AAJ KA RASHIFAL | 21 February 2024 Wednesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

21 फरवरी बुधवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज सुबह 11:28 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज दोपहर 02:18 तक पुनर्वसु नक्षत्र फिर पुष्य नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, आयुष्मान योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 07:45 के बाद कर्क राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।

व्यापार में आपको उचित man power न मिलने के कारण समस्यां से झुंझना पड़ेगा।

किसी कारणवश Government office में contract related bil को पास करवाने में अर्थ रहेंगे।

जॉब पर आपकी समस्यां बढ़ सकती है, क्योंकि आप अपने कार्य को छोड़कर किसी और अन्य कार्य में लग जाएंगे।

Employed Person को Officially Work न बनने की स्थिति में क्रोध तो आएगा. लेकिन इस बात का भी ध्यान दें कि क्रोध Depression में न बदलने पाए।

वैवाहिक जीवन में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

फैमिली में सभी का सम्मान करें।

New Generation को स्वयं को Update करने के लिए प्रयासों से हार नहीं माननी है।

सुख में कुछ कमी आएगी, साथ ही पारिवारिक सुख-सुविधाओं में भी बाधाएं आती दिखाई दे रही है।

स्टूडेंट्स अपने हर assignment को समय नहीं दें पाएंगे।

स्वस्थ्य संबंधी समस्याओं को देखते हुए आप travel related कोई plan हो तो उसे कैंसल कर दें।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखें।

व्यापार मे हो रहे घाटे की भरपाई लॉन पास होने से होने पर हो सकती है।

ग्रहों की स्थिति को देखते हुए Businessman नयी व्यावसायिक योजनाओं को आकार देते हुए नजर आएंगे।

वर्कस्पेस पर टेंशन फ्री मांइड होकर वर्क करें। सक्सेस हाथ लगेगी।

बुधादित्य, आयुष्मान योग के बनने से पूर्व में किए गए investment से आपको बेटर output प्राप्त होगा ।

फैमिली मेंबर के साथ आप जैसा व्यवहार करेंगे वैसा ही आपको रिजल्ट प्राप्त होगा । सेहत के मामले में टाइम आपके लिये अनुकूल रहेगा ।

जिन युवाओं को घर की ओर से जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह आलस्य को छोड़कर मिली जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए तन्मयता से जुट जाएं।

वैवाहिक जीवन में रोमांस भरपूर रहेगा।

स्र्पोट्स पर्सन उम्मीद से बेहतर perform करते हुए आगे बढ़ेंगे।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।

व्यापार में किसी परिचित से कई नए रास्ते खुलेंगे जिससे आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी। Businessman को सफलता हासिल करने के लिए जमकर मेहनत करनी होगी, तय मान लें कि बिना परिश्रम कोई भी सफलता हाथ नहीं लगने वाली है।

नौकरीपेशा लोगों को किसी बड़ी कम्पनी से joining latter मिल सकता है।

Employed Person Workplace पर Positive Thinking रखें, क्योंकि ग्रहों की स्थिति भी परेशानियां घटाने की ओर बढ़ रही हैं।

सेहत में सुधार आएगा। रिश्तेदार के साथ हो रहे मतभेद दूर होंगे।

जीवनसाथी के साथ बेहतर समय व्यतीत करेंगे।

सोशल लेवल पर आपकी पोस्ट आपको काफी फैमस करेगी ।

स्टूडेंट्स को परीक्षा में हार्ड वर्क से ही सफलता प्राप्त होगी। जिन खोजा तीन पाईयां गहरे पानी पैठ | "अर्थात्ः परिश्रम का फल अवश्य मिलता है।"

 

कर्क राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत व खुशनुमा ।

बिजनस में आपके हाथ कुछ ऑडर लग सकते है जिससे भुनाने में आप सफल होंगे।

बुधादित्य, आयुष्मान योग के बनने से विश्वास टॉप पर होने से वर्कस्पेस पर आपका ही नाम होगा।

Employed Person को Boss की अनुपस्थिति में कुछ Decision लेने पड़ सकते हैं. जिससे कुछ लोगों को असंतोष भी हो सकता है, इसलिए एकतरफा सोचने से बचें।

सेहत को लेकर अर्लट रहें। हल्का बुखार आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति को देखते हुए घर में सुख-समृद्धि के संसाधनों में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है।

युवा वर्ग नए लोगों के साथ दोस्ती यारी करना तो ठीक है, लेकिन उन पर अधिक विश्वास करने से बचें, जरूरत से ज्यादा भरोसा खतरनाक साबित हो सकता है।

फैमिली में सभी आपकी सलाह को मानेंगे।

सोशियल लेवल पर आपके relation बेहतर होंगे।

किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए यात्रा हो सकती है।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे खर्चे को कम करने का प्रयास करें।

व्यापार में ट्रेंड को देखते हुए कुछ बदलाव करने से आपके खर्चे में बढ़ोतरी हो सकती है। Partnership Businessman में Partner के साथ अपनी विश्वास की डोर किसी रूप में कमजोर न होने दें।

वर्कस्पेस पर विरोधियों से सतर्क रहें। आप अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें।

Employed Person के लिए Office में कामकाज को लेकर उतार-चढ़ाव का दौर रहेगा, जीवन में यह सब तो चलता ही रहता है इसे देखकर बिलकुल भी परेशान न हो। Common Cold and fever आपकी टेंशन को बढ़ा सकता है।

फैमिली में किसी थर्ड पर्सन की एंट्री घर में कलह का वातावरण बना सकता है। नीजी यात्रा में आपकों सतर्क रहना होगा. आपकी कोई किमती वस्तु चोरी हो सकती हे। वैवाहिक जीवन में मतभेद हो सकते है। बदले हुए व्यवहार पर ध्यान देना होगा।

प्रतियोगी परीक्षार्थी को परीक्षा में कठिन मेहनत करनी पड़ेगी। जो धावे सो पावे, जो सोवे सो खोवे। "अर्थात्ः- जो परिश्रम करता है, उसे लाभ होता है, आलसी को केवल हानि ही हानि होती है ।"

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करें।

बिजनस में हो रहे घाटे की भरपाई के लिए अपने बिजनस से ही अन्य तरिके से पैसा कमाने की तरफ झुकाव रहेगा और उचित तरिके से पैसा कमाने में सफल भी होंगे।

बुधादित्य, आयुष्मान योग के बनने से वर्कस्पेस पर पदोन्नती की गुड न्यूज मिल सकती है।

Employed Person के Positive Planets की स्थिति को देखते हुए उत्साहित और सकारात्मक महसूस करेंगे, जिसके चलते वह Workplace पर भी हंसी मजाक का माहौल बनाकर रखेंगे।

Back Pain की समस्या से आप परेशान रहेंगे। ज्यादा भार वाले काम से बचें। जीवनसाथी के साथ पुरानी बातें याद करते हुए बेहतर टाईम स्पेंड करेंगे। फैमिली में हो रहे टकराव दूर होंगे। रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी।

सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से आप राजनीति की तरफ बढ़ सकते है। Sports Person Fitness First के Motto को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ेंगे।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे बनेगे वक्रोहोलिक ।

व्यापार में सुव्यवस्थित योजना से आप हर वर्क को आसानी कर पाएंगे।

पदोन्नती या transfer में थोड़ा समय लग सकता है। तब तक आप अपनी skill को और बेहतर बनाने में जुट जाएं।

New Generation जो Social Activity रहते हैं, उनको दूसरों की मदद करने में आनंद आएगा।

अभिभावकों को संतान के टैलेंट को बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए. यह समय उचित है उसके Career पर Focus करने के लिए । परिवार में share की गई problem easily solve होगी।

वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ सुकून भरे पल बितेंगे।

दोस्तों के साथ किसी दोस्त के विवाह में जाने की प्लानिंग बन सकती है।

स्टूडेंट्स को किसी नई चीज को समझने में जल्दबाजी कर गलती कर सकते है। झटपट की धानी, आधा तेल आधा पानी। "अर्थात्ः- जल्दी का काम अच्छा नहीं होता है । "

सेहत के मामले दिन normal रहेगा ।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी।

बुधादित्य, आयुष्मान योग के बनने से बिजनस में पुराने और नए स्टॉक की बिक्री ऑनलाइन, ऑफलाइन होने से बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।

वर्कस्पेस पर आपकी activity पर उच्च अधिकारियों की नज़र में आ सकती है।

Employed Person को Workplace पर सभी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है, सहयोगात्मक रवैया आप सभी को मुसीबत से बाहर निकालने में मदद करेगा।

बड़े काम के लिए छोटे काम को Ignore करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। New Generation के अंदर Management की क्षमता अच्छी है, जिसे अन्य लोग नोटिस करके आपको कई काम सौंप सकते हैं।

प्रॉपर्टी और मांगलिक कार्यक्रम से संबंधित किसी प्रकार की यात्रा हो सकती है।

लाइफ पार्टनर और बच्चों के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे।

सेहत को लेकर सर्तक रहें हैल्थी और पौष्टिक डाइट को अपने डाइट चार्ट में एड करें। स्टूडेंट्स के किए गए प्रयासों से उन्हें सफलता मिलेगी।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या।

Business में ऑडर आपके हाथ से निकल जाने के कारण आप थोडे तनाव में रहेंगे। Businessman बात करे तो उन्हें आलस्य से बचना है, तो वहीं दूसरी ओर महत्वपूर्ण कार्यों में पैनी निगाह बनाए रखनी है।

वर्कस्पेस पर सहकर्मी से वाद-विवाद हो सकता है।

Promotion की उम्मीद लगाए बैठे Employed Person को अभी कुछ समय का और इंतजार करना पड़ सकता है।

पूर्व में की गई गलती पर अब आप पछताएंगे। अब पछताएं क्या हो जब चीड़िया चुग गई खेत । अर्थात्:- "समय निकलने पर पछताने पर का कोई लाभ नहीं ।"

Married life में किसी मांगलिक कार्यक्रम की ट्रिप की योजना पारीवारिक समस्यां को लेकर कैंसल करनी पड़ सकती है।

संतान का कोई डिसीज़न आपकी चिंता बढ़ा सकता है।

चेस्ट पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।

Sports Person के लिए दिन कठिनाईयों से भरा रहेगा ।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ ।

बुधादित्य, आयुष्मान योग के बनने से Business में Electronics items की market value बढ़ने से आपके revenue में इजाफा होगा।

Businessman यदि किसी New Company के साथ अनुबंध करने जा रहे हैं, तो अपनी ओर से भी कागजी कार्यवाही पूरी रखें।

वर्क से impress होकर boss आपकी सैलरी बढ़ाने की बात आगे बढ़ा सकते है।

New Employed जिन्होंने अभी हाल ही New Job Join की है, उनको जिम्मेदारियां ज्यादा और लाभ कुछ कम मिलेगा ।

पेरेंट्स की सेहत को लेकर अर्लट रहें।

कम बोलना और खर्चे में कटोती करना आपके लिए बेहतर रहेगा। जीभ और थैली को बंद ही रखना अच्छा है।

स्टूडेंट्स अपनी रुचि के हिसाब से दिन की शुरूआत करेंगे।

वैवाहिक जीवन के लिए समय अनुकूल रहेगा।

वाहन चलाते समय यातायात नीयमों का पालन करना आपके और आपकी फैमिली के लिए बेहतर रहेगा।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

Social media पर आपके business and product को free में Promote करने के लिए आपको ऑफर मिल सकता है। आम के आम गुठनियों के दाम । " अर्थात्ः- दोहरा लाभ प्राप्त होना ।"

Businessman को न केवल Productivity पर बल्कि Packaging का भी खास ध्यान रखना है।

किसी बड़े Projects को लेकर आपको गोर्वमेंट ऑफिस में हाजीरी देनी पड़ सकती है। जॉब में बदलाव करने की योजना में आप सफल हो सकते है ।

Diner And Shopping की Planning बनने से Married life में relations बेहतर होंगे।

तनाव को दूर करने के लिए अपनी लाइफ स्टाइल में ध्यान व योग क्रियाओं को एड करें। Competitive And General Students Study के किए गए प्रयासों में सफलता हासिल करेंगे।

यदि Investment की तौर पर Property खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो यह काम कर सकते हैं। सुबह 7.00 से 900 और शाम 5.15 से 6.15 के मध्य करें तो आपके लिए बैहतर रहेगा।

स्वस्थ संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने से बचे।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा ।

Business में दूसरों की देखादेखी करना आपके लिए नुकसानदाय साबित हो सकता है। कौवा चला हंस की चाल अपनी भी भूल गया। अर्थात्:- दूसरों की नकल करने के प्रयास में अपनी विशेषता भी गवा देना।"

Businessman केवल Customer ही नहीं आपको सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना है. समय को देखते हुए सभी लोगों के साथ सामंजस्य होना जरूरी है।

बुधादित्य, आयुष्मान योग के बनने से वर्कस्पेस आपके विरूद्ध की गई साजिश का पर्दाफास होगा। साथ ही कड़ी मेहनत का फल आपको मिलने वाला है ।

धार्मिक कार्यक्रम की तरफ आपका झुकाव बढ़ सकता है।

जीवनसाथी के साथ मुवी देखने की प्लानिंग बन सकती है।

प्रेक्ट्सि के दौरान स्र्पोट्स पर्सन अपने क्रोध को सही जगह पर डाइर्वट कर सफलता की और बढ़ें।

Students को Study में कुछ अड़चन आ सकती है, Career को लेकर सतर्कता बरतें। सेहत के मामले में खान-पान पर ध्यान दें, और डाइट चार्ट बनाएं और उसे फॉलों करें।

 

-समाप्त-

 

Comments