AAJ KA RASHIFAL | 16 February 2024 Friday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
16 फरवरी शुक्रवार
*पंडित सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग -
आज सुबह 08:55 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी। आज सुबह 08:47 तक भरणी नक्षत्र फिर कृतिका नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से
बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, ब्रह्म योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 02:43 के बाद वृषभ राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए
शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया
एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म व पुण्यकर्म करें।
नौकरीपेशा लोगों पर बॉस काम की
जिम्मेदारी सौंप सकते हैं, जिसे आपको पूरी तल्लीनता के
साथ करने पर जोर देना होगा।
पिता के आर्थिक सहयोग से Business का विस्तार कर सकेंगे धनराशि का प्रयोग सही कार्य में हो इस
बात का खास ध्यान रखें ।
बिजनसमैन यदि बिजनस के लिए
भूमि खरीदने व बेचने की प्लानिंग कर रहें हैं तो उस पर विचार किया जा सकता है, दिन अचल संपत्ति पर निवेश करने के लिए उत्तम है।
ब्रह्म और
लक्ष्मीनारायण योग के बनने से स्टूडेंट्स के लिए अन्य दिनों की तुलना में अच्छा
बीतने वाला है, जिससे आप आंतरिक
तौर पर प्रसन्न रहेंगे ।
परिवार के संग व्यतीत करें, उनके साथ बैठे पुरानी बातें करे और शाम को आनंदपूर्ण बिताने
की कोशिश करें।
Higher Education के लिए दिन अच्छा है, प्रवेश का मन बना रहे हैं तो Apply करने का सही समय है।
सेहत के मामले में दिन आपके
पक्ष में रहेगा।
वृषभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे विवेक व ऐथुजियाज्म में डवलपमेंट होगा।
कार्यस्थल पर वर्कलोड होने पर
सहकर्मियों के साथ मिल बांटकर काम करते नजर आएंगे। Employed Person के Officially Work
में Management Quality पर्याप्त दिखेगी इसलिए कार्य
को अच्छे से करें।
ब्रह्म और
लक्ष्मीनारायण योग के बनने से बिजनसमेन के लिए दिन बड़ा लाभ देने वाला साबित होगा
।
Businessman को Client and Customer को लुभाने के लिए नई योजनाएं बनानी पड़
सकती हैं।
युवाओं को अपने करीबी लोगों की
दुख तकलीफ को समझते हुए उसे दूर करने के प्रयास करें ।
परिवार में आपको एक मध्यस्थ
कराने वाले दूत का दायित्व निभाना पड़ सकता है, अपनी सूझबूझ से रिश्तों में आई दूरियों को कम करने का
प्रयास करें ।
स्वास्थ्य की दृष्टि से खानपान
में फाइबर की मात्रा बढ़ाना सेहत के लिए उत्तम रहेगा।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे खर्चों को कम करने का प्रयास करें।
ऑफिस में आपको अपना सारा फोकस
ऑफिशियल कार्यों पर करना होगा, तभी आपको सफलता मिलना संभव
होगा ।
Employed Person की गिनती वरिष्ठों कि श्रेणी में आती है, तो एक बात का ध्यान रखना है कि किसी को भी सलाह देते समय
उसको अवश्य परख लें ।
बिजनस करने वाले बिजनसमैन को
अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए ज्यादा पसीना बहाना पड़ेगा। साथ अपने लिए आय के नए
स्त्रोत भी खोजने होंगे, जिससे आने वाले समय में दिक्कत
न हो।
बात करें Businessman की तो ग्रहों की दशा के मुताबिक आपको कम Risk वाले ही कदम उठाने चाहिए ।
स्टूडेंट्स अपनी उदारता का
किसी को गलत प्रयोग न करने दें, ध्यान रखें कि लोग आपका गलत
फायदा उठाने का प्रयास कर सकते हैं।
किसी खास से किसी बात को लेकर
मनमुटाव की स्थितियां उत्पन्न हो सकती है। साथ ही जीवनसाथी को भी खुश रखने का
प्रयास में आप असफल हो सकते है।
स्वास्थ्य में पैरों के पंजों
में दिक्कत हो सकती है, इसलिए उसकी केयर करें।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि।
ऑफिशियल कार्य को उत्सुकता के
साथ करते रहें और अपने उत्साह में बिल्कुल भी कमी न आने दें। "अगर आपके अंदर उत्साह होगा तो आप असंभव को भी संभव बना
देंगे ।" Employed
Person को जोश के साथ कार्य करना है, क्योंकि जल्दबाजी के चलते काम बिगड़ सकता है।
बिजनसमैन को बिजनस एक्सपेंड के
लिए बिजनस पार्टनर के साथ मिलकर व्यापारिक योजना बनाने पर जोर देना चाहिए।
Business को बढ़ाने में पूंजी निवेश कर सकते हैं, बस ध्यान रहें कि व्यापारिक विस्तार उधारी के धन पर न हो।
New Generation को दिन की स्टटिंग अपने ईष्ट देव का स्मरण करते हुए करनी
चाहिए. जिससे आ रहे कष्टों का सामना करने की आपको शक्ति प्रदान करें।
परिवार में सुख शांति बनाए
रखने के लिए अपनों पर थोड़ा विश्वास जरूर करें, अपनों पर शंका करना उचित नहीं है।
हेल्थ की बात करें
तो जो लोग पहले से बीमार चल रहें हैं, उन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, लापरवाही के चलते पुराने रोग उभर सकते
हैं।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनीतिक उन्नति ।
ऑफिस में आपको सीनियर्स और बॉस
की रिस्पेक्ट करनी होगी, उनके बताए गए कार्यों को
सर्वप्रथम करें, उनकी बातों का अनुसरण न करने
पर भरी सभा में शर्मिंदा होना पड़ सकता है।
Employed Person की कर्मक्षेत्र में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी, जिसके चलते आपकी Salary में वृद्धि होगी।
बिजनस में दिक्कत आ सकती है, उन्हें समय अनुकूल होने का इंतजार करना होगा, धैर्य के साथ अपना काम करें सही समय आने पर निश्चित तौर पर
सफलता मिलेगी। "वह जो धैर्य रख सकता है, वह जो चाहे वो कर सकता है।"
स्टूडेंट्स को
अपना करियर संवारने पर फोकस करना होगा, ताकि वो अपने आने वाले भविष्य को पहले से ही सेटल कर लें।
परिवार में पिता के साथ तालमेल
बनाकर चलें, मुश्किल दौर में पिता का
सानिध्य प्राप्त होगा। मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए योग को दिनचर्या
में शामिल करें, दोनों ही तौर पर आपको फिट रहना
बेहद जरूरी है।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी ।
करियर को गति देने के लिए जमकर
मेहनत करें वर्तमान में की गई मेहनत भविष्य में अच्छा लाभ देगी।
बिजनसमैन को सभी सरकारी नियमों
का पालन करते हुए व्यापार का संचालन करना चाहिए. अन्यथा सरकारी कार्य में लापरवाही
करने पर आर्थिक दंड भुगतना पड़ सकता है।
लेकिन दोपहर बाद Businessman की आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. अर्थात मन मुताबिक मुनाफा
होने की प्रबल संभावना है।
New Generation को चल रही चिंताओं को समाप्त करने के लिए रास्ते खोजने
होंगे, इसलिए संपर्कों पर ध्यान दें। "सुबह से शाम तक काम करके आदमी उतना नहीं थकता जितना क्रोध
या चिंता के एक घंटे में थक जाता है।"
दाम्पत्य जीवन में कुछ पुरानी
बातों को लेकर हो रहा मनमुटाव खत्म होगा, फैमिली के साथ शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है।
हेल्थ में बदलते मौसम के कारण
आपके स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है. इसलिए बदलते मौसम के साथ दिनचर्या में भी
बदलाव करें।
तुला
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामलो में समस्याए आऐगी।
कार्यस्थल में स्थितियां
सामान्य रहने वाली है. लेकिन स्थिति सामान्य होने का यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है
कि कार्य नहीं करना पड़ेगा।
Employed Person को Officially Work को लेकर Co-Workers के साथ तालमेल
बनाकर रखना होगा ।
लोन के लिए प्रयासरत
व्यापारियों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही लोन के संदर्भ में की
जाने वाली मेहनत व्यर्थ ही जाएगी।
स्टूडेंट्स की परीक्षा नजदीक
है उन्हें खेल से ज्यादा पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए. तभी परीक्षा के परिणाम अच्छे
प्राप्त होंगे।
घर के सदस्यों के साथ समय
व्यतीत करते हुए प्रफुल्लित वातावरण में रहना आपके लिए अच्छा रहेगा।
Career को लेकर New Generation ने जो भी Planning की थी, उसे Execute करने का समय आ गया है।
पेट में यदि किसी भी प्रकार की
दिक्कत हो तो लापरवाही न करें, डॉक्टर से तुरंत परामर्श लें ।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से तिखी नोक-झोक हो सकती है।
ब्रह्म और
लक्ष्मीनारायण योग के बनने से गॉवरमेंट डिर्पाटमेंट से जुड़े लोगों के
जिम्मेदारियों के साथ-साथ पदोन्नति की भी संभावना है ।
Employed Person Workplace पर पूरी ऊर्जा और आत्मविश्वास
को बटोर कर काम करें, जल्दी आपकी मेहनत का आपको उचित
परिणाम मिलेगा ।
प्रॉपर्टी डीलिंग के कार्य से
जुड़े बिजनसमैन को कानूनी दांवपेच से बच कर रहना होगा, अन्यथा आप को कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
स्पॉट्स पर्सन को ट्रेक पर कोच
को अपनी त्वरित प्रतिक्रिया देने की आदत पर कंट्रोल करना होगा, तीखी वाणी दूसरों को चुभने वाली हो सकती है।
संतान शिक्षा के क्षेत्र में
अच्छा प्रदर्शन करेगी, जिसके चलते उसके साथ-साथ घर के
सभी लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी ।
New Generation का Best Friends पर जो भरोसा है, उसे लेकर ठेस लग सकती है, उनकी नकारात्मक बातें आपको निराश कर सकती है।
जिन लोगों को किडनी से संबंधित
दिक्कत है, उन्हें अपना खास ध्यान रखना
होगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
कार्यस्थल पर काम के बोझ से
दबे होने के कारण आराम कम करने का मौका मिलेगा। Office मे किसी Project से जुड़े Employed Person को कुछ Creative Work करने होंगे, तभी Career के क्षेत्र में उन्नति मिलेगी।
बिजनसमैन को लाभ कमाने के लिए
गलत रास्ते का चुनाव करने से बचना होगा, लाभ कमाएं लेकिन अपने सिद्धांतों का पालन करना न छोड़े।
Businessman को मानसिक परेशानी से निजात देने वाला है. पिछले काफी समय
से जो तनाव-उलझन थी. अब इससे राहत की संभावनाएं बढ़ रही हैं।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को
सफलता पाने के लिए मेहनत करनी होगी, आलस्य को अपने ऊपर कतई हावी न होने दें।
संतान को लेकर चिंता रहेगी, इसलिए उसके व्यवहार, आदतों और दोस्ती पर ध्यान दें।
गर्भवती महिलाओं को अपना खास
ध्यान रखना होगा, डॉक्टर के संपर्क में निरंतर
बनी रहे और दिनचर्या का सख्ती से पालन करें।
मकर
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
ऑफिशियल कार्यों को पूर्ण करने
में फोकस करना चाहिए, नहीं तो भविष्य में कार्यभार
बढ़ता जाएगा।
बिजनसमैन के लिए दिन सामान्य
रहने वाला है, शाम को व्यापारिक स्थिति का
आकलन करेंगे तो वह न तो ज्यादा मुनाफा कमाएंगे और न ही घाटा।
Businessman निस्संदेह चुनौतीपूर्ण कार्यों को कर्मचारियों और अनुभवी
व्यक्तियों के सहयोग से पूरा कर पाएंगे।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को
स्टडी के साथ-साथ अपने इष्ट देव का भी ध्यान करना चाहिए हो सके तो सप्ताह में एक
दिन धार्मिक स्थल पर जाएं व स्थल की साफ-सफाई में सहयोग करें ।
ब्रह्म और
लक्ष्मीनारायण योग के बनने से परिवार में किसी कार्य को लेकर जो रुकावट आ रहीं थी, वह कार्य अब होता दिखाई दे रहा है ।
जिन लोगों का लगातार वजन बढ़
रहा है वह लोग घर पर ही एक्सरसाइज व योग करते रहें, और वजन को बढ़ने से रोके ।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे घर के रिनोवेशन में समस्याए आऐगी।
ऑफिशियल कार्यों में अपनी
प्रबंधन क्षमता दिखाने का अवसर प्राप्त होगा, जिसमें अपना सौ प्रतिशत योगदान देने का प्रयास करें अन्यथा
आपके विरोधी मौके पर चौका लगा देंगे। Employed Person के मन में Job को लेकर उथल-पुथल रह सकती है, officially Work को लेकर कई प्रकार के विचारों से तनाव भी बढ़ेगा।
बिजनसमैन को उधार
लेन-देन से बचना चाहिए पैसा फंसने का डर है।
लव- लाइफ में किसी मुद्दे को
लेकर आपसी विवाद हो सकता है, ऐसे में पहले से सतर्क रहें।
पिता के साथ तालमेल बनाकर चलें, मुश्किल दौर में पिता का
सानिध्य प्राप्त होने से आपको बहुत सपोर्ट मिल जाएगा ।
सेहत की बात करें तो आपको बहुत
हाइजीन होना होगा, अपने आसपास सफाई का विशेष
ध्यान रखें क्योंकि इंफेक्शन होने का खतरा है। "धन गया तो कुछ नहीं गया लेकिन अगर स्वास्थ्य गया तो समझों
सब कुछ गया इसलिए अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें।"
मीन
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
कार्यस्थल पर सीनियर्स से
तालमेल बना कर चलना होगा, यदि कार्य का भार अधिक है, तो टेंशन होना स्वाभाविक है ।
Employed Person मनपसंद काम में पूरी ऊर्जा से जुटने की आदत बनाएं. आपकी लगन
ही आपको ऊंचाई को छूने में मदद करेगी।
बिजनसमैन आर्थिक गिरावट को
लेकर चिंतित रहेंगे, लेकिन धैर्य न खोए और संयमित
होकर अपने आगे के कार्य करें।
ब्रह्म और
लक्ष्मीनारायण योग के बनने से ऑनलाइन स्टडी कर रहें स्टूडेंटस अपनी स्टडी में किसी
प्रकार की उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं ।
ननिहाल पक्ष में किसी से विवाद
हो सकता है, जितना हो सके छोटी-छोटी बातों
को तूल देने से बचें।
स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन अपने आस पास स्वच्छता का ध्यान रखें।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment