AAJ KA RASHIFAL 28 November 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
28 नवम्बर शुक्रवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज पुरे दिन मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन शतभिषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ है तो रूचक योग रहेगा। चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज एक समय है। दोपहर 01ः15 से 02ः15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10ः30 से 12ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा। सूर्योदय से दोपहर 12ः29 तक मृत्यु लोक की भद्रा रहेगी। शनि सुबह 09ः45 के बाद मार्गी होगे। आज आप पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा करें शुभ रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से अपने कर्तव्यों को पहचान कर पूरा करें।
व्याघात योग के बनने से बिजनेस में आपके हाथ न्यू डील लगने से बिजनेस में दोगुना प्रॉफिट प्राप्त करेंगे।
बिजनेसमैन को मार्केट में हो रही गतिविधियों पर ध्यान रखना होगा।
वर्कस्पेस पर किस्मत का पहिया आपके साथ चलने से आपके कार्य बिना किसी की मदद के आगे बढ़ेंगे।
सेल्स एजूकेटिव का जॉब करने वाले नौकरीपेशा अपने टारगेट को कंपलीट करने में सफल होंगे।
परिवार में नई योजनाएं बनेगी। सुख के साधन प्राप्त होंगे।
आपका ऑनलाइन केयरिंग रवैया आपके लव पार्टनर का दिल जीत लेगा।
संपत्ति की खरीद-बेच से जुड़े फैसले लेते समय, घर के अन्य सदस्यों की राय जरूर ले उनकी राय आपके लिए मार्गदर्शन का काम करेगी।
आपको मन की शांति के लिए धर्म-अध्यात्म पर थोड़ा ध्यान बढ़ाने की जरूरत है, इसके लिए वह दिन की शुरूआत इष्ट आराधना से करें साथ ही एक माला का जाप भी करें।
सेहत को लेकर सचेत रहना आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा।
सोशल लेवल पर आपको पॉलिटिकल सपोर्ट मिल सकता है।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स अपनी कड़ी मेहनत से संतुष्ट रहेंगे।
लक्की कलर गोल्डन, लक्की नं-8, अनलक्की नं. 5
वृषभ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से जॉब में नयापन आएगा।
व्याघात योग के बनने से बिजनेस में अटके हुए प्रोजेक्ट कंप्लीट होने के साथ-साथ आपके हाथ न्यू प्रोजेक्ट भी लगेंगे, लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
व्यापारियों को बैहतर सर्विस देने के लिए स्टाफ बढ़ाना होगा।
वर्कप्लेस में अपने किसी पर्सनल रीजन से निपटते हुए किसी का भी पक्ष न लें। सेल्स मार्केटिंग से जुड़े व्यवसायी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
सिविल, मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को साइट सर्वे के दौरान स्टाफ की कमी खलेगी।
हेल्थ को लेकर कई प्रकार के ईश्यू आपके सामने खड़े हो सकते है।
मकान बदलने से संबंधित कोई प्रयास कर रहें हैं तो उसमें कुछ समय के लिए रुकना चाहिए क्योंकि आगे और अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
फैमिली में किसी खास से आपको अचानक से कोई गिफ्ट मिल सकता है। संतान से आपको हौसला मिलेगा। मित्र व संबंधियों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा।
सामाजिक स्तर पर दिखावे से दूरी बनाकर रखना आपके लिए बेहतर रहेगा।
आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स सफलता हासिल करेंगे।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के लिए टाइम बेहतर रहेगा।
लक्की कलर ग्रीन, लक्की नं-8, अनलक्की नं. 2
मिथुन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी।
व्यापारियों को समय के साथ स्वयं को अपडेट रखना होगा।
बिजनेसमैन की मेहनत जाया नहीं जाएगी, पिछला प्रयास वर्तमान समय में उन्नति दिलाने वाला चल रहा है।
मार्केटिंग मैनेजर का करने वाले नौकरीपेशा पर प्रेशर बना हुआ रहेगा।
वर्कप्लेस पर अपनी गलतियों से सहमे से रहने की संभावना है। दूसरों के अनुभवों से सीखने की आपकी क्षमता आपकी खासियत रहेगी, बस उसे बढ़ा लीजिए।
हार्ट पेशेंट बदलते मौसम को देखते हुए सचेत हो जाए।
आपके भीतर पर्यावरण संरक्षण का भाव जागेगा, जो उन्हें अपने आस पास की जगह को साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित भी करेगा।
सामाजिक स्तर पर सब जगह आपकी ही चर्चा होगी।
घर में किसी अप्रिय चर्चा में शामिल होने से बच सकते हैं। आपका साथी आराम देगा।
लव-लाइफ के उलझे हुए मुद्दों को सुलझाने में अपना समय बर्बाद न करें।
स्टूडेंट्स करियर चॉइस को लेकर कंफ्यूज में रहेंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन को उनके फील्ड में सक्सेस मिलेगी।
लक्की कलर गोल्डन, लक्की नं-4, अनलक्की नं. 2
कर्क राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से यात्रा करते समय सावधानी बरते।
व्यापारियों को अपनी सर्विस को बेहतर कर मार्केट में पुनः अपनी पकड़ मजबूत बनानी होगी।
पार्टनरशिप के बिजनेस में अलगाव का बीज फूट सकता है, इसलिए जितना जल्दी हो सके गलतफहमियां दूर कर लें।
चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष होने से वर्कस्पेस पर आप अपने कार्यों को गपशप में लगे रहने के कारण समय पर नहीं कर पाएंगे।
मीडिया एंड एंटरटेंटमेंट की जॉब करने वाले नौकरीपेशा को टै्रक्नीकल प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी।
फैमिली में सभी आपके बदले हुए बिहेवियर से परेशान रहेंगे।
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आपको अपनी सेहत के लिए भी समय निकालना चाहिए। आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।
दाम्पत्य जीवन में प्यार की अहमियत को समझते हुए पूरे सामंजस्य के साथ जीवन का सफर जारी नहीं रख सकेंगे।
जो लोग अक्सर दूसरों के लिए नेगेटिव बातें करते हैं, उनसे दूरी बना कर चलना चाहिए अन्यथा वह आपके स्वभाव को भी नकारात्मक प्रवृत्ति का कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स को अगर अपने करियर में सफल होना है, तो स्टडी में जी-जान लगानी होगी।
ड्राइविंग करते समय नींद की झपकी आ सकती है। चोट लगने की संभावना बन सकती है।
लक्की कलर वाइट, लक्की नं-9, अनलक्की नं. 7
सिंह राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में तेजी आएगी।
व्यापारियों को एडर्वटाइजमेंट का सहारा लेना उनके व्यापार में बढ़ोतरी कराएगा।
बिजनेसमैन को अच्छा मुनाफा हाथ लग सकता है, यदि संभव हो तो कुछ डिस्काउंट देखकर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
वर्कस्पेस पर एक्सपिरिंयस की कमी होने से कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
हायर पोस्ट के लिए एमएनसी से आपको मेल प्राप्त हो सकती है।
स्टूडेंट्स करियर बनाने के लिए जुटे रहेंगे।
जीवनसाथी के साथ कुछ समय बिता सकते है।
लव-लाइफ में पार्टनर का व्यवहार हृदय को चोट पहुंचा सकता है। संभव है आप किसी स्पेशल व्यक्ति को अपने दिल का हाल बताएंगे, जिससे आपके जीवन के नए चरण की शुरुआत होगी।
सेहत को लेकर सतर्क रहें।
फ्रेंड्स के साथ ट्रैवल संबंधी कोई प्लान पोस्टपोन हो सकता है।
लक्की कलर स्काई ब्लू, लक्की नं-2, अनलक्की नं. 5
कन्या राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे शारीरिक तनाव हो सकता है।
इन्सुरेंस पॉलिसी व्यापारियों को न्यू कस्टमर एड करने के लिए एंप्लॉयड पर्सन पर प्रेशर बनाना होगा।
बिजनेस में इन्वेस्टर के द्वारा किया गया इन्वेस्टमेंट बहुत बेनिफिट लेकर आएगा, मार्केट स्टडी करने के बाद ही निवेश करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
जॉब करने वाले पर्सन को सीनियर का सपोर्ट मिलेगा।
वर्कस्पेस पर आप अपने लक के भरोसे नहीं बैठे अपने प्रयास जारी रखें।
एंप्लॉयड पर्सन को हतोत्साहित हुए बिना असफलता के कारणों को खोजना होगा निस्संदेह परिस्थितियों में बदलाव आएगा।
परिवार में दिन आपके लिए पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का है, यदि मन किसी दुविधा में है तो घर के बड़े बुजुर्गों से बातचीत कर समस्या का समाधान ढूंढने में सफल होंगे।
सामाजिक स्तर पर आपकी उम्मीदें पूरी हो सकती है।
स्टूडेंट्स को अच्छे अंक प्राप्ति के लिए संघर्ष करना होगा, क्योंकि सफलता सदैव मेहनत पर ही टिकी होती है।
आपको यदि कोई परिस्थिति अगर आपके अनुरूप नहीं दिख रही है तो हताश या क्रोधित होने से बचना चाहिए।
फैमिली में सभी के साथ आपकी बॉन्डिंग अच्छी रहेगी।
आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स अपने-अपने कार्यों में लगे रह सकेंगे।
लक्की कलर क्रीम, लक्की नं-5, अनलक्की नं. 7
तुला राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से संतान सुख मिलेगा।
व्याघात योग के बनने से बिजनेस में आप द्वारा अपनाई गई स्ट्रेटजी के कारण ही बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा।
व्यापारियों को कस्टमर को एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करते हुए दूसरों के मध्य अपनी अलग पहचान बनानी होगी।
नौकरी में शांत रहें ताकि सभी परिस्थितियों में खुद को संतुलित बनाए रख सकें, दिन आपके पक्ष में रहेगा।
मोर्केटिंग एंड सर्विस का जॉब करने वाले नौकरीपेशा को अपने प्रयासों को बढ़ाना होगा।
आपको कठिन कार्य देखकर परेशान न हो, शांत मन के साथ कार्यों को निपटाने पर फोकस करें।
सामाजिक स्तर पर कार्य करते हुए आपके कदम पॉलिटिक्स की तरफ बढ़ सकते है।
एन्सेस्ट्रल पॉलिसी के अच्छे दाम आपको मिल सकते है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ यादों भरे पल व्यतीत कर पाएंगे।
सेहत के मामले में बदलते मौसम का ध्यान रखें।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल एग्जाम की तैयारी कर स्टूडेंट्स को सक्सेस होने के लिए रिवीजन टेक्नीक को अपनाना होगा।
लक्की कलर येलो, लक्की नं-1, अनलक्की नं. 7
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर में किसी महिला की सेहत खराब हो सकती है।
व्यापारियों को मार्केट में आ रही समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
बिजनेसमैन को स्टॉक शॉर्टेज पर ध्यान देना चाहिए, स्टॉक की शॉर्ट होने पर दुकान आया कस्टमर भी वापस लौट सकता है।
सर्विस क्लास लोगों के काम से अधिकारी नाखुश हो सकते हैं। वर्कप्लेस में हालात सामान्य नहीं रहेंगे।
कस्टमर सर्विस एंप्लॉयड पर्सन को अपने स्कील में सुधार लाना होगा।
परिवार में बढ़े हुए खर्च के कारण आप कुछ चिंतित हो सकते हैं।
दोपहर तक हालात तनावपूर्ण बने रहेंगे। तनाव, टेंशन, खुशियां सेलिब्रेशन ये सभी लाइफ में टेंपरेरी फेज होते हैं, इन को पार करते चलिए मंजिल एक दिन आपके कदमों में होगी।
पेट दर्द की प्रॉब्लम हो सकती है।
चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष होने से अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगानी होंगी, अन्यथा आने वाले समय में आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
स्टूडेंट्स अपने प्रोजेक्ट समय पर सबमिट नहीं कर पाएंगे जिससे वो टेंशन में रहेंगे।
लक्की कलर नेवी ब्लू, लक्की नं-1, अनलक्की नं. 4
धनु राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटे भाई की संगत पर नजर रखें।
व्याघात योग के बनने से समझदारी और चतुराई से ऑनलाइन व्यवसाय लाभदायक रहेगा, बिजनेस में चैनल पार्टनर की हिस्सेदारी आपके लिए फायदेमंद रहेगी।
व्यापारियों को न्यू ट्रांसपोर्ट रूल्स को फॉलो करना होगा।
कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर की पोस्ट पर कार्य करने वाले नौकरीपेशा को अपनी टीम से बॉन्डिंग बनाके रखनी होगी, तब ही वो अपने मंथली टारगेट को कंप्लीट कर पाएंगे।
स्टूडेंट्स को नजदीकी परीक्षा के चलते मित्रों के साथ गंभीर विषयों पर चर्चा करें, जो आपके साथ आपके मित्रों के लिए भी फायदेमंद होगी।
प्रेम सम्बन्धों में सुरक्षित विकल्प खोज सकेंगे। नए और पुराने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े रहेंगे।
संतान से जुड़ी कोई खबर सुकून देगी। लव-लाइफ बढ़िया रहने के संकेत हैं।
आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स सफलता का भरसक प्रयास कर सकेंगे।
लक्की कलर सिल्वर, लक्की नं-6, अनलक्की नं. 4
मकर राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से सत्कर्म व पुण्य कर्म करें।
रियल स्टेट व्यापारियों को मार्केट अप्स-डाउन पर पैनी निगाह बनाएं रखनी होगी।
बिजनेस में आपका वर्किंग स्टाइल दूसरों के मध्य आपकी छवी अलग ही बनाएगा, बिजनस में बढ़ोतरी होगी।
नौकरी में कुछ नियमों को आप खुद बनाएंगे जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा, कोई भी डिसीजन इमोशन होकर ना ले। आपको एमएनसी कंपनी से जॉब के ऑफर आ सकते है।
ह्यूमन रिर्सोज की जॉब करने वाले पर्सन को टीम लीटर की पोस्ट दी जा सकती है।
जीवन के सभी क्षेत्रों में समुचित संतुलन आपको जीवन का पूरा आनंद दे सकता है। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा।
सामाजिक स्तर पर आपके किसी कार्य को लेकर आपकी प्रशंसा होगी।
सिरदर्द और चक्कर की समस्या हो सकती है।
युवाओं की पुराने मित्रों से भेंट करने वाली चल रही है, दोस्तों से मुलाकात करके उनके साथ समय व्यतीत करके आपको अच्छा महसूस होगा।
आपको अपने संकल्प लक्ष्य को हासिल करने के लिए, प्रयासों को और तेज करने की जरूरत होगी।
फियर ऑफ आस्किंग क्वेश्चन को दूर करते हुए स्टूडेंट्स को अपने फिल्ड में आगे बढ़ेंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन को अपने फील्ड पर फोकस करने की ज्यादा जरूरत है।
लक्की कलर पर्पल, लक्की नं-1, अनलक्की नं. 3
कुंभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से विवेक व ऐथुजियाज्म में डेवलपमेंट होगा।
व्याघात योग के बनने से बिजनेस में आ रही कठिनाइयों को दूर करते हुए स्टेट्स को इनक्रीस करने में आप सफल होंगे।
व्यापारियों के द्वारा पूर्व में किए गए इनवेस्टमेंट के पेपर सर्च करने होंगे।
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। शत्रु पराजित होंगे, फिर भी सावधानी आवश्यक है। मार्गदर्शन के लिए बुजुर्गों या अधिकारियों का सहारा लेंगें और किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा।
फैमिली में किसी से हो पुराने विवाद सुलझ सकते है। आपकी रूचि फिल्म और संगीत के प्रति बढेगी।
प्रेमी से तालमेल बढ़िया रहेगा। रिलेशन में अच्छी बॉन्डिंग आपके लिए टॉनिक का काम करती है।
आपको मन की शांति के लिए ध्यान करना चाहिए, सुबह जल्दी उठकर योग और ध्यान दोनों ही करें।
सेहत को लेकर प्रोसेस फूड से दूरी बनाए रखें।
स्टूडेंट्स अपने फील्ड में कुछ नया कर अपना टैलेंट का लोहा मनवाएंगे।
आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स की कार्यप्रणाली में सुधार होगा।
लक्की कलर नेवी ब्लू, लक्की नं-1, अनलक्की नं. 4
मीन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे होने से खर्चों को कम करने की प्लानिंग करें।
बैंकिंग एंड फाइनेंस बिजनेसमैन को अपने टॉप कस्टमर के डाटा को फिल्टर करना होगा।
बिजनेस में रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना नहीं है। सितारे पक्ष में नहीं हैं। कोई बात नहीं, आपका कठिन परिश्रम सितारों और भाग्य को आपके पक्ष में लाकर खड़ा होने के लिए मजबूर कर सकता है।
रिक्रुटमेंट, ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट मैनेजर की पोस्ट की पोस्ट पर कार्य करने वाले पर्सन को अपना पेपर वर्क कंपलीट रखना होगा क्योंकि औचक निरीक्षण हो सकता है।
चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष होने से वर्कस्पेस पर एक्सट्रा वर्कलोड आने से आप टेंशन में रहेंगे जिससे आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।
पारिवारिक समस्याओं और झगड़ों को सुलझाने में व्यस्त रहने की संभावना है। आपके लिए बेहतर होगा दिन को शांति और संयम से बिताएं।
छोटे भाई बहनों के साथ छोटी-छोटी बात पर लेकर उलझने के बजाय, अपना बड़प्पन दिखाते हुए स्थिति को संभालने का प्रयास करें।
सेहत रिलेटेड ट्रेवलिंग हो सकती है।
सामाजिक स्तर पर आपकी नेगेटिव थॉट्स आपकी प्रतिष्ठा में कमी लाएगी।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स को अपनी सही स्थिति का आकलन करना चाहिए।
लक्की कलर ऑफ व्हाइट, लक्की नं-9, अन लक्की नं. 7

Comments
Post a Comment