AAJ KA RASHIFAL | 23 February 2024 Friday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

23 फरवरी शुक्रवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज दोपहर 03:34 तक चतुर्दशी तिथि फिर पूर्णिमा तिथि रहेगी। आज शाम 07:26 तक आश्लेषा नक्षत्र फिर मघा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, शोभन योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा शाम 07:26 के बाद सिंह राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे घर के रिनोवेशन में रूकावट आ सकती है।

बिजनस में आय को लेकर कोई खास चिंता नहीं होगी, लेकिन पारिवारिक मामलों में अनिच्छा से खर्च करने की नौबत आ सकती है।

ग्रहों की स्थिति व्यापार के लिए अनुकूल न होने से Business में कुछ उतार-चढ़ाव आएंगे। जिस कारण मन कुछ व्यथित हो सकता है।

वर्कप्लेस पर आंख मूंदकर किसी पर विश्वास करने की प्रवृत्ति को टालें । लम्बी दूरी की यात्रा हो सकती है।

Employed Person का Co-Workers के अप्रत्याशित व्यवहार के चलते मन अशांत रह सकता है. इन छोटी छोटी बातों से मन को भटकाने के बजाय अपना मनोबल ऊंचा रखें। दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में वाणी की मधुरता में कमी आएगी।

Family में Parents का ध्यान रखें, इसके साथ ही उनके साथ अपने संबंध को हमेशा अच्छा रखने का प्रयास करें।

जिन लोगों को Blood Pressure की शिकायत रहती है, उन्हें अपना खास ध्यान रखना होगा।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त व रिशतेदारो से मदद मिलेगी ।

बिजनस में किसी दुरस्थ क्षेत्र से आय में बढ़ोतरी होगी जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी।

Businessman के लिए एक विशेष सलाह है, Business सजगता के साथ करें, बड़ा Stock सोच-समझ कर Store करें।

नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन की शुरुआत बेहतर रहेगी। एम्प्लाइज को यात्रा और ड्यूटी के दौरान कानून विरोधी गतिविधियों से दूर बनाएं रखें। कार्यभार की अधिकता के कारण थकान आपको बाधित करेगी ।

परिवार और रिलेशनशिप में काफी रोमांटिक क्षण बिताएंगे।

New Generation के काम यदि मन मुताबिक नहीं होते हैं तो मन छोटा न करें और धैर्य रखें।

स्टूडेंट्स एक ही विषय पर बार-बार ध्यान देने के लिए प्रयासरत रहेंगे। स्र्पोट्स पर्सन क्रोध व विवादों से दूर रहें, नहीं तो बेवजह ही दूसरों के सामने आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की स्थिति दिख रही है।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे फाइनेशियल प्रोबलम हो सकती है।

बिजनस में आप अपने से बड़े बिजनसमैन को भी टक्कर देने में सफल होंगे। Businessman सभी तरह की Legal Formality को समय पर ही पूरा कर लें, जिससे आप आगे होने वाली सभी तरह की कानूनी कार्यवाही से बचे रहें ।

वर्कप्लेस पर टार्गेट अचिवमेंट करने में कामयाब होंगे। अपने विकल्पों में सतर्क रहना होगा। बुधादित्य शौभन योग के बनने से Marketing Related Employee Communication Skill में पारंगत होने पर Focus करना होगा, तभी उनके Career में Growth संभव है ।

New Generation का मन उदास रह सकता है इससे बचने के लिए मन पसंदीदा कार्य करें, इसके साथ ही Friends के साथ कहीं बाहर घूमने की Planning भी बना सकते हैं। Relative के साथ पुराने चल रहे विवाद को खत्म करने का प्रयास करें, तो वही दूसरी ओर बड़े भाई के साथ संबंध मधुर रखें।

स्टूडेंट्स कुछ गलत करने से पहले उसके रिजल्ट के बारे में अवश्य ही सोच लें।

सेहत को लेकर सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान व आत्म- साहस ।

बिजनस में आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा। दिन की शुरुआत में आपकी आय में वृद्धि होगी।

ग्रहों की स्थिति को देखते हुए Businessman पूंजी निवेश को लेकर Planning कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें निवेशक भी मिलेंगे ।

वर्कप्लेस पर आपको विदेश में कार्य करने का ऑफर मिल सकता है। उच्च अधिकारियों के साथ किसी लम्बी यात्रा पर जाना हो सकता है।

Employed Person के Promotion की पूर्ण संभावनाएं बन रही है, इसलिए मेहनत करने में कोई कसर न छोड़े।

जीवनसाथी और रिलेटिव से बातचीत के जरिए प्रिय के साथ अच्छे संपर्क रहने की संभावना बढ़ जाएगी।

Family को Surprise देने के तौर पर उन्हें कहीं बाहर ले जाने का Plan बना सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए दिन की शुरुआत बेहतर रहेगी ।

स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देना होगा।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे विदेशी सम्पर्क से हो सकती है हानि ।

साझेदारी के काम या टीमवर्क के कामों से कमाई कर रहे हैं, तो आर्थिक मामलों को लेकर सावधानी बरतें।

Businessman के लिए आर्थिक दृष्टि से दिन शुभ नहीं है, घाटा होने की संभावना है इसलिए कोई भी सौदा सोच समझकर करें तो बेहतर होगा।

Businessman Alert रहें, क्योंकि विरोधी हितैषी बनकर नुकसान करवा सकते हैं।

वर्कप्लेस पर खासकर आपके साथ किसी तरह का कोई धोखा न हो, इसका ध्यान रखें। एम्प्लाइज को जुनियर्स के कार्यों से आला अधिकारियों से फटकार लग सकती है। परिवार और रिलेशनशिप में आपको प्रेम की गंभीरता को समझना होगा।

Working Woman को घर की साफ सफाई के साथ साथ उसकी साज-सज्जा पर भी ध्यान देना होगा।

प्रतियोगी परीक्षा या प्रोफेशनल कोर्स से जुड़ी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी ।

स्वास्थ्य पक्ष गड़बड़ा जाने से आप में उत्साह और उमंग की कमी रहेगी।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से मिलेगी खुशखबरी |

बुधादित्य, शोभन योग के बनने से वर्कस्पेस पर उच्च अधिकारियों के साथ संबंधों को सुधारकर रखने का प्रयास करना होगा जिसमें आप सफल होंगे।

बिजनस में दिन की शुरुआत में आपके नियमित आय स्त्रोतों से कमाई जारी रहेगी। अगर व्यापक तौर पर देखें, तो आर्थिक मामलों को लेकर थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत भी रहेगी।

वर्कप्लेस पर कोई भी नया काम करने में सावधानी बरतनी होगी। तनाव भरे महौल को लेकर स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है।

घरेलु झगड़ों के चलते Employed Person Office में अपने कार्य पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे उनका मन नहीं लगेगा।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में संबंधों का बेहतर सुख मिलेगा ।

विदेश में अध्ययन संबंधी मुद्दों के हल होने की संभावना रहेगी।

New Generation And Students सुबह गणपति जी का ध्यान लगाए, वह आपके सभी विघ्नों को हरेंगे।

सेहत की बात की जाए तो आपको पैरों में दर्द को लेकर परेशान होना पड़ सकता है।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में आऐगा परिवर्तन ।

Workspace पर Boss की नाराजगी उनकी उन्नति में बाधा डाल सकती है, इसलिए उन्हें नाराज न करने की कोशिश करें।

जो Businessman Property Sale And Purchase करना चाहते हैं तो सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 बजे के मध्य करे ।

आर्थिक मामलों के लेकर शुरुआत में थोड़ी खींचतान होगी, लेकिन इसके बाद आप धीरे-धीरे स्थिर स्थिति में आ सकते हैं।

जो लोग विदेश या अपनी जन्मभूमि से दूर रहकर काम कर रहे हैं, उनके लिए यह समय थोड़ा सतर्क रहने का है। एम्प्लाइज का ऑफिस में मन नहीं लगेगा।

आपको अपने साथी पर स्वामित्व की भावना रखने की बजाय समर्पण की भावना रखनी होगी। परिजनों के साथ भी आपके संबंध अच्छे रहने वाले हैं।

उच्च अध्ययन कर रहे या किसी कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया में शामिल जातकों को थोड़े विलंब का सामना करना पड़ेगा।

New Generation को स्वभाव में विनम्रता रखनी होगी, उनके अड़ियल स्वभाव की वजह से दोस्तों के साथ मनमुटाव होने की आशंका है।

सेहत के मामले में ज्यादा गरिष्ठ भोजन करने से बचे।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य |

कार्यस्थल पर काफी दिनों के बाद Boss के साथ-साथ Co-Workers भी आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे।

Employed Person की Career की स्थिति Favor में है, इसलिए अनावश्यक विचार करने से बचें और मन लगाकर काम करें।

सांझेदार के साथ हो रही अनबन आपकी पारदर्शिता के कारण दूर होगी ।

Businessman बकाया Tax की वजह से परेशान हो सकते हैं, Business Related सभी प्रकार के कर समय पर चुकता करने का प्रयास करें।

New Generation And Students के बोली और व्यवहार के कारण समाज में आपको मान-सम्मान मिलेगा, साथ ही प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी ।

घर पर मेहमान आ सकते है, मेहमान भगवान बराबर होता हैं इसलिए घर आए हुए किसी भी मेहमान की आवभगत में कोई कमी न रखें।

गर्भवती महिलाएं खानपान को लेकर सचेत रहें ।

से जुड़ना पसंद करते हैं। ये लोग किसी को अपने ऊपर शासन नहीं करने देते हैं। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि वे जीवन के प्रति व्यावहारिक दृष्टिकोण रखते हैं।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या ।

Business में Customer Demand को ध्यान में रखकर Product का निर्माण कराएं. Product की गुणवत्ता को लेकर सजग रहें। Product के प्रति लापरवाही आपकी व्यापारिक इमेज को खराब कर सकती है।

Businessman को अपनी Planning बहुत सोच समझकर करनी होगी, क्योंकि अधूरी तैयारी के चलते कार्य के बिगड़ने की आशंका है।

ऑफिस में आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने का प्रयास करना होगा, क्योंकि बड़े अधिकारियों के साथ नोक-झोंक होने की आशंका है। किसी भी आवेग में आकर किसी के साथ वार्तालाप में वाणी पर विराम लगाना होगा। एम्पलाइज आपकी स्वाभाविक रूप से उत्सुक प्रकृति परेशानी का कारण बन सकती है।

परिवार और रिलेशनशिप में किसी से जिद्ध बहस करने से बचना होगा।

स्टूडेंट्स के लिए दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। अध्ययन में रुचि होगी, लेकिन गहरी समझ विकसित करने में कुछ समय लगेगा।

छोटी सी बीमारी भी बड़ा रूप ले सकती है।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस नए प्रोडक्ट से लाभ होगा।

Workspace पर Office की Politics से स्वयं को दूर रखने का प्रयास करना होगा, वरना आप बिना बात के फंस सकते हैं।

व्यापारी को बिक्री बढ़ाने व ग्राहक के साथ तालमेल को बनाए रखने के लिए उन्हें आकर्षक उपहार देने होंगे।

बिजनस में किसी से पैसे लेने हो या आर्थिक मामलों पर चर्चा करनी हो, तो इस दौरान आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है।

वर्कप्लेस पर मौज-मस्ती में समय व्यतीत होगा। एम्प्लाइज को पेंडिंग कार्यों को करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

जीवनसाथी और रिलेटिव के बदलते मूड के कारण रिश्ते पर थोड़ा प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

वैवाहिक जीवन में तालमेल बैठाने के लिए कोशिश करें, इसके लिए जितना हो सके वाद-विवाद को टालने का प्रयास करें।

विद्यार्थियों को सामान्य अध्ययन में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।

बुधादित्य, शोभन योग के बनने से कार्यस्थल पर आपके हाथ पदोन्नती लेटर लग सकता है, जिसे पाकर आप बेहद खुश नजर आएंगे ।

व्यापारी के लिए दिन बेहतर साबित होगा कानुनी फेसले आपके पक्ष में आएंगे।

Businessman को सोचा गया मुनाफा प्राप्त होने की संभावना है।

स्पॉट्स पर्सन को अपने व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए. साथ ही दूसरों को नकारात्मक व तीखा बोलने से भी बचें।

New Generation किसी के उकसाने पर विवादों को बढ़ावा न दें, उससे आपकी सामाजिक छवि को हानि होगी ।

काफी दिनों के बाद ससुराल पक्ष से आपको कोई सुख समाचार मिल सकता है, जिसे सुनने के लिए आपके कान तरश रहे थे सुनने के बाद घर का माहौल हर्षोल्लास वाला हो जाएगा । बात सेहत की तो पुराने रोग उभर कर आ सकते हैं।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार I

कार्यस्थल पर हां में हां मिलाने वाले लोगों से दूरी बना कर चलें. ऐसे लोग आपका ध्यान काम से भटका सकते हैं।

Employed Person Pending Work को Timely Complete करने का प्रयास करें। बुधादित्य, शोभन योग के बनने से व्यापार में आपके हाथ कोई बड़ा ऑर्डर हाथ लग सकता है।

Life And Love Partner से किसी पुरानी बात को लेकर मनमुटाव की स्थितियां बन सकती है।

New Generation के मन में Life के प्रति सकारात्मक भाव रहेगा, जिससे उनके अंदर जिंदगी को जीने का नया जज्बा आएगा।

घर में कोई टूट-फूट, रिपेयरिंग करवाना चाहते हैं तो वर्तमान समय में रुक जाना ही बेहतर होगा ।

अपनी सेहत का ध्यान रखिए सेहत है तो सबकुछ है।

 

-समाप्त-

Comments