AAJ KA RASHIFAL 19 November 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
19 नवम्बर बुधवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज सुबह 09ः44 तक मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्दशी तिथि फिर अमावस्या तिथि रहेगी। आज सुबह 07ः59 तक स्वाति नक्षत्र फिर विशाखा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, सौभाग्य योग का साथ मिलेगा अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ है तो रूचक योग व मेष, सिंह, तुला, मकर राशि है तो मालव्य योग रहेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 09ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5ः15 से 6ः15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12ः00 से 01ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा। आज आप उत्तर दिशा की तरफ यात्रा करें शुभ रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में मनमुटाव हो सकता है।
बिजनेस एक्सपेंडिचर नॉर्मल होने से बिजनेस की इनकम में ग्रोथ होगी।
सौभाग्य योग के बनने से बिजनेसमैन विविध क्षेत्रों से लाभ कमाने में सफल रहेंगे, आय के कई नए स्रोत की तलाश कर सकेंगे।
वर्कस्पेस पर आपके स्मार्ट वर्क को देखते हुए आपको टीम को लीड करने का ऑफर दिया जा सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन कुछ प्लान अवश्य बनाएं और फिर प्लानिंग के साथ कार्यों को अंजाम दें।
पराक्रम योग से सोशल लेवल पर आपके कार्य इजीली कंप्लीट होंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर आप इमोशनली भावुक हो सकते है।
फैमिली में किसी खास से अगर आप नाराज हैं, तो उसे एकांत में उसकी गलती पर डांटिए।
अविवाहितों के विवाह की बात जोर पकड़ सकती है, यह प्रेम विवाह भी हो सकता है।
सेहत के मामले में दिन सामान्य रहेगा। फिर भी सेहत को लेकर सतर्क रहें।
स्टूडेंट्स स्टडी करते समय एकाग्रता बनाए रखने में सफल होंगे।
लक्की कलर पिंक, लक्की नं-1, अनलक्की नं. 5
वृषभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
कॉस्मेटिक बिजनेस का विस्तार करने के लिए आपको अपनी मार्केटिंग टीम को बढ़ाना होगा।
बिजनेसमैन को अच्छा मुनाफा होने की संभावना है।
वाशि योग से कोर्पोरेट सेक्टर से जुड़े लोगों को बोनस मिलने की खुशखबरी मिल सकती है।
वर्कस्पेस पर किसी से कार्य कैसे करवाना ये कोई आपसे सीखें।
एंप्लॉयड पर्सन को नई जॉब के लिए मेल आ सकती है।
फैमिली में किसी सदस्य को आपसे काफी उम्मीदें होगी। जिन्हें आपको पूर्ण करना होगा।
आप अपने आचरण से सभी को प्रभावित करने में सफल होंगे।
किसी खास के साथ ट्रैवलिंग हो सकती है।
आनन्दादि योग से स्टूडेंट्स सफलता पाने के लिए अभी से कड़ी मेहनत करना र्स्टाट कर दें।
लव एंड लाइफ पार्टनर से बहस को अपनी वाणी से आप प्यार में बदलने में सफल होंगे।
लक्की कलर नेवी ब्लू, लक्की नं-3, अनलक्की नं. 6
मिथुन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा।
बिजनेस में न्यू कस्टम एड करने के लिए आप डिजिटल एडवरटाइजिंग का सहारा लेंगे।
सुनफा योग से वर्कस्पेस पर आपकी वर्क एफिशिएंसी आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन बेहतर है, अच्छा इंसेंटिव एंड प्रमोशन मिलने की प्रबल संभावना है।
फैमिली में सभी के साथ आपके तालमेल बेहतर रहेंगे।
सौभाग्य योग के बनने से सामाजिक स्तर पर आपके कार्य आपके मान-सम्मान में वृद्धि करेंगे।
लव एंड लाईफ पार्टनर के साथ सामंजस्य बनाए रखने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स एग्जाम को लेकर सचेत हो जाएं और अपनी तैयारी में जुट जाएं और टीचर की सलाह पर अमल करें।
फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
दिन का कुछ समय परिवारजनों के साथ भी जरूर व्यतीत करें, इससे संबंध मधुर बने रहेंगे।
अविवाहित के विवाह की चर्चा जोर पकड़ सकती हैं, रिश्ते के लिए हां करने से पहले जांच पड़ताल जरूर कर लें।
लक्की कलर ग्रे, लक्की नं-2, अनलक्की नं. 5
कर्क राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर में किसी महिला की सेहत खराब हो सकती है।
बिजनेस में हो रही भरपाई को पूरी करने में लगे रहेंगे।
बिजनेसमैन अगर नया काम करने का विचार बना रहे हैं, उनको अभी थोड़ा इंतजार करना जरूरी है।
वर्कस्पेस पर किसी की सलाह आपके लिए फायदेमंद तब तक नही होगी जब तक कि आप उस पर कार्य करना प्रारंभ न कर दें।
एंप्लॉयड पर्सन को वर्तमान स्थिति को देखते हुए पूर्व नियोजित कार्य में फेरबदल करनी पड़ सकती है।
सामाजिक स्तर पर आपके बनते-बनते कार्यों में अड़चने आएगी।
हाई कोलेस्ट्रॉल पेशेंट सेहत को लेकर अलर्ट रहें।
न चाहते हुए भी आपको ऑफिशियली ट्रैवलिंग करनी पड सकती है।
स्टूडेंट्स कैंपस प्लेसमेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
यदि आप घर के मुखिया हैं तो निर्णय लेते समय सभी की इच्छाओं का ध्यान रखें, ऐसा कोई भी निर्णय मत ले जिससे घर के अन्य सदस्यों का अहित हो, फैमिली में हो रही गृह कलह से दूरी बनाकर रखें।
लक्की कलर गोल्डन, लक्की नं-8, अनलक्की नं. 4
सिंह राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटे भाई कम्पनी पर नजर रखें।
सौभाग्य योग के बनने से बिजनेस में आय के अतिरिक्त साधन से धन लाभ होने की संभावना है।
बिजनेसमैन सामाजिक छवि को मजबूत करें, इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए।
वर्कप्लेस पर टीम में एकजुटता बनाए रखने के कारण आपको टीम को लीड करने के लिए कहा जा सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन को वर्कप्लेस पर सौंपी जा रही जिम्मेदारियों के प्रति गंभीरता बनाए रखनी होगी।
सेहत के मामले में दिन शानदार गुजरेगा।
फैमिली के साथ किसी की जन्मदिन पार्टी में शामिल हो सकते है।
स्टूडेंट्स समय पर अपनी स्टडी पर ध्यान केन्द्रित करेंगे तो ही वो अपना भविष्य बेहतर बना पाएंगे स्टडी में आ रही चुनौतियों से डरें नहीं उनका सामना करें।
आपके मन में उठ रहे सवाल और संदेह का जवाब मिलने की संभावना बन रही है।
पराक्रम योग से लव एंड मैरिड लाइफ के लिहाज से देखा जाए तो दिन आपके लिए बेहतर रहेगा।
प्रोफेशनल ट्रैवलिंग के लिए आपको तैयार रहना होगा।
लक्की कलर क्रीम, लक्की नं-2, अनलक्की नं. 4
कन्या राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में फाइनेंस से होगा लाभ।
सौभाग्य योग के बनने से कॉपोरेट मीटिंग में आपके रिलेशन बेहतर होने और आपकी कार्यशैली को देखते हुए कोई बड़ी पोस्ट आपको मिल सकती है। जो आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद साबित होगी।
बिजनेसमैन के भीतर निस्संदेह बहुत प्रतिभा है, बस इसे बाहर प्रदर्शित करना होगा।
वर्कप्लेस पर किसी प्रोजेक्ट में जूनियर की हेल्प आपके कार्य को पूर्ण करेगी।
फैमिली में आपको किसी कार्य के लिए माता-पिता का सहयोग मिलेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ किसी शॉर्ट ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
सोशल लेवल पर आपके कार्यों की ही चर्चा रहेगी।
आनन्दादि योग से मान-सम्मान के साथ-साथ सामाजिक रूप से आपका वर्चस्व फैलेगा।
स्पोर्ट्स पर्सन अपनी रैंक को बरकरार रखने में सफल होंगे।
जिन युवाओं की पढ़ाई किसी कारणवश छूट गई थी, उसे पुनः शुरू करने का समय आ गया है।
सडनली किसी कार्य को लेकर ट्रैवलिंग हो सकती है।
लक्की कलर ग्रीन, लक्की नं-7, अनलक्की नं. 5
तुला राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से बौद्धिक-विकास होगा।
सुनफा योग से बिजनेस में आपको अच्छे नतीजे तो मिलेंगे लेकिन साथ ही कुछ जगह पर कॉम्पिटिशन का सामना भी करना पड़ेगा।
बैहतर लाभ प्राप्त करने के लिए बिजनेसमैन को कस्टमर के साथ संबंध भी अच्छे रखने होंगे, अच्छे संपर्क ही बड़ा लाभ दिलाने में मदद करेंगे।
वर्कप्लेस पर आप अपने कार्य की गति को बढ़ाएं।
वाशि योग से सामाजिक स्तर पर किसी बड़ी कम्पनी का सहयोग आपको मिली सकता है।
मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
पिता की न पसंद आने वाली बातों पर भी मौन रहने का प्रयास करना है युवा वर्ग को, क्योंकि आज आपके उनके साथ कुछ वैचारिक मतभेद होने की आशंका है, फैमिली की सहायता से आप अपनी पुरानी प्रॉपर्टी वापस खरीदने में कामयाब होंगे।
लव एंड मैरिड लाइफ में कुछ परिवर्तन करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा, दिल की बात साझा करने के लिए दिन उपयुक्त है।
स्टूडेंट्स आवारागिरी, लव अफेयर के चक्कर में पड़कर अपना करियर बर्बाद कर सकते है।
लक्की कलर ब्राउन, लक्की नं-4, अनलक्की नं. 1
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे होने से बढेगे खर्च रहे सावधान।
बिजनेस में कॉम्पिटिशन के चलते आपको अपने प्राइस में निगोशिएट करना पड़ेगा।
वर्कस्पेस पर फालतु की बहसबाजी और बातों से स्वयं को दूर रखें आप सिर्फ अपने कार्य पर ध्यान दें। अन्यथा नुकसान भुगतना पड़ेगा।
समय अनुकूल न होने से बिजनेस की डील होते होते रुक सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिशियली बातों का जिक्र घर पर करने से बचें, इससे आपके साथ घर का माहौल भी तनावपूर्ण हो सकता है।
फैमिली में आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल रखना होगा, वरना गृह-क्लेश हो सकता है।
लव एंड मैरिड लाइफ में किसी चीज के भुल जाने से आपके साथी आपसे नाराज हो सकते है।
स्टूडेंट्स एग्जाम डेट क्लियर होने से आपकी टेंशन बढ़ जाएगी।
बात करें सेहत की तो बदलते मौसम के चलते आप सेहत की समस्या से परेशान हो सकते हैं, इस समय पानी का सेवन अधिक करें।
लक्की कलर वाइट, लक्की नं-3, अनलक्की नं. 7
धनु राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढ़ाने का प्रयास करें।
बिजनेस में अच्छी कमाई और कठिन मेहनत के चलते धन से संबंधित आ रही परेशानियां दूर होगी।
एन्सेस्ट्रल बिजनेस में निवेश करने से बचते हुए सेविंग पर फोकस करे, बेहतर समय आने पर करना आपको दोगुना मुनाफा दिलाएगा।
सौभाग्य योग के बनने से वर्कस्पेस पर एम्पलाई ऑफ द मंथ का खिताब पुनः आप ही हासिल करेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को प्रेजेंटेशन देनी है, वह अपनी तैयारी पूरी रखें।
सोशल लेवल पर फ्रेंड, फैमिली एंड पॉलिटिकल सपोर्ट मिलेगा।
घर के रिनोवेशन कराने में फैमिली से आपको आर्थिक सहायता मिलेगी।
आनन्दादि योग से लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ शाम बिताना मजेदार होगा।
स्टूडेंट्स केंपस प्लेसमेंट को लेकर अभी से अपनी कमर कस लेंगे।
स्वयं को मानसिक रूप से हल्का रखें, इसके लिए दोस्तों से गपशप करें और पसंदीदा कार्यो को प्राथमिकता दें।
घर के छोटे बच्चों या संतान पर बेवजह का क्रोध न निकालें, बल्कि सभी के साथ सौहार्द-पूर्वक वातावरण रखना उत्तम रहेगा।
वजन कम करने के लिए जंक फूड त्याग कर स्वस्थ खानपान पर ध्यान दें।
लक्की कलर सिल्वर, लक्की नं-5, अनलक्की नं. 4
मकर राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से घर के बड़े-बुझुर्गो के आदर्शो पर चले।
बिजनेस में अच्छी कमाई के चलते धन संबंधी हो रही समस्या दूर होगी साथ ही आप किसी नई जगह आउटलेट ओपन करने का विचार बना रहे है, तो आपके लिए बैहतर रहेगा।
बिजनेसमैन को किसी पार्टी से बड़ा ऑफर मिल सकता है, जिसे स्वीकार करने के लिए ज्यादा सोच विचार नहीं करना है।
पराक्रम योग से एंप्लॉयड पर्सन एंड अन एंप्लॉयड पर्सन हाथ आए अवसर को जाने न दें।
हेल्थ में सुधार होने से आपकी जान में जान आएगी।
स्टूडेंट्स रात की अपेक्षा ब्रह्म मुहूर्त में पढ़ने या याद करने का प्रयास करें, सुबह के समय किया गया अध्ययन लंबे समय के लिए मस्तिष्क में रहता है।
लव एंड लाइफ पार्टनर पर किसी बात को लेकर आप दबाव बना सकते है।
सुनफा योग से स्पोर्ट्स पर्सन को मेंटोर से कुछ नया सिखने को मिलेगा, जो उनके भविष्य में नया मोड़ लाएगा।
घर के सदस्यों की बातों की अनदेखी ठीक नहीं, महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श करने के बाद ही फैसला लेना समझदारी होगी, फैमिली में बड़े-बुजुर्गों की सलाह आपके काम आएगी।
किसी फ्रेंड्स के साथ ड्राइव पर जाते समय ड्राइविंग स्वयं करें।
लक्की कलर ऑरेंज, लक्की नं-1, अनलक्की नं. 2
कुंभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अच्छे काम करने से चमकेगा।
सौभाग्य योग के बनने से बिजनेस में कोई पुराना अटका बिल क्लियर हो सकता है।
बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ रहेगा, कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से माल ज्यादा सप्लाई करना पड़ेगा।
वर्कप्लेस पर आपकी कार्यक्षमता को जांचने के लिए आपको न्यू रेस्पोंसिबिलिटी दी जा सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन अति व्यस्त रहने वाला है।
सामाजिक स्तर पर पुराने कार्यों के साथ नए कार्य को करने में व्यस्त रहेंगे।
आपको आलस्य से घेरने वाली चल रही है, मन जरूरी कामों के अलावा अन्य सभी कार्यों में लगेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
वाशि योग से स्टूडेंट्स को अपना ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य लगाना होगा।
फैमिली में किसी स्पिरिचुअल प्रोग्राम में आपकी जिम्मेदारियां ज्यादा रहेगी।
महिलाओं का सारा दिन घर और किचन के काम में व्यतीत हो सकता है।
सेहत के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते।
लक्की कलर येलो, लक्की नं-8, अनलक्की नं. 4
मीन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ससुराल में किसी से अनबन हो सकती है।
बेहतर पेकेजे मिलने से मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट टीम आपकी कंपनी से रिजाइन देंगे जो आपके लिए किसी पहाड़ के टुटने से कम नहीं रहेगा।
वर्कस्पेस पर किसी को प्रमोशन मिलने से आप दुखी होंगे।
लव एंड मैरिड लाइफ में कोई बात ज्यादा बढ़ने से आपकी टेंशन बढ़ सकती है।
फैमिली में रिश्ते को सुधारने में आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
संतान का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, इसलिए अभिभावक एक नजर इस ओर भी रखें।
सामाजिक स्तर पर किसी भी मंच से आप किसी प्रकार की टीका-टिप्पणी करना आपके लिए गले की फांस बन सकता है।
घर के छोटे बच्चों या संतान पर बेवजह का क्रोध न निकालें, बल्कि सभी के साथ सौहार्द-पूर्वक वातावरण रखना उत्तम रहेगा।
जो लोग काम के चलते परिवार से दूर रहते हैं, वह घरवालों से मिलेंगे उनके साथ बिताया वक्त आपके सारे अकेलेपन को दूर कर देगा।
स्टूडेंट्स अपना बेहतर नहीं दोहरा पाएंगे।
लक्की कलर पर्पल, लक्की नं-9, अन लक्की नं. 3

Comments
Post a Comment