AAJ KA RASHIFAL | 12 February 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
12 फरवरी सोमवार
*पंडित सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग -
आज शाम 05:45 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी। आज दोपहर 02:57 तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र फिर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा।
आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, पराक्रम योग, लक्ष्मीनारायण योग, सिद्ध योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा चन्द्रमा–राहु का ग्रहण दोष रहेगा । चन्द्रमा सुबह 09:36 के बाद मीन राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए
शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं
दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेचों को सिखे ।
बिजनस के कई कामों में आपको
किस्मत का साथ नहीं मिल पाएगा। खास कामों में रुकावटें आ सकती हैं।
ग्रहण दोष के बनने से
वर्कप्लेस पर पूर्ण मेहनत के साथ किए गए कार्यों से फायदा आपको नहीं मिल पाएगा।
एम्प्लाइज जिन कार्यों को नहीं करना चाहेंगे उन कार्यों के लिए उन्हें न चाहते हुए
भी समझौता करना पड़ सकता है।
दाम्पत्य जीवन और
रिलेशनशिप के कुछ मामले सुलझाने में आप स्वयं पर नियंत्रण खो सकते है।
सामाजिक स्तर पर कोई आपका moral down करने की फिराक में रहेगा।
Love and life partner की किसी गलती को
माफ करने से ही रिलेशन में सुधार आएगा। "कमजोर व्यक्ति कभी क्षमा नहीं कर सकता, क्षमा करना शक्तिशाली व्यक्ति का गुण है
।
स्टूडेंट्स फैमिली टेशन की वजह
से हॉलिडें का आनन्द नहीं उठा पाएंगे ।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि।
बिजनस में आपको विचारों और मन
में बनी धारणाओं से बाहर निकलने की जरूरत है, शांति से अपने बारे में विचार कर लें।
नौकरी में किसी भी तरह के
बदलाव करने की इच्छा हो सकती है। एम्प्लाइज आप अपने मन की बातें किसी से शेयर करना
चाहते हैं तो करें। लेकिन किसी भरोसेमंद के साथ ही शेयर करें। इससे आपको ही फायदा
होगा।
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप
में हो रही कोई अनबन भी खत्म हो सकती है।
Love and married life में नजदिकिया बढ़ने से रिलेशन
बेहतर रहेंगे।
Students कुछ Semester में कम मार्कस आने पर पुरी ताकत के साथ अच्छे मार्क्स लाने
के लिए लग जाएं। "जो गिरकर संभल
जाता है, वो अक्सर जिंदगी
को समझ जाता है ।" सेहत के मामले में
थोड़ा सावधान रहना होगा।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीतिक उन्नति होगी।
बुधादित्य, पराक्रम, लक्ष्मीनारायण, सिद्ध योग के बनने से बिजनस के लिए कोई बड़ा लोन लेना चाहते
हैं तो वो क्लियर हो सकता है।
बिजनस में आपकी किसी पेशेवर
सलाहकार से मुलाकात हो सकती है। सेविंग के बारे में प्लानिंग बन सकती है।
वर्कप्लेस पर सहकर्मियों से
आपको सपोर्ट मिलेगा। आपके कार्य में प्रगती आएगी। एम्प्लाइज को ऑफिस के कुछ लोग
आपको बड़ी जिम्मेदारी के लिए उकसा सकते हैं। इससे आपको फायदा हो सकता है।
New Generation जो भी बातें सीखे उसे गहराई में उतरकर सीखें क्योंकि आधा
अधूरा ज्ञान हमेशा हानिकारक होता है।
जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ
किसी यात्रा की प्लानिंग भी बन सकती है।
प्रतियोगी परीक्षार्थी आप
अध्ययन में हिम्मत रखें सफलता आपके कदम चुमेगी। ब्लड प्रेशर हाई -लो की परेशानी से
परेशान रहेंगे ।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी।
बुधादित्य, पराक्रम, लक्ष्मीनारायण सिद्ध योग के बनने से Business में कुछ बदलाव करने के प्रयास में आप
सफलता प्राप्त करेंगे।
पॉजिटिव थिंकिंग के साथ बिजनस
में आगे बढ़ेगे सफलता हाथ लगेगी।
वर्कप्लेस विरोधियों की बोलती
बंद करने में सक्षम रहेंगे। एम्प्लाइज का आलस्य उनके कार्यों को डिले करवा सकता
है।
गर्भवती महिलाओं को अपने
स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। लवर के साथ समय स्पेंड करेंगे । Love and married life में आप एक- दूसरें पर विश्वास
करेंगे तब ही आपकी लाइफ बेहतर चलेगी।
Student Life के प्रति जैसा दृष्टिकोण रखेंगे, वैसे ही आपको राह दिखेगी इसलिए सोच को सदैव Positive रखिए ।
सेहत के लिए बेहतर होगा कि
संयमित दिनचर्या व संतुलित आहार लें।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामलें में समस्याए आऐगी।
ग्रहणदोष के बनने से बिजनस में
आपके कुछ निर्णय आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकते है। पैसा उधार देने से बचें
वरना उलझ सकता है।
वर्कप्लेस पर किसी काम में
जल्दबाजी न करें। जोखिम भी लेने से बचें। एम्प्लाइज किसी सहकर्मी को बुरा न कहे।
कड़वी वाणी का प्रयोग न करें।
जीवनसाथी और रिलेटिव से
वार्तालाप करते समय खुद को नियंत्रण में रखें। हर्ट न करें।
Love and life partner के साथ वार्तालाप करते समय
आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा। “विज्ञान कहता है जीभ पर लगी चोट सबसे जल्दी ठीक होती है, और ज्ञान कहता है जीभ से लगी चोट कभी ठीक नहीं होती।"
स्पॉट्स
स्टूडेंट्स का ट्रेक पर किसी से विवाद हो सकता है। सावधान रहें। विवादों से दूरी
बनाएं रखें। आप अपना कॉन्स्ट्रेशन सिर्फ और सिर्फ प्रेक्टिस पर रखें।
दिन भर की दौड़-भाग से बदन और
सिरदर्द हो सकता है।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।
Industrial business अन्य जगह शिफ्ट करने का
गोर्वमेंट से ऑडर आ सकता है। Businessman Business Partner के साथ संबंध मजबूत रखें, वहीं नये कार्यों को लेकर Partner के साथ सलाह मशवरा अवश्य कर ले।
बुधादित्य, पराक्रम, लक्ष्मीनारायण सिद्ध योग के बनने से वर्कस्पेस पर टाइम आपके
पक्ष में रहेगा। जिसका आप उचित फायदा उठाएंगे।
Smart work से आप वर्कस्पेस पर सब आपकी ही चर्चा करेंगे और कुछ तो आपसे
सलाह भी लेने आ सकते है ।
Love and married life में कुछ खर्चे बढ़
सकते है।
सामाजिक स्तर पर की गई भागदौड
आपके लिए फायदेमंद रहेगी। आपके मेहनत रंग लाएगी। फैमिली के साथ वक्त बिताने का समय
मिलेगा।
ख्याली पुलाव बना लेने से
मात्र काम नहीं चलेगा, बल्कि उसके लिए New Generation को हकीकत में मेहनत करनी होगी।
Technical students समय की महत्ता को
समझे ।
तुला
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा
मिलेगा ।
बिजनस के पुराने अधूरे काम
निपटाने की कोशिश आप कर सकते हैं। जिनमें से कुछ कार्यों में आपको सफलता हाथ लग
सकती है।
बेरोजगार लोग नए सिरे से नई
दिशा में रोजगार की कोशिश करें, हिम्मत रखें तो आपको सफलता मिल
सकती है। एम्प्लाइज कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सहायता करें। ऐसा करने से उनका
रवैया आपके प्रति अच्छा बना रहेगा ।
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप
में संबंधों में आ रही कड़वाहट दूर हो सकती है। आपकी मध्यस्तता ही फैमिली के विवाद
को सुलझाएगी। "अगर बहस करने वालों में एक
व्यक्ति शांत रहे तो बहस कभी नहीं हो सकती।
स्टूडेंट्स के लिए दिन सिर्फ
मेहनत करवाने वाला रहेगा ।
सेहत को लेकर सचेत रहें। थकान
भी महसूस होगी। आराम करें।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से माता-पिता को सुख मिलेगा।
बिजनस के छोटे-मोटे कामों में
आपको कुछ लोगों के विरोध का सामना करना पड़ेगा। कॉन्फिडेंस रखें, लेकिन विनम्रता के साथ आगे बढ़ना होगा।
वर्कप्लेस पर यात्रा के योग बन
रहे हैं। आसपास की जगहों पर यात्रा हो सकती है। एम्प्लाइज के कुछ काम समय से पूरे
हो जाएंगे।
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप
में संतान और परिवार का सहयोग भी मिलता रहेगा ।
Love and life partner के साथ किसी कार्यक्रम की
प्लानिंग बन सकती है।
प्रतियोगी
परीक्षार्थी कोई नई रिक्वायरमेंट के फार्म फिल करने जा रहे है, तो सुबह 10.15 से 11.15 शुभ, दोपहर 4.00 से 6.00 बजे के मध्य करें
।
Sports Person को ज्यादा कोशिशें करने से ही लक्ष्य
प्राप्त होंगे। "लक्ष्य ज्यादा दूर
नहीं बस अपनी रफ्तार थोड़ी तेज करनी है, आज खामोशी से पढ़कर कल अपनी सफलता की कहानी लिखनी है ।"
