AAJ KA RASHIFAL | 27 February 2024 Tuesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
27 फरवरी मंगलवार
*पंडित सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग -
आज पुरे दिन तृतीया तिथि
रहेगी। आज पुरे दिन हस्त नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, शूल योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कन्या राशि
में रहेंगे वहीं चन्द्रमा - केतु का ग्रहण दोष रहेगा। आज के दिन शुभ कार्य के लिए
शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया
रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा
मिलेगा ।
बिजनस में नई कम्पनी का
इनोग्रेश्न करना चाहते हैं तो अभी उचित समय नहीं है। बिजनस में आप पुराने माल की
सेल लगाकर अपने स्टॉक को sale करने में सफल होंगे।
Businessman Business से जुड़ी जरूरी Tips और ज्ञान अनुभवी व्यक्ति से लेते रहें. इसमें आपका ही फायदा
छिपा है।
वर्कप्लेस पर छोटी-मोटी
चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। एम्प्लाइज को सहकर्मियों से सहयोग की आशा नहीं
रखनी चाहिए।
फैमिली और संबंधों के बीच
तालमेल बनाने के प्रयास में आप असफल होंगे।
जहां तक रोमांस का सवाल है, तो कुछ प्यार भरी हलचल की संभावना बढ़ गई है।
समाजिक स्तर पर
अपने सपनों को पूरा करने में लग जाएं। "सपनों को पूरा करने में इंतना देर मत कर देना की सपने सिर्फ
सपने ही रह जाए और उम्र निकल जाएं। फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करेंगे।
स्टूडेंट्स को
कड़ी मेहनत के साथ अध्ययन में लग जाना चाहिए।
सेहत को लेकर किसी तरह की
लापरवाही न बरते ।
वृषभ
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा।
शूल और बुधादित्य
योग के बनने से बिजनस में NEW
OPPORTUNITIES फिल्ड में ट्राई
करेंगे और अपना दम खम दिखाएंगे ।
वर्कस्पेस पर आपके सीनियर्स
आपकी कोई महत्वपूर्ण खासियत को पहचान लेंगे। आपके लिए दिन खास रहेगा। लेकिन
एम्प्लाइज के लिए दिन कार्यस्थल पर किसी के साथ कोई असहमति या अनबन भी हो सकती है।
स्वयं पर कन्ट्रोल रखें।
जीवनसाथी और रिलेटिव कामकाज
में आपकी मदद करेंगे। उनके सहयोग से आपके कार्य में प्रगती आएगी।
Love and life partner आप पर शक की निगाहे रखेगा। “शक की बीमारी जिसके अंदर है, उसके पास दुखों का समंदर है।"
New Generation को बड़े बुजुर्गों से मिली हुई सलाह पर ध्यान देना है, एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि उन्हें आपसे ज्यादा तजुर्बा
है।
प्रतियोगी परीक्षार्थी के सफल
होने से पेरेंट्स का समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा।
डाइजेशन की समस्या से परेशानी
हो सकती है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।
बिजनस में आप अपनी हालत को
लेकर आपके मन में थोड़ी बेचैनी रहेगी। कामकाज और थोड़ी उलझी हुई स्थितियां आपके
सामने जरूर आएंगी।
Employed Person को Office के Rules का पालन करना है, किसी भी सूरत में Rules की अवहेलना न होने पाएं इस बात का खास
ध्यान रखें
ग्रहणदोष के बनने से वर्कस्पेस
पर शत्रुओं द्वारा उत्पन्न की गई स्थितियों के कारणवश आपको परेशानियों का सामना भी
करना पड़ सकता है। पुराने कार्यों में ज्यादा समय लग सकता है। जिसका फायदा उनके
पुराने दुश्मन उठा सकते है।
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप
में किसी मामले में जल्दबाजी में कोई फैसला न लें।
Love and married life में आपको अपनी वाणी और व्यवहार
पर सुधारना होगा। अन्यथा किसी कारण वश आपका दिन खराब हो सकता है।
Ancestral Property विवाद को लेकर फैमिली में किसी
से आपके terms खराब हो सकते है । "मीठे बोल की दो बूंद... रिश्तों को पोलियों से बचाती है ।"
संतान संबंधी प्रोब्लम्स को
फेस कर सकते है ।
स्र्पोट्स स्टूडेंट्स को इंजरी
होने से प्रेक्टिस में हिस्सा न ले पाने से मन दुखी रहेगा।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखें ।
शूल और बुधादित्य
योग के बनने से आपका बकाया पैसा वापस आ जाए, या जिस बिजनस पर आपने पहले काम करना शुरू किया था वह वापस
फोकस में आ जाएगा।
समाजिक स्तर पर आपके कार्यों
के लिए किसी भामाशाह से सहायता मिल सकती है। व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में जल्दबाजी
करने से नुकसान हो सकता है।
कार्यस्थल पर महत्वपूर्ण कार्य
के न होने से आपकी परेशानी बढ़ेगी। सीनियर्स के सामने अपनी बात रखने में एम्प्लाइज
को हिचकिचाहट रहेगी। आपके मन में शंका रहेगी कि यह कार्य करना है कि नहीं करना है
तो उससे पहले बॉस की परमिशन लेनी है। आपका व्यवहार ही दाम्पत्य जीवन व संबंधों में
समस्या खड़ी कर सकता है।
Love and life partner के साथ नेकस्ट डे की प्लानिंग
बन सकती है।
स्टूडेंट्स कठीन टॉपिक्स को
लेकर परेशान रहेंगे ।
घुटनों में दर्द की समस्या
परेशान कर सकती है।
Sports person को पेरेंट्स और मेंटोर का सर्पोट मिलेगा ।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे फाईनेशियलि स्ट्रोग रहेगे ।
Business में आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा। दिन आपके फेवर में रहेगा
तब ही रहेगा जब आप कड़ी मेंहनत को अपनाएंगे। "कड़ी मेहनत के बिना जीवन हम मनुष्यों को कुछ भी नहीं देता ।
*
वर्कप्लेस पर किसी नजदीकी
दोस्त से खुली बात करें तो आपको राहत मिल सकती है। एम्प्लाइज कार्यस्थल पर आ रही
बेचैनी से मुक्ति के लिए आने वाले दिनों में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं। जिससे
आपको फायदा होगा। समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी वाणी का जादु चलेगा।
सेहत को लेकर अर्लट रहें आप
अपनी डाइट पर ध्यान दें।
New Generation की आत्मशक्ति में वृद्धि होगी, जिस कारण व सभी कार्यों को करने में सफल
होंगे।
पार्टनर के साथ ट्रेवलिंग की
प्लानिंग बन सकती है।
फैमिली के साथ किसी नए घर में
गृह प्रवेश कर सकते है ।
स्र्पोट्स स्टूडेंटस किसी बड़े
टूर्नामेंट की प्रिपरेशन के लिए शांति से कोई फैसला लें तो आपके लिए अच्छा रहेगा ।
कन्या
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे मन शांत व खुशनुमा रहेगा ।
बिजनस में किसी टेंडर को लेकर
आपके मन में एक अंजाना सा डर रहेगा।
वर्कस्पेस पर leadership skills के साथ सकारात्मक विचार से ही आप सफलता
की और बढ़ेंगे। "सकारात्मक विचार
जो जिंदगी में आपको सफलता दिलाएंगी। दोपहर बाद आपको छिटपुट समस्याओं का जरूर सामना
करना पड़ सकता है।
Employed Person Officially Work को पूरी तत्परता
के साथ करें तभी कार्य समय पर पूरे हो सकेंगे।
परिवार में यदि कोई मनमुटाव चल
रहा है तो उसे Ignore करें क्योंकि अचानक से घर पर
अतिथियों का आगमन हो सकता है।
New Generation को अपने ज्ञान का बखान करने से बचना होगा, अन्यथा यह आपको दूसरों के सामने छोटा
साबित कर सकता है।
जीवनसाथी पर किसी और का गुस्सा
निकालने से बचें।
Love and life partner के साथ प्लानिंग बन सकती है।
स्टूडेंट्स के लिए दिन नावपूर्ण रहेगा।
हार्ट पेशेंट को खान-पान को
लेकर सावधान रहना चाहिए ।
तुला
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे खर्चों को कम करें।
ग्रहणदोष के बनने से बिजनस से
रिलेटेड निर्णय के लिए फैमिली के साथ अच्छे से विचार कर लें।
Product Quality का खास ध्यान रखना होगा है, अत्यधिक लाभ के लोभ में Quality के साथ Compromise नहीं करना है।
वर्क प्लेस पर किसी महत्वपूर्ण
कार्य को लेकर यात्रा हो सकती है। आस-पास की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए ।
Employed Person को Officially
Politics से सचेत रहना है, ऐसा कोई काम न करें जिससे आपके खिलाफ अन्य लोग Management के दिमाग में जहर घोल पाएं। दाम्पत्य जीवन और संबंधों में
कुछ रूकावटें आपको परेशान कर सकती है।
लव रिलेशनशिप में
ब्रेक लग सकते है। दोपहर बाद कुछ संभावना बन सकती है। सामाजिक और राजनतिक स्तर पर
आ रही समस्यां का सामना करना पड़ेगा । "यदि समस्या है तो समस्या का निवारण भी होता है, बस जरूरत है कि आप शांत रहकर समस्या के
निवारण पर ध्यान दें, ना कि समस्या पर ।
*
स्पोर्टस
स्टूडेंट्स कम्पटिशन में स्वयं को एक्टीव रखे ।
ज्यादा स्पाइसी
भोजन खाने से बचे सेहत के लिए बेहतर नहीं रहेगा।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी।
शूल और बुधादित्य
योग के बनने से बिजनस में लिए गए decision आपको profit दिलाएंगे।
आप सांझेदार व अपनी फैमेली के
साथ किसी प्रोगाम में हिस्सा लेंगे। सांझेदारी में नजदीकिया बढ़ेगी।
कार्यस्थल पर सहकर्मियों का
मिजाज अनुकूल रहेगा। उनके साथ पार्टी मनाने का प्लान बन सकता है। एम्प्लाइज की
कार्यस्थल पर जिम्मेदारियां बढ़ सकती है। जिससे कुछ हद तक फायदा तो कुछ हद तक घाटा
भी होगा।
जीवनसाथी और रिलेटिव की सेहत
को लेकर आपकी टेंशन बढ़ सकती है।
पिछला प्यार वापस आ सकता है या
आपके प्रजेंट रिलेशन में खुशियां ज्यादा आ सकती है। सोशल लेवल पर family and social work को लेकर आप कुछ परेशान हो सकते
है। चेस्ट पेन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
फैमिली में आपको अपने पेरेंट्स
की बातों का अनुसरण करना चाहिए।
प्रतियोगी परीक्षार्थीयों की
सेलेबस में चैजेंज होने से समस्या बढ़ सकती है।
डायजेशन गड़बड़ा सकती है।
धनु
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में प्रमोशन हो सकता है।
Business में आपका अधिकतर ध्यान हैल्थ सेवाओं पर रहेगा ।
Businessman Government Employed के साथ व्यवहार बनाकर रखे, क्योंकि आपके व्यापारिक कार्यों को गति उनके सहयोग से
मिलेगी ।
वर्कप्लेस पर आप किसी काम के
लिए एक निश्चित समय सीमा तय करें और उस निश्चित समय में उस कार्य को पूर्ण करने का
भरसक प्रयास करें। एम्प्लाइज कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की स्थिति को बिगड़ने से
बचाने के प्रयास में कामयाब होंगे बस आपको स्वयं पर कंट्रोल रखना होगा।
फैमिली के बड़े
बुजुर्गों की सलाह से आपके कार्य बनेंगे। "जिस घर में पहले बड़ो की सलाह नहीं ली जाती है, उस घर में बाद में वकीलों से सलाह लेनी
पड़ती है ।" Love and
life partner के साथ एंजॉय
करेंगे।
Social Level पर आपका confidence आपको सबसे अलग रखेगा।
स्टूडेंट्स के लिए समय सामान्य
है। साथ पढ़ने वालों से संबंध अच्छे रखें। हर्ट संबंधी समस्या से आप परेशान
रहेंगे।
मकर
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे किसी की मदद करने से चमकेगा भाग्य |
शूल और बुधादित्य
योग के बनने से business में order बढ़ेंगे जिससे आपके हाथ profit लगेगा ।
बिजनस में आपके हाथ फायदे के
सौदे लग सकते है। जिसमें आपको सफलता मिलेगी। धन लाभ होगा। साझेदार से बड़ा फायदा
हो सकता है।
वर्कप्लेस पर विरोधियों की कोई
राज की बात आपको पता चल सकती है। एम्प्लाइज कार्यक्षेत्र में अपनी महत्वाकांक्षा
पूरी करने के लिए हर संभव कोशिश कर सकते हैं।
जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ
कहीं डिनर पर जाने की प्लानिंग बन सकती है। रोमांस के क्षण बिताएंगे।
New Generation को किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा, यदि अभी तक अकेलापन और मायूसी महसूस कर रहे थे, तो संभावना है कि पूजा पाठ में शामिल होने के बाद से आप
अच्छा महसूस करेंगे।
प्रतियोगी परीक्षार्थी अध्ययन
में जितने धैर्य और शांत दिमाग से करेंगे उतना ही बेहतर होगा। स्वास्थ्य में
हल्का-फुल्का बदलावा देखने को मिल सकता है।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में किसी से बहस हो सकती है।
बिजनस में टेंडर को लेकर आप
कन्फ्यूजन की स्थिति में रहेंगे। पार्टनरशिप बिजनस में invest करने के लिए टाइम अभी सही नहीं है।
वर्कस्पेस पर गलतफहमियों के
शिकार हो सकते है। एम्प्लाइज को कुछ नया करने के मौके भी मिल सकते हैं।
ग्रहणदोष के बनने से प्रॉपर्टी
रिलेटेड मामले आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर लगवा सकता है।
परिवार के विरोध में जाकर New Generation Relationship से जुड़ा कोई बड़ा Decision ले सकते हैं।
Love and life partner के साथ प्लानिंग नहीं बना
पाएंगे।
Technology students को सच्ची लग्न से
सफलता मिलेगी। "जो काम सच्ची लगन
से किया जाए उसमें सफलता अवश्य मिलती है ।"
Social Level पर आपके कार्य अटक सकते है।
स्टूडेंट्स को
अध्ययन में कुछ कठीनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
नियमित व्यायाम करते रहें।
रूटीन डिस्टर्ब न होने दें।
मीन
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस तेजी आएगी।
बिजनस में आपकी स्थिति बेहतर
मुकाम पर पहुंचेगी। आपकी व आपके कर्मचारियों की वजह से आप ये मुकाम हासिल करने में
सफल होंगे।
Businessman का छोटा सा प्रयास बिगड़ते कार्यों को भी बना देगा, इसलिए छोटी-छोटी बातों पर हताश न हो ।
वर्कस्पेस पर कोई आपकी चुगली
करते नहीं थकेगा तो कोई आपके कार्य की। आप किसी से बहस न करें अपने काम से जवाब
दें। "संत चुप रहते है, बुद्धिमान बोलते हैं, मुर्ख बहस करते है ।" आप काम पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे। मेहनत भी बहुत रहेगी ।
Employed Person की दिनचर्या व्यस्त रहेगी. एक के बाद एक काम की कतार लगी
रहेगी ।
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप
में माहौल में सुधार हो सकता है। संबंधों में मधुरता आएगी। स्र्पोट्स स्टूडेंट्स
के लिए समय अच्छा है। कोच व फ्रेंड्स का सहयोग मिलेगा।
Love and life partner की इच्छाओं को पूर्ण करने में
आप सफल होंगे। स्वास्थ्य और आपकी DAILY ROUTINE पर कुछ ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment