AAJ KA RASHIFAL 21 November 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
21 नवंबर शुक्रवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज दोपहर 02ः48 तक मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी। आज दोपहर 01ः56 तक अनुराधा नक्षत्र फिर ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, लक्ष्मी योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अतिगंड योग का साथ मिलेगा अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ है तो रूचक योग व मेष, सिंह, तुला, मकर राशि है तो मालव्य योग रहेगा। चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 08ः15 से 10ः15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 01ः15 से 02ः15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10ः30 से 12ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा। आज आप पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा करें शुभ रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ननिहाल में किसी से मनमुटाव हो सकता है।
लेजिनेस के चलते बिजनेस में गलत कार्यों की तरफ आपका झुकाव हो सकता है, जो आपके और बिजनेस दोनों के लिए हानिकारक साबित होगा।
बिजनेसमैन को आवश्यकतानुसार स्टॉक स्टोर करना चाहिए, क्योंकि मौसमी परिवर्तन के चलते सामान खराब होने की आशंका है।
वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य पर ध्यान दें गॉसिप से दूरियां बनाए रखें, अन्यथा आप पर किसी प्रकार का फाइन लग सकता है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के बिहेवियर में चेंजेज आपको टेंशन दे सकता है।
आपको अपनी हेल्थ पर भी ध्यान देना चाहिए।
घर में छोटो के बिगड़े रवैये और बदले व्यवहार को लेकर चिंता हो सकती है, इस वक्त सिर्फ चिंता ही नहीं कोई उचित एक्शन भी लेना होगा, जिससे उनमें सुधार भी हो सके, फैमिली में थर्ड पर्सन की एंट्री गृह-क्लेश करवा सकता है।
जीवन साथी के संग छोटी छोटी बातों पर तनातनी होने की आशंका है, अपनी समझदारी का परिचय दिखाते हुए माहौल का गरम होने देने से रोकना होगा।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सफलता पाने के लिए जी-जान से मेहनत करनी पड़ेगी।
सोशल लेवल पर अपने शब्दों पर कंट्रोल रखना होगा।
लक्की कलर नेवी ब्लू, लक्की नं-9, अनलक्की नं. 1
वृषभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से जीवनसाथी से संबंधों में मजबूती आएगी।
बिजनेस में टेक्नोलॉजी का यूज करके आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे।
बिजनेसमैन के किसी बड़ी एकेडमी से संपर्क होता नजर आ रहा है, जिसके चलते आपको मुनाफा भी अच्छा होगा।
वर्कस्पेस पर आ रही समस्याओं का समाधान होगा।
अतिगंड, लक्ष्मी, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन सामान्य रहेगा, अपना काम लगन के साथ करते हुए नजर आएंगे।
एनर्जी लेवल बेहतर होने से सेहत में सुधार आएगा।
चतुर्ग्रही योग बनने से फैमिली के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है, रिलेटिव के संपर्क में रहें, जिन लोगों के यहां आना जाना नहीं हो पाता है, वहीं फोन के माध्यम से ही हाल चाल लेते रहें।
आप व्यर्थ समय जाया न करें, खाली समय में रचनात्मक कार्य करें जिससे आपकी प्रतिभा में निखार आ सके।
लव एंड मैरिड लाइफ में कुछ चैलेंजेज का सामना करना पड़ेगा।
किसी बात को लेकर लाइफ पार्टनर से अनबन हो सकती है।
मैनेजमेंट स्टूडेंट्स अपने फील्ड में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
लक्की कलर रेड, लक्की नं-5, अनलक्की नं. 3
मिथुन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा।
चतुर्ग्रही योग बनने से बिजनेस में कुछ बदलाव करने की कोशिश में आप सफल होंगे साथ ही आप अपने नेटवर्क को बढ़ाने में सफल होंगे।
वर्कप्लेस पर वर्कलोड कम ज्यादा होता रहेगा, इसके मध्य आप अपने कार्य में सुधार की उम्मीद कर सकते हैं।
एंप्लॉयड पर्सन रिजल्ट एंड फीडबैक की चिंता किए बिना, स्मार्ट वर्क करें।
सोशल लेवल पर पॉलिटिकल बातों से दूरी बनाए रखेंगे तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी अच्छी रहेगी, जिससे मन में जोश एवं कॉन्फिडेंस बना रहेगा।
पराक्रम योग से आपके भीतर कॉम्पिटिशन की भावना बढ़ सकती है, जो भी करें वह साफ सुथरे तरीके से ही करें।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ यादों भरे पल व्यतीत कर पाएंगे।
सेहत को लेकर अपने आप को फिट रखने के लिए वर्कआउट करें।
फैमिली के साथ कहीं घूमने-फिरने की प्लानिंग बन सकती है।
लक्की कलर क्रीम, लक्की नं-5, अनलक्की नं. 7
कर्क राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में रुकावट आ सकती है।
अतिगंड, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से बिजनेस में आपकी इनकम में इजाफा होगा।
वर्कस्पेस पर आपको अपने अड़ियल स्वभाव को दूर रखते हुए कार्य पर ध्यान देना होगा।
एंप्लॉयड पर्सन अपना कॉन्फिडेंस लेवल हाई रखें सिचुएशन के अप्स-डाउन का सामना करने के लिए आपका कॉन्फिडेंस होना जरूरी है।
सेहत के मामले में सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है।
पॉलिटिशियन को पार्टी के द्वारा बड़ा पद ऑफर किया जा सकता है जिसे वो मना नहीं कर पाएंगे।
परिवार में दादा जी की सेवा करें अगर दुर्भाग्यवश दादा जी नहीं हैं, तो किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सेवा करें उनका आशीर्वाद आपके लिए बहुत उपयोगी है, फैमिली में सब के साथ आपके रिलेशन बेटर रहेंगे।
आपको फ्रेंड्स के संग कॉम्पिटिशन की भावना आ सकती है, कॉम्पिटिशन की भावना अगर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें तो यह सही भी है।
सुनफा योग से लव एंड लाइफ पार्टनर को खुश करने प्रयास में आप सफल रहेंगे।
स्टूडेंट्स फ्रेंड्स के साथ मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे।
लक्की कलर ऑरेंज, लक्की नं-8, अनलक्की नं. 3
सिंह राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से भूमि-भवन के मामले में समस्या आ सकती है।
बिजनेसमैन मार्केट में पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें अन्यथा वापसी में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस मैन को कुछ सावधानी बरतनी चाहिए अन्यथा आपको हानि का सामना करना पड़ेगा।
वर्कस्पेस पर पुराने विवाद उजागर होने से आपकी टेंशन बढ़ेगी।
एंप्लॉयड पर्सन को अधूरे कार्यों के लिए सीनियर एंड बॉस से फटकार लग सकती है।
लव एंड मैरिड लाइफ में वर्ड का यूज सोच-समझकर ही करें।
फैमिली में आप पर किसी प्रकार का झूठा दोषारोपण हो सकता है।
पॉलिटिशियन के लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा उनके साथ उनके ही विश्वासघात करेंगे।
घर में कुछ ऐसे कार्यों की रूपरेखा तैयार हो सकती है, जिससे धन अधिक व्यय होगा।
वायरल फीवर, सिरदर्द की समस्या रह सकती है।
आपने यदि किसी कार्य को करने की जिम्मेदारी ली थी, उसे पूरा करने में कुछ विलंब हो सकता है, जिस कारण लोग आप पर क्रोध भी जता सकते हैं।
स्पोर्ट्स पर्सन का ट्रैक पर प्रैक्टिस के दौरान किसी प्लेयर से वाद-विवाद हो सकता है।
लक्की कलर सिल्वर, लक्की नं-6, अनलक्की नं. 9
कन्या राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से रिश्तेदारों की मदद करें।
अतिगंड, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से बिजनेस में फाइनेंशियल कंडीशन बेहतर होगी।
प्रॉपर्टी बिजनेसमैन को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा, यदि प्रॉपर्टी सेल का विचार है तो अच्छी धनराशि मिल सकती है।
वर्कस्पेस पर मनचाही सफलता आपके हाथ लगेगी।
सामाजिक स्तर पर कार्य की अधिकता रहेगी।
फैमिली में अच्छे भोजन का आनंद लेंगे।
मैरिड लाइफ में बीती बातों और गलतियों को न तो याद करें और न ही इसे पार्टनर को याद दिलाएं।
स्टूडेंट्स यदि किसी परिणाम का इंतजार कर रहे थे, तो संतोषजनक परिणाम मिलने की संभावना है।
आप बेवजह की वस्तुओं की खरीदारी करते हुए, कुछ ज्यादा फिजूल खर्च कर सकते हैं।
सेहत को लेकर दिन आपके पक्ष में रहेगा।
चतुर्ग्रही योग बनने से सोशल लेवल पर आपकी वाह-वही होगी, जिससे आपके आत्मविष्वास में वृद्धि होगी।
लव एंड मैरिड लाइफ में खुशनुमा माहौल बना रहने से आपकी चिंता में कमी आएगी।
स्टूडेंट्स के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
लक्की कलर पिंक, लक्की नं-4, अनलक्की नं. 1
तुला राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से धन-निवेश से होगा लाभ।
अतिगंड, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से पार्टनरशिप बिजनेस में कोट-कचहरी से रिलेटेड फैसले आपके पक्ष में आएंगे जो आपके दिन को बेहतर बनाएंगे।
मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस में न्यू ईयर से पहले गति आएगी जिससे आप फाइनेंशियली स्ट्रांग होंगे।
वर्कस्पेस पर सीनियर्स पर बेहतर कोशिशों से अपने काम की छाप छोड़ने में सफल होंगे।
वाशि योग से एंप्लॉयड पर्सन प्रमोशन का रास्ता देख रहे हैं, उन्हें उससे जुड़े कुछ शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं।
स्टूडेंट्स अपने सब्जेक्ट पर डिपली ध्यान देंगे।
फैमिली में छोटे भाई-बहनों की सेहत में सुधार होगा।
लव एंड मैरिड लाइफ में आपकी बॉन्डिंग अच्छी रहेगी।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर ग्रह आपके पक्ष में रहने से आपके कार्य जल्दी होंगे।
पर्सनल वर्क को लेकर शॉर्ट ट्रिप की प्लानिंग बन सकती है।
लक्की कलर पर्पल, लक्की नं-2, अनलक्की नं. 3
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन शांत व खुशनुमा रहेगा।
बिजनेस में आपको उम्मीद से ज्यादा मुनाफा होगा, साथ ही किसी नए रूट की प्लानिंग बना रहे है, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
बिजनेस पार्टनर पर भरोसा रखते हुए उनके द्वारा लिए गए फैसलों पर भी भरोसा रखें।
चतुर्ग्रही योग बनने से वर्कस्पेस पर ट्रांसफर की पॉसिबिलिटी बन सकती हैं।
एंप्लॉयड पर्सन के कार्यों के लिए दिन चुनौतियों भरा हो सकता है, दूसरों की जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर आ सकती है जिसे न चाहते हुए भी आपको करना पड़ेगा।
आप अपनी इच्छाओं को दबाने के बजाय इसे पूरा करने के लिए मेहनत करें।
आनन्दादि योग से सामाजिक स्तर पर आपके हाथ सुनहरे मौके आएंगे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
लव एंड मैरिड लाइफ में दिन आपके पक्ष में रहेगा।
फैमिली मेंबर की हेल्प से आपकी फाइनेंशियल स्थिति में सुधार आएगा।
हायर एजुकेशन वाले स्टूडेंट्स को अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में आ रही परेशानियों को दूर करने में सफल होंगे।
लक्की कलर येलो, लक्की नं-1, अनलक्की नं. 7
धनु राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे होने से कानूनी दांवपेच को सिखे।
बिजनेस में मनी मैनेजमेंट गड़बड़ा जाने से आपकी स्थिति डाउन रहेगी जिससे आपके बिजनेस की ग्रोथ में कमी आएगी।
बिजनेसमैन को लोभ से बचते हुए प्रॉडक्ट में मिलावट करने से भी बचना होगा, अन्यथा मार्केट में आपकी छवि खराब होने में जरा भी समय नहीं लगेगा आप पर किसी प्रकार कमेटी का गठन हो सकता है।
वर्कप्लेस पर किसी प्रोजेक्ट को लेकर सीनियर से मतभेद हो सकते है।
स्टूडेंट्स नोट्स इधर-उधर रखकर परेशानी में रहेंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर से छोटी-छोटी बात पर डिबेट करना आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है।
सोशल लेवल पर आपका कोई कमेंट आपके लिए गले की फांस न बन जाएं।
कॉस्टली आईटम की सुरक्षा बढ़ा देनी चाहिए, क्योंकि इनके मिस्प्लेस होने की आशंका है।
फैमिली में तनावपूर्ण स्थितियां आपकी चिंता बढ़ा सकती है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी गलत कार्य के कारण आपकी परेशानियां बढ़ जाएगी।
पेट दर्द को लेकर आप परेशान रहेंगे।
लक्की कलर ब्राउन, लक्की नं-2, अनलक्की नं. 5
मकर राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से प्रॉफिट को बढाने का प्रयास करें।
अतिगंड, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से बिजनेस में आपदा को अवसर में बदलने में सफल होंगे। येन-केन प्रकारेण आप हानि की भरपाई कर ही लेंगे।
बिजनेसमैन के काम को अच्छे तरीके से करने का समय है, इसलिए कार्य को सर्वोपरि रखें।
वर्कस्पेस पर कोवर्कर का सपोर्ट आपके अटके हुए प्रोजेक्ट को समय पर कंप्लीट करवाएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को भाग्य का साथ मिलेगा जिससे उनका कार्य में मन लगेगा और उनको काम में आनंद आएगा।
परिवार की विपरीत परिस्थितियों में प्रतिक्रिया देने के बजाय मौन रहिए, कभी कभी घर की शांति बनाए रखने के लिए शांत रहना ही ठीक होता है, फैमिली में किसी की सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर चमक आएगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ काफी दिनों के बाद डिनर की प्लानिंग बन सकती है।
पराक्रम योग से स्पोर्ट्स पर्सन का प्रैक्टिस के दौरान जज्बा सभी को उनकी ओर आकर्षित करेगा जिसका फायदा उन्हें आने वाले किसी बड़े टूर्नामेंट में मिलेगा।
सामाजिक स्तर पर आपको अपने बिहेवियर में स्मूथ होने की जरूरत है जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
विकेंड से पूर्व आपकी बाहरी यात्रा की प्लानिंग बन सकती है।
लक्की कलर गोल्डन, लक्की नं-4, अनलक्की नं. 2
कुंभ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीति में किसी से नोक-झोंक हो सकती है।
अतिगंड, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से इम्पोर्ट एक्सपोर्ट बिजनेस में परेशानियों का कड़ी मेहनत से सामना करते हुए अपने बिजनेस स्टेट्स को इनक्रीस करने में सफल होंगे।
आप अपने कार्य को लेकर वर्कप्लेस पर पुनः टॉप करने में सफल होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन अहंकार में आकर कोई भी काम अधूरा न छोड़ें, इससे न केवल आपको बल्कि संस्थान को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
पिता और बड़े भाई के साथ संवाद जारी रखें, क्योंकि कम्युनिकेशन गैप होने से आपके बीच दूरी बढ़ सकती है, फैमिली में आपके सुझाव से किसी पुराने मतभेद को सुलझा लेंगे।
स्टूडेंट्स को एकाग्रता पर काम करना है, इसे बनाए रखने के लिए सुबह जल्दी उठकर मेडिटेशन करें।
रिलेशन में कुछ बेमन के बदलाव महसूस करेंगे।
चतुर्ग्रही योग बनने से लव एंड लाइफ पार्टनर की फीलिंग को समझेंगे।
सेहत को लेकर सतर्क हो जाएं जंक फूड से दूरी बनाए रखें।
सोशल लेवल पर एक्सपेंडिचर बढ़ने से आपकी चिंता में भी बढ़ोतरी होगी।
स्पोर्ट्स पर्सन टैªक पर अपना टैलेंट का लोहा मनवाने में सफल होंगे।
लक्की कलर ऑफ व्हाइट, लक्की नं-9, अन लक्की नं. 7
मीन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से शुभ कार्यो में सफलता मिलेगी।
अतिगंड, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से बिजनेस में समय आपके अनुकूल रहेगा।
बिजनेसमैन को शॉर्टकट रास्ते पर चलने से बचना है, आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखे, देर से सही पर सफलता जरूर मिलेगी।
अन एंप्लॉयड पर्सन को जॉब के लिए ईमेल आ सकती है।
डे स्टार्टिंग एंप्लॉयड पर्सन को प्लानिंग के साथ स्टार्ट करनी चाहिए, जिससे सभी कार्य नियमबद्ध और सफलतापूर्वक हो जाएं।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप एक्टिव रहते हुए अपने कार्यों को अंजाम देंगे।
सेहत के मामले में अलर्ट रहे।
किसी अच्छे व बड़े कॉलेज में एडमिशन लेने की सोच रहे थे, तो इस समय आपके लिए अनुकूल दिखाई दे रहा हैं।
सुनफा योग से लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है।
फैमिली में हो रही अनबन आपकी मध्यस्थता से दूर होगी।
समाज के कल्याण हेतु दान-धर्म का कार्य करें।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट एंड स्पोर्ट्स पर्सन के लिए दिन बेहतर रहेगा।
लक्की कलर नेवी ब्लू, लक्की नं-1, अनलक्की नं. 4

Comments
Post a Comment