सेहत की चिंता आम दिनों के
मुकाबले आपकों कम करनी पड़ेगी।
धनु
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामलो में समस्याए आऐगी।
ग्रहण दोष के बनन से Business में घाटा लग सकता है।
बिजनस में आपके कामकाज ज्यादा
होने से मेहनत भी ज्यादा रहेगी। आपको कुछ टेंडर में कार्य के हिसाब से पैसा कम
मिलेगा जिससे आप नराज होंगे।
बेरोजगार लोगों को इंटरव्यू
में सावधान रहना होगा। किसी कार्य को लेकर सीनियर्स की डांट सुननी पड़ सकती है।
एम्प्लाइज को कार्यस्थल का माहौल परेशान कर सकता है। थोड़ी चिंता में ला सकता है।
New Generation Career and Business
Related Important Decision पहले, घर में बड़ों की राय अवश्य लें, उनकी सलाह मशविरा पर अपने काम निर्धारित करें। फैमिली में
किसी की कही गई बात आपको हर्ट कर सकती है। "गलती जीवन का एक पन्ना है लेकिन रिश्ता पूरी किताब है, जरूरत पड़ने पर एक पन्ना फाड़ देना लेकिन एक पन्ने के लिए
पूरी किताब ना खो देना ।"
Love and life partner के फालतु के खर्चे आपको
कर्जदार बना सकते है, समय पर सचेत हो जाएं।
प्रतियोगी परिक्षार्थी एग्जाम
स्थगित होने से परेशान रहेंगे ।
मौसमी बीमारियां हो सकती हैं
मकर राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई की संगत पर नजर रखें।
बिजनस में नए निवेश करने का मन
बन सकता है। आपके सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं। पैसों के संबंध में अच्छी खबर
मिल सकती है।
वर्कप्लेस पर आपके लिए दिन
ठीक-ठाक है। अपनी क्षमताओं पर आपका भरोसा बढ़ेगा। एम्प्लाइज के दृढ़-निश्चय और
आपके साथ मौजूद ऊर्जा के दम पर आप अपने महत्वपूर्ण मामलों को आसानी से निपटा सकते
हैं। कोई मौका न चूकें। जीवनसाथी और रिलेटिव आपके बदले व्यवहार से खुश होंगे।
Love and life partner के साथ आपके संबंध
अच्छे रहेंगे।
Competitive And General Students के हाथ सफलता लग
सकती है। "ऐसा व्यक्ति जो
मानव के हृदय में साहस बोता है, वह सर्वश्रेष्ठ
चिकित्सक होता है।
साथ ही स्टूडेंट्स मौसम का
आनन्द लेने के लिए किसी हिल स्टेशन पर जाने की प्लानिंग बना सकते है।
सेहत को लेकर
सावधान रहें। पुराने रोग भी परेशान कर सकते हैं।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा।
मार्केट में इन्वेस्ट किए हुए
पैसे से अच्छा खासा profit प्राप्त होगा जिससे आपके बिजनस
की ग्रॉथ में इजाफा होगा।
Businessman गैर जरूरी कार्य को दरकिनार करते हुए महत्वपूर्ण कार्य को
पहले निपटाने पर Focus करें।
बुधादित्य, पराक्रम, लक्ष्मीनारायण, सिद्ध योग के बनने से वर्कस्पेस पर ट्रांसफर के लिए किए गए
प्रयासों में आप जल्द ही सफलता आपके हाथ लगेगी।
वर्कप्लेस पर जिसकी कभी आपने
उम्मीद नहीं कि वो सब आपको मिल सकता है। एम्प्लाइज अपने व्यवहार से शत्रुओं को
मित्र बनाने में बना लेंगे।
दाम्पत्य जीवन और संबंधों में
पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने में सफल होंगे।
Love and married life में किसी बात पर
आप क्रोधित न हो ।
स्टूडेंट्स पॉजिटिव थिंकिंग से
अध्ययन में टॉप करेंगे।
अकड़न की समस्या से परेशान
रहेंगे ।
मीन
राशि
चन्द्रमा आपकी
राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत व खुशनुमा ।
बिजनस में कोई नया
equipment खरीदने की
प्लानिंग बना रहें हैं, तो सुबह 10.15 से 11.15 शुभ, दोपहर 4.00 से 6.00 बजे के मध्य करें ।
राजनीति में सक्रिय लोगों को
बिजनस में विशेष प्रॉफिट हाथ लग सकता है।
वर्कप्लेस पर आपका टार्गेट
सिर्फ और सिर्फ आपके अधुरे कार्य होंगे। एम्प्लाइज को कार्यों में सफलता मिलेगी।
दाम्पत्य जीवन व संबंधों से
जुड़े हर मामले में धैर्य के साथ काम लें। फैमिली में हो रहे किसी कार्य की सारी
भागदौड़ आपके कंधे पर रहेगी।
Love and life partner के सहयोग से लाइफ में आ रही problem को आप आसानी से दूर कर पाएंगे।
UPSE, SPSC, Bank and SSC exam students को सफलता प्राप्त करने के लिए
एकाग्रता को बनाएं रखना होगा।
परिजनों के साथ आपको भी
स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment