AAJ KA RASHIFAL 25 November 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
25 नवम्बर मंगलवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज रात्रि 10ः58 तक मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी। आज रात्रि 11ः58 तक उत्तराषाढ़ा नक्षत्र फिर श्रवण नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, गण्ड योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ है तो रूचक योग व मेष, सिंह, तुला, मकर राशि है तो मालव्य योग रहेगा। चन्द्रमा अलसुबह 04ः27 के बाद मकर राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज एक समय है। दोपहर 12ः15 से 02ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03ः00 से 04ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा। आज आप उत्तर दिशा की तरफ यात्रा करें शुभ रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीतिक उन्नति होगी।
गण्ड, गजकेसरी योग के बनने से एक्सपेंडिचर नाॅमर्ल होने से बिज़नेस की इनकम में बढ़ोतरी आपके चेहरे पर खुषी लाएगी।
वर्कस्पेस पर टीम को लीड करने का मौका आपके हाथ लग सकता है। आपके आइडिया और प्लान जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी।
इकोनॉमिक लेवल पर हालात बेहतर रहेंगे।
किसी भी तरह की गतिविधियों को करते समय सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें, क्योंकि लापरवाही के चलते चोट चपेट लगने की आशंका है।
परिवार में आपकी सलाह बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने में झिझक न करें। पराक्रम योग से जीवनसाथी की घर के किसी काम में खुले दिल से मदद करें।
सेहत के मामले में दिन नॉर्मल रहेगा।
घर से जुड़े जरूरी सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है, खरीदारी बजट से बाहर न हो इस बात का ध्यान रखना है।
स्टूडेंट्स के लिए अच्छा दिन रहेगा।
समय की महत्ता को समझने से आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
लक्की कलर ग्रीन, लक्की नं-5, अनलक्की नं. 7
वृषभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से धार्मिक कार्य में रुकावट आ सकती है।
बिजनेस में आपके अथक प्रयासों से नए कस्टमर्स जुड़ेंगे।
सुनफा योग से बिजनेसमैन जो पार्टनरशिप में बिजनेस और पूंजी निवेश के प्लानिंग बना रहे हैं उनको थोड़ा और इंतजार करना चाहिए।
वर्कस्पेस पर आपकी वर्क एफिशिएंसी आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
पारिवारिक सदस्यों के बीच तालमेल अच्छा रहने से, घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा, परिवार के पुराने संकट और बाधाएँ खत्म होना स्टार्ट हो सकती है।
लव पार्टनर के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है।
वाशि योग से सोशल लेवल पर आपके कार्यों से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
जिन युवाओं का कोई अतीत है, अतीत का साथी वर्तमान में दखलअंदाजी करते हुए नजर आ सकते हैं, ऐसे में आपको सूझबूझ से काम लेना होगा।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स एग्जाम कैलेंडर को लेकर चिंतित रहेंगे।
घर से संबंधित खरीदारी करने की सोच रहें हैं, तो मार्केट जाते समय बजट को ध्यान में रखते हुए ही खरीदारी करें।
सेहत में कुछ सुधार हो सकता है।
लक्की कलर पर्पल, लक्की नं-2, अन लक्की नं. 7
मिथुन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ननिहाल में किसी से अनबन हो सकती है।
शेयर, मुनाफा बाजार में इनवेस्टमेंट की प्लानिंग मे कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा।
बिजनेस में कुछ वित्तीय बाधाओं को भी महसूस किया जा सकता है, बाधाएं आना और उन्हें दूर करते हुए अपने काम को करते रहना, आपकी परिपक्वता और अनुभव में वृद्धि कारक है।
जॉब में शांत रहें क्योंकि आपको जल्द ही इन समस्याओं का हल मिल जाएगा, विपरीत स्थितियों से निपटने के लिए आपको अपनी सोच बदलनी होगी।
वर्कस्पेस पर सतर्क रहकर कार्य करना होगा। कोई आपके विरुद्ध षड्यंत्र रच सकता है।
फैमिली में आप मेंटली टॉर्चर हो सकते है, प्रेम संबंधों में कुछ नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं।
सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा। यह दिन आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है और आप थोड़ा तनाव में आ सकते हैं।
सडनली ऑफिशियली ट्रेवलिंग आपकी टेंशन बढ़ा सकती है।
स्टूडेंट्स के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा आपको अपना ध्यान भटकाए बिना केवल पढ़ाई में लगे रहना चाहिए।
लव एंड लाइफ पार्टनर से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा।
लक्की कलर वाइट, लक्की नं-1, अन लक्की नं. 6
कर्क राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से जीवनसाथी से संबंधों में मजबूती आएगी।
फैमिली बिजनेस में आप एंट्री करने वाले है, या नया बिजनेस करना चाह रहे है, तो शुभ रहेगा।
बिजनेस में आपकी महत्वाकांक्षाएं नई दिशाओं की ओर आपको ले जा सकती है, धन वृद्धि के योग बन रहे हैं।
गण्ड, गजकेसरी योग के बनने से इकोनोमिक लेवल बेहतर रहने से आपके चिंता दूर होगी।
जाॅब में परमोशन के सुखद योग बन रहे हैं। आपके संबंध सभी के साथ बढ़िया रहेंगे और ये काम को और बेहतर बनाने में भी अच्छी भूमिका अदा करेंगे।
पारिवारिक स्थिति के लिहाज से दिन सामान्य है, शाम को सब लोग मिलकर आरती करें तो आपके परिवार के लिए अच्छा होगा।
वर्कस्पेस पर अप्स-डाउन की स्थितियां बनेगी, जो आपकी चिंता बढ़ाएगी।
स्पोर्ट्स पर्सन को कुछ अधिक मेहनत करनी होगी।
आनन्दादि योग से स्टूडेंट्स अपनी स्टडी में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
लाइफ पार्टनर के साथ ससुराल पक्ष के किसी सदस्य के विवाह में शामिल होने जा सकते हैं, अपनों के साथ समय व्यतीत करके अच्छा महसूस होगा।
दाम्पत्य सुखद बना रहेगा वहीं लव लाइफ में पार्टनर से अंतरंगता बढ़ सकती है।
लक्की कलर गोल्डन, लक्की नं-7, अन लक्की नं. 2
सिंह राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता को कम करें।
गण्ड, गजकेसरी योग के बनने से बिजनेस में प्रॉफिट की डील आपके हाथ लग सकती है।
बिजनेस में परिश्रम से आप काम कर सकेंगे।
वर्कप्लेस पर सहकर्मियों से आपका तालमेल शानदार रहने के योग बन रहे है। ये दिन आपके मन से निराशा के बादल हटा देने वाला सिद्ध हो रहा है।
वर्कस्पेस पर टीम में एकजुटता बनाए रखकर आप अपने प्रोजेक्ट को कंप्लीट करेंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर के रिलेशन में सुधार आएगा।
बात करें फैमिली की तो घरेलू खर्च में कुछ कमी आएगी जिससे आर्थिक जीवन में सुधार होगा।
आप संभव हो तो छोटे बच्चों को चॉकलेट का वितरण करें, उनका प्रेम और स्नेह आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा।
पराक्रम योग से स्पोर्ट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स को कन्सन्ट्रेशन से आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी।
सेहत के मामले में दिन नॉर्मल रहेगा।
काॅम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले काॅम्पिटिटर ट्रांसपोर्टेशन प्राॅब्लम को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते है।
लक्की कलर नेवी ब्लू, लक्की नं-3, अन लक्की नं. 9
कन्या राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा।
बिजनेस में अच्छे नतीजे मिलने से, आपका विचार नई जगह पर आउटलेट ओपनिंग करने की प्लानिंग बना रहे है, तो शुभ रहेगा।
वर्कस्पेस पर कुछ प्राॅब्लम फेस करनी पड़ेगी, जिसे आप अपने स्मार्ट वर्क से आसानी से दूर कर पाएंगे।
आनन्दादि योग से एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन करियर के क्षेत्र में उन्नति दिलाने वाला है।
आपको बिना सोचे समझे कदम बढ़ाने से बचना चाहिए, अन्यथा आगे चलकर आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
परिवार के मोर्चे पर अव्यवस्था और गड़बड़ होगी। आप और आपके जीवनसाथी किसी भी मामले पर आंख बंद करके नहीं देख सकते। आपका वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा।
