले आपके ही फेवर में होंगे।

वर्कप्लेस पर कोई नई भावनात्मक शुरुआत हो सकती है। एम्प्लाइज कार्यक्षेत्र पर सहकर्मी के साथ बुरा बर्ताव करेंगे लेकिन बाद में उनको पछतावा होगा।

दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव के साथ अपने व्यवहार में मधुरता लाने में सफल होंगे।

Students जीन Subject में कमजोर है उसमें उनको अधिक समय देते हुए उन Subject में Command हासिल करने का प्रयास करना चाहिए, जिससे उनका Exam इसको खराब न हो ।

New Generation अपनी बुद्धि का प्रयोग किसी के अहित करने में न लगाए, अच्छा होगा कि इसका प्रयोग आप सत्कर्म में करें।

सामाजिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है।

गले में दर्द और मुंह के रोग होने की वजह से आप परेशान हो सकते हैं।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी ।

दोपहर बाद आपके व्यवसाय और आपके काम के परिणामस्वरूप लाभ मिलने से आपका आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।

नौकरी की तालश कर रहे कर्मियों के द्वारा किए गए प्रयास में उन्हें सफलता मिलेगी। "जो कोशिश करेगा उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।" एम्प्लाइज जल्दबाजी में किसी भी कार्य को नहीं करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में रोमांस की अधिकता रहने के कारण संबंधों के लिए समय बेहतर है।

New Generation Education के Field में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, यदि आप किसी Competitive Exam में भाग लेते हैं तो उसमें विजेता बनने की प्रबल संभावना है।

Love and married life में romance व रोमांच का तड़का लगेगा।

अध्ययन में विद्यार्थी धीमी गति से लेकिन लगातार आगे बढ़ने के प्रयास करेंगे।

स्वास्थ्य को लेकर खासतौर पर महिलाओं के गर्भाधान से जुड़ी समस्या हो तो इस दौरान उपचार पर अधिक ध्यान देना होगा ।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से झगड़ा हो सकता है।

ग्रहणदोष के बनने से बिजनस और पारीवारिक खर्चों में बढ़ोतरी से बिजनस में धन का प्रवाह अचानक से रूक जाने से आप परेशान रहेंगे। लेकिन धीरे-धीरे समय आपके अनुकूल हो जाएगा ।

Businessman को उधारी पर माल देने से बचना चाहिए अन्यथा या आने वाले समय में मानसिक तनाव का कारण बन सकता है।

वर्कप्लेस पर सिमित संसाधनों से काम चलाना होगा। एम्प्लाइज सरकारी व राजनैतिक कार्यों को लेकर परेशान रहेंगे ।

दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव के लिए आप समय न निकाल पाने से परेशान होंगे। लेकिन फैमिली में सभी आपके कार्य में हाथ बटाएंगे 'दुनियां की सबसे मुल्यवान वस्तु अगर कोई हैं, तो वो हैं केवल परिवार ।"

Love and life partner के साथ पिकनिक स्पॉट बेहतर time spend करनी की प्लानिंग मन में रह जाएगी।

विदेश में अध्ययन करने के इच्छुक है उन्हें थोड़ा सा और इंतजार करना होगा ।

स्वास्थ्य को लेकर आप मानसिक बेचैनी के कारण थकावट महसूस करेंगे।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से अनबन हो सकती है। बिजनस में ऐसे ही काम शुरू करें जो जल्दी पूरे हो जाएं।

Businessman कुछ परेशान हो सकते हैं लेकिन Business में लाभ और हानि तो चलता रहता है इसे लेकर ज्यादा परेशान न हो।

लेकिन वर्कस्पेस पर विरोधी आपके कार्य में गलतियां निकालकर बॉस को बताएंगें, आप अपने कार्य को और बेहतर करने प्रयास में लग जाएं। "जिंदगी में हर गलती एक नई सीख देकर जाती है। एम्प्लाइज को अचानक कोई खास काम करना पड़ सकता है।

दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव की जरूरतों और कामकाज के लिए आपको काफी समय देना पड़ सकता है।

New Generation की मन की शुद्धता ही उनकी पहचान है, इसे दूषित न होने दे. इसके लिए आपको नकारात्मक व्यक्तियों की संगत करने से बचना होगा ।

Love and life partner से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है।

स्टूडेंट्स की सीखने सिखाने में अधिक रूचि रहेगी। और उसमें वो सफलता भी प्राप्त करेंगे। हेल्थ संबंधी कुछ समस्या आलस्य, थकान और बेचैनी महसूस हो सकती है। Seminar के सिलसिले में traveling हो सकती है।

 

-समाप्त-

 

Comments