AAJ KA RASHIFAL | 7 February 2024 Wednesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
7 फरवरी बुधवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग -
आज दोपहर 02:03 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन
पूर्वाषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, वज्र योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा धनु राशि
में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया
एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।
मन की बात कहने और दूसरों से
बातें करने में भी आपको पूरी रुचि रहेगी। बिजनस में बीती बातें मन में चलती रहेंगी।
यात्रा की योजना बन सकती है।
वज्र, बुधादित्य और पराक्रम योग के बनने से
ऑफिस में Multi Tasking
Skill के चलते आपकी
सेलरी इंक्रिज हो सकती हैं ।
वर्कप्लेस पर आपको दूसरों की
मदद भी करनी होगी। किसी नई बात या किसी छिपी हुई बात का पता लगाने में भी आप सफल
हो सकते हैं। एम्प्लाइज को मनोरंजन का मौका मिल सकता है।
जीवनसाथी और रिलेटिव को
भावनाएं जताने का मौका दें। सुख मिलेगा और दिन भी यादगार बनेगा ।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
कर रहे स्टूडेंट्स को थोड़ी और मेहनत करनी होगी । “यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार हैं, तो सफलता आपकी गुलाम है।"
शरीर दर्द की समस्या से परेशान
रहेंगे ।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में
प्रोबलम हो सकती है।
आपकी मूर्खता और हठधर्मिता के
कारण आपके हाथ से Business की कोई बड़ी deal निकल सकती है।
बिजनस के लिए किसी प्रकार के
लोन का आवेदन किया है तो कोई दिक्कत आएगी।
वर्कप्लेस पर कार्य के साथ-साथ
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहेंगे। एम्प्लाइज की प्रफॉर्मेंस से विरोधियों में खलबली
तो मचाएगी लेकिन विरोधाभास भी बढ़ाएगी।
आपके कार्यों के मध्य विरोधी
मुश्किले खड़ी कर सकते है मुश्किल रास्ते अक्सर खूबसूरत मंजिल तक पहुंचाते है।"
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप
में वैचारिक मतभेद होंगे। संबंधों में तनाव बढ़ सकता है Love and life Partner आपकी बात को अनसुना करेंगे जो
आपको नहीं सुहाएगा। प्रतियोगी परीक्षार्थी पुरानी गलती में सुधार करने की कोशिश
करें।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
विरोधियों के द्वारा आपकी कोई प्लानिंग फेल की जा सकती है।
स्वास्थ्य पक्ष नरम-गरम बना
रहेगा।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में तेजी आऐगी।
वज्र, बुधादित्य और पराक्रम योग के बनने से Digital Place पर नए-नए clients से contact होगा और आपके Business की ग्रॉथ बढ़गी ।
बिजनस में स्मार्ट वर्क कर
अच्छा खासा मुनाफा कमाएंगे। लेकिन निवेश में ज्यादा सर्तक रहना होगा ।
वर्कस्पेस पर विरोधियों द्वारा
खड़ी की गई चुनौतियों से निपटने में आप सफल होंगे। आपको किसी तरह के झूठे मामलें
में फंसाया जा सकता हैं।
Employed Person जटिल मामलों को सूझबूझ के साथ हल करेंगे, परिस्थिति के हर पहलुओं को देखने समझने के बाद ही Decision लेना बेहतर होगा ।
New Generation को Career के लिए एक साथ कई बेहतर अवसर
मिल सकते हैं, जिसे लेकर आप दुविधा की स्थिति
में भी आ सकते है ।
जीवनसाथी और रिलेटिव आपके
विचारो से खुश होंगे, लेकिन आप झूठ बोलने से बचे।
स्टूडेंट्स का अध्ययन में मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा।
सेहत को लेकर बनाए
गए Diet plan को follow करेंगे ।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शारीरिक तनाव हो सकता है।
Business में clients ratio में इजाफा
होने से Online Business
नई ऊँचाई को छुएगा।
बिजनस में आप सांझेदारी में
सांझेदार की रुचि को समझने की कोशिश करें। समझदारी भरी निर्णयों से बिजनस में
फायदा हो सकता है।
कार्यस्थल पर रूटीन कामों से
फायदा मिलेगा और धन लाभ भी हो सकता है। एम्प्लाइज की अचानक बाहर की यात्रा हो सकती
है।
जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ
कहीं बाहर घुमने की प्लानिंग बन सकती है।
स्टूडेंट्स रिविजन
को समय पर नहीं कर पाएंगे।
New Generation को किसी वरिष्ठ व्यक्ति से मार्गदर्शन मिलेगा साथ ही मन में
उठ रहे कई सवालों का उत्तर भी प्राप्त होगा।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर
किसी कार्य के लिए आ रही money problem किसी भामाशाह की मदद से दूर
होगी।
आपकी सेहत अच्छी
रहेगी। पुरानी परेशानियां खत्म हो सकती है।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
वज्र, बुधादित्य और पराक्रम योग के बनने से Business में अटक हुए टेंडर मिलने से आपका Business नई रफ्तार पकड़ेगा ।
बिजनस में अधिक मृदु भाषी होने
का फायदा आपको मिलेगा ।
ऑफिस में सहकर्मियों के साथ
गर्मजोशी से कार्य को पूर्ण करेंगे। लेकिन एम्प्लाइज के कार्यों से सहकर्मियों को
परेशानी होगी।
पारिवारिक जीवन में आ रही
समस्याओं का हल निकलेगा। नए संबंध बन सकते है।
स्टूडेंट्स अध्ययन में आ रही
चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे।
New Generation को तेज तर्रार स्वभाव में न्यूनता लानी चाहिए. आप में जितनी
सौम्यता होगी उतना ही सोशल नेटवर्क मजबूत होगा ।
Friends के साथ ट्रावेल की प्लानिंग बन सकती है तली-भुनी चीजों से
पेट की तकलीफ हो सकती है।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।
Business में team and employs की laziness and
careless के कारण आपको loss हाथ लगेगा। "जो आलसी होते हैं, उनका कोई काम नहीं होता है ।"
बिजनस के कुछ खास मामलों को
लेकर आपकी परेशानी बढ़ सकती है। किसी बात या स्थिति के कारण आप बेचैन हो सकते हैं
।
वर्कप्लेस पर विरोधियों के
द्वारा आपकी Negative image बनाई जा सकती है, आपको सतर्क रहकर अपना कार्य करना होगा।
एम्प्लाइज को कार्यस्थल पर
थोड़ा सावधान रहें। कोई गलत काम आपने नहीं किया है. फिर भी आप पर आरोप लग सकता है।
संभलकर रहें।
फैमिली में Misunderstanding होने से आपके Relation बिगड़ सकते है। जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ बहस हो सकती है।
वाणी पर नियंत्रण रखें। स्टूडेंट्स को अच्छी सफलता मिलेगी, जिससे वो खुश रहेंगे।
आपकी सेहत में अचानक से गिरावट
आ सकती है।
तुला
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि |
Business में आपके द्वारा किए गए प्रयासों से आपको धन लाभ होगा।
वज्र, बुधादित्य और पराक्रम योग के बनने से
वर्कस्पेस पर आपकी मनचाही जगह पर transfer की संभावना बन सकती है ।
बिजनस मीटिंग में अपनी आदतों
में कुछ बदलाव आपको करना पड़ सकता है। किसी खराब आदत से आपको नुकसान होने की
संभावना है।
वर्कप्लेस पर टारगेट समय पर
पूरा न होने के कारण दिनभर तनाव में बीतेगा। नौकरी बदलने का मन होगा। एम्प्लाइज पर
मानहानि जैसे केस लग सकते है ।
Life Partner के साथ छोटी-मोटी तकरार तो होगी तो वही दिन के अंत तक
स्थिति सामान्य होने की भी प्रबल संभावना है।
प्रतियोगी परीक्षार्थी के कुछ
अनसुलझे सवाल भी आपके सामने आ सकते हैं। स्टूडेंट्स स्टडी में बदलाव लाकर अच्छा
परिणाम प्राप्त कर सकते है। "हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का
हिस्सा होता है।
वाहन चलाते समय सावधानी रखें।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे फाइनेशियल स्टोग होगे।
Main Business के पेरलल आप नये Business की निंव रखने की प्लानिंग बना रहे है तो
सुबह 7.00 से 9.00 और शाम 5.15 से 6.15 बजे के मध्य करें
।
बिजनस मीटिंग के लिए अचानक
यात्रा करनी पड़ सकती है। आपको कुछ नए अनुभव हो सकते हैं। कामधंधे में कुछ नया
करने का मन बनेगा ।
कार्यस्थल पर आपमें कोई नई आदत
शुरू हो सकती है। किसी बड़े मामले पर समझौता और सहयोग करने के लिए हर समय तैयार
रहें। एम्प्लाइज के शुरू किए गए ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं। कुछ काम डिले हो
सकते है ।
जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ
किसी धार्मिक यात्रा या सामाजिक कार्यक्रम में जाने की प्लानिंग बन सकती है।
Love and life partner के साथ traveling की planning बन सकती है। स्टूडेंट्स का
पढ़ाई में मन कम लगेगा, उनका ध्यान भटका हुआ रहेगा ।
हल्का फिवर आपकी परेशान का कारण बन सकता है।
धनु
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे बौद्धिक विकास होगा।
बिजनस में आपकी
महत्वाकांक्षाएं चरम पर हो सकती हैं। पैसों के मामलों में आपको दूसरों की सलाह पर
चलने के बजाय अपने मन की बात सुननी चाहिए। बिजनस में तरक्की मिलेगी।
Unemployed person के job के लिए किए गए प्रयास में
उन्हें सफलता मिलेगी। "जो कोशिश करेगा उसके लिए कुछ
भी असंभव नहीं है।"
वर्कप्लेस पर आपका नजदीकी कोई
व्यक्ति आपकी भावनाएं समझेगा और आपकी सहायता भी करेगा। एम्प्लाइज किसी सरकारी
कार्य से कहीं बाहर जा सकते हैं। यात्रा उनके लिए लाभदायी भी साबित हो सकती है।
जीवनसाथी और रिलेटिव से
व्यापार में धन संबंधित समस्याएं सुलझाई जा सकती है।
स्टूडेंट्स स्टडी
में आ रहे तनाव से बाहर निकलने के लिए कहीं बाहर घुमने जाने की प्लानिंग बना सकते
है।
New Generation का कठोर सत्य से सामना होगा जो उनके भ्रम का अंत करने में
मदद करेगा ।
पुरानी बिमारियों से कुछ हद तक
राहत महसुस करेंगे।
मकर
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान |
बिजनस में आपको अचानक नुकसान
भी हो सकता है। सावधान रहें। फालतू खर्चे भी बढ़ने के योग हैं।
वर्कप्लेस पर Promotion के मार्ग में विरोधियों के द्वारा बाधाएं उत्पन्न की जा
सकती है।
कार्यस्थल पर आपके कारण किसी
खास काम में देरी हो सकती है। जिससे आप कुछ ज्यादा ही बेचैन हो सकते हैं।
एम्प्लाइज सावधानी से काम करें और कामकाज की समीक्षा भी करें। थोड़ी सुस्ती रह
सकती है।
फैमिली में सभी
आपके कार्य में हाथ बटाएंगे "दुनियां की सबसे
मुल्यवान वस्तु अगर कोई हैं, तो वो हैं केवल परिवार ।"
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप
में आपकी जिद की वजह से परिवार के किसी सदस्य के साथ अनबन हो सकती है।
स्टूडेंट्स के लिए दिन
परेशानियों से भरा रहेगा।
सेहत को लेकर कोई छोटी-मोटी
समस्या हो सकती है।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से खुशखबरी मिलेगी।
वज्र, बुधादित्य और पराक्रम योग के बनने से Business में समय आपके फेवर में रहेगा ।
बिजनस में आपको बड़ा फायदा हो
सकता है। पैसों के मामलों में किसी से मदद मिलने के योग बन रहे हैं। कारोबार में
आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं।
वर्कप्लेस पर मन की बात किसी
से शेयर करने की इच्छा हो सकती है। कार्यस्थल पर एम्प्लाइज की बौद्धिक क्षमता का विकास हो सकता है।
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप
में भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेगी।
स्पॉट्स पर्सन मैच को लेकर
उत्साहित रहेंगे। और स्वयं के खेल में भी सुधार लाने का प्रयास करेंगे।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर
किसी कार्य को लेकर traveling करनी पड़ सकती है। किसी चोट या
दर्द में भी राहत मिलने के योग बन रहे हैं।
मीन
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीतिक उन्नति होगी ।
पुस्तेनी Business में परिवार के सदस्य का साथ मिलने से बिजनस का कुछ भार कम
होगा ।
बिजनस में आपने हाल ही में जो
काम शुरू किया है, उसके लिए अपनी सोच व्यावहारिक
रखें। पैसों की हालत आपको मजबूत रखेगी।
वर्कस्पेस पर विरोधी आपके
कार्य में गलतियां निकालकर बॉस को बताएंगें, आप अपने कार्य को और बेहतर करने प्रयास में लग जाएं। "जिंदगी में हर गलती एक नई सीख देकर जाती है।"
वर्कस्पेस पर किसी चलती समस्या
का सकारात्मक और संतोषजनक समाधान निकल सकता है। एम्प्लाइज की सरकारी और पैसों के
काम से छोटी यात्रा हो सकती है।
दात्पत्य जीवन और रिलेशनशिप
में आप रोमांस के लिए उत्सुक हो सकते हैं। स्पॉट्स पर्सन प्रेक्टिस में स्वयं का
ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होंगे ।
पुराने रोग भी खत्म हो सकते
हैं।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment