AAJ KA RASHIFAL | 6 February 2024 Tuesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
6 फरवरी मंगलवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग -
आज दोपहर 04:08 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी। आज सुबह 07:35 तक ज्येष्ठा नक्षत्र फिर मूला नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से
बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, व्याघात योग, हर्षण योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 07:35 के बाद धनु राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए
शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया
रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा।
मन की बात कहने और दूसरों से
बातें करने में भी आपको पूरी रुचि रहेगी। बिजनस में बीती बातें मन में चलती
रहेंगी। यात्रा की योजना बन सकती है।
बुधादित्य, पराक्रम, हर्षण योग के बनने से Marketing Related Employee Communication Skill में पारंगत होने
पर Focus करना होगा, तभी उनके Career में Growth संभव है।
वर्कप्लेस पर आपको दूसरों की
मदद भी करनी होगी। किसी नई बात या किसी छिपी हुई बात का पता लगाने में भी आप सफल
हो सकते हैं। एम्प्लाइज को मनोरंजन का मौका मिल सकता है।
जीवनसाथी और रिलेटिव को
भावनाएं जताने का मौका दें। सुख मिलेगा और दिन भी यादगार बनेगा ।
प्रतियोगी परीक्षा
की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को थोड़ी और मेहनत करनी होगी।
शरीर दर्द की समस्या से परेशान
रहेंगे ।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या ।
बिजनस के लिए किसी प्रकार के
लोन का आवेदन किया है तो कोई दिक्कत नहीं आएगी। ग्रहों का खेल व्यापार के लिए
अनुकूल न होने से Business में कुछ उतार-चढ़ाव आएंगे। जिस
कारण मन कुछ व्यथित हो सकता है।
Office में दूसरों से Competition रहेगा, स्वस्थ माहौल में Competition करना कोई बुरी बात नहीं है।
वर्कस्पेस पर कार्य के साथ-साथ
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहेंगे। एम्प्लाइज की प्रफॉर्मेंस से विरोधियों में खलबली
मच जाएंगी।
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशशिप
में वैचारिक मतभेद होंगे। संबंधों में तनाव बढ़ सकता है। Students का मन Career को लेकर चिंतित हो सकता है.
ज्यादा परेशान न हो जो जैसा चल रहा है उसी को कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें।
स्वास्थ्य पक्ष नरम-गरम बना
रहेगा।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में अनबन हो सकती है।
बिजनस में आपको बड़ा फायदा हो
सकता है। पैसों के मामलों में किसी से मदद मिलने के योग बन रहे हैं। कारोबार में
आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं।
कार्यस्थल पर मन की बात किसी
से शेयर करने की इच्छा हो सकती है। कार्यस्थल पर एम्प्लाइज की बौद्धिक क्षमता का
विकास हो सकता है।
New Generation को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कोशिश बढ़ानी होगी, कम मेहनत में अधिक फल की अपेक्षा रखना उचित नहीं है।
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप
में भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेगी, लेकिन किसी भी प्रकार के अहम
फैसले लेने से पहले घर के बड़े बुजुर्गों के साथ बैठकर एक बार विचार विमर्श जरूर
कर लें, तत्पश्चात ही निर्णय लेना सही
होगा।
प्रतियोगी परीक्षार्थी पुरानी
गलती में सुधार करने की कोशिश करें ।
किसी चोट या दर्द में भी राहत
मिलने के योग बन रहे हैं।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा I
Businessman अपनी तरफ से सभी Government Rules का पालन करते चलें, क्योंकि नियमों का उल्लंघन करना बड़ी मुश्किलों में डाल
सकता है।
बिजनस में ज्यादा मेहनत करनी
पड़ेगी। निवेश में ज्यादा सर्तक रहना होगा।
वर्कप्लेस पर विरोधियों द्वारा
खड़ी की गई चुनौतियों से निपटना होगा। एम्प्लाइज को किसी तरह के झूठे मामलें में
फंसाया जा सकता हैं।
जीवनसाथी और रिलेटिव आपके
विचारो से परेशान रहेंगे। झूठ बोलना पड़ सकता है।
स्टूडेंट्स रिविजन
को समय पर नहीं कर पाएंगे।
मामूली बीमारी के इलाज में
घरेलू उपचार मददगार होंगे।
सेहत को लेकर घबराने वाली कोई
बात नहीं है, छोटी मोटी शारीरिक दिक्कत
रहेगी लेकिन उसकी वजह से काम में कोई अड़चन नहीं आएगी।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख
मिलेगा।
बिजनस में आप सांझेदारी में
सांझेदार की रुचि को समझने की कोशिश करें। समझदारी भरी निर्णयों से बिजनस में
फायदा हो सकता है।
जो Businessman Property Sale And Purchase करना चाहते हैं तो
दोपहर 12. 15 से 200 के मध्य करे ।
वर्कस्पेस पर रूटीन कामों से
फायदा मिलेगा और धन लाभ भी हो सकता है। एम्प्लाइज की अचानक बाहर की यात्रा हो सकती
है।
जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ
कहीं बाहर घुमने की प्लानिंग बन सकती है।
स्र्पोट्स पर्सन किसी मैच को
लेकर उत्साहित रहेंगे। और स्वयं के खेल में भी सुधार लाने का प्रयास करेंगे।
आपकी सेहत अच्छी रहेगी। पुरानी
परेशानियां खत्म हो सकती है।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत का ख्याल रखें।
बिजनस के कुछ खास मामलों को
लेकर आपकी परेशानी बढ़ सकती है। किसी बात या स्थिति के कारण आप बेचैन हो सकते हैं
।
वर्कप्लेस पर वर्क लोड ज्यादा
होने से आप परेशान हो सकते हैं। अचानक नुकसान की भी संभावना है। एम्प्लाइज को
कार्यस्थल पर थोड़ा सावधान रहें। कोई गलत काम आपने नहीं किया है, फिर भी आप पर आरोप लग सकता है। संभलकर रहें ।
New Generation का विनम्र स्वभाव रिश्तों को और मजबूत करेगा, तो वहीं दूसरी ओर ध्यान रखें किसी से कोई कटु वचन न बोलें।
जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ
बहस हो सकती है। वाणी पर नियंत्रण रखें।
Working Woman को घर की साफ सफाई के साथ साथ उसकी साज-सज्जा पर भी ध्यान
देना होगा।
स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतर
रहेगा उनको उनके फिल्ड में अच्छी सफलता मिलेगी। आपकी सेहत में मामूली गिरावट आ
सकती है।
तुला
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन से खुशखबरी मिलेगी।
बुधादित्य, पराक्रम, हर्षण योग के बनने से Workspace पर Seniors के साथ संबंधों को
सुधारकर रखने का प्रयास करना होगा जिसमें आप सफल होंगे ।
बिजनस में अधिक मृदु भाषी होने
का फायदा आपको मिलेगा।
वर्कप्लेस पर सहकर्मियों के
साथ गर्मजोशी से कार्य को पूर्ण करेंगे। लेकिन एम्प्लाइज के कार्यों से सहकर्मियों
को परेशानी होगी।
पारिवारिक जीवन में आ रही
समस्याओं का हल निकलेगा। नए संबंध बन सकते है ।
स्टूडेंट्स अध्ययन में आ रही
चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे।
तली-भुनी चीजों से पेट की
तकलीफ हो सकती है।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति का रिनोवेशन करवाए।
बिजनस मीटिंग में अपनी आदतों
में कुछ बदलाव आपको करना पड़ सकता है। किसी खराब आदत से आपको नुकसान होने की
संभावना है।
वर्कप्लेस पर टारगेट समय पर
पूरा न होने के कारण दिनभर तनाव में बीतेगा। नौकरी बदलने का मन होगा। एम्प्लाइज पर
मानहानि जैसे केस लग सकते है।
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप
में आपको सतर्क रहना होगा ।
प्रतियोगी परीक्षार्थी के कुछ
अनसुलझे सवाल भी आपके सामने आ सकते हैं।
New Generation बोली और व्यवहार के कारण समाज में आपको मान-सम्मान मिलेगा, साथ ही प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी।
गर्भवती महिलाएं खानपान को
लेकर सचेत रहें, साथ ही चलते फिरते भी खास Alert रहें। साथ ही Doctor के बताए गए निर्देशों का कठोरता से पालन करें।
धनु
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे मन शांत रहेगा।
बुधादित्य, पराक्रम, हर्षण योग के बनने से Workspace पर आपके हाथ Promotion Letter लग सकता है, जिसे पाकर आप बेहद खुश नजर आएंगे।
बिजनस मीटिंग के लिए अचानक
यात्रा करनी पड़ सकती है। आपको कुछ नए अनुभव हो सकते हैं। कामधंधे में कुछ नया
करने का मन बनेगा ।
वर्कस्पेस पर आपमें कोई नई आदत
शुरू हो सकती है। किसी बड़े मामले पर समझौता और सहयोग करने के लिए हर समय तैयार
रहें। एम्प्लाइज के शुरू किए गए ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं। कुछ काम डिले हो
सकते है।
जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ
किसी धार्मिक यात्रा या सामाजिक कार्यक्रम में जाने की प्लानिंग बन सकती है।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
में लगे हुए स्टूडेंट्स का पढ़ाई में मन कम लगेगा। उनका ध्यान भटका हुआ रहेगा।
हल्का फिवर आपकी परेशान का
कारण बन सकता है।
मकर
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए सम्पर्क से प्रोबलम हो सकती है।
बिजनस में आपको अचानक नुकसान
भी हो सकता है। सावधान रहें। फालतू खर्चे भी बढ़ने के योग हैं।
Business में Customer Demand को ध्यान
में रखकर Product का निर्माण कराएं. Product की गुणवत्ता को लेकर सजग रहें। Product के प्रति लापरवाही आपकी व्यापारिक इमेज को खराब कर सकती है।
कार्यस्थल पर आपके कारण किसी
खास काम में देरी हो सकती है। जिससे आप कुछ ज्यादा ही बेचैन हो सकते हैं।
एम्प्लाइज सावधानी से काम करें और कामकाज की समीक्षा भी करें। थोड़ी सुस्ती रह सकती
है।
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप
में आपकी जिद की वजह से परिवार के किसी सदस्य के साथ अनबन हो सकती है।
स्टूडेंट्स के लिए दिन सामान्य
रहेगा।
सेहत को लेकर कोई छोटी-मोटी
समस्या हो सकती है।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें।
बिजनस में आपकी
महत्वाकांक्षाएं चरम पर हो सकती हैं। पैसों के मामलों में आपको दूसरों की सलाह पर
चलने के बजाय अपने मन की बात सुननी चाहिए। बिजनस में तरक्की मिलेगी।
Businessman को बिक्री बढ़ाने व Customer के साथ Network को Active रखने के लिए उन्हें Attractive Offer देने होंगे।
वर्कप्लेस पर आपका नजदीकी कोई
व्यक्ति आपकी भावनाएं समझेगा और आपकी सहायता भी करेगा। एम्प्लाइज किसी सरकारी
कार्य से कहीं बाहर जा सकते हैं। यात्रा उनके लिए लाभदायी भी साबित हो सकती है।
जीवनसाथी और रिलेटिव से
व्यापार में धन संबंधित समस्याएं सुलझाई जा सकती है।
स्टूडेंट्स एग्जाम के तनाव से
बाहर निकलने के लिए कहीं बाहर घुमने जाने की प्लानिंग बना सकते है।
पुरानी बिमारियों से कुछ हद तक
राहत महसुस करेंगे।
मीन
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में होगा प्रमोशन।
बुधादित्य, पराक्रम, हर्षण योग के बनने से Business में आपके हाथ कोई बड़ा ऑर्डर हाथ लग सकता है।
बिजनस में आपने हाल ही में जो
काम शुरू किया है, उसके लिए अपनी सोच व्यावहारिक
रखें। पैसों की हालत आपको मजबूत रखेगी।
वर्कप्लेस पर किसी चलती समस्या
का सकारात्मक और संतोषजनक समाधान निकल सकता है। एम्प्लाइज की सरकारी और पैसों के
काम से छोटी यात्रा हो सकती है। दात्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आप रोमांस के लिए
उत्सुक हो सकते हैं। स्पॉट्स पर्सन प्रेक्टिस में स्वयं का ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ने
में कामयाब होंगे ।
New Generation के मन में Life के प्रति सकारात्मक भाव रहेगा, जिससे उनके अंदर जिंदगी को जीने का नया जज्बा आएगा ।
अपनी सेहत का ध्यान रखिए सेहत
है तो सबकुछ है, तली और भुनी हुई चीजों से दूर
रहते हुए हल्का भोजन करें।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment