AAJ KA RASHIFAL | 5 February 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

5 फरवरी सोमवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज शाम 05:25 तक दशमी तिथि फिर एकादशी तिथि रहेगी। आज सुबह 07:54 तक अनुराधा नक्षत्र फिर ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, ध्रुव योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10. 15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या ।

Business में new out late open करने की planning किसी समस्यां के चलते Cancel करनी पड़ सकती है।

बिजनस में आप खुद के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। कोई फैसला तुरंत लेने का दबाव भी आप पर हो सकता है।

वर्कप्लेस पर आप स्वयं में एक बेचैनी, अनियमित खानपान, थकान और घबराहट के कारण आपकी सेहत भी खराब हो सकती है। एम्प्लाइज को कार्यस्थल पर सावधान रहना होगा, कोई गुप्त दुश्मन भी आपको नुकसान पहुंचा सकता है।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में संबंधों में मधुरता बनाने की कोशिश करेंगे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगेगी।

Love and married life में आपकी कोई सिक्रेट बात ऑपन हो सकती है।

स्टूडेंट्स के लिए दिन मिला-जुला फल देने वाला रहेगा।

घुटनों और जोड़ों के दर्द में कुछ हद तक राहत मिल सकती है।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ ।

बिजनस में पार्टनरशिप के मामलों में कोई परेशानी है, तो आप वो सुलझाने की कोशिश करेंगे। जिसमें कुछ हद तक आप उसमें सफलता भी प्राप्त करेंगे।

पुस्तैनी बिजनस से जुड़ने की प्लानिंग बन सकती है। जो आपके लिए बेहतर साबित होगी। वर्कप्लेस पर सभी को साथ लेकर चलने में आप कामयाब होंगे। आप द्वारा की गई हैल्प से विरोधी अचंभित होंगे। एम्पलाइज के कोर्ट-कचहरी के मामलों में पक्ष मजबूत हो सकता है।

Week Starting Family के साथ यादगार पल बिताएंगे।

Love and life partner के लिए दिन Special हो सकता है।

स्पॉट्स पर्सन ट्रेक पर अपने प्रदर्शन से कोच को प्रसन्न करने में कामयाबी हासिल करेंगे।

Social Level पर कुछ भी नया Work Start करने से पहले उसकी पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही करें।

स्ट्रीट फुड से जीतना हो दूर रहने की कोशिश करें।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।

बिजनस में कि गई कारोबारी यात्राओं का फायदा नही मिलने से आप तनाव में रहेंगे। अधुरे ऑर्डर आपके तनाव को ओर बढ़ा सकते है ।

बधादित्य, ध्रुव, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business में कोई बड़ी Deal आपके हाथ लगने से आपको अच्छा-खासा मुनाफा होगा।

वर्कप्लेस पर कार्य का प्रेशर बढ़ने से व अन्य कार्य मिलने से तनाव व टेंशन रहेगी। एम्प्लाइज को अपने व्यवहार व वाणी पर काबू रखना होगा। किसी से कुछ गलत व्यवहार हो सकता है। जीवनसाथी और रिलेटिव की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे ।

Love and life partner के साथ time spend करेंगे।

New Generation को Confidence के साथ लक्ष्यों तक पहुँचना होगा, तो वहीं दूसरी ओर दूसरों की बदलती विचारधाराओं का भी सामना करना पड़ सकता है।

स्टूडेंट्स स्टडी से रिलेटेड जरूरी कार्य समय से पूर्व करने के प्रयास में रहेंगे।

हर्ट पेशेंट को सावधान रहना होगा।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार।

बिजनस में आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है। पैसों से जुड़े मामलों को सुलझाने के लिहाज दिन अच्छा है।

Business में आपको कड़ी मेहनत करने से मनचाहे result प्राप्त करेंगे।

वर्कप्लेस पर ऑफिस का काम जल्दी ही निपटा लेंगे। साझेदारी के काम समय पर निपट सकते हैं। लेकिन एम्प्लाइज सतर्क रहे अपोजिट जेंडर वालों से किसी प्रकार की चुनौती मिल सकती है।

बुधादित्य, ध्रुव, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Love and married life के लिए समय बेहतर रहेगा ।

प्रतियोगी परीक्षार्थी को पुरानी मेहनत का फायदा मिल सकता है। कम्पटिटिव एग्जाम में सफलता पा सकते है।

डाइजेशन की समस्या से परेशान रहेंगे।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।

सामाजिक स्तर पर आपके कार्यों में बाधाएं आ सकती है। लेकिन आप हार न माने। एक विजेता भी इतिहास में कभी जरूर हारा हुआ होता है, पर फिर भी वो इतिहास रच देता है, क्योंकि वो हार नहीं मानता है ।"

बिजनस में आप किसी शौक पर ज्यादा ही पैसा खर्चा कर सकते हैं। आपके सामने कोई दुविधा जैसी स्थिति भी बन सकती है।

कारोबार या नौकरी बदलने का विचार भी आपके लिए ठीक नही है। आप कुछ भी या किसी भी तरह का बदलाव न करें तो ही अच्छा है। एम्प्लाइज आप किसी भी मामले पर ज्यादा जोश न दिखाएं। थोड़े शांत रहें, तो बेहतर रहेगा ।

जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ आपके संबंधों में खटास आ सकती है।

स्टूडेंट्स परीणाम को ध्यान में रखते हुए अपने अध्ययन में लगे रहें । वाहन की सर्वीसिंग समय-समय पर करवाते रहें। चोट लग सकती है।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त से मदद मिलेगी।

बिजनस में आपके सामने कोई नया प्रोजेक्ट आ सकता है। यात्रा के दौरान नए लोगों से जुड़ सकते हैं।

कार्यस्थल पर आपकी सकारात्मक सोचे के सामने विरोधी टिक नहीं पाएंगे। एम्प्लाइज आप किसी ऐसे काम के लिए हां कर सकते हैं जो फिलहाल कठिन नजर आ रहा है। जीवनसाथी और रिलेटिव से कोई महंगा गिफ्ट मिल सकता है।

New Generation मानसिक रूप से प्रसन्न रहने वाले है, क्योंकि यह प्रसन्नता कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करेगी।

Love and life partner के साथ short trip की planning बन सकती है।

प्रतियोगी परीक्षार्थी कम्पटिटिव एग्जाम में रुकावटें और अनसुलझे टॉपिक्स को छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करें, कोशिश करने पर ही सफलता प्राप्त हो सकती है। "जो कोशिश करेगा उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।"

कंधों में दर्द की समस्या से परेशान रहेंगे ।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन - निवेश से होगा लाभ ।

बुधादित्य, ध्रुव, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Politician का Election को देखते हुए मंच से किसी को संबोधित करते समय confidence high level पर रहेगा ।

बिजनस में कानुनी कामकाज में जीत हासिल होगी। आप स्वयं में एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे।

वर्कप्लेस पर कुछ चैंजेंज करने के लिए आतुर रहेंगे। लेकिन उस बदलाव के बारे में पहले से प्लान करके रखे। एम्प्लाइज मनचाही सीट मिलने से खुश होंगे। सीनियर्स की पसंद भी बन सकते है।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में भौतिक ऐश्वर्य व सुख संसाधनों में बढ़ोतरी होगी। रोमांटिक लाइफ को एंजॉय करेंगे।

अध्ययन में स्टूडेंट्स नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते है।

ज्यादा तैलीय चीजों से दूरी बनाएं रखें।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास |

बिजनस में पैसों से जुड़े मामलों पर गहनता से जांच करने में व्यस्त रहेंगे। आप थोड़ी-सी कोशिशों से ही पैसों से जुड़ी समस्या सुलझा लेंगे।

Employed Person निर्धारित समय से पहले Targer को Complete करने में सफल रहेंगे, Boss प्रसन्न होकर Salary Increament कर सकते हैं।

वर्कप्लेस पर आपको अपने कामकाज से जुड़े नए आइडियाज मिल सकते हैं। आपको पुराने कानुनी पड़पंचों से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में मधुरता बढ़ेगी। रोमांश भरे क्षण साथ में व्यतीत करेंगे। Students को study मे continuity बनाएं रखने से ही सफलता मिलेगी। "दौड़ सदैव ही निरंतर और सत्त प्रयत्न से ही जीती जाती है।"

Social Level and Personal Life में coordinate बिठाकर चलना होगा। हड्डीयों में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी मामलें उलझेगे ।

बिजनस में आप कोई नया काम शुरू न करें। आपके कामकाज में रुकावटें आ सकती हैं। Businessman को Customer से लेकर Co-Worker तक सभी के साथ अच्छा व्यवहार बनाकर रखना होगा, सभी का सहयोग आपकी तरक्की के लिए बेहद जरूरी है।

वर्कप्लेस पर आपके कुछ कार्य धीरे-धीरे पूर्ण हो सकते हैं। एम्प्लाइज को किसी कार्य से बचते-बचते भी उच्च अधिकारियों से फटकार लग सकती है।

वर्कस्पेस पर आपका आलस्य और आपके गलत कार्य आपको सबकी नज़रों में गिरा सकते है। सामाजिक स्तर पर आपको अपने expenditure पर लगाम लगाना पड़ेगा । "जो बचत की आदत का मजाक बनाते है, मुसिबत में दुसरों के सामने हाथ फैलाते है।"

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में बिना सोचे-समझे किसी कार्य को न करें ।

प्रतियोगी परीक्षार्थी जो पढ़ा था, उससे कन्फ्यूजन बढ़ सकता है।

बात करे सेहत की तो सेहत गड़बड़ा सकती है।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पुरा करें।

बुधादित्य, ध्रुव, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business में आपके हाथ कोई बड़ा profit लग सकता है।

बिजनस में अपनों के द्वारा धोखा दिया जा सकता है। सचेत रहे । कागजी कार्यवाही पर ज्यादा ध्यान दें।

वर्कप्लेस पर विरोधियों की बातों को सहना करना पड़ेगा। शांति रखें आपका अच्छा समय आएगा। एम्प्लाइज बाहरी यात्रा को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

जीवनसाथी और रिलेटिव के ऑफिस की माथापच्ची के साथ कार्य की व्यस्तता के चलते ध्यान नहीं दे पाएंगे।

Love and life partner से आपको कोई Surprise gift मिल सकता है।

स्पॉट्स पर्सन ट्रेक पर शांति बनाए रखें। किसी से विवाद हो सकता है। डाइजेशन की समस्या आपकों परेशान कर सकती है।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता के पद चिन्हों पर चले ।

बुधादित्य, ध्रुव, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनस में आपको कई golden मौके मिलेंगे उसका benefit उठाने के लिए Ready रहे ।

कारोबार में कुछ नया करने की प्लानिंग बना सकते हैं। खुद को समय दें। आपमें ऊर्जा ज्यादा रहेगी।

वर्कस्पेस पर काम पर ध्यान देंगे और मेहनत करेंगे, तो पुरस्कार मिल सकता है। जॉब के नए ऑफर मिल सकते हैं। एम्प्लाइज जिन चीजों से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें लेकर विवाद न करें तो ही अच्छा है।

New Generation के मन मुताबिक काम होने में संदेह है, इससे परेशान न हो लगातार बिना रुके प्रयास करते रहे जल्दी आपकी इच्छा के अनुरूप कार्य होंगे।

घर-परिवार के मामले सुलझाने की कोशिश में जीवनसाथी और रिलेटिव से मदद मिल सकती है।

स्टूडेंट्स को सीनियर्स की मदद मिल सकती है। दिन अच्छा रहेगा।

सेहत अच्छी रहेगी। पुराने रोग भी खत्म हो जाएंगे।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यों में रूकावट आऐगी।

Cloth business से प्राप्त मुनाफे को आप किसी प्रकार के निवेश में लगाने की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 10.15 से 11.15 और दोपहर 4.00 से 6.00 के मध्य करें ।

बिजनस में आपको मेहनत का पूरा फल मिल सकता है। सोचे हुए काम भी पूरे हो सकते हैं नए और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होने के योग बन रहे हैं।

वर्कप्लेस पर यात्रा की प्लानिंग बन सकती है। वेतन वृद्धि के साथ पदोन्नती भी भी हो सकती है। एम्प्लाइज को उच्च अधिकारियों और जुनियर्स का सहयोग भी मिल सकता है।

जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ घर-परिवार के लिए थोड़ी बहुत खरीददारी कर सकते हैं। Love and married life में हो रही misunderstanding दूर होगी।

स्टूडेंट्स की टेंशन बढ़ सकती है।

आप अपनी सेहत को लेकर सावधान रहें ।

 

-समाप्त-

Comments