AAJ KA RASHIFAL | 18 February 2024 Sunday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

18 फरवरी रविवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज सुबह 08:16 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज सुबह 09:23 तक रोहिणी नक्षत्र फिर मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 09:54 के बाद मिथुन राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति की देखभाल करें।

बिजनस में अचानक उछाल देखने को मिल सकता है।

Busines को कैसे बढ़ाया जाए इसको लेकर मन में नए-नए आइडिया आएंगे, इसका पूरा उपयोग करना चाहिए।

वर्कप्लेस पर आप तर्क-वितर्क में शामिल होंगे और उसमें विजयी भी होंगे। पर सीनियर्स की मेहरबानी हो सकती है।

Employed Person की समस्याओं का समाधान होगा, बशर्ते आपको मानसिक रूप से मेहनत अधिक करनी पड़ेगी।

जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ आपमें रोमांस भावनाएं प्रबल होंगी।

Love and life partner का रवैया आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है।

तकनीकी विषयों में अध्ययन के लिए विदेश जाने की इच्छा रखने वालों के लिए प्रयास फलदायी होंगे।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर स्टडी रिलेटेड किसी कार्य में भामाशाह की मदद मिलेगी। स्वास्थ्य को लेकर इस संडे कोई बड़ी चिंता नहीं दिख रही है।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत व खुशनुमा ।

Business में सुधार आएगा जिसकी वजह से बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।

Businessman के लिए दिन Normal रहेगा, आर्थिक दृष्टि से आप अपेक्षित लाभ का आंकड़ा छूने में सफल रहेंगे।

वर्कस्पेस पर किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचें। "कामयाबी जल्दी कार्य करने से नहीं लगातार मेहनत करने से मिलती है।

फैमिली में बुजुर्गों की सलाह आपके बहुत काम आएगी।

स्वभाव से अंतर्मुखी New Generation को बर्हिमुखी बनना होगा, क्योंकि समय व परिस्थिति की मांग के अनुसार आपका Update होना जरूरी है।

Love and life partner के सहयोग से आपके अधुरे कार्य समय पर complete होंगे। मौसम परिवर्तन का ध्यान रखें आप वायरल फिवर की समस्यां से आप परेशान रहेंगे ।

लक्ष्मीनारायण योग के बनने से सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपका Confidence level high रहेगा ।

स्टूडेंट्स अपनी अलमारी को अपग्रेड करें। Students कठिन मेहतन से ही बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान |

ट्रेडिंग, शेयर मार्केट, मुनाफा बाजार में आपको हानि होगी जिससे आप चिंतित रहेंगे। "चिंता कर कुछ हासिल नहीं हो सकता परन्तु चिंतन कर ऐसा कुछ नहीं जो आप हासिल नहीं कर सकते।

Businessman को थोड़ी सतर्कता की जरूरत है, क्योंकि बड़ा नुकसान होने की आशंका है। कार्यस्थल पर आपके प्रॉजेक्ट्स की कॉपी हो सकती है। राजनीति में हो रही फालतु की बहसबाजी से दूरी बनाएं रखनी चाहिए। आप ऑफिस में अपने कार्य की तरफ ध्यान दें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

Employed Person को Co-Workers के साथ नरमी से पेश आना होगा क्योंकि आपका सख्ती मिजाज आपके लिए ही मुश्किल खड़ी कर सकता है।

Love and married life में वाणी को लेकर आपको समस्या का सामना करना पड़ेगा । इस संडे फैमिली में किसी से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में संबंधों को लेकर दिन आपके लिए खास नहीं रहेगा। Acidity की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।

स्टूडेंट्स को अपनी स्टडी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें।

लक्ष्मीनारायण योग के बनने से बिजनस में सेल अच्छी रहेगी।

बिजनस में किए गए आपके अथक प्रयासों से धन का प्रवाह होगा, लेकिन प्लानिंग पर थोड़ा ध्यान भी देना होगा।

वर्कप्लेस पर सेल्स और मार्केटिंग में शिक्षा और वाणी के प्रभाव से आप अपने कार्यों में प्रगति प्राप्त करेंगे। गलतियों में कमी आएगी।

Employed Person Salary and Work को लेकर असुंतष्ट हो सकते हैं, जिसके चलते वह काम करते हुए New Job की तलाश भी कर सकते हैं।

जीवनसाथी और रिलेटिव पर दिन की शुरुआत से ही प्यार भरे शब्दों के बाण से घायल करनें में सफलता प्राप्त करेंग

Students ने Education Loan लेने के लिए Apply किया है उनका Loan पास होता दिखाई दे रहा है।

कॅरियर के लिहाज से महत्त्वपूर्ण विषयों पर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी इस दौरान अन्य दूसरी गतिविधियों को छोड़ केवल अध्ययन पर ध्यान देने की जरूरत है।

संतान की परेशानियों के कारण आप बेचैन रहेंगे जिसका आपके स्वास्थ्य पर असर देखने को मिलेगा।

महागौरी माता का ध्यान व पूजा अर्चना करें, सर्वमंगलमंगल्ये शिवे सवार्थसाधिके । शरणये त्र्यबके गौरि नारायणि नमोस्तुते। मंत्र का जाप एक माला करें। इस दिन नारियल का भोग लगाना चाहिए ।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता के पदचिंनो पर चले।

इम्पोर्ट - एक्सर्पोट बिजनस को ऊंचाई पर ले जाने के लिए आपको अन्य किसी और पर नहीं स्वयं पर भरोसा करना होगा। "आज सफलता के मंजिलों पे वहीं इंसान खड़ा हैं, जिसने दूसरों से ज्यादा खुद पर भरोसा करना सीखा है।"

लक्ष्मीनारायण योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपकी performance आपको ऊंचाइयों तक ले जाएगी। आप अपनी बुद्धि से वरिष्ठों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे। आपके कार्यों को देखकर उन्हें किसी अन्य कार्य की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

Employed Person को प्रबंधन क्षमता का प्रयोग करना होगा, किसी कार्यक्रम के आयोजन में आयोजक की भूमिका निभानी पड़ सकती है।

आंखों में जलन की समस्यां से परेशान हो सकते है।

फैमिली के साथ Pilgrimage Tour पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

Love and life partner की भावनाओं को समझें ।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों को अब और अधिक मेहनत के साथ अध्ययन में जूट जाना चाहिए। आपको अपने हुनर को निखारने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा।

Business में वित्तिय स्थिति में सुधार आने से बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।

बिजनस में आर्थिक मामलों को लेकर आप अधिक सक्रिय रहेंगे और आपकी योजनाएं बेहतर तरीके से पूरी होने की संभावना होगी।

लक्ष्मीनारायण योग के बनने से वर्कस्पेस पर मार्केटिंग टीम को बेहतर बनाने के प्रयास में आप सफल होंगे।

वर्कप्लेस पर प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाले कामों से दूर रहने का प्रयास करें। एम्प्लाइज को कोई अन्जाने व्यक्ति फायदा पहुंचा सकता है।

New Generation सुनहरे भविष्य के सपने देखने में समय खराब न करें, बल्कि भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए कड़ी मेहनत करें।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में प्रेमी के प्रति आपकी चिंता बढ़ सकती है।

Love and life partner पर आप अपनी वाणी का जादू बिखेरने में सफल होंगे।

स्टूडेंट्स एसाइनमेंट को पूर्ण करने में सफल होंगे।

स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतने से आप फूड पॉइजनिंग, जलजनित बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।

बिजनस में आपको कुछ मेडिसन को लेकर loss का सामना करना पड़ेगा ।

बिजनस में आपको अपोजिट कम्पिटिटर से संभलकर रहना होगा। बिजनस से संबंधित किया गया खर्च आपके लिए निरर्थक साबित हो सकता है।

वर्कस्पेस पर की गई यात्राओं से आपको आशानुरूप फायदा नहीं मिलेगा। एम्प्लाइज पर जिम्मेदारियों का बोझ ज्यादा रहने से परेशान रहेंगे ।

फैमिली में किसी गलतफहमी के चलते आपके रिश्तों में दरारे आ सकती है। घमंड और गलतफहमियां रिश्तों में नहीं आनी चाहिए क्योंकि गलत फहमियां आपको रिश्तों से दूर कर देती है और फिर घमंड आपको नजदीक आने नहीं देता । " दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में संबंधों में कुछ तनाव हो सकता है। प्रतियोगी परिक्षार्थी को अध्ययन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

आप मेडिटेशन का साहरा ले आपके लिए उचित रहेगा। भाग- -दौड़ ज्यादा होने के कारण शारीरिक थकान ज्यादा होगी।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में बोडिंग मजबुत होगी।

Business में sale को बढ़ाने के आलस्य को दूर कर किए गए प्रयासों में आपको सफलता मिलेगी।आलसी इंसान हारने के बेहतर बहाने बनाता है, और कामयाब इंसान जीतने के सबस बेहतर किस्से।"

बिजनस में आपको कोई पुराना और अटका हुआ लाभ मिल सकता है। पेरेंट्स द्वारा बिजनस में कुछ फायदा होगा।

कार्यस्थल पर आप अपने कार्य को लेकर काफी एक्टिव रहेंगे। एम्प्लाइज की कार्य की शैली सभी सहकर्मियों को प्रभावित करेगी ।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में कोई नई शुरुआत आपके पक्ष में रहेगी।

Love and life partner के साथ दिन मोज मस्ती में निकलेगा ।

स्टूडेंट्स आप स्पष्ट रूप से कुछ नया सीखने के लिए उत्साहित होंगे। लेकिन Sports person health को लेकर टेंशन में रहेंगे।

स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें। मधुमेह आदि की संभावना बढ़ सकती है।

लेकिन कभी-कभी वे जल्दबाजी में निर्णय लेते हैं, जिससे उन्हें जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शारीरिक तनाव से छुटकारा मिलेगा ।

लक्ष्मीनारायण योग के बनने से business में आपकी service दूसरों की अपेक्षा fast and batter होने से customer का झुकाव आपकी तरफ ज्यादा रहेगा । बिजनस में आप द्वारा लिए गए निर्णय से बिजनस में चार चांद लगेंगे।

कार्यस्थल पर बेस्ट एम्प्लॉई का अवार्ड मिलने से आपके परिवार में खुशी का माहौल बनेगा। एम्प्लाइज के खर्चों में हो रही बढ़ोतरी की भरपाई जल्द ही होगी।

जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ इस संडे प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। एक-दूसरे के साथ का आनंद ले सकेंगे।

Love and life partner के साथ travel की planning बन सकती है।

स्टूडेंट्स को सफलता पाने के लिए अपनी स्टडी पर फोकस बनाए रखना होगा। "सफलता घर बैठे नहीं मिलती सफलता की प्यास है तो पानी की तलाश में बाहर तो निकलना ही होगा ।"

सेहत को लेकर आप नियमित वर्कआउट कर सेहत को बेहतर बनाएंगे।

फैमिली के साथ लंबी यात्रा हो सकती है।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा।

लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Business में आपके हाथ नए प्रॉजेक्ट्स लगने से बिजनस को नई पहचान मिलेगी।

बिजनस में आर्थिक मामलों की बात करें तो कुल मिलाकर दिन आपके पक्ष में है।

वर्कप्लेस पर वर्क लोड कम होने से आपको थोड़ी राहत महसूस होगी। फालतु की एक्टिविटि में अपना समय बर्बाद न करें।

Employed Person से Office में Project को लेकर राय मांगी जा सकती है, बस समझ लीजिए कि आपकी राय आपके लिए तरक्की की सीढ़ी का काम कर सकती है।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आप प्रेम संबंधों के ओत-प्रोत ही रहेंगे ।

Love and life partner के साथ रोमांटिक समय व्यतित करेंगे।

सामाजिक स्तर पर किसी कार्य को करने में रोमांच का अनुभव करेंगे।

रिसर्च या उच्च डिग्री से संबंधित पढ़ाई करने वालो के अंतिम चरण में अनुकूलता बढ़ेगी । आकस्मिक चोट से बचें और यदि संभव हो तो ऑपरेशन या किसी बड़े इलाज को टाल दें I

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।

Business में हो रहे घाटे की भरपाई के लिए आपको लोन लेना पड़ सकता है। बिजनस में खासकर कोई नया वाहन इलेक्ट्रॉनिक सामान में खर्चा हो सकता है।

वर्कस्पेस पर जल्दबाजी में आपसे कोई कार्य गलत हो सकता है। "कभी भी जीवन के फैंसले जल्दबाजी में नहीं करना, क्योंकि जल्दबाजी में अक्सर फैसले गलत मार्ग भी चुन लेते है।"

वर्कप्लेस पर निर्णय लेने में भी आप असमंजस की स्थिति का सामना करेंगे। एम्प्लाइज यात्रा के चलते शरीर दर्द से परेशान रहेंगे ।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप रिश्तों में आ रही खिचातान के चलते संबंधों में तनाव रहेगा। Love and life partner में आपको अपने क्रोध पर कन्ट्रोल रखना होगा ।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य के लिए ट्रेवलिंग की प्लानिंग पॉस्टपोंड हो सकती है।

स्टूडेंट्स अपनी स्टडी में एकाग्रता लाने के प्रयास में सफल नहीं हो पाएंगे। मित्र-मंडली द्वारा अध्ययन में कोई मदद नहीं मिलने से परेशान रहेंगे।

पेट दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे ।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई की संगत पर नजर रखें।

लक्ष्मीनारायण योग के बनने से business में project timely complete करने में आप सफल होंगे।

बिजनस में आप अपने सांझेदार से आर्थिक लाभ की उम्मीद कर सकते हैं साथ ही कम लागत में बड़ी मात्रा में माल मिलेगा, जो आपको काफी अच्छा मुनाफा कराने में मदद करेगा। कार्यस्थल पर किसी project को लेकर समय का आपको पता भी नहीं चलेगा।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आ रहे टकराव से बचने के लिए थोड़ी समाधानकारी नीतियां अपनानी होंगी।

New Generation को आत्ममंथन करते रहना चाहिए. इसके द्वारा आप अपनी अच्छाई और कमियों दोनों से ही वाकिफ हो सकेंगे ।

Love and married life में बन रही तनाव की स्थितियां दूर होगी।

Success पाने के लिए students shortcut का रास्ता न अपनाएं।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर फैमिली के सर्पोट से आपके कार्य गति पकड़ेंगे ।

जिन लोगों को एलर्जी या न्यूरोलॉजिकल शिकायतें हैं, उन्हें अभी उपचार पर अधिक ध्यान देना होगा।

 

-समाप्त-

 

Comments