AAJ KA RASHIFAL | 15 February 2024 Thursday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

15 फरवरी गुरुवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज सुबह 10:13 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज सुबह 09:26 तक अश्विनी नक्षत्र फिर भरणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग. सुनफा योग, बुधादित्य योग, पराक्रम योग, लक्ष्मीनारायण योग, गजकेसरी योग, शुक्ल योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मेष राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन विचलित व अंशात रहेगा।

शुक्ल, गजकेसरी, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनसमैन को अधिक लाभ होने की संभावनाएं दिखाई दे रहीं हैं। अचानक से लाभ होने की संभावना है जिसके चलते आपको कैश बैक जैसी योजनाओं का लाभ मिल सकता है।

बिजनस में आर्थिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कुछ प्लानिंग करना आपके लिए अनुकूल रहेगा।

कार्यस्थल पर कार्य होगा मेहनत कम करनी पड़ेगी। सरकारी यात्राओं से एम्प्लाइज को कुछ राहत मिल सकती है।

New Generation को दिल की बात सुनने से नहीं दिमाग की बात सुनने से लाभ मिलने वाला है।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपके व्यवहार से परेशानी खड़ी हो सकती है। स्टूडेंट्स अध्ययन में धैर्यपूर्वक आगे बढ़े तो उन्हें बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।

योग और ध्यान से कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिल पाएगी।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी मामले उलझेगे।

बिजनस में अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाएं और अधिक से अधिक बचत पर ध्यान दे। Businessman को Business को लेकर बेवजह का तनाव लेने से बचना चाहिए. अपने कारोबार को Systematic करने की जरूरत है।

वर्कप्लेस पर किसी तरह के तनाव का सामना करना पड़ सकता है। एम्प्लाइज के विवादों से ट्रांसफर तक की नौबत आ सकती है। शांत रहे।

नकारात्मक प्रभाव आपके दाम्पत्य जीवन पर पड़ सकता है। संबंधों में टकराव हो सकते है। सावधान रहे। घर के नियम, कानूनों, अनुशासन को बंधन समझना बिल्कुल भी उचित नहीं होगा। माता-पिता द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करने का प्रयास करें।

कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स सफलता मिलते-मिलते रह जाएगी। आप मेहनत को जारी रखें।

स्वास्थ्य कुछ असामान्य लग सकता है. इसलिए सेहत के साथ लापरवाही न करें।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से मिलेगी खुशखबरी |

आपकी भाषा शैली का बिजनस में फायदा देखने को मिलेगा ।

शुक्ल, गजकेसरी, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनसमैन को अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त हो सकता है |

वर्कप्लेस पर दृढ़ इच्छाशक्ति से कार्य को पूर्ण करेंगे। क्षणिक लाभ के लिए दूरगामी परिणामों को भुल कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए शॉर्ट कट का सहारा लेने से बचे।

Employed Person को Transfer Related Work के लिए, Senior से तालमेल बना कर चलना चाहिए।

फैमिली का भार आपके कंधों पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ा सकता है।

परिवार संबंधित फैसले दूसरों की बातों में आकर करने से बचें, जो भी फैसला ले वह सभी तथ्यों पर अच्छे से विचार करने के बाद ही लें।

स्पॉट्स पर्सन अपने मन की उलझन को किसी नजदीकी व्यक्ति या अपने कोच के साथ साझा कर सकते हैं, मन की बातें साझा करने के बाद आपको काफी हल्कापन महसूस होगा। सेहत के मामले में आप फिटनेस को लेकर चिंतित रहेंगे।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में ट्रास्फर के योग बनेगे ।

ऑफिस में काम करने के साथ-साथ अपना डाटा भी सेव करते चले. अच्छा होगा कि मोबाइल और लैपटॉप या अन्य किसी तरह से उसका बैकअप लेकर रख लेवें ।

बिजनसमैन की लगातार सफलता के कारण आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी, जिससे मन प्रसन्नचित रहेगा।

Businessman को Insurance and Policy का Benefit Business में मिलने की संभावना दिखाई दे रही है।

New Generation जो हुआ उसके बारे में सोचकर परेशान न हो, बल्कि भविष्य के लिए सोचकर आगे की प्लानिंग करें।

यदि आपकी संतान की संगत या आचरण गलत दिशा में जा रहे है तो उसे डांटने की जगह प्यार से समझाएं।

यदि बीमारी का इलाज सिर्फ और सिर्फ ऑपरेशन है तो उसे कराने में देरी न करें ।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे किसी की मदद करने से भाग्य चमकेगा ।

शुक्ल, गजकेसरी, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनसमैन के लिए शुभ संकेत लेकर आया है, आपको बड़ा लाभ होने की संभावना है। बिजनस में फायदे के लिए ज्यादा परिश्रम करना होगा ।

कार्यस्थल पर कुछ नया करने के लिए मन में विचार आएंगे। एम्प्लाइज अपने व्यवहार में सादगी रखें।

परिवार वालों के साथ समय व्यतीत करने का प्रयास करें, खाली समय का आनंद परिवार के साथ लें।

दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ संबंधों में विवादों से बचने की कोशिश करें।

स्पोर्टस स्टूडेंट्स को प्रेक्टिस पर जम कर पसीना बहाना होगा। स्वयं को किसी न किसी काम को करने में खुद को बिजी रखना होगा, क्योंकि खाली बैठना आपको अत्यधिक तनाव दे सकता है। "कहा भी गया है कि खाली दिमाग शैतान का । "

सेहत को लेकर सजग रहें। सेहत गड़बड़ा सकती है।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।

बिजनस में किसी नए कार्य में हाथ न डाले खास करके सांझेदारी वाले कार्य ।

वर्कस्पेस पर किसी तरह के तनाव का सामना करना पड़ सकता है। एम्प्लाइज विवादों से बचने की कोशिश करें। ट्रांसफर तक की नौबत आ सकती है। नौकरीपेशा लोग ऑफिस में चुखलखोरो, सीनियर्स और बॉस के साथ तालमेल बनाकर चलें, क्योंकि उनसे वैचारिक मतभेद हो सकते हैं।

नकारात्मक प्रभाव आपके पारिवारिक जीवन पर पड़ सकता है। लव लाइफ में कम्युनिकेशन गैप बढ़ने से विवाद हो सकता है।

New Generation को सावधान पूर्वक रहते हुए अपने संबंधों को मजबूत करने का प्रयास करना होगा, कोशिश करें कि किसी तीसरे को अपने संबंध में हस्तक्षेप करने का मौका न दें। स्टूडेंट्स को सफलता मिलते-मिलते रह जाएगी।

नसों में खिंचाव और दर्द की आशंका है।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।

शुक्ल, गजकेसरी, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से कार्यस्थल पर किसी प्रॉजेक्ट्स पर आपकी ओर से की गयी मेहनत का सौ प्रतिशत परिणाम प्राप्त होने की संभावना दिख रही है।

Employed Person Office मे अपने काम को बखूबी अंजाम देंगे जिससे Senior के बीच उनकी तारीफ होगी ।

बिजनसमैन को कुछ समझौते करने पड़ सकते है, सब कुछ सही हो तो समझौता करने में कोई हर्ज नहीं है।

स्पॉट्स पर्सन को कोच, फ्रेंड्स और परिवार का पूरा सकारात्मक सपोर्ट मिलेगा, लेकिन आप आत्मबल रखते हुए बुरी आदतों से बचें।

अभिभावको को संतान की बदलती हरकत और संगत का खास ध्यान रखना होगा, क्योंकि संतान के बिगड़ने की आशंका दिख रही है।

सेहत की बात करें तो गर्भवती महिलाओं को अपना खास ध्यान रखना चाहिए ।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा

बिजनस में आर्थिक क्षेत्र के बिगड़े हुए मामलों को लेकर सावधान रहें।

वर्कप्लेस गुस्से पर काबु रखें और ठंडे दिमाग से कार्य करें। एम्प्लाइज को कार्यों को लेकर कई समस्याओं का सामना करना पडेगा ।

फैमिली और संबंधों में किसी के ऊपर हावी होने का प्रयास न करें। परिवार में यदि छोटी कन्या है तो उसे उपहार दें, उसे उपहार देना आपके लिए बेहद शुभ रहेगा ।

स्टूडेंट्स पढ़ाई में जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से पहले विचार अवश्य कर लें। प्रोफेशनल एजुकेशन में एडमिशन लेने के लिए दिन उत्तम है। साथ ही अगर आप किसी प्रकार का प्रतियोगी एग्जाम का फॉर्म भर रहे हैं, तो सुबह 7.00 से 8.00 और शाम 5:00 से 6.00 बजे के मध्य भरें ।

New Generation व्यर्थ की गतिविधियों में अपना समय नष्ट न करें, समय बड़ा कीमती है इसे जरूरी कामों में खर्च करे।

अपनी सेहत का ध्यान रखें, सेहत है तो सबकुछ है इसलिए तली-भुनी हुई चीजों से दूर रहते हुए हल्का भोजन करें।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा ।

शुक्ल, गजकेसरी, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनसमैन के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया हैं, बिक्री में बढोतरी होने से बड़ा लाभ होने की प्रबल संभावना है। बिजनस ट्रिप पर बिजनस विस्तार के लिए नए लोगों के साथ नए प्लान भी बनेंगे।

करियर में तरक्की की और बढ़ेंगे। एम्प्लाइज हाथ में जो पहले से आए हुए कार्य है उन्हें करने की कोशिश करे।

समाज के नेताओं से मेलजोल बढ़ेगा। संबंधों में तकरार से बचाव के लिए हर बात माननी पड़ सकती है।

स्टूडेंट्स का अध्ययन से ध्यान भटकर कर खेल की तरफ हो सकता है।

दूर्घटना से बचने के लिए वाहन धीरे चलाएं।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामलो में रूकावट आऐगी।

बिजनस मे पैसों के मामले में किसी पर भी पर आंख मूंदकर विश्वास न करें। बिजनसमैन के लिए दिन थोड़ा सा मानसिक रूप से दबाव वाला है, इसलिए मन न हो तो भी कार्य में लगे रहें ।

Employed Person की कोई महत्वपूर्ण बैठक हो सकती है, तैयारी के साथ पहुंचे। कार्यस्थल पर विपरित स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। सीनिसर्य का प्रेसर रहेगा।

दाम्पत्य जीवन में विवाद हो सकता है। संबंधों के टुटने तक की बात सामने आ सकती है। स्टूडेंट्स रिजल्ट को लेकर तनाव में रहेंगे।

New Generation को अपनों पर बेवजह की शंका करने से बचना चाहिए, बेवजह की शंका के चलते करीबी रिश्तों में दूरियां बढ़ सकती है।

युरिन संबंधित समस्या से परेशान हो सकते है।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखें।

बिजनस में छोटे-मोटे कामों और परियोजनाओं में व्यस्त रह सकते हैं। आर्थिक लाभ की दृष्टि से बिजनसमैन के लिए दिन काफी उत्तम हो सकता है, इसलिए जो भी कार्य करे वह मन लगाकर करें।

वर्कस्पे पर परिणाम आपके प्रतिकूल बनेंगे। एम्प्लाइज के लिए समय अच्छा रहेगा। आप परिवार के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। संबंधों में मीठास आएगा। शुक्ल, गजकेसरी, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से संतान की चाह रखने वाले दंपत्ति को जल्दी ही खुशखबरी मिल सकती है, घर में नन्हे मेहमान के आगमन से घर का माहौल हर्षोल्लास वाला हो जाएगा।

New Generation स्वयं को दूसरों के विवाद में इन्वॉल्व न करें नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं।

स्टूडेंट्स अध्ययन को लेकर डिप्रेशन के शिकार हो सकते है।

डायबिटिज की समस्या आपकों परेशान कर सकती हैं।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे फाइनेशियल प्रोबलम हो सकती है।

ऑफिस में अपनी टीम के साथ काम करते हुए बॉस के प्लान को सफल बनाना ही मुख्य लक्ष्य रखना होगा ।

बिजनसमैन यदि बिजनस एक्सपेंड के लिए योजना बना रहे है, तो कारोबार का विस्तार करने में आसानी होगी।

ग्रहों का खेल New Generation के मन को बेचैन कर सकती है, जिस कारण उनका किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा।

स्टूडेंट्स के लिए आराम का दिन है, पर्याप्त समय होने से दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने की योजना बना सकते हैं।

अभिभावक छोटे बच्चों पर ध्यान दें, नकारात्मक स्थितियां उनको अपनी चपेट में ले सकती हैं ऐसे में आपको उनके साथ सख्ती से पेश आना होगा ।

राजनैतिक व्यक्तियों को सफलता पाने के लिए मेहनत करनी पड़ सकती है।

यदि कई दिनों से किसी बीमारी के चलते परेशान चल रहे है तो सचेत रहें ।

 

-समाप्त-

 

Comments