AAJ KA RASHIFAL 20 November 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
20 नवंबर गुरुवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज दोपहर 12ः17 तक मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी। आज सुबह 10ः59 तक विशाखा नक्षत्र फिर अनुराधा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, शोभन योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ है तो रूचक योग व मेष, सिंह, तुला, मकर राशि है तो मालव्य योग रहेगा। चन्द्रमा अलसुबह 04ः14 के बाद वृश्चिक राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 08ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा। आज आप दक्षिण दिशा की तरफ यात्रा करें शुभ रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से यात्रा करते समय किसी से झगड़ा हो सकता है।
बिजनेस में इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट और धन संबंधी मामलों में किसी पर विश्वास न करें, धोखा हो सकता है।
बिजनेसमैन कानूनी दांव पेंच से दूर रहे, कॉम्पिटिशन मजबूत इरादों के साथ आपको कानूनी कार्यवाही में घसीटने का काम कर सकते हैं।
वर्कस्पेस पर विरोधी आपके लिए कुछ परेशानियां खड़ी कर सकते है।
एंप्लॉयड पर्सन को गलतियों के प्रति सावधान रहना है, क्योंकि जरा सी चूक बड़ा नुकसान करा सकती है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी पुरानी गलतियों के कारण आपके बनते-बनते कार्य बिगड़ सकते हैं।
हेल्थी सेहत के लिए अपनी डाइट का प्रॉपर ध्यान रखें।
फैमिली में किसी कार्य को लेकर ना सुनने को मिलेगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर से जिद्द-बहस न करें तो दिन आपके लिए बेहतर रहेगा।
स्टूडेंट्स स्टडी करने के लिए किसी का इंतजार न करें।
लक्की कलर गोल्डन, लक्की नं-8, अनलक्की नं. 4
वृषभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में नए प्रोडक्ट से होगा लाभ।
बिजनस में सिचुएशन आपके अनुकूल नहीं रहेगी लेकिन उसे आप अपनी एबिलिटी से अपने अनुकूल बनाने के प्रयास में सफल होंगे।
बिजनेस में न्यू इक्विपमेंट खरीदने के बारे में विचार कर रहे है, तो आपके लिए शुभ रहेगा।
वर्कस्पेस पर हार्ड वर्क करने के बाद भी सैलरी इनक्रीस के लिए बात नहीं करना आपकी दुर्बलता है।
एंप्लॉयड पर्सन को थोड़ा वर्कहोलिक होने की आवश्यकता है, साथ ही थोड़ा-थोड़ा करके पेंडिंग वर्क को निपटाने की योजना बनाएं।
सामाजिक स्तर पर आप किसी नये कार्य को करना चाहते हैं, तो समय आपके लिए बेहतर है।
लंबे समय से चल रही किसी पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी।
पूजा- पाठ पर ध्यान दें यदि पाठ आदि करते हैं तो उसे नियमित रखें, क्योंकि यह आपकी पहली प्राथमिकता है, फैमिली के साथ यादगार पल बिताएंगे।
लव एंड मैरिड लाइफ में रिश्तों में मिठास आएगी।
एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
लक्की कलर क्रीम, लक्की नं-2, अनलक्की नं. 1
मिथुन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे शारीरिक तनाव दूर होगा।
शोभन, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी सैलरी के बढ़ने के पॉजिटिव साइन आपको मिल सकते है।
बिजनेसमैन धैर्य और संयम से काम लेंगे तो बिजनेस में निश्चित ही सफलता मिल सकती है।
टारगेट बेस्ड एंप्लॉयड पर्सन को दूसरे के ऊपर निर्भर होने से बचना होगा अपने काम स्वयं करने के प्रयास करें।
सामाजिक स्तर पर अपने कार्यां को करवाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
ड्राइविंग करते समय अलर्ट रहें।
फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने का टाइम कम मिलेगा लेकिन आप उस टाइम को बेहतर बनाते हुए अपने रिश्तों को बेहतर बनाने में कामयाब होंगे।
आपका दूसरों पर अत्यधिक भरोसा संकट में डाल सकता है, इसलिए जो भी कार्य करें वह अपने विवेक से करें।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ पुरानी यादें ताजा करेंगे।
बहुत अधिक खुला हाथ आगे के लिए दिक्कत पैदा कर सकता है इसलिए धन को योजनाबद्ध तरीके से संचित करें।
एग्जाम रिजल्ट स्टूडेंट्स के पक्ष में आने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
लक्की कलर वाइट, लक्की नं-3, अनलक्की नं. 7
कर्क राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से अचानक से किसी से अच्छी मुलाकात हो सकती है।
बिजनस को सेट करने में आपको धन संबंधित आ रही परेशानियां दूर होगी।
बिजनेसमैन के लिए प्लानिंग को पूरा करने का समय आ गया है, तो वहीं दूसरी ओर व्यावसायिक संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।
वर्कस्पेस पर कुछ अच्छे मौके आपके हाथ लगने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।
एंप्लॉयड पर्सन का ऑफिस में किसी के साथ विवाद हो सकता है, लेकिन आपको सत्य का साथ नहीं छोड़ना है इस बात का ध्यान रखें।
सोशल लेवल पर किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग बन सकती है।
डायबिटीज पेशेंट को कुछ समस्या हो सकती है।
घर में बड़े भाई के साथ तालमेल बनाकर चले उनकी प्रसन्नता और आशीष आपके आत्मबल में वृद्धि करेगी, फैमिली में हंसी-खुशी का माहौल बना रहेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर की बातों को समझेंगे जिससे आपके रिश्तो में मिठास आएगी।
स्पोर्ट्स पर्सन के जीवन में कई सारे पॉजिटिव चेंज होंगे, जो उनके भविष्य को निखारेंगे।
स्टूडेंट्स न्यू जॉब में सफलता प्राप्ति के लिए प्रयास जारी रखें।
लक्की कलर ऑरेंज, लक्की नं-7, अनलक्की नं. 5
सिंह राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक समस्या हो सकती है।
बिजनेस से रिलेटेड किसी प्रकार के निवेश में अभी हाथ न ही डाले तो आपके लिए बेहतर रहेगा। उचित अवसर का इंतजार करें।
बिजनेस रिलेटेड ट्रैवलिंग किसी कारण के चलते पोस्टपोंड हो सकती है।
वर्कस्पेस पर आपकी आशाओं पर पानी फिर सकता है, सैलरी के मामले में आप जहां थे वहीं रहेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन जल्दबाजी और ओवर कॉन्फिडेंस दोनों ही आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है, इसलिए किसी भी चीज की अधिकता न होने पाएं इस बात का ध्यान रखें।
सोशल लेवल पर आलस्य और थकान के चलते आप अपने कार्य समय पर कंपलीट नहीं कर पाएंगे।
लव एंड मैरिड लाइफ में किसी प्रकार का आर्गुमेंट करने से बचें।
फैमिली में आपको अपने गुस्से पर कन्ट्रोल रखना होगा वरना कोई बात बिगड़ सकती है।
किसी अपने के दूर जाने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही अकेलापन भी महसूस कर सकते हैं।
स्पोर्ट्स पर्सन को ट्रेक पर प्रतिद्वद्धियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
लक्की कलर येलो, लक्की नं-8, अनलक्की नं. 4
कन्या राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से आप पराक्रमी व साहसी रहेंगे।
बिजनस में हार्ड वर्क और पॉजिटिव सोच से ही आपको धन लाभ होगा।
जिन लोगों ने अभी न्यू बिजनेस स्टार्ट किया है वह स्टार्टिंग में अधिक लाभ की चिंता न करें, मेहनत करते हैं पैसा खुद-ब-खुद आने लगेगा।
वर्कस्पेस पर कुछ बदलाव आपके कार्य को धीमा कर सकते है।
एंप्लॉयड पर्सन बॉस के इशारों को समझे और उन्हें शिकायत का कोई मौका न दें, बॉस की नाराजगी आप को तनाव दे सकती है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल और बिना सोचे किसी भी कार्य में हाथ न डालें।
सेहत के मामले में आप वायरल फीवर से आप परेशान रहेंगे।
फैमिली में हो रहे घरेलू प्रेशर को आप अपनी बुद्धि से इजिली हैंडल कर लेंगे।
आपको प्रतिभा तराशने का अवसर मिलेगा अपनी प्रतिभाओं को बेहतर तरीके से साबित करने का प्रयास करें।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ दिन मोज-मस्ती में दिन गुजरेगा।
संतान के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यदि कोई पॉलिसी लेने का विचार बना रहे हैं, विस्तार से समझने के बाद ही कोई पॉलिसी लें।
स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर कुछ टेंशन में रहेंगे।
लक्की कलर पिंक, लक्की नं-1, अनलक्की नं. 7
तुला राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से नैतिक मूल्यों को पूरा करें।
बिजनेस के लिए किए गए डिजिटल एडवर्टाइजमेंट से बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा।
शोभन, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर समय का पहिया बदलेगा, जॉब में चेंज की चल रही प्लानिंग सफल हो सकती है।
सामाजिक स्तर पर कुछ चेंज लाने के बारे में सोच सकते है।
सेहत को लेकर अलर्ट रहें, सिर दर्द से आप परेशान रहेंगे।
स्वयं के लिए गए डिसीजन पर कॉन्फिडेंस करना होगा, जब तक आपका स्वयं पर विश्वास नहीं होगा तब तक दूसरे लोग भी आप पर भरोसा करने से पहले विचार कर सकते हैं।
परिवार और दोस्तों यारों के साथ समय व्यतीत करें, प्यार और हंसी के पल पिछली तकलीफों को भुलाने में मदद करेंगे, फ्रेंड्स और फैमिली के साथ ट्रैवल का प्लान बन सकता है।
सरल भाषा में कहें तो आपके लिए करियर बनाने का समय है, इसे मौज मस्ती में न गवाएं।
लव एंड मैरिड लाइफ में हो रही गलतफहमी को दूर करने में आप सफल होंगे।
स्टूडेंट्स को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कंसंट्रेट करना होगा।
लक्की कलर सिल्वर, लक्की नं-5, अनलक्की नं. 4
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मविश्वास के साथ काम करने से सफलता मिलेगी।
बिजनेस मे आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाना चाहिए। साथ ही बिजनेस में महत्वपूर्ण बदलाव कर रहे है, तो प्लानिंग बना रहे है, तो आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा।
बिजनेसमैन के पुराने संपर्क वर्तमान में लाभ देंगे, अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हुए आगे बढ़ेंगे।
वर्कस्पेस पर सभी आपके कार्य की तारीफ करते नहीं थकेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन का ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन प्रोग्राम तक ले जा सकता है, इसलिए कार्यों को लेकर सजग रहें।
सेहत के मामले में आप मोटापे और अनिद्रा की समस्या से परेशान रहेंगे।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
आपके आध्यात्मिक चिंतन में वृद्धि होगी, इसके साथ ही पूजा पाठ में भी मन लगेगा।
किसी कार्य को लेकर फैमिली से दूर भी जाना पड़ सकता है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ पुरानी यादें ताजी करेंगे।
स्टूडेंट्स का स्टडी में प्रदर्शन बेटर होगा और सक्सेस मिलने से उनका चेहरा खिल उठेगा।
लक्की कलर ग्रीन, लक्की नं-1, अनलक्की नं. 5
धनु राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे होने से विदेशी सम्पर्क से काम परेशानियां व रूकावट आएगी।
बिजनेस में एकाउंट रिलेटेड संबंधित घोटाले उजागर होने से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है।
बिजनेसमैन को बिजनेस रिलेटेड टै्रवलिंग करनी पड़ सकती है, पेकिंग करते समय जरूरी सामान रखना न भूलें।
अन एंप्लॉयड पर्सन को जॉब मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन आप हार न मानें।
एंप्लॉयड पर्सन अपनी पोस्ट एंड पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए नजर आ सकते हैं।
सामाजिक स्तर पर किसी भी कार्य के लिए आप बड़े बुजुर्गों या अनुभवी लोगों की एडवाइस जरूर ले।
स्टूडेंट्स को स्टडी में थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा, हार्ड सब्जेक्ट को पढ़ने और समझने में कई जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है।
जाने-अनजाने में पार्टनर का दिल दुखा सकते हैं।
डाइजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
पारिवारिक सदस्यों को कटु वचन बोलने से बचना होगा, आपके कटु शब्दों से घर का माहौल अशांत हो सकता है, फैमिली में सभी को साथ लेकर चलना आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा।
लक्की कलर पर्पल, लक्की नं-7, अनलक्की नं. 4
मकर राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से कर्तव्यों को पहचान कर पूरा करें।
बिजनस में पैसों की व्यवस्था करने के लिए प्रॉपर्टी या गोल्ड पर लॉन लेना पड़ सकता है।
वर्कस्पेस पर आप पॉजिटिव एनर्जी से लबरेज रहेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को काम पर फोकस रखते हुए, कुछ प्लानिंग करनी चाहिए जिससे कम मेहनत में ज्यादा कार्य हो सके।
सामाजिक स्तर पर किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में खोजबीन जरूर कर लें।
जॉइंट पेन से राहत महसूस होगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर से आपको कोई उपहार मिल सकता है।
फैमिली के साथ आप अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स लगातार छोटे-छोटे प्रयासों से सफलता प्राप्त करेंगे।
आपको फ्रेंड्स के साथ संबंध मजबूत रखना होगा, क्योंकि जरूरत के समय फ्रेंड्स से धन संबंधित सहयोग मिलने की संभावना है।
संतान के भविष्य के लिए निवेश करने का प्लान बना सकते हैं, यदि संतान छोटी है तो उसकी शिक्षा की प्लानिंग करना चाहिए।
लक्की कलर ग्रे, लक्की नं-3, अनलक्की नं. 9
कुंभ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से जॉब में बदलाव के लिए प्रयास करें।
शोभन, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस में प्राप्त हुए प्रॉफिट से नई जगह पर आउटलेट ओपन करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
बिजनेसमैन को कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव लाने होंगे, जिससे एंप्लॉयड पर्सन में कार्य को करने का उत्साह बढ़े।
करियर में कुछ बढ़े चेंज आपके फेवर में हो सकते है।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में सीनियर-जूनियर एंड कोवर्कर के साथ नोक-झोंक की स्थिति बने तो उसे टालने का प्रयास करें।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी तरह का मंच साझा करते समय आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल रखना होगा।
चेस्ट पेन से कुछ हद तक आराम मिलेगा।
फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ किसी कार्य में बिजी रहेंगे।
महिलाएं घर के कार्य के चलते अपने हुनर को स्थान नहीं दे पा रही हैं उन्हें कोई अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है।
स्पोर्ट्स पर्सन को ट्रैक पर जमकर पसीना बहाना होगा तब ही वो अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर पाएंगे।
लक्की कलर ब्राउन, लक्की नं-4, अनलक्की नं. 3
मीन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी।
पार्टनरशिप बिजनेस में एमओयू पर साइन करने से पहले उसे तरह पढ़ ले और किसी और से उसके बारे में विचार विमर्श अवश्य कर लें।
वर्कस्पेस पर होने वाली बैकबिटिंग से दूरियां बनाकर रखें।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस में यदि कोवर्कर का काम आपको करना पड़े तो उसको प्रसन्नता के साथ करें।
सोशल लेवल पर आपको कोई अपना ही भरोसा करने पर धोखा दे सकता है।
स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट कंप्लीट होने से टीचर्स की तारीफ के हकदार बनेंगे।
यदि आप जमीन-जायदाद से संबंधित कोई फैसला लेने जा रहे हैं तो बड़ों एवं जानकार लोगों की सलाह अवश्य लें।
फैमिली में विवाह योग्य पर्सन की विवाह की बात चल सकती है।
घर की महिलाओं का सम्मान करें, यदि संभव हो तो उन्हें घर के कार्य से छुट्टी दें या उनके कार्य में मदद करें।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ प्यार भरी बातें होगी।
आपके मन में कन्फ्यूजन की स्थिति द्वंद्व को जन्म देगी, मन को समझाना है कि हर इच्छा पूरी नहीं होती।
सेहत को लेकर अर्लट रहें डाइट चार्ट में कुछ चैंजेज करने पड़ सकते है।
लक्की कलर नेवी ब्लू, लक्की नं-9, अनलक्की नं. 6

Comments
Post a Comment