AAJ KA RASHIFAL 23 November 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
23 नवम्बर रविवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज शाम 07ः25 तक मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी। आज शाम 07ः28 तक मूला नक्षत्र फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, धृति योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ है तो रूचक योग व मेष, सिंह, तुला, मकर राशि है तो मालव्य योग रहेगा। चन्द्रमा धनु राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10ः15 से 12ः15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02ः00 से 03ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 04ः30 से 06ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा। आज आप पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा करें शुभ रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से किसी की हेल्प करने से चमकेगा भाग्य।
धृति, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से बिजनेस में आ रही प्रॉब्लम को दूर करते हुए आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
दयनीय आर्थिक स्थिति से गुजर रहे बिजनेसमैन को निवेशकों से सहायता मिल सकती है, जिसके चलते वह अपने बिजनेस को पुनः पटरी पर ला सकेंगे।
वर्कस्पेस पर हार्ड वर्क से आप सभी का दिल जीतने में कामयाब होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में कोवर्कर के कार्य पर नजर रखें उन्हें किसी कार्य में कठिनाई हो तो उनका गाइडेंस करना भी आपका दायित्व है।
आप ऊर्जा को क्रोध में परिवर्तित न होने दें, बल्कि कुछ क्रिएटिव करें जिससे करियर में आप आगे बढ़ सके।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ दिन मोज-मस्ती में बितेगा।
संडे को लेकर फैमिली के पेंडिंग कार्य को पूरा करने में आप अपनी जी-जान लगा देंगे।
सामाजिक स्तर पर पॉजिटिव एटिट्यूड आपके अतीत की कड़वाहट को मीठी यादों में कनर्वट कर देगा।
स्टूडेंट्स को पेरेंट्स से किसी प्रकार की हेल्प मिल सकती है।
लक्की कलर ऑफ व्हाइट, लक्की नं-9, अन लक्की नं. 1
वृषभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ददियाल से कुछ अशुभ समाचार मिल सकते है।
बिजनेस में किसी भी प्रकार के इनवेस्टमेंट से पहले किसी सलाहकार से सलाह अवश्य ले उसके बाद ही इन्वेस्टमेंट करें।
बात करें बिजनेसमैन की तो उनके लिए दिन आर्थिक दृष्टि से अप्स-डाउन वाला रहेगा, जिसे लेकर आपको परेशान होने से बचना है।
वर्कस्पेस पर बेकार की एक्टिविटी से आप अपना और ऑफिस का टाइम वेस्ट करेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को महत्वपूर्ण कागजात, फाइल, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव एवं कंप्यूटर आदि सभी प्रकार से डाटा सिक्योरिटी पर फोकस करना होगा।
सोशल लेवल पर किसी बात को लेकर आप थोड़े स्ट्रेस में रहेंगे।
एग्जाम डेट्स को लेकर कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स कन्फ्यूज रहेंगे।
फैमिली मेंबर के मध्य सामंजस्य बिठाने के लिए इस समय आपको काफी प्रयास करने पड़ेंगे।
संडे होने के बावजूद भी सडनली न चाहते हुए भी ऑफिशियल ट्रैवलिंग करनी पड़ सकती है।
अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण होगा, तीखी वाणी के चलते चाचा व ताऊ से कहा सुनी होने की आशंका है।
लव एंड मैरिड लाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
लक्की कलर ब्राउन, लक्की नं-8, अनलक्की नं. 3
मिथुन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में बॉन्डिंग मजबूत होगी।
बिजनेस में वृद्धि के लिए स्थिति आपके पक्ष में रहेगी।
बिजनेसमैन कानूनी तौर पर अलर्ट रहें, इसलिए किसी भी डील को अभी फाइनल नहीं करें।
वर्कस्पेस पर अन्य दिनों के मुकाबले दिन आपके लिए शुभ रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस में बड़े हो या छोटे जो भी आपको अच्छी बातें बताएं उसको ग्रहण करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
आपकी फैमिली आपकी पहली प्राथमिकता रहेगा, कुछ समय तो अपनी फैमिली के साथ संडे के दिन को बिताएं।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ रोमांच और रोमांस में दिन बितेगा।
आर्थिक पक्ष मजबूत होने के बावजूद भी आप कुछ चिंतित रहेंगे।
भागदौड़ ज्यादा रहेगी सेहत को लेकर अलर्ट रहें।
संडे का आनंद लेने के लिए किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
शाम के बाद का समय घर परिवार के साथ व्यतीत करें, बच्चों के साथ गेम खेलें इससे उनका तो मनोरंजन हो गई साथ ही आप भी फ्रेश महसूस करेंगे।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट एंड स्पोर्ट्स पर्सन के लिए समय उपयुक्त है, और आपको काफी सफलता मिलेगी।
लक्की कलर पिंक, लक्की नं-5, अनलक्की नं. 7
कर्क राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
बिजनेस में सभी परिस्थितियों में शांत बने रहने की कला से आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा जिससे दिन आपके फेवर में रहेगा।
वर्कस्पेस पर कुछ चुनौतियां आने से आपकी लाइन पटरी से नीचे उतर सकती है।
जॉब एंड स्टडी के सिलसिले में घर से दूर रहने वाले लोगों की घर वापसी की प्लानिंग बन सकती है।
स्टूडेंट्स स्टडी पर कंसंटेªट कर अपने जीवन में सफल होने की ओर बढ़ेगे।
सेहत ठीक रहेगी लेकिन ध्यान रहे कि खान-पान को लेकर अलर्ट रहें।
ऑफिशियल ट्रैवलिंग के दौरान आ रही समस्या में आपको सीनिसर्य की हेल्प मिलेगी।
लव एंड मैरिड लाइफ में संबंधों में मधुरता आएगी।
संडे का दिन फैमिली का साथ आपके दिन भर की थकान को दूर कर देगा।
सोशियल लेवल के रास्ते पॉलिटिकल के रास्ते पर चल सकते हैं।
लक्की कलर नेवी ब्लू, लक्की नं-9, अनलक्की नं. 2
सिंह राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ होगा।
धृति, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से बिजनेस में पॉजिटिव थिंकिंग और टेक्नोलॉजी से आप अच्छा खासा प्रॉफिट कमाएंगे।
पत्नी के नाम से किया गया निवेश व्यापारी वर्ग को मुनाफा दिलाने में मदद करेगा।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके स्टेट्स की चर्चा होगी।
वर्कलोड बढ़ने से वर्कस्पेस पर आपकी चिंता बढ़ेगी।
एंप्लॉयड पर्सन को अपने सीनियर एंड कोवर्कर को प्रसन्न रखना है, उनके आदेशों को प्राथमिकता दे और तत्काल कार्य करें।
सेहत के मामले में पक्ष मजबूत होगा।
लव एंड मैरिड लाइफ में पार्टनर की हेल्प से आपके कार्य को टाइमली कम्पलीट होंगे।
फैमिली में किसी सेहत में सुधार आपके चेहरे की खुशी लोटाएगा। संडे को घूमने की प्लानिंग बनाएंगे।
आप खाली समय में अच्छी किताब पढ़े और यदि किताब पढ़ने में रुचि नहीं है, तो कुछ रचनात्मक कार्यों को करने पर जोर दें।
जनरल एंड कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स आप यदि किसी एग्जाम एंड कोर्स की तैयारी कर रहे हैं तो ई-बुक का सहारा लेना लाभप्रद रहेगा।
लक्की कलर क्रीम, लक्की नं-4, अनलक्की नं. 3
कन्या राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी।
बिजनेस में फाइनेंस रिलेटेड प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी।
बात करें बिजनेसमैन की तो आय से ज्यादा धन खर्च होने की संभावना बन रही है, क्योंकि एम्प्लॉई सैलरी बढ़ाने की मांग कर सकते हैं।
वर्कस्पेस पर बैक बाइटिंग न करें और बैक बाइटिंग करने वालों से दूरियां बनाकर रखें।
एंप्लॉयड पर्सन एक्टिव होकर करियर पर ध्यान दें, यदि सजगता के साथ काम करेंगे तो कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकेगा।
फैमिली में किसी बुजुर्ग की हेल्थ में गिरावट आपकी टेंशन बढ़ सकती है।
आपका मन और बुद्धि दोनों का तालमेल आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा, इसे सही दिशा में खर्च करें।
स्टूडेंट्स स्टडी में ढिलाई और आलस्य न बरतें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहें।
सोशल लेवल पर समय आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा।
लव एंड मैरिड लाइफ में थर्ड पर्सन की एंट्री आपकी परेशानियां बढ़ा सकता है।
ऑफिशियल छोटे ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बना सकते है।
लक्की कलर गोल्डन, लक्की नं-6, अनलक्की नं. 9
तुला राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व करेज में होगी वृद्धि।
बिजनेस में पेशेंस रखें ग्रह स्थिति आपके पक्ष में होते ही भाग्य आप पर मुस्कुराएगा।
कठिन परिश्रम उन्नति के द्वार खोलने में मदद करेगा, एंप्लॉयड के साथ बिजनेसमैन स्वयं भी मेहनत के लिए तैयार रहें।
एंप्लॉयड पर्सन काम को आसान बनाने के लिए सीनियर-जूनियर से लेकर कोकर्वर तक के सभी लोगों से तालमेल बनाकर चलें।
सडनली कुछ नए चेंज वर्कस्पेस पर हो सकते हैं, जो आपके लिए कुछ हद तक फेवर में रहेंगे।
कॉन्फिडेंस लेवल टॉप पर होने से सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य पूर्णता की ओर बढ़ेंगे।
फैमिली में किसी की हेल्थ में काफी दिनों के बाद सुधार आएगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ मजाक और मस्ती के मुड में रहेंगे संडे का एंजॉय करेंगे।
स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतर रहेगा, आपको थोड़ा और रिसर्च के लिए टाइम निकालना होगा।
फैमिली के साथ किसी रिलेटिव के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है।
लक्की कलर पर्पल, लक्की नं-8, अनलक्की नं. 7
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाइनेंस से होगा लाभ।
धृति, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से कंसल्टेंसी सर्विस बिजनेस में आपके हाथ प्रॉफिट लगेगा।
बिजनेसमैन को मेहनत का स्तर ऊंचा करके रखना होगा, तभी आप अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।
वर्कस्पेस पर सकारात्मक चिंतन आपको अग्रसर करेगा और सफलता पाने में सहायक होगा। जिससे वर्कस्पेस पर आ रही बाधाएं दूर होगी।
एंप्लॉयड पर्सन के सम्मान में यदि कमी आए तो धैर्य का परिचय दें, क्रोध बिल्कुल न करें।
स्पिरिचुअल प्रोग्राम की और मन झुकेगा।
लव एंड मैरिड लाइफ में किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करें। आप उचित समय आने तक इंतजार करें।
शेयर बजार, मुनाफा बाजार में इनवेस्ट करने की प्लानिंग फैमिली के साथ संडे के दिन बना सकते है कि पैसा लगाना चाहिए या नहीं।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी होगी।
आप अपने बिहेवियर में कुछ चेंज महसूस करेंगे, अभी तक जिन बातों को लेकर बहुत परेशान थे एकदम से आप बेफिक्र अंदाज में नजर आएंगे।
अचानक ही कोई ट्रैवलिंग हो सकती है।
लक्की कलर ग्रीन, लक्की नं-7, अनलक्की नं. 1
धनु राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मविश्वास बढेगा।
बिजनेस में कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होने से मार्केट में आपकी पकड़ मजबूत रहेगी।
बिजनेसमैन अकाउंट मेंटेन करके रखें, जिससे आगे चलकर लाभ-हानि का आकलन करने में दिक्कत न हो।
वर्कस्पेस पर प्रजेंट में चल रहे किसी प्रोजेक्ट को पूरा करके किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य र्स्टाट कर सकते है।
एंप्लॉयड पर्सन की सहयोगियों के साथ बेहतर ट्यूनिंग काम को आसान और दिन को बेहतर बनाने में मदद करेगी।
संडे के दिन फैमिली में किसी के साथ हो रही अनबन पर अब फुल स्टॉप लग सकता है।
लव एंड लाइफ पार्टनर से वीडियो कॉलिंग से अपने दिल को बहलाते नजर आ सकते हैं।
स्टूडेंट्स किसी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन इजीली कर लेंगें।
नशे से संबंधित लत पड़ने की प्रबल आशंका बन रही है, अतः इस प्रकार के व्यक्ति व वातावरण से दूर रहने के प्रयास करें।
बात करें हेल्थ की तो उसमें सुधार होने से आपके कुछ आराम मिलेगा।
लक्की कलर ऑरेंज, लक्की नं-2, अनलक्की नं. 6
मकर राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे होने से नए संपर्क से हानि होगी।
बिजनेस की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे और रेगुलर वर्क से ही आप अपने बिजनेस को ऊंचाइयों पर ले जा पाएंगे।
बिजनेसमैन के डील को लेकर जो भी प्लानिंग थी, उसके पूरा होने में कुछ संदेह लग रहा है।
वर्कस्पेस पर वर्क लोड के साथ-साथ विरोधियों के सक्रिय होने से आप परेशान रहेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन क्राइसिस मैनेजमेंट को लेकर तैयार रहें, हो सकता है कि टीम मेंबर हॉलिडे पर चले जाएं।
लव एंड लाइफ पार्टनर के इमोशन को समझते हुए ही व्यवहार करें। संडे के दिन को बर्बाद न करें।
सामाजिक स्तर पर कुछ नेगेटिव चेंज आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकते है।
फैमिली में प्रॉपर्टी रिलेटेड प्रॉब्लम का सामना करना पड़ेगा।
संतान की हेल्थ को लेकर आप टेंशन में रहेंगे।
आपको प्रसन्नता खोजनी है, क्योंकि जीवन में सबसे जरूरी चीज खुशी है।
ऑनलाइन गेमिंग की तरफ ध्यान होने से स्टूडेंट्स अपनी ऑनलाइन क्लासेज पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।
लक्की कलर सिल्वर, लक्की नं-5, अनलक्की नं. 4
कुंभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढ़ाने का प्रयास करें।
धृति, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से बिजनेस में आपके मुनाफा होगा।
यदि बिजनेस पार्टनर रिलेटिव ही है, तो खासतौर पर अकाउंट को लेकर ट्रांसपेरेंसी रखें।
वर्कस्पेस पर प्रमोशन की चाह रखने वालों को चाह पुरी हो सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन किसी की बुराई न करें क्योंकि ऑफिशियल षड्यंत्र काफी तेजी से चल रहे हैं।
फैमिली में आपका बिहेवियर आपकी लाइफ में चैलेंज लाएगा, आपके बिहेवियर में बदलाव सभी को चकित कर सकता है।
डायबिटीज रिलेटेड कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
स्टूडेंट्स के लिए टाइम आगे बढ़ने का हैं।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्यों की वजह से हर जगह आपकी ही वाहवाही होगी।
आप क्रोध में आकर पार्टनर या बेस्ट फ्रेंड को कुछ अपशब्द बोल सकते हैं, यदि ऐसा हो जाता है तो माफी मांगने में देर न करें।
लव एंड मैरिड लाइफ में आ रही प्रॉब्लम का सॉल्यूशन पार्टनर चुटकियों में कर देगा।
लक्की कलर वाइट, लक्की नं-7, अनलक्की नं. 5
मीन राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से पिता के पदचिन्हों पर चले।
बिजनेस में किए गए हार्ड वर्क का आपको पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा।
वर्कस्पेस पर टीम वर्क और अपने टैलेंट से किसी प्रोजेक्ट को कंप्लीट करने में सफल होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को नजरिए में बदलाव लाने चाहिए, क्योंकि बातों को एक ही पहलू से देखने पर चीजें कम स्पष्ट होंगी।
सामाजिक स्तर पर आप अपने कार्यों में ग्रोथ लाने के लिए पॉजिटिव थिंकिंग से नए ऑप्शन आपके हाथ लगेंगे।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को और ज्यादा प्रयास करने होंगे। क्योंकि कठिन परिश्रम से ही आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे।
आप में उत्साह को मुख्य शस्त्र बनाते हुए नकारात्मक विचारों को पीछे धकेले और विजय का पताका फहराएं।
फैमिली में किसी चुनौतीपूर्ण कार्य में शामिल होना होगा।
लव एंड मैरिड लाइफ में पार्टनर को घर के कुछ रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी। संडे का सही यूज होगा।
लक्की कलर पर्पल, लक्की नं-4, अनलक्की नं. 9

Comments
Post a Comment