AAJ KA RASHIFAL | 26 February 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
26 फरवरी
सोमवार
*पंडित सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग -
आज रात्रि 11:17 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी। आज पुरे दिन
उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग सुनफा योग, बुधादित्य योग, धृति योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 08:11 के बाद कन्या राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण
दोष रहेगा। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं
दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शारीरिक तनाव हो सकता है।
बुधादित्य, धृति योग के बनने से Corporate Business meeting में आपका स्पीच
पॉवर सभी पर इफेक्ट डालेगा उसका असर आपके बिजनस में भी दिखेगा ।
Businessman कुछ बड़े आर्थिक Decision लेने में सफल रहेंगे, जिससे आर्थिक Graph में भी सुधार आएगा।
कार्यस्थल पर performance में continuity और लक्ष्य के प्रति आपकी
उत्सुक्ता आपके प्रमोशन के रास्ते आसान करेगी। "कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो लड़ा नही ।"
Employed Person के लिए समय अच्छा है, आपके कार्यो की Senior and Boss द्वारा सराहना की जाएगी जो विरोधियों के लिए जले पर नमक का
काम करेंगी।
फैमिली के साथ किसी पिकनिक
स्पॉट या धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
Love and life partner से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती
है।
दांत के दर्द से
राहत महसूस होगी।
स्टूडेंट्स के लिए सप्ताह का
पहला दिन बेहतर साबित होगा वो सफलता का स्वाद चखेंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स पढाई
के तरीके में बदलाव करें लाभ होगा।
Business positive thinking project
timely complete
Businessman Competitor की Activity पर ध्यान देने के बजाय अपने कार्य पर Focus करें।
Job के लिए Apply किया था, तो उन्हें Interview के लिए Call कॉल आ सकती है। धृति, बुधादित्य योग के बनने से वर्कस्पेस पर सीनियर का आपको
सर्पोट मिलेगा । स्टूडेंट्स को स्टडी में सफल होने के लिए अपनी एकाग्रता को स्टडी
पर लगाना होगा तब ही वो अपने जीवन में सफल हो पाएंगे।
परिवार के भविष्य के लिए निवेश
करने की आपको सलाह दी जाती है, क्योंकि आने वाले समय में आपको
आर्थिक सहयोग की आवश्यकता हो सकती है।
New Generation की आर्थिक स्थिति को देखते हुए, क्षमता से अधिक किसी की मदद करना आपको परेशानी में डाल सकता
है ।
Love and married life में वाणी की छाप छोड़ने में
सफल होंगे।
सेहत के मामले में पाचन संबंधी
समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
सामाजिक स्तर पर बेहतरीन
प्रदर्शन करेंगे।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामलों में रूकावट आ
सकती है।
बिजनस में कोर्ट-कचहरी के
फैंसले आपके गले की फांस बन सकते है ।
Businessman यदि आपका कोई न्यायिक मामला चल रहा है, तो परिस्थितियां और ग्रहों का खेल आपको समझौते की ओर इशारा
कर रही हैं।
ऑफिस में विरोधियों के फैलाये
हुए झूठ और बईमानी के जाल में आप फंस सकते है। अर्लट रहे । 'दुनियां में सबसे बड़ा सच ईमानदारी है, और सबसे बड़ा झूठ बेईमानी है । "
Employed Person का किसी बात को लेकर दिमाग गर्म रहेगा. इसलिए आपको बहुत Cool रहना होगा ।
फैमिली में आपको अपनी वाणी पर
कंट्रोल करना होगा।
पीठ दर्द की समस्यां से आप
परेशान रहेंगे ।
ग्रहणदोष के बनने से सामाजिक
स्तर पर कुछ परेशानियों को सामना करना पड़ेगा।
Love and life partner के साथ आपको अपने व्यवहार में
संयम और धैर्य रखने की सलाह दी जाती है।
प्रतियोगी परीक्षा को लेकर
प्रतियोगी असंमजस की स्थिति में रहेंगे।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त व रिशतेदारो की मदद करें।
बिजनस से प्राप्त संचित धन को
म्यूच्यूअल फंड, मुनाफा बाजार, और प्रॉपर्टी में निवेश में करने की प्लानिंग बना सकते है।
जिन बातों से Partnership में दरार आए, Businessman को उनसे दूरी बनाकर रखनी है।
बेरोजगरों को जॉब
के लिए काफी संघर्ष करने के बाद आस जग सकती है। "राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है, जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वहां निकलता है।
फैमिली में किसी विशेष मुद्दे
को लेकर आपकी राय मांगी जाएगी।
बात करें New Generation की तो Status बनाने के लिए अनावश्यक खर्च
करना आपको बाद में अफसोस करा सकता है।
Love and married life में खर्चे के साथ-साथ आप अपने
व्यवहार पर भी नियंत्रण करने में कामयाब होंगे।
डायबिटीज पर्सन अपनी सेहत को
लेकर अर्लट रहें।
सामाजिक स्तर पर आपसे कोई भूल
हो सकती है।
स्टूडेंट्स के लिए टाइम थोड़ा
चैलेंजिंग हो सकता है।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामलो में सुलझेगे।
बिजनस से संबंधित सभी प्रकार
के कागजात संभाल कर रखें कभी भी उनकी जरूरत आपको पड़ सकती है।
कार्यस्थल पर चल
रही राजनीति से दूरियां बनाकर रखे। आप अपने काम पर फोकस रखें। "जिंदगी में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए
काम पर फोकस करों लोगों की बातों पर नहीं ।"
फैमिली में खुशी का माहौल बनाने
में आप सफल होंगे
New Generation पर नकारात्मक विचारों का प्रभाव बढ़ेगा, लेकिन आपको बहुत अधिक परेशान नहीं होना है।
Love and life partner से किसी विशेष मुद्दे पर
वातार्लाप हो सकती है।
टखने के दर्द से कुछ राहत
महसूस होगी।
विद्यार्थी भविष्य को लेकर
थोड़े चिंतित हो सकते है, जो उनको उनके बेहतर भविष्य की
और ले जाएगा।
कन्या
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे आत्म-सम्मान व आत्म - साहस बढेगा ।
बिजनस में कोई डिल को फाइनल
करना आपके लिए किसी चेलेज़ेज से कम नहीं होगा । Business Related मामलों में दुविधा की स्थिति में रहते हुए नजर आ रहे है, ऐसे में बिना संकोच पिता या भाई से विचार विमर्श करें।
वर्कस्पेस पर
किस्मत पर विश्वास न करते हुए आप अपनी मेहनत से आगे बढ़ेंगे। "अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी हैं, तो मेहनत पर विश्वास करें किस्मत की
आजमाईश तो जुए में होती है।"
Employed Person Officially Work को बाद के लिए नहीं छोड़ना है, नहीं तो वह काम अधूरा ही रह जाएगा और आप हाथ मलते रह
जाएंगे।
सेहत के मामले में
आप बदलते मौसम को देखते हुए Common cold से परेशान रहेंगे।
बुधादित्य और धृति योग के बनने से प्रॉपर्टी रिलेटेड मामले सुलझने से आपकी टेंशन
में कमी आएगी।
Love and married life में एक दूसरे को समझकर लाइफ को
बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।
प्रतियोगी परीक्षा दे प्रतियोगियों
को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
तुला
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी मामलो में परेशानिया आऐगी।
ग्रहणदोष के बनने से बिजनस में
फालतु के खर्चों के अलावा अन्य खर्चे आपके लिए परेशानियां खड़ी करेंगे।
कार्यस्थल पर विरोधियों से
सतर्क रहें, आप किसी साजिश का शिकार हो
सकते है ।
Employed Person अपने कार्य स्वयं करें, क्योंकि दूसरों की मदद लेने पर अच्छे काम का Credit खुद ले सकते हैं।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर
व्यर्थ की दौड़ धूप और व्यस्तता बनी रहेगी।
सेहत की दृष्टि से यदि आपका
वजन औसत से अधिक है, तो आपको शारीरिक परिश्रम
बढ़ाना चाहिए।
अनचाहे खर्चों की लिस्ट लंबी
हो सकती है, इसलिए इसे छोटा करें, अन्यथा इन बातों को लेकर Life Partner के साथ कहा सुनी हो सकती है।
फैमिली में जीतना
आप अहम को दूर रखेंगे उतना आपके और आपकी फैमिली के लिए सही रहेगा। "अंहकार करने से बड़े से बड़ा रिश्ता टूट
जाता है।"
Love and married life में ट्रस्ट की कमी रहेगी।
स्टूडेंट्स दोस्तों के साथ
घुमना-फिरना छोड़कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढ़ाने की प्लानिंग करें।
बाजार पर आपकी पकड़ ही आपके व्यापार को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगी।
Businessman को उन वस्तुओं से लाभ हो सकता है, जो काफी समय से Stock में रखी हुई हैं।
बुधादित्य और धृति
योग के बनने से वर्कप्लेस पर सफलता के योग बन सकत है । Transfer के लिए प्रयासरत Employed Person को सफलता प्राप्त होते दिखाई दे रही है।
डाइजेशन की
समस्यां से आप परेशान रहेंगे। "स्वास्थ्य सबसे
बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा
धन है, वफादारी सबसे बड़ा
धन है।"
फैमिली में पूजा-अनुष्ठान
होंगें जिसमें आप अहम रहेंगे।
ग्रहों का खेल गलत निर्णय लेने
के लिए प्रेरित करेगा. इसके साथ ही करीबी संबंध में खटास भी ला सकती है।
Love and life partner के साथ हो रहा मनमुटाव दूर
होगा।
राजनीतिक स्तर पर सोशल वर्क के
साथ-साथ आप अपने पर्सनल वर्क को कम्पलिट करेंगे। परीक्षा की date declare होते ही स्टूडेंट्स रिविजन को कम्पलिट करने में लगे रहेंगे।
धनु
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता के पदचिंनो पर चले ।
बुधादित्य और धृति
योग के बनने से बिजनस में नए इक्यूपमेंट की खरीद हो सकती है ।
New Business Start करने के लिए बड़े Client से Meeting होने की प्रबल संभावना है।
कार्यस्थल पर
कठिनाईयों से पार होते हुए आप आगे बढ़ेंगे। "अगर जीवन में आगे बढ़ना हैं, तो पहले उस काम पर अपना कदम बढ़ाइए, जो सबसे बड़ा और सबसे कठिन हो, छोटी कठिनाई अपने आप दूर हो जाती है।"
बदलते मौसम को ध्यान में रखते
हुए जुकाम और एलर्जी की समस्या हो सकती है।
फैमिली में सम्पति का बंटावारा
आपकी उपस्थिति में हो सकता है।
New Generation को Responsibility के लिए तैयार रहना है, जल्दी कोई बड़ी जिम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती है।
Love and life partner के साथ त्योहार को देखते हुए
शॉपिंग हो सकती है। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर कुशल प्रबंधन से आपके कार्य
होंगे।
स्टूडेंट्स के लिए दिन शानदार
रहेगा वो अपने परिणाम को लेकर निश्चिंत रहेंगे।
मकर राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक चेतना जगेगी।
बुधादित्य और धृति
योग के बनने से बिजनसमैन मार्केट पर पकड़ बनाने में आप सफल होंगे।
Businessman को किसी दूसरे शहर या देश में कारोबार की एक और शाखा खोलने
का अवसर मिलेगा।
ऑफिस में कार्य का बोझ कम होने
से कार्य में सुधार आएगा जिससे आपके कार्य की सभी प्रशंसा करेंगे।
Employed Person Senior and Boss से मिली हुई सलाह पर गौर करें
बस यह समझ लीजिए कि उनकी सलाह आपके लिए उन्नति की सीढ़ी साबित हो सकती है।
New Generation यदि Exam Result का इंतजार कर रहे हैं, तो समझिए आपका सपना पूरा हो सकती है, परिणाम आशाजनक होगा ।
फैमिली में आपको
अपनों पर विश्वास बनाएं रखना होगा। "अपनों पर भी उतना ही विश्वास रखों, जितना आप दवाईयों पर रखते हो, बेशक थोड़े कड़वे होंगे पर आपके फायदे के
लिए होंगे।"
Love and married life में रिलेशन को ठीक करने के लिए
प्रयास में आप सफल होंगे। स्पॉट्स पर्सन स्वयं को फिट रखने के लिए जी जान लगा
देंगे।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामलो में समस्याए आऐगी।
बिजनस में कोर्ट-कचहरी रिलेटेड
मामलें आपके पक्ष में न आने से आप परेशान रहेंगे । ग्रहणदोष के बनने से वर्कस्पेस
पर भितरघात से बचके रहें, सतर्क रहते हुए कार्य करें।
Employed Person पर Workload बढ़ सकता है, इसके बावजूद आपको मानसिक संतुलन बनाकर रखना है।
फैमिली में आपके
गुस्से की वजह से बनती बात बिगड़ सकती है। "गुस्सा गलतफहमियों को बढ़ा कर रिश्तों में जहर घोल देता है।
Love and life partner की कुछ activity आपको परेशानी में डाल सकती है।
स्टूडेंट्स को अध्ययन में कुछ
टॉपिक्स समझ में नहीं आएगे जिससे वो परेशान रहेंगे, साथ ही स्र्पोट्स पर्सन दर्द से परेशान रहेंगे ।
New Generation का बड़बोलापन उन्हीं के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है, जल्दी इस आदत में सुधार लाएं।
शरीर में इंफेक्शन की समस्या
हो सकती है सेहत को लेकर अर्लट रहें।
मीन
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में बोडिंग मजबुत होगी ।
बुधादित्य और धृति
योग के बनने से business में progress होगी, साथ ही economic profit भी होगा ।
वर्कप्लेस पर मनोवांछित जगह पर
ट्रांसफर होने से आपकी खुशी का ठिकाना नही रहेगा। Employed Person पर Office तथा घर के कार्यों में
बढ़ोत्तरी हो सकती है, जिसको Relax रहते हुए पूर्ण करना है।
स्टमक दर्द से आप परेशान
रहेंगे उसे हल्के में लेना आपके लिए भारी पड़ सकता है। धार्मिक यात्रा को लेकर
फैमिली के साथ ट्रेवलिंग की प्लानिंग बनेगी।
Love and married life में दिन romance गुजरेगा।
आलस्य के कारण सामाजिक और
राजनीतिक स्तर पर आपके लिए समस्यां खड़ी हो सकती है ।
Students को Higher Education लेने पर Focus करना है, क्योंकि उज्जवल भविष्य के लिए आपकी Higher Education काम आएगी ।
स्पॉट्स पर्सन को आगे बढ़ने से
रोकने के लिए विरोधी बाधाएं खड़ी करेंगे। "आगे बढ़ने वाला व्यक्ति कभी भी किसी को बाधा नहीं पहुंचाता
और दूसरों को बाधा पहुंचाने वाला व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ता।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment