AAJ KA RASHIFAL 27 November 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
27 नवंबर गुरुवार
सुरेश श्रीमाली पंचांग-
आज पुरे दिन मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, ध्रुव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ है तो रूचक योग रहेगा। चन्द्रमा दोपहर 02ः07 के बाद कुंभ राशि में रहेंगे वहीं दोपहर 02ः07 के बाद चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 08ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा। आज आप दक्षिण दिशा की तरफ यात्रा करें शुभ रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढ़ाने का प्रयास करें।
व्यापारी मार्केट रिसर्च करने के बाद ही आगे कदम बढ़ाएं तो उनके लिए बैहतर रहेगा।
ध्रुव योग के बनने से डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस में अच्छी ग्रोथ आपके हाथ लगेगी।
जॉब करने वालों को अपनी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखना होगा।
वर्कस्पेस पर आपका हेल्पिंग हीरो नेचर सभी को आपकी तरफ आकर्षित करेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ बातचीत करते समय पोलाइट नेचर रखें।
फैमिली में आपकी सभी के साथ अंडरस्टेंडिंग बढ़ेगी, परिवार संग मिलकर गरीबों के लिए कुछ दान की व्यवस्था करें, दूसरों की मदद करने से आत्मिक सुख मिलेगा।
पराक्रम योग से आप जिस भी कार्य की जिम्मेदारी लेंगे, उन कार्यों में उनका कौशल उभर कर आएगा जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
धैर्य से किया गया कार्य आपको सफलता दिलाएगा।
स्पोर्ट्स पर्सन अपनी डाइट का प्रॉपर ध्यान रखें।
लक्की कलर क्रीम, लक्की नं-2, अनलक्की नं. 1
वृषभ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से घर के बड़े बुझुर्गो के आदर्शो पर चले।
बिजनेसमें किसी बड़ी कम्पनी का ऑडर मिलने से आपके बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।
आनन्दादि योग से टेक्नोलॉजी से संबंधित व्यापारियों को किसी बड़ी एमएनसी से जुड़ने का ऑफर मिल सकता है।
जॉब में देर शाम तक सारे काम ठीक हो सकेंगे। वर्कप्लेस पर ऊर्जावान और स्फूर्तिदायक महसूस करेंगे। आपकी संतान संतुष्ट कर सकती है।
एजुकेशन कोऑर्डिनेटर को जॉब करने वाले पर्सन को समय के साथ-साथ स्वयं को अपडेट करना होगा।
सोशल लेवल पर डिफिकल्ट टाइम में आप मेंटली स्टेबल रहेंगे।
लव एंड मैरिड लाइफ किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करें।
वाशि योग से फैमिली में सभी की बातों को माननें में आपकी भलाई होगी।
निजी जीवन की परेशानियों को अनदेखा अथवा अस्वीकार करने के बजाय साहस के साथ उसका सामना करें।
यदि दोस्तों यारों के साथ किसी टूर पर जा रहे हैं, यात्रा के दौरान स्फूर्ति का अनुभव करेंगे।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स स्मार्टफोन, सोशियल मीडिया, टीवी या अन्य बाहरी कारणों के कारण अपनी स्टडी पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे।
लक्की कलर ब्राउन, लक्की नं-4, अनलक्की नं. 3
मिथुन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।
फोकस ऑन क्वालिटी पर ध्यान देकर बिजनेसमैन मार्केट में अपने बिजनेस की एक अलग ही ब्रांडिंग स्टेब्लाइज करने में सफल होंगे।
बिजनेस में सोच समझकर लिए गए फाइनेंशियल डिसीजन बिजनेस के लिए फायदेमंद रहेगा।
ध्रुव योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी एक्टिविटी आपको दुसरों में नज़र में ला सकती है।
फायनेंशियली एनालिस्ट एंड अकाउंट का कार्य करने वाले पर्सन को जॉब एक्सट्रा टाइम देना पड़ सकता है।
लव एंड लाइफ पार्टनर की मदद से आपकी परेशानियां में कमी आएगी।
फैमिली के लोगों के बीच सामंजस्य बिठाने के प्रयास में आपके हाथ सफलता लगेगी।
ऑफिशियली टै्रवलिंग के दौरान कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।
राजनीतिक और प्रशासनिक से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ है।
सुनफा योग से स्टूडेंट्स का स्टडी में कम मन लगेगा। जिससे वो अपने भविष्य को बेहतर बनाने की और बढ़ेंगे।
लक्की कलर नेवी ब्लू, लक्की नं-9, अनलक्की नं. 6
कर्क राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ससुराल में किसी अनबन हो सकती है।
कंसंट्रक्शन से संबंधित व्यापार करने वाले व्यापारियों को लेबर की दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष होने से धन हानि होने की संभावना है इसलिए बिजनेसमैन लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना सतर्क रहेंगे, उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा।
नौकरी पेशा वर्कप्लेस पर डिसेटिस्फेक्शन विथ सैलरी को लेकर अपने कार्य पर फोकस नहीं कर पाएंगे।
वर्कस्पेस पर फ्यूचर को बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयास में आपके हाथ कम ही सफलता ही लगेगी। आप प्रयास निरंतर करते रहें।
फैमिली में सडनली मनी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ सकती है।
लव एंड लाइफ पार्टनर की कोई जिद्द आपके लिए आर्थिक रूप से भारी पड़ सकती है।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स टाइम मैनेजमेंट से बड़े सेलेबस को काफी हद तक कवर करने में सफल होंगे।
शरीर में न्यूट्रिशन व विटामिन की कमी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।
लक्की कलर सिल्वर, लक्की नं-5, अनलक्की नं. 4
सिंह राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में अनबन हो सकती है।
बिजनेसमैन बिजनेस में स्टॉक अच्छा खास कर लेंगे।
ध्रुव योग के बनने से बिजनेस का रिवेन्यू जनरेट करने के लिए टीम का हौसला बढ़ाते रहें।
नौकरी पेशा पर वर्कप्लेस की पॉलिटिक्स को लेकर प्रेशर रहेगा जिसका सीधा असर उनके कार्य दिखेगा।
वर्कस्पेस पर टाइम मैनेजमेंट से आपके कार्य गति पकड़ेंगे।
अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ मोज मस्ती में दिन गुजरेगा।
पराक्रम योग से फैमिली में चल रही प्लानिंग आपके पारिवारिक रिश्तों को नई ऊंचाइयां देगी।
आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से भेंट होगी जिसके आचरण व्यवहार से आप काफी हद तक प्रभावित होंगे।
स्टूडेंट्स किसी कार्यक्रम को लेकर अपनी स्टडी में एकाग्रता नहीं बना पाएंगे।
ऑफिशियली टै्रवलिंग के लिए शॉर्ट जर्नी करनी पड़ सकती है।
लक्की कलर ग्रीन, लक्की नं-1, अनलक्की नं. 5
कन्या राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
बिजनेसमैन कस्टमर से कांटेक्ट स्ट्रांग रखें जो उनके लिए फ्यूचर में प्रॉफिटेबल रहेंगे।
वाशि योग से इंडस्ट्रियल बिजनेस में न्यू टेक्नोलॉजी अपनाने से ऑर्डर को आप समय पर कंप्लीट कर पाएंगे।
वर्कस्पेस पर इल्लीगल एक्टिविटी एंड लेजिनेस से दूरियां बनाए रखें।
बैंकिंग का जॉब करने वाले पर्सन पर वर्कलोड ज्यादा हो सकता है।
स्टूडेंट्स को टीचर एंड सीनियर का सहयोग मिलेगा जिससे वो पढ़ाई के प्रेशन को कम करने में सफल होंगे।
ध्रुव योग के बनने से लव एंड मैरिड लाइफ में आपको सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।
परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। सुखद दांपत्य से संतुष्ट रहेंगे।
सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा।
लक्की कलर पिंक, लक्की नं-1, अनलक्की नं. 7
तुला राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूड़ेट्स के पढाई के तरीके में बदलाव से लाभ होगा।
ध्रुव योग के बनने से फायनेंशियली सर्विस, हॉस्पिटेबिलिटी एंड टूरिज्म से संबंधित व्यापारियों की ग्रोथ में बढ़ोतरी होगी।
बिजनेस में ये दिन शांति से काम करने का है। कठिन परिस्थिति का अच्छे से सामना करने का नाम ही ज़िन्दगी है।
जॉब में अनुभवी लोगों से सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। अपनी अच्छी फिटनेस से आप दूसरों को प्रेरित कर सकते हैं, वातावरण काम के लिए सूटेबल रहेगा।
इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी का जॉब करने वाले प्रेजेंटेशन को तैयार करने में टीम लीडर की हेल्प ले सकते है।
होम लोन की फाइल अप्रूवल हो सकती है।
आपको अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में काफी हद तक सफल रहेंगे।
घर से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेने की जिम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती है, ऐसे में किसी एक पक्ष की बात सुनकर निर्णय लेने से बचना है।
लव एंड मैरिड लाइफ में आ रही परेशानियों का दि एंड होगा।
सुनफा योग से स्टूडेंट्स हार्ड टॉपिक को समझने के लिए टीचर एंड सीनियर का सहारा ले सकते है।
ट्रैवलिंग में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
लक्की कलर पर्पल, लक्की नं-7, अनलक्की नं. 4
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है।
बिजनेसमैन को अपनी सर्विस में सुधार लाना होगा।
गैर कानूनी तरीके से किए गए कार्यों का परिणाम सदैव घातक होता है, इसलिए ऐसे कार्यों से बिजनेसमैन को परहेज करना है।
एंप्लॉयड पर्सन के प्रमोशन या ट्रांसफर के मामले में कुछ अड़चन आने से अधर झुल में रहेगा।
टीचर एंड टै्रनर जो नए है उन्हें काफी ज्यादा दिक्कतों को सामना करना पड़ेगा।
चन्द्रमा राहु का ग्रहण दोष होने से लव एंड लाइफ पार्टनर से किया गया कोई प्रॉमिस पूरा नहीं होने के पीछे आपका लेज़ीनेस रहेगा।
फैमिली में रिश्तों को संभलकर निभाएं क्योंकि जीवन में परिवार का इंर्पोटेंस जरूरी होता है।
आपको अपनी योजना और प्रेम संबंध को सार्वजनिक करने से बचना होगा, अर्थात इसे किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर करने से बचे।
राजनीति से जुड़े लोगों की कोई बात किसी को हर्ट कर सकती है।
जनरल स्टूडेंट्स पर बर्डन ऑफ ओवर स्टडी के प्रेशर तले दबे रहेंगे जिसके चलते वो टेंशन, डिप्रेशन में रहेंगे।
लक्की कलर येलो, लक्की नं-8, अनलक्की नं. 4
धनु राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से रिश्तेदारों की मदद करें।
बिजनेस में आपके प्रोडक्ट को नई पहचान दिलाने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम नींव का पत्थर साबित होगी।
कॉन्ट्रेक्टर एंड मैन्यूफेक्चरिंग रिलेटेड बिजनेसमैन को न्यू ओडर के लिए पिछली बार से कम प्रयास करने पड़ेंगे किस्मत का साथ उन्हें मिलेगा।
ध्रुव योग के बनने से वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य से लोहा मनवाने में सफल होंगे।
जॉब करने वाले पर्सन को कोवर्कर, सीनियर एंड जूनियर का वर्कप्लेस पर फूल सपोर्ट मिलेगा।
लव एंड मैरिड लाइफ में अपने शब्दों पर कंट्रोल करना होगा।
हेल्थ में सुधार होगा लेकिन फिर अलर्ट रहें।
संतान से जुड़ी किसी बात को लेकर मन दुखी हो सकता है, समस्या सुलझाने के लिए शांत रहना जरूरी है।
आनन्दादि योग से लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए नजर आएंगे, जिससे उनके भीतर नई अंतर्दृष्टि विकसित होगी।
स्टूडेंट्स, स्पोर्ट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स चाहेंगे कि अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे किया जाए, कॉम्पिटिटिव एग्जाम स्टूडेंट्स के हाथ सफलता लग सकती है।
फैमिली के साथ किसी धार्मिक यात्रा की प्लानिंग बन सकती है।
लक्की कलर ग्रे, लक्की नं-3, अनलक्की नं. 9
मकर राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाइनेंशियल स्ट्रांग रहेंगे।
रिटेल एंड होलसेल बिजनेसमैन का झुकाव सुपर मार्केट एंड मॉल की तरफ हो सकता है।
ध्रुव योग के बनने से पार्टनरशिप बिजनेस में प्रॉफिट आपके हाथ कुछ ज्यादा लग सकता है।
जॉब में अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी, पर कानून के दायरे में ही सारे कार्य करें।
जर्नलिस्ट का जॉब करने वाले पर्सन को कुछ धमाकेदार न्यूज़ मिल सकती है, जो उनको सीनियर के करीब ला सकती है।
फैमिली के साथ लग्जरियस लाइफ जीने के लिए आप धन खर्च कर सकते है।
लव एंड मैरिड लाइफ पीसफुल रहेगी।
पराक्रम योग से सामाजिक स्तर पर आप द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी।
स्टूडेंट्स, स्पोर्ट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स के लिए दिन भाग्यवर्धक रह सकता है। पर दोस्त, भाग्य के साथ मेहनत के फैक्टर को मजबूत आप खुद ही बना सकते हैं। एक्टिविटी में स्पोर्ट्स पर्सन बेहतरीन पर्फोमन्स दे पाएंगे।
ट्रेवल करते समय सेहत को लेकर सावधानी बरते तो आपके लिए यात्रा बेहतर होगी।
लक्की कलर वाइट, लक्की नं-3, अनलक्की नं. 7
कुंभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन शांत व खुशनुमा रहेगा।
बिजनेस करने वाले बिजनेसमैन को कमर कस लेनी चाहिए।
ध्रुव योग के बनने से बिजनेस में फायनेंशियली रिलेटेड प्रॉब्लम सॉल्व होने से आपका बिजनस गति पकड़ेगा। जिससे आपके चेहरे की खुशी लोट आएगी।
एंप्लॉयड पर्सन वर्कप्लेस पर पहली मुलाकात में लोगों को प्रभावित करते हुए नजर आएंगे।
जॉब करने वाले अपने कार्य इतने व्यस्त रहेंगे कि उन्हें दिन कब ढल गया पता ही नहीं चलेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर की फीलिंग को समझने से आपकी लाइफ शानदार चलेगी।
फैमिली में आ रहे कुछ बदलाव आपके लिए मिश्रित परिणाम लाएंगे, परिवार के समक्ष अपनी बात रखते समय भयरहित रहे, संभावना है कि आपकी बातों को समझा जाएगा।
डिफिकल्टी इन अंडरस्टैंडिंग सब्जेक्ट के चलते स्टूडेंट्स स्वयं को कमजोर महसूस करेंगे।
फ्रेंड्स और अन्य लोगों के लिए परामर्शदाता की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, आपकी सलाह से लोगों के काम बनेंगे।
सुनफा योग से वर्कस्पेस पर आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है।
जॉइंट एंड मस्कुलर पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
लक्की कलर ऑरेंज, लक्की नं-7, अनलक्की नं. 5
मीन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे होने से कानूनी दांवपेच को सिखे।
बिजनेसमैन को न्यू प्रॉजेक्ट के लिए पिछली बार से ज्यादा कॉम्पिटिशन करना पड़ेगा।
बिजनस को संभालने के लिए आपके काम के घण्टों की अवधि बढ़ी हुई रहेगी।
नौकरी पेशा लेक आफ करियर ग्रोथ को लेकर परेशान रहेंगे।
चन्द्रमा राहु का ग्रहण दोष होने से वर्कस्पेस पर किसी कार्य को लेकर की गई ओवर एक्सपेक्टेशन आपके कार्य को बिगाड़ सकती है।
ट्रैवलिंग के समय आ रही कठिन परिस्थिति में धैर्य से काम लें।
फैमिली में फायनेंशियली अनस्टेबल होने से आपका मनी मैनेजमेंट गड़बड़ा सकता है।
अपने क्रोध पर नियंत्रण करें, क्योंकि किसी नजदीकी रिश्तेदार से मनमुटाव होने की आशंका है इसलिए इस ओर पहले से सचेत रहें।
लव एंड मैरिड लाइफ में आपका मन अननोन फीयर से ग्रसित रहेगा।
स्टूडेंट्स को अगर अपना फ्यूचर सेफ करना है तो उन्हें टीम मैनेजेंट को ध्यान में रखते हुए स्टडी करनी चाहिए।
लक्की कलर गोल्डन, लक्की नं-8, अनलक्की नं. 4

Comments
Post a Comment