वाशि योग से लाइफ पार्टनर से व परिवार के अन्य सदस्यों से तालमेल बना कर चलना होगा।
हेयर फाॅल एंड स्कीन एलर्जी की समस्यां आपकी टेंशन बढ़ा सकती है। बेहतर ट्रिटमेंट लें।
ऐसे युवा जो प्रेम संबंध से जुड़े हैं, उनके रिश्ते मजबूत होंगे, तो वही दूसरी ओर परिवार की ओर से विवाह को लेकर वार्तालाप चल सकती है।
स्पोर्ट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स की जील और एनर्जी सातवें आसमान पर रहेगी।
स्टूडेंट्स अपने प्रयासों से फ्यूचर में अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।
लक्की कलर येलो, लक्की नं-4, अन लक्की नं. 7
तुला राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से माँ की सेहत खराब हो सकती है।
बिजनेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए रेगुलर एक्टिविटी के साथ-साथ एकस्ट्रा एफर्ट भी आपको करने पड़ेंगे।
बिजनेसमैन को कोई भी सौदा सोच समझ कर करना होगा, क्योंकि कोई बड़े लाभ का लालच देकर आपके साथ फ्राॅड कर सकता है।
वर्कस्पेस पर किसी से डिबेट न कर आप अपने वर्क पर ध्यान देंगे तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा।
संतान का स्वास्थ्य यदि कई दिनों से खराब हो तो लापरवाही करने से बचें, अन्यथा लापरवाही के चलते कोई गंभीर बीमारी हो सकती है।
काॅम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे काॅम्पिटिटर को पढ़ाई में लापरवाही करने से बचना होगा, आपकी लापरवाही आने वाले कल को खराब कर सकती हैं।
लव एंड मैरिड लाइफ में वर्ड वार हो सकता है। शब्दों पर संयम रखना होगा।
फैमिली में कुुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, यदि घर को लेकर को कानूनी कार्यवाही चल रही है तो सजग हो जाएं और उससे संबंधित दस्तावेजों को पूरा रखें।
सडनली ट्रेवलिंग आपकी टेंशन बढ़ा सकती है।
बदलते मौसम का ध्यान रखें स्पोर्ट्स पर्सन प्रैक्टिस करते समय सचेत रहें चोट लग सकती है।
लक्की कलर ऑरेंज, लक्की नं-1, अन लक्की नं. 4
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटे भाई कम्पनी पर नजर रखें।
सुनफा योग से बिजनेस में कुछ नया करने की प्लानिंग बन सकती है।
व्यापार में अपने पेशेवर प्रोजेक्ट पर काम कर पाएंगे। एकाग्रता और दक्षता के साथ किया गया एफर्ट आपको फ्यूचर में प्रॉफिट की गारंटी देता है।
सर्विस में कोई योजना बनाने के लिए यह एक अच्छा दिन होगा। वर्कप्लेस पर अधिक उत्साहित रहेंगे।
वर्कप्लेस पर सीनियर्स की हेल्प से आपका कोई प्रोजेक्ट कंप्लीट हो सकता है।
परिवार में बड़े भाई का सहयोग आपके लिए किसी खास मामले में उपयोगी सिद्ध होगा।
लव एंड मैरिड लाइफ में शानदार गुजरेगा, प्रेम संबंधों में आपसी विनम्रता प्रेम को और अधिक बढ़ाएगी।
जरूरतमंद सामान की लिस्ट तैयार करके, खरीदारी करने निकले साथ ही खरीदारी के अतिरेक से बचते हुए घरेलू बजट पर नियंत्रण बनाए।
पराक्रम योग से स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट्स अपने काम पर ध्यान दे पाने में सक्षम रहेंगे। सकारात्मक और सुकूनदायक दिन बीतने की संभावना लग रही है।
स्पोर्ट्स पर्सन का किसी टूर्नामेंट को लेकर सडनली ट्रैवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
लक्की कलर ग्रीन, लक्की नं-5, अन लक्की नं. 3
धनु राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैसो की लेन-देन में सावधानी बरते।
बिजनेस में परेशानियों का पार करते हुए आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाएंगे।
गण्ड, गजकेसरी योग के बनने से व्यवसाय में किसी नए विचार पर काम करना शुरू कर सकते हैं।
वर्कप्लेस पर आपको अपने नियमित काम करने के लिए ऊर्जा मिल सकती है। नौकरी में सफलता मिल सकती है।
फैमिली के साथ आप ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करेंगे।
आपको लंबे समय से जिस अवसर की तलाश में थे, उन्हें वह मौके मिलने की संभावना है।
स्टूडेंट्स की स्टडी के अतिरिक्त कला और संगीत के प्रति भी रुचि जागृत होगी, जो उन्हें रिलेक्स और मूड को अच्छा करने का काम करेगी।
आनन्दादि योग से लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ काफी दिनों के बाद किसी ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
स्पोर्ट्स पर्सन के लिए दिन कुछ परेशानियों भरा रह सकता है।
मौसम परिवर्तन का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।
लक्की कलर सिल्वर, लक्की नं-6, अन लक्की नं. 1
मकर राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से बौद्धिक-विकास होगा।
गण्ड, गजकेसरी योग के बनने से बिजनेस में अच्छे अवसर आपके हाथ लग सकते है।
बिजनेस में किसी बात पर सामान्य रूप से चिंतित और चिंतनशील रहेंगे।
नौकरी में आप वित्त के बारे में असुरक्षित और अस्थिर महसूस कर सकते हैं।
वर्कप्लेस पर आप उन लोगों के साथ गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने में अपना समय बर्बाद कर सकते हैं जिनके पास कोई ज्ञान नहीं है।
आपके डिसीजन जीवन की दिशा में बदलाव और करियर में बड़ा अचिवमेंट लाने में मदद करेंगे।
किसी पुराने कार्य को लेकर सडनली ट्रैवलिंग हो सकती है।
वाशि योग से स्टूडेंट्स को अपने सब्जेक्ट पर अधिक ध्यान देना चाहिए, प्लैनेट्स का पॉजिटिव सपोर्ट मिल रहा है।
लव लाइफ में लव बर्ड्स एक दूसरे का खास ख्याल रखते दिख सकते हैं।
स्पोर्ट्स पर्सन के लिए दिन कुछ सिखाने वाला बितेगा।
सोशल लेवल पर किसी प्रोग्राम में आपकी उपस्थिति आवश्यक रहेगी।
पारिवारिक दृष्टि से दिन बेहद शुभ रहने वाला है क्योंकि घर परिवार से जुड़े मामले हल होते हुए नजर आ रहे हैं।
लक्की कलर ब्राउन, लक्की नं-8, अन लक्की नं. 4
कुंभ राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे होने से खर्चों को कम करने की प्लानिंग करें।
बिजनेस में बुकिंग खाली रहने से बिजनेसमैन डिप्रेशन में रहेंगे।
बिज़नेस में इंटेलेक्चुअली सोचने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। आपका काम सामान्य गति से भी आगे नहीं बढ़ेगा।
सर्विस, जॉब और वर्कप्लेस पर किसी टेंशन के साए में काम, दिल से नहीं कर पाने की संभावना है।
वर्कस्पेस पर आपके कार्य को लेकर उच्च अधिकारियों को डाउट हो सकता है।
लव एंड लाइफ पार्टनर की कोई गलती आपको दुखी कर सकती है।
फैमिली में आपकी किसी गलती से रिश्ते बिगड़ सकते हैं।
खान-पान का ध्यान रखें आपका डाइजेस्टिव गड़बड़ा सकता है।
ट्रैवलिंग जोखिम भरी हो सकती है।
स्टूडेंट्स, स्पोर्ट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स जितनी चाहते हैं, उस किस्म की सफलता प्राप्त नहीं कर सकेंगे। हारने वाले, जीतने वालों पर ध्यान देते हैं जबकि, जीतने वाले सिर्फ जीतने पर ध्यान देते हैैं।
लक्की कलर क्रीम, लक्की नं-4, अन लक्की नं. 9
मीन राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से प्रॉफिट को बढाने का प्रयास करें।
बिजनेस में इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग बन सकती है।
गण्ड, गजकेसरी योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपके और आपकी टीम मैनेजमेंट की सभी सराहना करेंगे।
हेल्थ में सुधार देखने को मिलेगा।
आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा। आपके स्वास्थ्य सितारे दुर्बलता और बीमारी का संकेत देते हैं। लव-लाइफ में रोमांस बना रहेगा।
स्पोर्ट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।
स्टूडेंट्स ज्ञान आपके दिमाग की खुराक है, आपका कर्तव्य भी यही है कि आप अपने दिमाग को अच्छे से अच्छा ज्ञान हर रोज देते रहें।
सुनफा योग से आपको फ्रेंड्स के साथ बाहर घूमने के अवसर मिलेंगे, प्लानिंग बनाने से पहले घर के बड़ों से आज्ञा जरूर लें।
सुख सुविधाओं की पूर्ति के लिए कर्ज लेना अच्छी बात नहीं है, अन्यथा भविष्य में परेशान हो सकते हैं।
ट्रेवलिंग में हुए एक्सपेंडिचर को लेकर आप चिंतित रहेंगे।
लक्की कलर पिंक, लक्की नं-5, अन लक्की नं. 1

Comments
Post a Comment