AAJ KA RASHIFAL | 24 February 2024 Saturday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
24 फरवरी शनिवार
*पंडित सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग -
आज शाम 06 बजे तक पूर्णिमा तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी। आज रात्रि 10:21 तक मघा नक्षत्र फिर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज
ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, अतिगंड योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सिंह राशि
में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं
दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।
बिजनस में नई Technology और New Equipment लाने से आपके बिजनस की position strong होगी | New Equipment लाने के लिए शुभ समय है दोपहर 12. 15 से 1.30 और 2.30 से 3.30 बजे के मध्य करें ।
वर्कप्लेस पर बेहतर Performance के चलते आपको कोई Surprise मिल सकता है। बिजनस में कोई नया कार्य नहीं करे।
लेकिन दोपहर बाद वर्कप्लेस पर
अधिकारियों के साथ विवाद से बचें। एम्प्लाइज संभलकर रहें ।
फैमिली में कुछ Problem बढ़ने से आपकी शांति भंग हो सकती है आपको
धैर्य बनाए रखना होगा। जिसे आप विकेंड या संडे के दिन सॉल्व करने के प्रयास
करेंगे। "जिंदगी सिक्के के
दो पहलुओं की तरह ह कभी सुख तो कभी दुख: जब सुख हो तो घमंड मत करना, और जब दुख हो तो थोड़ा सब जरूर करना । "
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप
में मधुर संबंध बितेगा साथ रहने का ज्यादा समय मिलेगा। स्टूडेंट्स कैम्पस में झगडे
या विवाद से दूर रहें।
गंभीर बिमारियां परेशान कर
सकती है।
वृषभ
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की अच्छी सेहत के लिए माँ दुर्गा
को याद करें।
Contract Business में आपकी लापरवाही आपके हाथ से बड़ा प्रोजेक्ट्स किसी दूसरी
कम्पनी को मिल सकता है।
बिजनस में फालतु के खर्चों से
दूरी बनाए रखें।
वर्कस्पेस पर Rude behavior से Boss द्वारा आपको Warning दी जा सकती है। "अच्छे व्यवहार का आर्थिक मूल्य भले ही ना हो, लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ो दिलों को
खरीदने की ताकत रखता है।"
वर्कप्लेस पर रचनात्मक कामों
में शामिल लोगों की कल्पनाशक्ति में कमी महसुस होगी । एम्प्लाइज को अपने कार्य सोच
समझकर करने होंगे।
जीवनसाथी और रिलेटिव से
संबंधों में थोड़ा गंभीर होने की जरूरत है।
Love and married life में कुछ misunderstanding हो सकती है।
रिसर्च कर रहे स्टूडेंट्स को
काम में असफलता हाथ लग सकती है। लेकिन आपको प्रयास करते रहना चाहिए सफलता आपको
अवश्य ही मिलेगी।
सेहत संबंधित कुछ
समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई की संगत पर नजर रखें।
Business में आपके कुछ मामले सुलझेंगे ।
वर्कस्पेस पर Transfer की संभावना बन सकती है।
समय पर ऑडर पूरा हो जाने से
आपकी खुशी का ठीकाना नहीं रहेगा। आप किसी काम पर पूरा मन लगाएंगे तो आप सफल हो
जाएंगे। जो भी करना है, वह आप खुद ही करें। एम्प्लाइज
के लिए आज का दिन बाकी दिनों से बेहतर रहेगा ।
जीवनसाथी और रिलेशनशिप में
अपनी वाणी पर संयम रखना होगा।
Love and married life में कुछ बदलाव
करने की जरूरत है।
सामाजिक स्तर के कार्यक्रम में
किसी बड़े विद्वान से आपकी मुलाकात हो सकती है। स्टुडेंट्स को कम्पटीशन एग्जाम में
सफलता मिल सकती है। Sports Person की किसी Activity को लेकर Traveling हो सकती है।
सेहत से संबंधित कोई
प्रॉब्लम्स हो सकती है।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म व पुण्यकर्म करें।
बुधादित्य और अतिगंड योग के
बनने से Business में Smart work से नई ऊंचाइयों को छुएंगे। दिन आपके व बिजनस दोनों के लिए
फायदेमंद रहेगा।
Businessman के Business में बदलाव को लेकर कई विचार
आएंगे किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले उस पर अच्छे से विचार मंथन कर ले।
कर्जे से कुछ हद तक मुक्ति
पाने में सफल हो जाएंगे। वर्कप्लेस पर आपको प्रमोशन मिल सकता है। अपने से उच्च
अधिकारियों का सर्पोट मिलेगा।
Employed Person के Career की बात करें को आपको अपने
कार्यों में तेजी रखनी होगी, जिसके लिए आपको मानसिक और
शारीरिक तौर पर फिट रहना भी जरूरी है। फैमिली और रिलेटिव आप द्वारा किए गए कार्य
की सराहना करेंगे।
New Generation को अनावश्यक घूमने से बचना चाहिए क्योंकि
उन्हें लापरवाही के चलते उन्हें नुकसान का सामन करना पड़ सकता है।
Love and life partner की Health की चिंता आपको सकता सकती है। स्टूडेंट्स
कम्पटिटिव पेपर अच्छा होने से खुश होंगे।
सिंह
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे मन रहेगा बेचेंन व अशांत ।
बुधादित्य और
अतिगंड योग के बनने से बिजनस में बड़े Project मिलेंगे साथ ही आपके नए Contact भी बनेंगे, जो आपके बिजनस को
नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। लेकिन आप बिजनस के डॉक्यूमेंट्स का ध्यान रखे ।
वर्कप्लेस पर शांतिपूर्वक
कार्य करें। धैर्य से काम लें। कोई भी काम करने से पहले थोड़ा रुकें और विचार कर
के ही काम करें।
Employed Person मन में Job को लेकर किसी भी प्रकार का
भटकाव न रखें, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता
है।
जीवनसाथी और रिलेटिव के कुछ
कार्य आपका ध्यान बंटा सकते है।
Love and life partner के साथ मोज मस्ती में गुजरेगा।
आपकी Social Platform पर आपकी Post को Share किया जाएगा।
Personal Traveling की Planning बन सकती है।
New Generation दिमाग को सक्रिय रखे, साथ ही बाहरी दुनिया से स्वयं को update भी रखें, जिससे कोई भी Opportunity हाथ से जाने न पाए।
स्टूडेंट्स एग्जाम की पूर्ण
तैयारी न होने से परेशान रहेंगे ।
कुल्हों में दर्द की समस्या
परेशान कर सकती है।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे खर्चों को कम करने की योजना बनाए ।
Man power and money problem के चलते Industrial business में order timely complete नहीं कर पाएंगे, जिससे Business की Growth में कमी आएगी।
आप अपने गुस्से पर कन्ट्रोल
रखे अन्यथा उसका नुकसान आपको बिजनस में भुगतना पड़ सकता है।
वर्कप्लेस पर तोल-मोल के बोल
बोले । एम्प्लाइज किसी भी तरह का जोखिम लेंगे तो परेशानी बढ़ सकती है।
जीवनसाथी और रिलेटिव की कोई
बात आपको हर्ट कर सकती है। थोड़े तनाव में आ सकते है।
Love and life partner की किसी बात को लेकर आपस में
तनाव की स्थिति बन सकती है।
स्टूडेंट्स अध्ययन में आ रही
दिक्कत से परेशान रहेंगे ।
Politician आगामी चुनाव को देखते हुए कुछ भी बोलने
से पहले एक बार सोच अवश्य लें। "बोलना तो सब जानते
है, पर कब और क्या
बोलना है, यह बहुत ही कम लोग
जानते है ।"
सेहत का ध्यान रखें। कोई
दिक्कत हो सकती है।
तुला
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि ।
Online business में Profit हाथ लगने से आपकी चिंता में
कमी आएगी।
बिजनस में आपको कोई बड़ा फैसला
भी लेना हो तो जानकार या किसी बड़े व्यक्ति की सलाह लेने के बाद ही करे।
Employed Person विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकालने की कोशिश करते हुए नजर
आएंगे ।
वर्कप्लेस पर हो
रही राजनीति से दूर रहे। एम्प्लाइज को लालच से दूरी बनाएं रखनी होगी। फैमिली में
आपको अपने गुस्से पर Control रखना होगा । "माचिस किसी दूसरी चीज का जलाने से पहले
स्वयं को जलाती हैं, इसी तरह गुस्सा
पहले आपको बर्बाद करता है फिर दूसरे को ।"
New Generation को प्रखर बुद्धि का इस्तेमाल किसी को नुकसान पहुंचाने के
लिए नहीं करना है, इसका प्रयोग सिर्फ अच्छे
कार्यों में करें।
Love and married life में दिन का Full Enjoy करेंगे।
स्टूडेंट्स को
रिविजन में समय का ध्यान ही नहीं रहेगा।
सेहत को लेकर लापरवाही महंगी
पड़ सकती है।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में नयापन आऐगा।
बुधादित्य और
अतिगंड योग योग के बनने से बिजनस में New Projects हाथ लगने से आपकी Financial Condition बेहतर होगी, धनलाभ के आसार बनेंगे ।
बिजनस में अधुर ऑर्डर को पूरा
करने को कोशिश करेंगे। नए कारोबार की शुरुआत न करें। वर्कप्लेस पर समस्याओं और
विवादों को दूर करने की कोशिश में असफल हो सकते है। एम्प्लाइज उच्च अधिकारियों से
परेशान हो सकते है।
जीवनसाथी और रिलेटिव का
व्यवहार आपके प्रति अजीब है, तो इसकी वजह आप समझ जाएंगे।
धैर्य रखें।
Love and married life में चल रहे टकराव दूर होने से
दिन आपके लिए अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर निकलेगा ।
Social Platform पर किसी glamour person का support आपको मिलेगा जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा ।
स्टूडेंट्स को कम महत्व की
प्रतियोगिताओं का नतीजा मिल सकता है। Sports Person किसी Activity को लेकर Practice में अपना शत-प्रतिशत देने में लग जाएंगे।
हाथ-पैर में दर्द की समस्या
परेशान कर सकती है।
धनु
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी ।
Suddenly market में तेजी आने से बिजनस में Profit में प्राप्त होने से आपके धन में इजाफा होगा। बिजनस से
संबंधित कोई यात्रा की प्लानिंग बन सकती है।
लेकिन Businessman लेन-देन के दौरान ध्यान केंद्रित रखें और कोशिश करें कि
बड़ा लेनदेन लिखा पढ़ी के साथ ही करें।
वर्कस्पेस पर आपके
कठिन प्रयासों के चलते किसी project की presentation के लिए Seniors द्वारा आपका नाम suggest किया जा सकता है। कड़ी मेहनत और अथक प्रयास थोड़ी सी
प्लानिंग और विश्वास, नज़रें मंजिल पर
और लक्ष्य नज़र में यही सफलता का गुप्त राज़।
एम्प्लाइज रेस्ट कर सकते है।
मौज-मस्ती के लिए पैसा खर्चा हो सकता है।
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप
में आपकों बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है।
New Generation के समक्ष यदि समस्याएं आती हैं तो धैर्य के साथ उनका सामना
करें, निश्चित ही आप समस्या का
समाधान ढूंढने में सफल होंगे।
स्टूडेंट्स किसी टॉपिक्स को
पूर्ण करके ही आराम करेंगे। माईग्रेन की समस्या परेशान कर सकती है।
मकर
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामलो में हो सकती है समस्या । Business में घाटे की भरपाई पूरी नहीं होने से आपकी चिंता बढ़ेगी ।
Businessman को अति महत्वाकांक्षाओं से बचना चाहिए, क्योंकि महत्वाकांक्षा पूरी न होने पर आप दुखी हो सकते हैं।
वर्कप्लेस पर जो भी कार्य
करेंगे कुछ के परिणाम आपके अनुसार नहीं होंगे। थोड़ा बहुत तनाव भी हो सकता है।
Employed Person को Officially Work
में लापरवाही करना महंगा पड़
सकता है। फैमिली और रिलेटिव की कुछ पुरानी बातें आपके दिल पर ठेस पहुंचा सकती है।
Love and married life में कुछ Depression भरे पल आ सकत है। "डिप्रेशन से बाहर निकलने का सिर्फ एक ही
रास्ता हैं कि आप स्वयं पर भरोसा करने लग जाएं।
New Generation को अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग करने से बचना होगा. यह आपकी
आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है।
स्टूडेंट्स अध्ययन को लेकर
टेंशन में रहेंगे।
तनाव के कारण नींद नहीं आएगी।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।
Partnership Business में आपको पार्टनरशिप को लेकर
संभलकर रहना होगा। अटके हुए ऑर्डर मिलने से बिजनस में रुका हुआ पैसा मिल जाएगा।
आर्थिक मामलों में सुधार होगा। Businessman को बड़ी Academy से Order मिल सकता है, जिसके चलते उन्हें मुनाफा भी बड़ा होगा।
बुधादित्य और
अतिगंड योगयोग के बनने से आपकी Salary में बढ़ोतरी हो
सकती है ।
वर्कप्लेस पर विरोधियों द्वारा
सहायता की जाएगी। एम्प्लाइज की छुट्टी सेंक्सन हो सकती है। जीवनसाथी और रिलेटिव के
साथ संबंधों में कुछ नयापन महसूस होगा।
Love and married life में कुछ बदलाव का सामना करना
पड़ेगा।
Friends के साथ दिन का Enjoy करने के लिए किसी Picnic Spot पर जाने की Planning बन सकती है।
New Generation को आवेश में आकर कोई भी फैसला लेने से बचना होगा, बैठकर अच्छे से विचार करके सही गलत के भेद को समझते हुए ही
फैसला ले।
स्टूडेंट्स पेपर को लेकर टेशन
में रहेंगे।
नींद की समस्या परेशान कर सकती
है।
मीन
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
बिजनस में आ रही problem कुछ हद तक दूर होने से आपकी टेंशन कम
होगी। "चिंता कर कभी कुछ
हल नही होता, बिना मेहनत के कोई
सफल नही होता । *
बिजनस में किसी एक कम्पनी के
भरोसे न बैठे रहे अन्य कम्पनियों के ऑर्डर भी
लेते रहे। वर्कप्लेस पर आपके साथ विश्वासघात हो सकता है। सावधान रहे। एम्प्लाइज पर
एपीओ होने की स्थिति बन सकती है।
फैमिली और रिलेटिव सभी आपकी
बातों पर एकमत हो सकते है।
Love and married life में कुछ परेशानियों का सामना
करना पड़ेगा लेकिन दोपहर बाद स्थिति सामान्य हो जाएंगी।
राजनीतिक स्तर पर किसी बड़े
विवाद को हल करने में आपकी भुमिका महत्वपूर्ण रहेगी।
स्टूडेंट्स एग्जाम के पैर्टन
को लेकर टेंशन में रहेंगे। Sports Person को बड़े मंच
पर सफलता प्राप्त हो सकती है।
डाइजेशन की समस्या परेशान कर
सकती है। खान-पान पर ध्यान दें।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment