AAJ KA RASHIFAL | 3 February 2024 Saturday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

3 फरवरी शनिवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज शाम 05:21 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन विशाखा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, गण्ड योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।

बधादित्य और गण्ड योग के बनने से बिजनस में situation को अपने अनुकूल बनाने के प्रयास में आप सफल होंगे।

वर्कप्लेस पर सहकर्मियों से अपने मन की बातें शेयर करें। कार्य में आ रही अड़चनों के बारे में सहकर्मी और बॉस से विचार-विमर्श करके उस कार्य आप सफलता प्राप्त करेंगे। एम्प्लाइज को सीनियर्स और जुनियर्स का साथ मिलने से कार्यों में तेजी देखने को मिलेगी। इससे आपका मन हल्का हो जाएगा।

स्पॉट्स पर्सन ट्रेक पर अपना बेस्ट देने में सफल होंगे।

फैमिली के किसी बात को लेकर लंबी चर्चा हो सकती है।

Love and life partner के साथ Shopping की Planning बन सकती है।

सेहत थोड़ी कमजोर हो सकती है। आलस्य रहेगा।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शारीरिक तनाव हो सकता है।

बुधादित्य और गण्ड योग के बनने से बिजनस में अचानक से कोई बड़ा ऑडर आपके हाथ लग सकता है।

बिजनस में विरोधियों से राहत मिलेगी। बिजनस नई उंचाईयों को छुएगा।

करियर में आगे बढ़नें के नए मौके मिल सकते है। आपको अलग-अलग जगह से जॉब के ऑफर मिल सकते है। एम्प्लाइज अपने कार्य को समय से पूर्व पूरा करने के लिए कोई नया तरीका अपना सकते हैं।

जीवनसाथी और रिलेटिव का किसी अहम फैसले को लेने में अहम भुमिका रहेगी। उस फैसले से आप प्रसन्न होंगे।

प्रतियोगी परीक्षार्थी अध्ययन को लेकर किसी अन्य पर निर्भर ना रहें। साथ ही Engineering students के hard work की वजह से उनके जीवन में कई सारे positive change होंगे।

गेस्टीक प्रॉबलम हो सकती है। ज्यादा खट्टी चीजों से परहेज रखे ।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख मिलेगा ।

Dry fruits business में better profit प्राप्त करेंगे। नई जगह पर outlet open करने के लिए जगह देखने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो दोपहर 12.15 से 1.30 और 2.30 से 3.30 के मध्य करें।

व्यवसाय की दृष्टि से दिन लाभदायक रहेगा। एम.एन.सी. कम्पनी के टेंडर भी हाथ लग सकते है।

वर्कप्लेस पर आपके विरोधी भी आपके कार्य के कायल हो जाएंगे। लेकिन फिर भी आपको सावधान व सचेत रहना होगा। एम्प्लाइज को कार्यस्थल पर राजनैतिक फायदा मिल सकता है।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में रिश्ते को अच्छे बनाए रखने के लिए एक दूसरे पर भरोसा करना होगा।

प्रतियोगी परीक्षार्थी क्लास में सेमीनार में और अन्य मौके पर प्रश्न पूछिए, उत्तर दीजिए । नसों और हृदय संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती है।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।

Business में लापरवाही में लिए गए decision से आपको हानि का सामना करना पड़ेगा । बिजनस पर कुछ जरूरी कामकाज में देरी होने से आपका मूड ऑफ हो सकता है। किसी तरह की टेंशन हो सकती है।

वर्कप्लेस पर वर्कलोड ज्यादा होने से परेशान रहेंगे। आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। एम्प्लाइज यात्रा प्रवास को लेकर परेशान रहेंगे। कार्य की अधिकता से परेशान रहेंगे । जीवनसाथी और रिलेटिव को टाईम नहीं दे पाने से कहासुनी हो सकती है पर आप समझदारी से सुलझाने में सफल होंगे।

स्टूडेंट्स को छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं लेकिन आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। समय बेहतर रहेगा ।

वाहन आदि खराब होने की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई की संगत पर नजर रखें।

बिजनस में हार्ड वर्क करना पड़ेगा क्योंकि सफलता का कोई shortcut नहीं होता । "सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है, इसके लिए कड़ी मेहनत करों ।"

बिजनस में आपके ज्यादातर मामलों में सफलता आपके हाथ लगेगी। दिन अच्छा रहेगा। कम मेहनत करके अच्छा धन लाभ हो सकता है।

वर्कप्लेस पर आपकी तारीफ हो सकती है। कोई पुरस्कार आपको मिल सकता है। एम्प्लाइज को किए गए कामों का फायदा भी मिलेगा। समय फेवर में होने के कारण आप खुश रहेंगे । जीवनसाथी ओर रिलेटिव से आपको हर संभव मदद मिलेगी।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स से अन्य स्टूडेंट्स भी मदद या सलाह के लिए आपसे कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

थकान और आलस्य से आप परेशान रहेंगे ।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे फाईनेश से होगा लाभ।

बिजनस में कुछ चैंजेज करेंगे जो आपके और आपके बिजनस के लिए हितकर रहेगा। "जो चीज आपको चैलेंज करती है, वही आपको चैंज करती है ।"

बिजनस से आपकों किसी बड़े कॉन्ट्रेक्ट्स से धन लाभ की उम्मीद होगी । पैसा तो आएगा ही, काम की बात भी होगी।

विकेंड होने के कारण वर्कस्पेस पर बॉस से अचानक कोई जिम्मेदारी आपको मिल सकती है एम्प्लाइज के लिए दिन अच्छा रहेगा। आप जिससे भी मिलेंगे, उस पर आपका प्रभाव पड़ेगा । कामकाज में आनंद आएगा । भावनात्मक संतुलन भी बना रहेगा।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आप आपको अपने मन को शांत रखना होगा ।

स्टूडेंट्स को कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं। कोशिश करेंगे, तो उम्मीदों से ज्यादा सफलता आपको मिल सकती है आपको नए अनुभव हो सकते हैं।

माता-पिता और भाई-बहनों से मदद मिल सकती है।

 

तुला राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन दुःखी रहेगा ।

बुधादित्य और गण्ड योग के बनने से बिजनस में किए गए अथक प्रयासों से आप अपने बिजनस को नई उंचाईयों पर ले जाएंगे।

बिजनस में जो बदलाव होगा, वह आपकी उन्नति के लिए भी जरूरी है। आपके बिजनस को नया रास्ता दे सकता है।

वर्कस्पेस पर साथ काम करने वाले लोग मददगार रहेंगे। आपका मन उनके प्रति स्नेहपूर्ण होगा। एम्प्लाइज का घूमने-फिरने और मनोरंजन में समय बीत सकता है।

जीवनसाथी और रिलेटिव से आपको कोई सरप्राईज मिल सकता हैं या आपकों उनको कोई सरप्राईज देना पड़ सकता है। रोमांस के लिए का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा । विदेश में अध्ययन कर रहे स्टूडेंट्स को नौकरी के प्रपोजल मिल सकते है । Politician कुछ कार्यों को धरातल पर लाने के प्रयास में लग सकते है । खांसी-जुखाम की समस्या आपको परेशान कर सकती है। इनकों हल्के में न ले।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेंचो को सिखे ।

बिजनस में कामकाज का बोझ बढ़ जाने से मानसिक अशांति तथा तनावपूर्ण स्थितियां उत्पन्न हो सकती है। आपको धैर्य रखना होगा।

ऑफिस में हो रहे फालतु की राजनीति से आप किसी मुसीबत या झंझट में पड़ सकते हैं। जितना हो सके उससे दूर रहने की कोशिश करें। एम्प्लाइज की दिनचर्या में बदलाव देखने को मिल सकते है। आपको अपने कार्य के प्रति ईमानदारी रखनी होगी।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में किसी अन्य की वजह से आपकी लाइफ में परेशानियां आ सकती है।

Love and married life में आपको सावधान रहना होगा आप झुठे ब्लेम लग सकते है। विदेश में अध्ययन के लिए किए गए आपके प्रयास में आपको कुछ हद तक ही सफलता मिलेगी।

घुटनों व कुल्हों में दर्द की समस्या आपको परेशान कर सकती है।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से अनबन हो सकती है।

बिजनस में आपको किसी बड़े कॉन्ट्रेक्ट के मिलने के चांसेज बनेंगें। बैंक बैंलेस में भी वृद्धि होगी।

वर्कस्पेस पर अधुरे पड़े प्रोजेक्ट्स पूर्ण करने में आप सफलता प्राप्त करेंगे। एम्प्लाइज को उनके बेहतर व उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है।

जीवनसाथी और रिलेटिव के स्वास्थ्य को लेकर आप हर समय सजग और सचेत रहने से उनमें आपकी इमेज और अच्छी बन जाएगी।

Students को छोटी-छोटी problem face करनी पड़ सकती है। "बहुत से लोग खुद की ताकत से अनजान होते है, इसलिए जिंदगी की समस्याओं से परेशान होते है ।" किसी खास को लेकर ट्रेवल की प्लानिंग बन सकती है।

Love and life partner के साथ डिनर पर जा सकते है।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनीतिक उन्नति ।

बिजनस में आपको दूर स्थान से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। किसी भी तरह के नए ऑफर के लिए तैयार रहें। पहले ठीक से विचार कर लें। कहीं अटका हुआ पैसा मिल सकता है।

कार्यस्थल पर का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा । कुछ अच्छे बदलाव हो सकते हैं। आप अपने काम ज्यादा बेहतर तरीके से करने की कोशिश करेंगे। एम्प्लाइज के कार्यक्षेत्र में नई प्लानिंग हो सकती है। कुछ नए प्रोजेक्ट्स पर कार्य करने का मौका हाथ लग सकता है।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपका ध्यान भटक सकता है। किसी और की तरफ आपका अट्रेक्शन बढ़ेगा।

Students को अगर Career में सफल होना है, तो उनको अपनी स्टडी में निरंतरता लानी होगी। "जब भी पढाई करने बैठे ये सोचे कि आखिरी बार पढ़ रहा हूं कल मेरा एग्जाम है, यकीनन इस सोच के साथ की गई तैयारी एक अलग लेवल की होगी और आप बड़े एग्जाम आसानी से पास कर लेंगे।"

आंखों में जलन की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे किसी की मदद करने से भाग्य चमकेगा ।

बुधादित्य और गण्ड योग के बनने से बिजनस में नए ऑडर लगने से आपके हाथ profit लगेगा |

बिजनस में दिन आपके लिए शुभ रहेगा। सांझेदार से आपको फायदा मिल सकता है। कुछ नया काम करें। फायदा होगा।

नौकरी-धंधे को लेकर मन में कुछ व्यावहारिक विचार भी आ सकते हैं। ऑफिस में कोई एकस्ट्रा काम मिल सकता है एम्प्लाइज को किस्मत का साथ मिलेगा। मेहनत से आगे बढ़ते जाएंगे।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपके पारिवारीक अधुरे खास काम पूरे हो जाएंगे। स्र्पोट्स पर्सन ट्रेक पर स्वयं को हर समय एक्टिव रखने की कोशिश करें।

शरीर दर्द की समस्या से परेशान रहेंगे। मांसपेशियों के खिचाव के कारण आप परेशान रहेंगे ।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में किसी से अनबन हो सकती है।

बिजनस के जरूरी कामकाज का पूरा फायदा नहीं मिल पाने से आप तनाव में रहेंगे। कामकाज में भी आपका मन कम ही लगेगा। आपको थोड़ा सावधान रहना होगा।

वर्कप्लेस पर कार्य में सर्तकता बरतनी होगी। गलतियों से दूरी बनाएं रखें जो भी कार्य करें सोच समझकर ही करें विरोधी आपकी गलतियों के इंतजार में बैठे है। एम्प्लाइज के लिए दिन परेशानियों भरा रहेगा नेताओं के साथ उच्च अधिकारियों का प्रेशर भी झेलना पड़ेगा । जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ व्यवहार बनाएं रखने में कठीनाईयां आ सकती है। स्टूडेंट्स किसी कारणवश मौज-मस्ति का एंजॉय न ले पाने से दुखी होंगे।

Politician को सोशल लेवल पर बड़े बुजुर्गों या अनुभवी लोगों की advice लेना आपके लिए बेहतर रहेगा।

वाहन से चोट लग सकती है। वाहन निश्चित गति में ही चलाएं।

-समाप्त-

Comments