AAJ KA RASHIFAL | 29 February 2024 Thursday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
29 फरवरी गुरुवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग -
आज पुरे दिन पंचमी तिथि रहेगी।
आज सुबह 10:22 तक चित्रा नक्षत्र फिर स्वाति
नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, वृद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा तुला राशि
में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम
05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में
रहेगे जिससे बिजनस पार्टनर के बिजनस को बढाने की प्लानिंग करें। बुधादित्य वृद्धि
योग के बनने से बिजनसमैन को कई नए रास्ते खुलेंगे। व्यावसायिक तौर पर भी आप लाभ की
स्थिति में रह सकते हैं।
Businessman के कार्य में अधिकता की सम्भावना बनेगी, परेशान नहीं होना चाहिए बिना मेहनत के मुनाफा होना वैसे भी
संभव नहीं है ।
कार्य की व्यस्तता के बावजुद
भी दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने की प्लानिंग बना सकती है। सेहत के मामले में
मिले-जुले परिणाम मिलेगा ।
NEW OPPORTUNITIES फिल्ड में ट्राई करेंगे और अपना दम खम दिखाएंगे।
आप अपने रिश्तेदार के साथ
मतभेद दूर कर पाने में सफल होंगे।
आपके रोमांटिक जीवन में साथी
के साथ मन-मुटाव हो सकता है।
राजनीति से जुड़े लोगों का
समाजिक स्तर पर स्टेट्स किसी विवाद को लेकर डाउन हो सकता है. अतः आप जो भी करें
सोच-समझकर ही करें।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर
रहे स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता हाथ लग सकती है।
वृषभ
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
बिजनस में अटके हुए ऑडर आपके
हाथ लग सकते है। बिजनस में आप अपने प्रतिद्वंदियों पर हावि रहेगे।
वर्कस्पेस पर आपका कॉन्फिडेंस
लेवल हाई रहेगा। नई नौकरी पाने के अवसर मिल सकते हैं। अपनी हेल्थ का ख्याल रखें
बुखार जैसा महसूस हो सकता है।
Employed Person पर मानसिक रूप से अधिक भार रहेगा लेकिन आपको एक बात का
ध्यान रखना होगा कि परमात्मा ने आपको औरो से अधिक जिम्मेदारियां लेने के लिए बनाया
है।
आपका पारिवारिक जीवन सामान्य
रहेगा और अपने करीबियों के साथ आप अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे ।
लाइफ पार्टनर के साथ Diner की Planning बन सकती है।
स्टूडेंट्स को शिक्षा के
उद्देश्य से विदेश जाना चाहते हैं तो सफलता मिल सकती है। स्र्पोट्स पर्सन के ट्रेक
पर नए दोस्त बन सकते है, जो उनकी प्रेक्टिस में मदद
करेंगे। फैमिली में सभी को समझने का प्रयास करें।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की
पढाई में आएगा बदलाव।
बुधादित्य वृद्धि
योग के बनने से बिजनस में किसी बड़े प्रोजेक्ट के offer मिल सकते है, जो आपके बिजनस को ऊंचाइयों पर ले जाएगा ।
Employed Person को Workplace पर Professional Attitude रखना होगा, जिससे आपकी प्रभावशाली छवि तैयार हो ।
अनएम्प्लॉइड पर्सन के जॉब को
लेकर किए गए निरंतर प्रयास में उन्हें सक्सेस मिलेगी। "सफलता उन्हीं को मिलती है, जो निरंतर प्रयास करते है । थकते नहीं ।"
डाइजेशन खराब हो सकता है, आपको खाने पीने पर कंट्रोल करना होगा।
घर को सजाने-संवारने या
व्यवस्थित करने की इच्छा इस समय प्रबल हो सकती है। यह बड़े डिजाइन, भवन, सजावट परियोजनाओं पर शोध करने
और बुनियादी रखरखाव, मरम्मत और साज-सज्जा करने का
एक अद्भुत समय हो सकता है।
New Generation Day Starting ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिसके चलते वो ताजगी व प्रसन्नता का अनुभव करेंगे।
आपके पार्टनर के बिहेवियर में
चेंजेज आ सकते हैं लेकिन उसे समझने की कोशिश करें। स्टूडेंट्स अपने एग्जाम के लिए
प्रिपरेशन कर रहे हैं, तो उन्हें ज्यादा फोकस करने की जरूरत है।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओं में आऐगी
कमी।
बिजनस में किसी भी प्रकार का
इंवेस्ट करने से पहले रिसर्च अवश्य कर ले समय आपके लिए बेहतर नहीं है।
Businessman का यदि Business Partner के साथ कोई
विवाद है तो इसे सकारात्मकता की ओर ले जाते हुए विवाद को तुरंत समाप्त करें।
नए स्टार्टअप के लिए टाइम
अच्छा नहीं है।
बीपी की समस्या बढ़ सकती है
हेल्थ को लेकर अवेयरनेस भारी पड़ सकती है। फैमिली में किसी के साथ बहस हो सकती है।
New Generation अनुशासनबद्ध रहते हुए. व्यक्तित्व को निखारने का प्रयास
करें, गरिमामयी छवि का लोगों पर गहरा
असर पड़ेगा।
वर्क लॉड के चलते फैमिली के
साथ किसी पार्टी में जाने की प्लानिंग कैंसल हो सकती है। आगामी चुनाव को देखते हुए
राजनीति से जुड़े लोंग किसी भी प्रकार की टिका टिप्पणी से दूरी बनाएं रखें।
स्टूडेंट्स को
अपनी स्किल्स में अच्छी तरीके से परफॉर्म करने के लिए कुछ समस्यां का सामना करना
पड़ेगा। "समास्या का समाधान
इस बात पर निर्भर करता है, कि हमारा सलाहकार
कौन है, दुर्योधन शकुनी से
सलाह लेता था और अर्जुन श्रीकृष्ण से । *
सिंह
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्तो से मदद मिलेगी।
बिजनस में किसी बड़े प्रोजेक्ट
के लिए कोई बड़ा स्ट्रक्चर खड़ा करने की प्लानिंग बना सकते है। बिजनस विस्तार के
लिए छोटी यात्राओं के योग बना रहा है।
Businessman के लिए दिन आर्थिक दृष्टि से लाभदायक रहेगा, सोचे गए मुनाफे से ज्यादा लाभ होने की संभावना है।
आपको अच्छे करियर ऑप्शंस
मिलेंगे जिससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।
सेहत को लेकर दिन आपके लिए
नॉरमल रहेगा।
Competitive and General Students के Exam नजदीक है उन्हें अब रिवीजन शुरू कर देना चाहिए. लिख लिख कर
याद करना आपके लिए उचित रहेगा।
लाइफ पार्टनर के साथ टाइम
स्पेंड करेंगे। रोमांस और रोमांचित रहेंगे। आपको अपने भाई बहन से आर्थिक रूप से भी
भरपूर साथ प्राप्त होगा।
राजनीति से जुड़े लोगो को सोशल
स्टेटस को मजबूत बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है।
एक्टर, मॉडलिंग, फैशन, डांस और सिंगर को BEST RESULT प्राप्त हो सकते है।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैसो की लेन-देन के समय सावधानी
बरतें। क्रिएटिव फील्ड के बिजनसमैन के सक्सेस हाथ लगेगी। बिजनस में सौदेबाजी से
आपको फायदा मिल सकता है।
बुधादित्य, वृद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपका
कार्य आपको top पर रखेगा। करियर
रिलेटेड FOREIGN TRIP का PLAN बन सकता है।
बात करें Employed Person की तो काम में प्रबंधन क्षमता अच्छे प्रदर्शन लेकर आएगी ।
फैमिली में किसी से हो रहा मनभेद और मतभेद दूर होगा।
लाइफ पार्टनर की हेल्थ की
चिंता रह सकती है। आपका रोमांटिक मूड आपके प्रेम जीवन में रोमांच पैदा कर सकता है।
आप अपने साथी को खुश रख सकते हैं।
समाज में आपके किसी कार्य के
कारण हर तरफ आपकी ही वाह-वाही होगी, जो आपकी फैमिली और आपके समाज का नाम रोशन करेगी।
New Generation का जितना Network बढ़ेगा उतना ही आपको लाभ मिलने
की संभावनाएं बढ़ जाएगी।
स्टूडेंट्स को टीचर्स का
सपोर्ट मिलेगा जिससे वो अपने प्रॉबलम्स का सॉल्यूशन करने में सफल होंगे।
तुला
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे
जिससे आत्म-सम्मान में वृद्धि होगी।
अगर आपने शेयर मार्केट में
इन्वेस्ट किया हैं, तो उसका धनलाभ होगा। व्यापार
में तरक्की के कई अवसर मिलेंगे। बौद्धिक कौशल की बदौलत आप इन अवसरों का भरपूर लाभ
उठाएंगे। वर्कस्पेस पर आपको ज्यादा रिसर्च करने की जरूरत है।
आपको चिड़चिड़ापन फील हो सकता
है।
आपके व्यवहार में आया चैंजेज
अन्य पर्सन को आपकी और आकृर्षित करेंगा।
ADVENTUROUS में बहुत खुशी मिल सकती है और अचानक TRAVEL के अवसर भी मिल सकते हैं।
आपको अपने बच्चों के भविष्य की
चिंता हो सकती है।
दाम्पत्य लाइफ खुशी-खुशी
चलेगी। जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटक स्थल की यात्रा हो सकती है।
Competitive Exam की तैयारी कर रहे New Generation को शुभ सूचना मिलने की संभावना है, लोगों का मुंह मीठा कराने के लिए तैयार हो जाएं।
आपके अथक प्रयास और कठिन
परिश्रम के कारण आपको किसी बड़ी कंपनी से नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है। "किसी भी काम में अगर आप अपना 100 प्रतिशत देंगे तो आप सफल हो जाएंगे।"
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे विदेशी सम्पर्क से होगी हानि।
Businessman इधर-उधर की बातों पर ध्यान दिया तो कार्य में हानि उठानी
पड़ सकती है।
वर्कस्पेस पर आपका आलस्य आपके
लिए परेशानियां खड़ी कर सकती है। "आलस्य को जीवित मनुष्य की कब्र
कहा गया है। "
Employed Person की वाणी में कटुता आ सकती है इसलिए किसी के भी सामने बात
रखते समय शब्दों के चयन को ध्यान में रखें।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर
फालतु की गतिविधियां हो सकती है जिससे आप थकान महसूस करेंगे
आपको पेट संबंधित रोग, बुखार आदि होने की संभावना रहेगी और आपकी मानसिक चिंताएं
बढ़ सकती हैं।
मैरिड लाइफ के लिए दिन थोड़ा
कठिन हो सकता है क्योंकि आवश्यक खुशियाँ गायब हो सकती हैं।
लाइफ पार्टनर के साथ बात करते
समय अपने व्यवहार में सुधार लाए।
बिजनस में अच्छी खबर के लिए
अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा ।
स्टूडेंट्स के लिए टाइम अच्छा
तब ही रहेगा जब वो अपने करियर को लेकर सचेत हो जाएंगे।
धनु
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचान कर पुरा
करें।
बिजनस में अचानक फायदा हो सकता
है, इस फायदे से बिजनस में कुछ नया
लाने की प्लानिंग बना सकते है।
ग्रहों के खेल स्थिति Businessman के लिए शुभ संकेत लेकर आई जिसके चलते उनका रुका हुआ कार्य
बनता हुआ नजर आ रहा है।
वर्क स्पेस पर जॉब रिलेटेड
काफी नए आइडिया मिलेंगे तो फ्यूचर में आपकी हेल्प करेंगे। करियर की बात करें तो
नौकरी बदलने या नौकरी में प्रमोशान की संभावना बन सकती है। शरीर में कमजोरी महसूस
हो सकती है आप अपनी हेल्थ को लेकर अर्लट रहें।
फैमिली के साथ शोर्ट ट्रिप की
प्लानिंग बन सकती है।
लव पार्टनर के साथ विवाह के
फैसले परिवार की सहमती से ही ले तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
आपके कार्यों को देखते हुए
सामाजिक स्तर पर आपको किसी Higher post पर appoint किया जा सकता है।
स्टूडेंट्स को डर
नहीं हिम्मत और कॉन्फिडेंस के साथ काम करने की जरूरत है। "डर से बड़ा कोई वायरस नहीं, और हिम्मत से बड़ी कोई वैक्सिन नहीं ।"
मकर
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे वक्रोहोलिक रहेगे।
बिजनस में आपका ध्यान सिर्फ और
सिर्फ अपने लक्ष्यों पर रहेगा। तब ही आप बिजनस में रिलेशंस स्ट्रांग कर पाएंगे जिससे
भविष्य में कुछ project आपके हाथ लग सकते है।
न्यू जॉब OPPORTUNITIES POSSIBLE हो सकती हैं और मौजूदा नौकरी
में पदोन्नति की संभावना देखी जा सकती है।
Employed Person से Office के सभी लोग इंप्रेस होते नजर आ
रहें है आपके कार्य को देखकर लोग आप पर अत्यधिक भरोसा करेंगे।
New Generation को नियमों का अनुशासन के साथ पालन करना होगा, क्योंकि ग्रहों का खेल कुछ स्थिति ऐसी चल रही है, जिससे नियम टूट सकते हैं।
ज्यादा वर्क लॉड का असर आपकी
हेल्थ पर पड़ेगा ।
फैमिली के साथ किसी धार्मिक
स्थान पर जाने की प्लानिंग बन सकती है। साथ ही पैतृक संपत्ति के अलावा ससुराल पक्ष
से भी लाभ प्राप्त हो सकता है।
प्रेम जीवन में आप अपने
पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुजार पाएंगे।
स्र्पोट्स पर्सन
फिल्ड पर ज्यादा प्रेक्ट्सि करेंगे जिससे उन्हें करियर में अच्छा ऑप्शंस मिलेंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी।
आपको कम मेहनत करने पर भी अपने
बिजनस में ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा। दोपहर बाद बिजनस में आपको भाग्य का पूरा साथ
मिलने के आसार हैं।
बुधादित्य वृद्धि
योग के बनने से वर्कस्पेस पर ट्रांसफर और पोस्ट दोनों में परिवर्तन की संभावना बन
रही है।
Employed Person व सहयोगियों का भी Business को उन्नति की ओर ले जाने में पूर्ण सहयोग मिलेगा।
अपने करियर में कुछ शेड्यूल का
पालन करना बेहतर हो सकता है ताकि ज्यादातर रिजल्ट प्राप्त हो सकें।
सेहत से संबंधित समस्यां का
दोबारा सामना करना पड़ेगा ।
फ्रेंड्स और फैमिली के साथ
शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है।
Competition की तैयारी कर रहे Students and New Generation को हार नहीं माननी चाहिए. सफलता बड़ी चाहिए तो मेहनत भी
ज्यादा करनी पड़ेगी इस बात का ध्यान रखें।
जीवनसाथी व लव पार्टनर के साथ
विश्वास बढ़ने से रिश्तों में मजबूती आएगी।
स्पॉट्स पर्सन को अगर सफल होना
है, तो उसके लिए ज्यादा से ज्यादा
मेहनत करनी होगी। सामाजिक स्तर पर आप एक्टिव रहेंगे, सोसाइटी में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।
मीन
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियान में किसी से अनबन हो सकती है।
बिजनस में हो रहे उतार-चढ़ाव आपकी चिंता बढ़ा सकते है ।
Businessman यदि कोई Deal पक्की करने जा रहे है, तो पूरी जानकारी के बाद ही हस्ताक्षर करें क्योंकि ग्रहों
के खेल को देखते हुए नुकसान हो सकता है।
NEW FIELD के कारण जातकों को काम के कुछ दबाव का सामना करना पड़ सकता
है। Behavior and
work efficiency के चलते वर्कस्पेस पर प्रमोशन
मिलते-मिलते रह जाएगा।
Employed Person को दिन की शुरुआत नियमबद्ध होकर करनी चाहिए जो भी कार्य
करें उनमें लापरवाही बिल्कुल न बरतें।
दौड़ धूप की वजह से शरीर में
थकान रहेगी ।
अपने मन की बात फैमिली के
सामने खुलकर करने से आपके रिलेशन में बदलाव हो सकता है ।
के कारण Communication के चलते आपका आपके पार्टनर के साथ मतभेद
हो सकता है।
आपको अपने व्यवहार
पर काम करने की जरूरत है अन्यथा भविष्य में आगे समस्यां का सामना करना पड़ सकता
है। "जब रवैया बदल जाता
है, तो विचार बदल जाता
है, जब विचार बदल जाते
हैं, तो व्यवहार बदल
जाता है, जब व्यवहार बदल
जाता है, तो परिणाम बदल
जाता है।"
बिजनस रिलेटेड ट्रिप किसी
कारणवश न चाहते हुए भी पॉसपोंड करनी पड़ सकती है।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment