AAJ KA RASHIFAL | 9 February 2024 Friday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

9 फरवरी शुक्रवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज सुबह 08:03 तक चतुर्दशी तिथि फिर अमावस्या तिथि रहेगी। आज रात्रि 11:29 तक श्रवण नक्षत्र फिर धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, पराक्रम योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मकर राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे वकोहोलिक रहेगे ।

बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि और पराक्रम योग के बनने से पॉपर्टी बिजनसमैन के हाथ कोई बड़ी deal लग सकती है।

Businessman को अधिक मुनाफा होगा, Customer के साथ विनम्रता का व्यवहार करना फायदेमंद रहेगा।

Employed person को MNC company से जॉब के लिए ऑफर आ सकता है। Employed Person को दूसरे के कार्यों के लिए Responsibility लेनी पड़ सकती है। Economic मामलों में सतर्कता बरतें।

सेहत को लेकर अर्लट रहें वर्क में इतने भी व्यस्त न रहे कि आप अपनी डाइट पर ध्यान न दें पाएं ।

Couple Partner की भावनाओं को अनदेखा करने से बचें, एक दूसरे को समझने और सपोर्ट करने से ही प्रेम संबंध मजबूत होंगे।

New Generation की Friends के साथ टाइम स्पेंड करने की प्लानिंग बन सकती है। फैमिली के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम को लेकर यात्रा हो सकती है।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यों में रूकावट आऐगी।

फॅमिली बिजनस से जुड़ने के लिए समय आपके लिए अनुकूल रहेगा।

Businessman यदि कोई बड़ी Deal साइन करने जा रहे हैं, तो साइन करने से पहले सामने वाली Party के बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर ले उसके बाद ही आगे बढ़े। खचों में कटोती आपके भविष्य के लिए बेहतर साबित होगा। "हर सुख भोगने का मौका होता हैं, जब व्यक्ति के पास संतुष्टि जनक धन होता है ।"

कार्यस्थल पर कुछ भी नया कार्य स्टॉट करने से पहले उसके बारे में रिसर्च जरूर कर लेंवे। Employed Person को नए व्यक्ति से जुड़ने के प्रयास करने है और तो और पुराने लोगों के संपर्क में भी रहना है।

New Generation का सम्मान करें अब वह ग्रह देश या फिर घर का ही मुखिया क्यों न हो, सुबह जल्दी उठे और सूर्य भगवान को अर्घ्य दें।

सेहत को लेकर दिन आपके फेवर में रहेगा ।

संयुक्त परिवार में रहने वाले सभी लोगों एक दूसरे की सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए। स्टूडेंट्स के लिए दिन नॉरमल रहेगा।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या ।

बिजनस में किसी भी प्रकार का निवेश न करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा, अगर करते है, तो सोच-समझकर ही करें।

वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस से तर्क-वितर्क न करें। तर्क-वितर्क करने से तो अच्छा हैं कि आप अपने कार्य को और बेहतर करने के प्रयास में जुट जाएं। "समय सीमित हैं इसे बहस में बबार्द न करें।

Employed Person वर्तमान समय में Depression के चलते Job Change का मानस बना सकते हैं, Decision लेने से पहले ठंडे दिमाग से अवश्य सोचें ।

फैमिली में किसी से आपके रिश्ते खराब हो सकते है।

अनिद्रा की समस्या हो सकती है जिसका असर आपकी सेहत पर पड़ेगा ।

फैमिली लाइफ में अपनी वाणी पर कन्ट्रोल रखें।

मेरिज लाइफ में पुरानी बातों को रिपिट करने से बचें।

स्टूडेंट्स को अपने ड्रिम को पुरा करने के लिए आपको हार्ड वर्क करना होगा, तब ही वो अपने ड्रिम को पाने में सफल होंगे।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ |

Businessman को सफल होने के लिए कड़ी मेहनत से ही सफलता हाथ लगेगी। व्यापारिक स्थिति को देखते हुए कारोबारी अपनी Saving से कुछ धन Business में लगाने के लिए विचार कर सकते हैं।

पैसे कमाने में आप सफल होंगे और उन पैसों से अपने कार्य को टाइमली कम्पलिट करेंगे। वर्कस्पेस पर आपके स्र्टास आपका पूरा साथ देंगे, साथ ही आपको कोई रेस्पॉशिब्लिटि भी मिल सकती है जिससे आप मुंह नहीं मोड़ पाएंगे। "शिकायत करके समस्याओं से बचा नहीं जा सकता किंतु जिम्मेदारी उठाकर समस्याओं को कम जरूर किया जा सकता है।" Planet की Situation को देखते हुए Job and Business कर रहे लोगों को प्रगति के मौके मिलेंगे।

New Generation नए संपर्क बनाने के लिए सोशल और फोन पर एक्टिव रहें। स्किन रिलेटेड कुछ समस्याएं आपके सामने आ सकती है।

फैमिली मेम्बर के साथ फूल एंजॉय करेंगे।

एज्यूकेशन में स्टूडेंट्स को पेरेंट्स और मेंटोर का सर्पोट मिलेगा।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा I

बिज़नस में आपका अधिकतर ध्यान आर्थिक स्तर पर स्वयं को मजबूत करने में लगा रहेगा। वर्कस्पेस पर आपसे न चाहते हुए भी कोई गलती हो सकती है। "गलती उसी से होती है जो मेहनत करता है, निक्कमों की जिंदगी तो गलती खोजने में ही निकल जाती है।" Employed Person की बात करें तो अधूरी Planning को पूरा करने का समय आ गया है. इस ओर अपने प्रयास तेजी से बढ़ाएं।

हेल्थ को लेकर किसी भी प्रकार आलस करने से बचें।

आपका विश्वास आपके क्षेत्र में सफलता दिलाएगा ।

NGO से जुड़े युवाओं को सम्मान मिलेगा, अपने साथ अन्य लोगों को भी इस सहायक कार्यों में शामिल करने का प्रयास करें।

फैमिली के प्रति आप अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाएंगे।

दाम्पत्य और पारीवारिक जीवन के लिए दिन बेहतर रहेगा ।

Unofficially traveling आपके लिए profitable हो सकती है।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा ।

पार्टनशिप में कोई नया बिजनस स्टार्ट करने की प्लानिंग कर रहें हैं, तो MOU को अच्छी तरह से जरूर पढ़ लें। साथ ही अगर आप मानस बना ही रहे है, तो सुबह 8.15 से 10.15 लाभ, अमृत, दोपहर 1.15 से 2.15 बजे के मध्य करें।

वर्कस्पेस पर नेतृत्व के कारण बॉस और सीनियर्स आपकी तारीफ करेंगे।

जो Employed Fresher है उन्हें Starting में अधिक लाभ की चिंता नहीं करनी है, इस समय ज्ञान लेना ही आपके लिए लाभ होगा।

लेनदेन के मामलों में सतर्कता रखें।

ड्राइविंग करते समय अर्लट रहें क्योंकि जख्मी होने की संभावना है।

Ancestral Property से लाभ होने की संभावना है, जो लोग घर से दूर रहते हैं उन्हें भी यह लाभ मिलेगा।

लाइफ पार्टनर के साथ कही बाहर घुमने की प्लानिंग बन सकती है।

ग्रह आपके पक्ष में होने से स्टूडेंट्स के हाथ सफलता लगेगी।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत हो सकती है खराब ।

बिजनस में आपको हर मामले में संयम के साथ सोच समझकर निर्णय लें।

Businessman अनैतिक कार्यों से धन कमाने से बचें, अन्यथा आप पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है।

वर्कस्पेस पर अपनी कार्य क्षमता दिखाने के बेहतर मौके आलस्य के कारण आपके हाथ से निकल जाएंगे। "आलस्य में जीवन बीताना आत्महत्या के समान है ।"

Employed Person को Boss यदि आपके मन-मुताबिक कार्य नहीं देते हैं, तो दिल छोटा न करें, जल्दी ही आपकी कार्य क्षमता के अनुरूप आपको काम सौंपे जाएंगे।

बेहद ही कम समय में आप काफी कुछ प्राप्त कर लेंगे।

ज्यादा स्पाइसी भोजन खाने से बचे।

New Generation अपने लक्ष्य की ओर लगातार बढ़ते रहें. समय को बर्बाद न होने दें। फैमिली के साथ दिन नहीं बिता पाएंगे, जिससे उनके गुस्से का सामना करना पड़ेगा। मेरिड लाइफ में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

स्टूडेंट्स अध्ययन में एकाग्रता बनाने के लिए झुंझते रहेंगे।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई की संगत पर नजर रखें।

बिजनस में समझदारी पूर्वक लिए गए निर्णय से बिजनस में आपके हाथ मुनाफा लगेगा ।

Businessman ऐसी कोई भी Activity न करें, जिससे कि Competitor आपको नीचा दिखाए |

बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि और पराक्रम योग के बनने से वर्कस्पेस पर टीम वर्क की तारीफ होगी।

लेकिन साथ ही वर्क लॉड के कारण प्रॉफेशनल और पारीवारिक जीवन में समन्वय बिठाकर चलना होगा । "आपसी समन्वय वह माला हैं, जो रिश्तों के मोतियों को विश्वास की डोर में बांधे रखती है।

बॉडी पेन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे ।

New Generation को कार्य करने के लिए नवीन प्रस्ताव मिल सकते हैं, जिसे आपको स्वीकार करना चाहिए ।

पेरेंट्स आपकी कुछ बातों पर सहमत नहीं होंगे।

लाइफ पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक प्लेस पर शॉर्ट ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

मेडिकल क्षेत्र के स्टूडेंट्स स्टडी में सफलता पाने के लिए एकाग्रता बनाएं रखें।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से लाभ होगा।

वर्कस्पेस पर सहकर्मियों की हेल्प से आपके कार्य कम्पलीट होंगे।

Employed Person के लिए तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा, ऐसे ही आगे भी अपनी मेहनत और ईमानदारी को जारी रखें।

बिजनस में कई सुनहरे माँके मिलेंगे जिन्हें भुनाने में लगे रहेंगे।मौके पर चौका अवश्य लगाएं।

Businessman अपने Business में नए Product को जोड़ा है, उन्हें उसकी Sale को बढ़ाने के लिए खास ध्यान देना होगा।

फैमिली में बुजुर्ग की सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी ।

रेंट पर रह रहे स्वयं का मकान लेने की प्लानिंग बना सकते है।

फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करेंगे।

Life Partner के साथ संबंध को मजबूत रखें क्योंकि कठिन समय में पत्नी का प्रेम और सहयोग सहारा बनेगा ।

Comers and management स्टूडेंट्स अपने फिल्ड में कठिन मेहनत करके ही सफलता का स्वाद चख सकेंगे। कड़ी मेहनत ही सफलता का सूत्र है ।"

 

मकर राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन शांत रहेगा।

Business में Businessman के Profit हाथ लगेगा |

Businessman Product Quality Maintain करके चलें क्योंकि Business की समीक्षा कर सकते हैं।

टेक्नॉलोजी में महारत होने से आप वर्कस्पेस पर सभी को इम्प्रेस करने में सफल होंगे।

कई सुनहरे मौके आपका इंतजार कर रहे हैं जिससे भविष्य में अपार सफलता मिलेगी।

Employed Person के लिए Office में अपनी Team के साथ काम करते हुए Boss के Plan को सफल बनाना ही मुख्य लक्ष्य होगा।

सेहत को लेकर सतर्क रहें ।

युवा वर्ग सोचने-विचारने के स्थान पर काम करने में Focus रखें, तभी सपने साकार हो सकेंगे ।

कई दिनों से चला रहा फैमिली विवाद का अंत हो सकता है।

लाइफ पार्टनर को खुश करने के लिए डिनर की प्लानिंग कर सकते है।

Engineering, management and technology स्टूडेंट्स फ्यूचर को सुरक्षित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय अपनी स्टडी को दें। "शिक्षा कभी बेकार नहीं जाती हैं, मेहनत की रोटी कमाना सिखाती है।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे विदेशी सम्पर्क से होगी हानि ।

बिजनस में निवेश करने के लिए टाइम अभी सही नहीं है।

Businessman का यदि कोई Tax बकाया है तो उसे समय पर जमा करें, अपना Account Clean रखें।

वर्कस्पेस पर वर्क में कुछ गड़बड़िया आने से सीनियर्स से आपको कुछ सुनना पड़ेगा।

Employed Person Office में Boss के साथ चल रही Meeting को गंभीरता से लें. क्योंकि Suddenly Meeting के दौरान आपको महत्वपूर्ण बिंदु नोट करने पड़ सकते हैं। आर्थिक संकट से बचने के लिए आपको अपने खर्चों पर लगाम लगाना पड़ेगा ।

फूड पॉइजनिंग की समस्या रहेगी।

New Generation को एक विशेष सलाह दी जाती है कि उन्हें कर्मक्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक दायरा भी बढ़ाना होगा।

प्रॉपर्टी रिलेटेड किसी मेटर को लेकर पेरेंट्स से आपकी बहस हो सकती है।

लाइफ पार्टनर से वर्क की टेंशन को लेकर दूरियां बढ़ सकती है। "चिंता कर कभी कुछ हांसिल नहीं होता, बिना मेहनत के कोई सफल नहीं होता ।"

स्टूडेंट्स स्टडी में प्रफॉमेंस में कमी आ सकती है।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पुरा करें।

बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि और पराक्रम योग के बनने से पुस्तैनी बिजनस से आपको अच्छा खास मुनाफा हाथ लगेगा ।

Businessman को छोटे निवेशकों से मुनाफा होने की संभावना है, इसलिए इस ओर ध्यान दें।

वर्कस्पेस पर सहकर्मी आपके वर्क की शिकायत करते नहीं थकेंगे ।

सपनों को पूरा करने के लिए और बेहतर प्रयास करना होगा।

सेहत की दृष्टि से दिन नॉरमल हेगा।

Students को ज्ञान को बढ़ाने वाले कदम उठाने होंगे ज्ञान अधिक होने पर ही प्रतियोगिता में चयन हो सकेगा।

फैमिली के साथ Sunday को fun day बनाने की प्लानिंग Sunday आने से पहले बनाएंगे। लाइफ पार्टनर की उम्मीदों पर खरा उतरने में आप सफल होंगे।

स्पॉट्स पर्सन को अपनी कमियों पर ध्यान देने की जरूरत है, उन्हें सुधार कर आगे बढ़ने पर ध्यान देना होगा।

 

-समाप्त-

 

Comments